18 अप्रैल, 2013
फिजियोथिरेपी पद्धति आधुनिक चिकित्सा विज्ञान की देन है जो जटिल एवं असाध्य रोगों का इलाज करने में काफी कारगर है। फिजियोथिरेपी तकनीक मुख्यतः शरीर के सिस्टम को ठीक करता है, जिससे स्वतः ही बीमारियों से निजात मिलती है। यह शरीर में लगी हुयी तात्कालिक चोटों या अन्य शारीरिक पीड़ा को ठीक करने में सक्षम है। अतः लोगों को डाॅक्टर से परामर्श कर अपनी बीमारियों को ठीक करने के लिये इसे अपनाना चाहिये।
यह बात प्रदेश के लघु सिंचाई एवं पशुधन मंत्री श्री राज किशोर सिंह ने कल यहाॅ इन्दिरा नगर, लखनऊ स्थित देव डिवाइन फिजियोथिरेपी एण्ड रिहैबिलिटेशन क्लीनिक के उद्घाटन अवसर पर कही। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में कई बीमारियां काफी जटिल, असाध्य एवं बहुत खर्चीली हैं, जिनका इलाज पारम्परिक तौर-तरीकों से कर पाना बहुत मुश्किल हो गया है, किन्तु आधुनिक चिकित्सा विज्ञान को अधिक से अधिक अपनाकर हम काफी कुछ बीमारियों का पता लगा सकते हैं तथा उन्हें आसानी से ठीक भी कर सकते हैं।
इस अवसर पर डा0 प्रिया सिंह, डा0 उमेश सिंह, प्रो0 एस0के0 द्विवेदी, वकील सिंह विशेन, मुख्य प्रबंधक, औद्योगिक क्षेत्र श्री गोपाल शर्मा, श्री डी0एन0 रेड्डी तथा नगर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com