Archive | April 15th, 2013

World Bank Group Strategy for India Boosts Support for Low-Income States

Posted on 15 April 2013 by admin

First strategy with goals on reducing extreme poverty, raising shared
prosperity

New Delhi, April 12, 2013 – The new World Bank Group strategy for
India shifts support significantly to low-income states, where most of
the poor live, and is the institution’s first country strategy to set
specific goals on reducing poverty and increasing prosperity.

Discussed by the Board of Executive Directors today, the World Bank
Group’s new Country Partnership Strategy (CPS) for India (2013-2017)
proposes a lending program of $3 billion to $5 billion each year over
the next four years. Sixty percent of the financing will go to state
government-backed projects and half of this, or 30% of total lending,
will go to low-income or special category states (where public
services face high delivery costs). Under the previous strategy, 18%
of lending went to these states.

The Bank’s India strategy outlines a scenario in which India improves
the inclusiveness of the economic growth to that achieved by its best
performing states. This would cut poverty to 5.5% of the population by
2030 from 29.8% in 2010 and increase the share of people living above
the threshold where they are at risk of falling back into poverty to
41.3% from 19.1%. If India were to grow as it did from 2005 to 2010
without making growth more inclusive, poverty would fall to only 12.3%
while 33.6% would remain above the vulnerability threshold by 2030.

“India’s seven low-income states, with 60% of India’s poor, are now
growing faster than the average, and so investments there have the
potential for greater impact,” said Onno Ruhl, World Bank country
director in India. “In our 60 years of working with India, the country
has made great strides in overcoming poverty, and we are excited that
India is the first country strategy to have these goals to reduce
poverty and increase shared prosperity. We hope these goals will
stretch us and our partners to make even greater efforts to help
India’s 1.2 billion citizens enjoy a better future.”

The idea of designing Country Partnership Strategies around specific
poverty goals was announced last week in a speech by World Bank Group
President Jim Yong Kim when he outlined an agenda for the global
community toward ending extreme poverty by 2030.

Guided by the priorities of the government of India’s Twelfth
Five-Year Plan, the strategy sees sustaining high economic growth as
critical to lifting millions out of poverty in a country that has the
largest number of poor people in the world. Infrastructure needs are
massive; urban centers are growing exponentially, with cities adding
at least an additional 10 million urban dwellers each year; and social
programs need to be strengthened to generate inclusive growth.

A critical part in the strategy will be played by the International
Finance Corporation (IFC), the World Bank Group’s private sector arm.
IFC will invest in areas such as innovative renewable and green
projects, processed food, logistics and infrastructure, agribusiness,
and finance and insurance. IFC advisory services will work to address
the adverse business climates in the low-income states that discourage
significant levels of private investment.

“Continuing to enhance private investment in India’s low-income
states, home to a substantial section of India’s poor, will remain
central to IFC’s work in India. As part of the World Bank Group
strategy, we remain committed to increasing access to infrastructure,
financial services, and low-income housing for the underserved while
retaining our leadership in renewable energy projects,” said Thomas
Davenport, IFC’s director for South Asia.

In the next five years the strategy will focus on three key areas:
integration, transformation, and inclusion. A common theme across
these areas will be improved governanc e, environmental
sustainability, and gender equality.

Integration – The focus will be on improving infrastructure needs both
through public and private investments. Reforms are needed in the
power sector to rationalize energy pricing and improve the capacity
and reliability of the generation, transmission and distribution
system. A vibrant manufacturing sector – especially small and medium
size enterprises – require reforming labor laws, and improving access
to land and finance. Better integration would result in more-balanced
growth among Indian states, helping low-income states converge more
quickly with their faster-growing neighbors.

Transformation – By 2031, it is projected that 600 million people will
live in India’s cities. The World Bank Group’s engagement on the
rural-urban transformation and particularly on urbanization is
expected to intensify over the strategy period and beyond and
represents a significant shift in the World Bank Group’s strategy. It
will focus on supporting the efforts of national, state, and city
governments to improve the management and livability of medium-sized
cities.

Inclusion – Economic integration and rural-urban transformation can
benefit a large share of India’s population only if there is a
stronger focus on human development and on policies that help make
growth inclusive. India’s weak health care system and poor nutritional
outcomes undermine its competitiveness. The World Bank Group will
support the national government and states in strengthening the
nutrition policy as well as systems and capacities to improve
nutrition. It will support government efforts to improve education
mainly at the secondary and tertiary levels, with a more pronounced
focus on quality. It will also work to improve access to finance and
to enhance social protection coverage for more than 90% of the labor
force, which currently works in the informal sector.

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

थाना क्षेत्र कुडवार के ग्राम बहुबरा में भीषण अग्निकांड से तबाह हुए पीडित परिवारो को राहत का सिलसिला जारी

Posted on 15 April 2013 by admin

थाना क्षेत्र कुडवार के ग्राम बहुबरा में भीषण अग्निकांड से तबाह हुए पीडित परिवारो को राहत का सिलसिला जारी है वही देर रात आग बुझाने के दौरान मलबे मे नीचे दबा क्षत विक्षप्त शव बरामद हुआ । शव की शिनाख्त गुलबास सुत ननकू यादव के रुप मे की गयी जिनकी उर्म्र ६५ वर्ष है सुबह जब एस.डी.एम. सदर ने गांव पीडित परिवार का जायजा लिया और राहत कोष देने का निर्देश दिया । जिसमें मृतक परिवार को किसान बीमा के रुप में ५ लाख और दैवी आपदा राहत में डेढ लाख रुपये अनुदान देने के निर्देश दिया और चन्दन वर्मा की लडकी की शादी के लिए ५००० रु० का अनुदान दिया । जिसमें विधायक अबरार अहमद और जि.प.स. राजकुमार यादव, अखिलेश तिवारी ने हर सम्भव मदद करने का वादा किया ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

टाटा ४०७ अनियत्रित होकर पलट गयी

Posted on 15 April 2013 by admin

edited-dsc09536सुलतानपुर की तरफ से बनारस की तरफ कालीन लाद कर जा रही  टाटा ४०७ अनियत्रित होकर सुबह पलट गई जिससे गाडी ड्राइवर, खलासी एवं एक व्यापारी घायल हो गये ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुलतानपुर की तरफ से टाटा ४०७ गाडी नम्बर यू०पी०३० ए ८१३८ कालीन लादकर बनारस की तरफ जा रही थी लम्भुआ कोतवाली से ३० मीटर के दूरी पर मोहन आर्ट के सामने एन.एच.५६ पर टाटा गाडी पलट गयी जिसमे तीन लोग घायल हो गये । घायलो को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लम्भुआ में भर्ती करा दिया गया है ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

भारतीय नर्व वर्ष की पूर्व संध्या पर आयोजित अष्ठम विराट कवि सम्मेलन का शुभारम्भ

Posted on 15 April 2013 by admin

edited-102_6307 भारतीय नर्व वर्ष की पूर्व संध्या पर आयोजित अष्ठम विराट कवि सम्मेलन का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डा० महेन्द्र प्रताप सिंह एवं पूर्व मंत्री अनिल तिवारी द्वारा दीप प्रज्जवलन व मां भारती के चित्र पर पुष्पार्चन कर किया गया कार्यव्रहृम  की अध्यक्षता डा० जे.पी. सिंह व संचालन पूर्व जिला उपाध्यक्ष अजय जायसवाल ने किया ।
मुख्य अतिथि डा० महेन्द्र प्रताप सिंह ने अपने उदबोधन मे कहा भारतीय नव वर्ष की प्रासंगिकता पर विस्तार से चर्चा करते हुये कहा कि भारतीय संस्कृति में सदभाव, उदारता व सामाजिक समरक्षता का संगम अदभुत है भारतीय संस्कृति का विश्व मे प्रचार प्रसार किया जिससे युवाओ को नई दिशा दी । उन्होने युवाओं का आह्वान किया कि वह देश के विकास में योगदान कर जन्म का कर्ज उतारे ।
विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री अनिल तिवारी ने अपने उदबोधन में कहा भारतीय संस्कृति पर अत्याचार, अनादर व चोट करने वालो को सबक अवश्य मिलेगा । कार्यक्रम के अध्यक्ष डा० जे.पी.सिंह ने कार्यव्रहृम के आयोजक प्रवीन अग्रवाल व आये हुए सम्मानित कार्यकर्ताओं व जनता को भारतीय नव वर्ष पर शुभकामनाये दी तथा कहा कि पाश्यात्य संस्कृति के पैरोकारो को समझाना होगा की भारतीय संस्कृति व संस्कार एक दूसरे को जोडने का काम करते है ।
दूसरे सत्र का संचालन कर रहे रामचन्द्र मिश्रा ने आये हुए कवियों का परिचय कराया तथा पालिकाध्यक्ष प्रवीन अग्रवाल व आयोजक मंडल के सदस्यों ने साल, माला व बैच लागाकर कवियों को सम्मानित किया । कवि सम्मेलन की अध्यक्षता कवि जाहिल सुल्तानपुरी तथा संचालन सीतापुर से आये हुए कवि कमलेश मौर्या मृदुल ने नववर्ष में हर्ष मिले सबको, इस राष्ट्र को कीर्रि्त अपार मिले । प्रभु राम का मन्दिर जो बनवा सके केन्द्र में वह सरकार मिले, के गीत के साथ शुरुवात की तथा कवियत्री अर्चना अर्चय जबलपुर की सरस्वती की वन्दना के साथ कवि सम्मेलन का प्रारम्भ हुआ । लखनउहृ से आये वाहिद अली वाहिद ने जब अन्तराष्ट्रीय आतंकवाद पर गीत कविता ‘चमन मे रहो तो गुलाब की तरह, वरना टांग दिये जाओगे कसाब की तरह’ सुनाई तो पंडाल तालियो की गड़गड़ाहट से गूंज उठा । हास्य रस के कवि के०डी० शर्मा ‘हाहाकारी‘ ने वर्तमान सरकार की योजना पर कटाक्ष किया ‘दस बीस दुकाने है जिनकी बम्बई और कलकत्त्ता में, ओनकै लडि़का लाइन लगाये है बेरोजगारी भत्त्ता में’ ।
पालिका अध्यक्ष प्रवीन अग्रवाल ने सभी आये हुए कवियों, नेताओं, सम्मानित जनता व कार्यकर्ताओं को भारतीय नर्व वर्ष की हार्दिक बधाई व धन्यवाद दिया । कार्यव्रहृम में भाजपा जिला अध्यक्ष करुणा शंकर द्विवेदी, डा. एम.पी.सिंह, रामचन्द्र मिश्रा, डा. आर.ए.वर्मा, नागेन्द्र सिंह, डा. रमाशंकर मिश्रा, जगजीत सिंह, सुमन सिंह, बविता जायसवाल, डा० सीताशरण त्रिपाठी, शशीकान्त पाण्डेय, शिवाकान्त मिश्रा, संजय सिंह, सुशील त्रिपाठी आदि सैकडो लोग मौजूद रहे ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

प्रथम बैच थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा ३, ४ मई को एवं द्वितीय बैच फस्ट सेमेस्टर २९ अप्रैल को निर्धारित

Posted on 15 April 2013 by admin

जनपद सुलतानपुर शिक्षा मित्र संघ का एक प्रतिनिधि मण्डल अनुपम शुक्ला जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ के नेतृत्व में डायट प्रचार्य से मुलाकात करके परीक्षा की तिथि निर्धारित करवाने की मांग की थी जिस पर डायट प्रचार्य द्वारा जल्द ही कार्यवाही करवाने का आश्वासन दिया गया था ।
इस पर कार्यवाही करते हुए परीक्षा तिथि घोषित होने से सभी शिक्षा मित्रों ने हर्ष प्रकट किया प्रथम बैच थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा ३, ४ मई को एवं द्वितीय बैच फस्ट सेमेस्टर २९ अप्रैल को निर्धारित किया गया है । जिसके लिए उत्त्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ ने एक बैठक कर अभार प्रकट किया ।
बैठक मे शैलेन्द्र प्रताप सिंह जिला संरक्षक, धर्मेन्द्र शुक्ला जिला महामंत्री, विजय लक्ष्मी, सुमन सिंह, मंजू मिश्रा, दिलशाद, प्रमोद दूबे, राजेश मिश्रा, प्राज्जली श्रीवास्तव, प्रदीप तिवारी आदि मौजूद रहे ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

अनुभाग जलकल पूर्णतया एक काहिल और लापरवाह हाथों मे है

Posted on 15 April 2013 by admin

जनपद की नगर पालिका परिषद मे अब मूलभूत सुविधाओं की भी महीनों फरियाद करनी पडती है । हैरत है कि शुद्ध पेयजल मुहैया कराने को पालिका परिषद अपने सभी वार्डो के नागरिको से हाउस टैक्स के साथ साथ वाटर शुल्क भी प्रतिवर्ष वसूल करती है वो भी जितना हाउस टैक्स उतना ही वाटर टैक्स उससे भी ज्यादा ।
आश्चर्य की बात यह है जो शायद आन न जानते हो वाटर टैक्स वसूली उन मकान मालिको से भी लिया जाता है जिनके घर से २०० मीटर दूर पेयजल पाईप लाईन ८ फिट गहरे जमीन के नीचे से गुजरी होती है जिसके बारे मे केवल सुना जा सकता है पाइप लाईन दिखेगी भी नही मगर वाटर टैक्स तो देना ही होगा हैरत है कि पालिका को इस नियम को कोई भी जन प्रतिनिधि बदलवाता भी नही है ।
सरकार है कि आये दिन घोषणा करती है कि प्रदेश के सभी नागरिको को शुद्ध पेयजल मुहैया कराया जायेगा सपा ने तो दो हाथ आगे बढ कर जुबानी समाज सेवा की घोषणा कर दी अब सपा जिलाध्यक्ष भी १०० हैण्डपाईप पूरे जिले मे लगवा सकेगें मगर हैण्ड पाईप लगवाने भर से काम नही चलेगा । नगर मुख्यालय पर कई दर्जन हैण्ड पाईप खराब पडे है मगर न तो उनकी कोई मरम्मत करने वाला है न ही उन खराब हैण्ड पाईपो को बनाने वाला ही कोई दिखता है पालिका परिषद जिसका एक अनुभाग जलकल है आजकल पूर्णतया एक काहिल और लापरवाह हाथों मे है जहां न तो कार्य दिवसो में कर्मचारी दिखते है न प्रभारी महीनों की शिकायत पर कोई ध्यान देने वाला नही है । उसका कारण है कि जलकल प्रभारी सहायक अभियंता आशीष त्रिवेदी है और लम्बे कमीशन पर ही इनकी कलम और इंट्रेस्ट जगता है अभी चन्द एक सप्ताह में ही तीन तीन ट््यूबेल जल गये जिन्हे पुनरू बनवाने के लिए लगभग कई हजार का व्यारा न्यारा किया जाता है ।
इस काम को रोटेशन मे ज्यादा धन कमाने का जरिया बना लिया है प्रभारी और कर्रि्मयो ने यही कारण है कि हैण्ड पाईप जैसे छोटे काम जिसमें कुछ भी नही मिलता है उसको नही कराया जाता जिस क्षेत्र का ट््यूबेल जलता है वहां के निवासी त्राहि त्राहि कर रहे है । मामला विवेक नगर का है जहां पर कई हैण्ड पाईप खराब है मगर न तो कोई देखने वाला न सुनने वाला सभी ट््यूबेल की रिपेंरिंग कैसे बडे कमीशन वाले खेल मे जुटे है । अब तो पालिका के श्रमिक शोषण के चलते मजदूर भी काम नही करना चाहते तो बेलदारो की बात दूसरी है । ३० रु० प्रतिदिन की दिहाडी और काम पूर्णतया तकनीकी कौन करेगा यही कारण है कि समस्या आने पर मजदूर भी ढूढे नही मिलते मगर इन पालिका अधिकारियों का रवैया नही बदल रहा है भले ही आजम खान जैसे एक साथ कई मंत्री सरकार बना दे । अब देखना है कि इस भीषण गर्मी मे और वैक्टर जनित मौसम भी कैसे शुद्ध पेयजल पालिका उपलब्ध कराती है ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

औरा ने लखनऊ में अपनी एनिवर्सरी सेल की घोषणा की उत्कृष्ट ज्वैलरी पर बेजोड डिस्काउंट का लाभ उठाएं!

Posted on 15 April 2013 by admin

अप्रैल, 2013: इन गर्मियों में अब मनमोहक ज्वैलरी के साथ स्टाइल से बाहर निकलें। औरा, जोकि भारत की एक सर्वौत्तम ज्वैलरी चेन है, ने 11 अप्रैल - 14 मई 2013 तक के लिए लखनऊ में अपना एनिवर्सरी सेलेब्रेशन मनाने की घोषणा की है। इस सेल में मनमोहक डायमंड ज्वैलरी 25 प्रतिशत तक की छूट पर और 22 कैरेट गोल्ड ज्वैलरी पर बनवाई शुल्कों में 50 प्रतिशत तक की सीधी छूट दी गई है। स्वर्ण सबसे शुभ निवेश है, चांदी और सोने की छडों और सिक्कों पर बनवाई शुल्कों में सीधी 50 प्रतिशत की छूट पाएं। edited-gsn13108-bridal-choker-necklace
औरा की एनिवर्सरी सेल में खरीदारी करते समय, खूबसूरत कारीगरी से सवांरे गए आभूषणों की व्यापक रेंज आपको विस्मित कर देगी। एवरीडे बेजलर्स औरा के सबसे लाकप्रिय कलेक्शनों में से एक है, ऐसी ज्वैलरी, जो हल्की होने के बावजूद बेहद मनमोहक है, यह आपको दूसरों से एकदम हटकर नज़र आने में मदद करेगी। स्टाइलिश तालमेल वाली ज्वैलरी पसंद करने वाली महिलाओं के लिए इस कलेक्शन में आकर्षक कीमतों वाले हल्के मैचिंग रिंग, इयररिंग और पेंडेंट मौजूद है। औरा का आध्यात्मिक संग्रह देवताओं और आध्यात्मिक दर्शन पर आधारित है और अब बुजुर्गों और युवाओं दोनों के बीच पिछले एक दशक से पसंद किया जाता है। जहां औरा ने अनेक स्पेशल कलेक्शन पेश किए है, वहीं बेहद खास कारीगरी से तराशे गए साॅलिटेयर्स - 73 फलक वाले हीरे, अपने आप में बेजोड हैं जो औरा की प्रस्तुतियों में विशेष स्थान रखते हैं। बेल्जियम की विशिष्ट विरासत को संजोए हुए तथा कारीगरी से तराशे और पाॅलिश किए गए ये हीरे, विविध कट्स और आकारों में उपलब्ध हैं।
चाहे आप सादगी भरी क्लाॅसिक ज्वैलरी पसंद करें या फैशनेबल डिजाइनों का बहुत सीमित संस्करण लेना चाहें, एनिवर्सरी सेलेब्रेशन के मौके पर उन खास आॅफरों का लाभ लेने के लिए 11 अप्रैल - 14 मई 2013 के बीच लखनऊ में अपने नजदीकी औरा डायमंड बुटीक पर पधारें, जिनका समापन अक्षय तृतीया के शुभ अवसर के साथ होगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

गोपालजी आनंदा ने उत्तराखण्ड में अपने उत्पाद को लांच किया।

Posted on 15 April 2013 by admin

edited-dsc_05002अप्रैल, 2013: प्रमुख दुग्ध ब्रांड गोपालजी आनंदा ने उत्तराखण्ड में अपने उत्पाद को लांच किया। गोपालजी आनंदा और डेयरी इंडिया का नाम गुणवत्ता और शुद्धता का पर्याय है और आरएसडी समूह के साथ संबद्ध गोपालजी डेयरी फूड्स प्रा0 लि0 एवं डेयरी इंडिया प्रा0 लि0 ने उत्तराखण्ड में अपनी सेवाओं का विस्तार किया है। उत्तराखण्ड के लोगों ने लांच किये गये सभी उत्पादों को अपना समर्थन दिया है और इसे पसंद किया है। इसके साथ ही यह समूह और अब कंपनी ने अपने विस्तार योजना के साथ राज्य के लिए समृद्धि लाने के लिए विशाल योजना बनायी है। 200 वितरकों के आधार के साथ, कंपनी स्वयं रोजगार ’’आओ चलें प्रगति की ओर’’ का एक अभियान शुरू कर रही है।
इस अभियान के द्वारा आर एस डी समूह ने एक वर्ष की अवधि के भीतर देश भर में 1500 से अधिक गोपालजी आनंदा फुलफिल आउटलेट खोलने की योजना बनायी है।
गोपालजी डेयरी फूड्स प्रा0 लि0 के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक श्री राधेश्याम दीक्षित जी ने कहा, ’’हमारा उद्देश्य और जिम्ेदारी गोपालजी आनंदा और डेयरी इंडिया पाॅली पैक दूध, घी, पनीर, लस्सी, छेना खीर, सुगंधित दूध आदि जैसे उत्तम गुणवत्ता वाले दूध और दुग्ध उत्पादों के साथ उत्तराखण्ड के लोगों के लिए सही अवसर और समृद्धि लाना है। हमारा लक्ष्य इस राज्य में एक घरेलू नाम बनना है जैसा कि हम दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में अपनी पहचान बना चुके हैं। हमें एक साथ एक समृद्ध भविष्य की दिशा की ओर अग्रसर होना होगा।
समूह के बारे में:-
आर एस डी (गोपालजी) समूह, गोपालजी फूड्स एवं डेयरी इंडिया प्रा0 लि0 भारत में एक अग्रणी डेयरी उत्पादों का ब्रांड है जिसने अंतरराष्ट्रीय मानकों पर डेयरी उत्पाद उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
वर्ष 1989 में स्थापित यह कंपनी 500 करोड रूपये के कारोबार के साथ तेज गति से प्रगति कर रही है और 20 प्रतिशत वृद्धि दर लगातार बनाये हुए है। गोपालजी डेयरी फूड्स आईएसओ 22000ः2005 प्रमाणित है और फूड और सेफ्टी मैनुअल (एचएसीसीपी) का पालन कर रहा है। edited-dsc_0498
गोपालजी आनंदा और डेयरी इंडिया ने नये उत्पादों की नई श्रंखला के साथ डेयरी उत्पादों की श्रंखला में क्रांन्ति ला दी है। गुणवत्ता, ईमानदारी, अखंडता, और तकनीक हमारे विकास की पहचान है और हमने इन सालों में काफी सफलता हासिल करते हुए आज इस मुकाम को हासिल किया है और अगले पांच सालों में 1000 करोड रूपए का कारोबार हासिल करने का हमारा लक्ष्य है। उपभोक्ता के पोषण की जरूरत को पूरा करने वाले सबसे अच्छी गुणवत्ता के उत्पादों को सुनिश्चित करने के लिए, कंपनी ने ’’स्टेट आॅफ आर्ट’’ डेयरी मशीनरी और इंटरनेशनल डेयरी प्रोद्योगिकी के डिजाइन और उपकरणों में निवेश किया है।
गोपालजी आनंदा एवं डेयरी इंडिया के उत्पादों ने भारतीय बाजार में एक प्रशंसनीय प्रभाव पैदा किया है और दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और उत्तराखंड में मजबूत ब्रांड के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है। दुग्ध को 1500 गांवों के डेढ लाख किसानों से सियाना, गजरौल और पिलखुआ में स्थित दूध संग्रह केंद्रों के माध्यम से प्राप्त किया जाता है। इन केन्द्रों में संग्रहित दूध की मात्रा प्रति दिन 4 लाख लीटर है।
डेयरी उत्पादों में एक विश्वसनीय नाम, गोपालजी आनंदा एवं डेयरी इंडिया भारत के प्रतिष्ठित ताजा दूध, ब्रेड स्प्रेड्स, दुग्ध पाउडर, दुग्ध पेय, दही, लस्सी, छाछ, शुद्ध घी, पनीर, नमकीन, कंफेक्शनरी औश्र मिठाईयां जैसे दूध और दुग्ध निर्माताओं में से एक है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सिटी इण्टरनेशनल स्कूल में ‘डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स’ का भव्य आयोजन आधुनिक बच्चे अत्यन्त प्रतिभा सम्पन्न हैं

Posted on 15 April 2013 by admin

edited-cis_inauguration 12 अप्रैल। आधुनिक बच्चे अत्यन्त प्रतिभा सम्पन्न हैं। यदि माता-पिता अपने बच्चों के प्रत्येक कार्य की प्रशंसा करें  तो उनका मनोबल बढ़ेगा और वे दो गुने उत्साह से और बेहतर प्रदर्शन करने का प्रयास करेंगे। यह विचार हैं दैनिक जागरण के एसोसिएट एडीटर श्री दिलीप अवस्थी के, जो आज यहाँ मानस विहार, इन्दिरा नगर स्थित सिटी इण्टरनेशनल स्कूल के डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। आगे बोलते हुए श्री अवस्थी ने कहा कि अच्छी बातें सीखने के लिए बचपन ही सबसे उपयुक्त समय है, इस उम्र में सीखी गई आदर्श बातें सारे जीवन बच्चों को मार्गदर्शन करेंगी। उन्होंने अभिभावकों का आहवान किया कि वे अपने बच्चों को उपयुक्त एवं स्वतन्त्र वातावरण प्रदान करें, जिससे ये अत्यन्त प्रतिभा सम्पन्न बच्चे हमसे काफी आगे निकल जायेंगे। विदित हो कि सिटी इण्टरनेशनल स्कूल (सी.आई.एस.) के सजे-धजे प्रांगण में आयोजित दो दिवसीय डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स का भव्य समापन आज रंगारंग शिक्षात्मक साँस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच पुरस्कार वितरण तथा सम्मान समारोह के साथ हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में पधारे  दैनिक जागरण के एसोसिएट एडीटर श्री दिलीप अवस्थी ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारम्भ किया जबकि इंग्लैण्ड से पधारे प्रख्यात शिक्षाविद् डा. रोजर डेविड किंगडन ने समारोह की अध्यक्षता की।
डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स के दूसरे दिन आज सी.आई.एस. के छात्रों ने अपनी बहुमुखी प्रतिभा के सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन से अभिभावकों को गद्गद् कर दिया। विद्यालय के छात्रों ने शिक्षात्मक साँस्कृतिक कार्यक्रमों के अन्तर्गत वाद्ययंत्र, घूमर नृत्य, लघु नाटिका, एरोबिक्स, योगा आदि एक से बढ़कर एक कार्यक्रमों में दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। कक्षा 3 के छात्र राबर्ट ने फ्रेंच भाषा में एक कविता प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरी। इसके अलावा बच्चों द्वारा प्रस्तुत आर्ट एण्ड क्राफ्ट प्रदर्शनी में भी छात्रों की सृजनात्मक क्षमता देख अभिभावक दंग रह गये। इस प्रदर्शनी में सी.आई.एस. छात्रों ने  मिट्टी, पेपर, ग्लू, ग्लास, सिरेमिक इत्यादि द्वारा स्वनिर्मित वस्तुओं में अपने हुनर का शानदार प्रदर्शन किया। समारोह का खास आकर्षण विद्यालय के मेधावी छात्रों की माताओं का सम्मान रहा, जिसके अन्तर्गत वार्षिक परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्रों की माताओं को मंच पर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर बोलते हुए सी.आई.एस. की सलाहकार एवं सिटी मोन्टेसरी स्कूल की संस्थापिका-निदेशिका डा. (श्रीमती) भारती गाँधी ने कहा कि सी.आई.एस. का उद्देश्य बच्चों को विश्व नागरिक बनाना है ताकि वे दुनिया में शांति  व एकता स्थापित कर सकें। उन्होंने कहा कि छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु सिटी इन्टरनेशनल स्कूल सदैव प्रयासरत है। हमाारा प्रयास है कि नई तकनीकों व नई विधाओ से छात्रों की प्रतिभा को निखारा जाये और ज्ञान-विज्ञान में पारंगत करने के साथ ही उनमें मानवीय मूल्यों का विकास किया जाए। यही कारण है कि सिटी इण्टरनेशनल स्कूल ने शिक्षा के क्षेत्र में एक नया आयाम स्थापित किया है। सी.आई.एस. की प्रधानाचार्या श्रीमती अनुरिता बक्शी ने अपने अभिभाषण में विद्यालय की उपलब्धियों को गिनाते हएु कहा कि पिछले छः वर्षों में सी.आई.एस. ने जो उपलब्धियां बटोरी हैं वह तो सिर्फ शुरुआत है। उन्होंने कहा कि
सी.आई.एस. में मैथ्स लैब, प्रोनन्शिएशन लैब तथा मैक्सस लैब है जो बच्चों की सीखने की प्रक्रिया में विशेष मददगार हैं। श्रीमती बक्शी ने अभिभावकों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि सी.आई.एस. ने आज जो उपलब्धियाँ अर्जित की है, वह अभिभावकों के सहयोग व प्रोत्साहन की बदौलत ही है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मैजीकाॅन ने स्मार्ट फोन की स्क्रीन साइज़ को नया आयाम दिया; पेष किया अल्ट्रा स्मार्ट फ7 स्मार्ट फोन कैटेगरी में कीमत भी सबसे स्मार्ट

Posted on 15 April 2013 by admin

12 अप्रैल, 2013ः देष के तेजी से बढ़ते हुए मोबाइल फोन ब्राण्ड, मैजीकाॅन ने नया 3 जी एंड्राॅयड स्मार्ट फोन - फ7 पेष कर स्मार्ट फोन का अपना पोर्टफोलियो बड़ा कर लिया है। इस डुअल सिम स्टैंडबाई फोन में उद्योग जगत में पहली बार 11.76 सेमी (4.63’’) इंच का स्क्रीन पेष की गई है। 480 ग 854 थ्ॅटळ। रिजाॅल्यूषन के साथ यह क्रिस्टल क्लियर पिक्चर देगा। इसमें डुअल-कोर 1 गीगाहर्ट्ज प्राॅसेसर और एंड्राॅयड 4.0 आईसीएस (आईसक्रीम सैंडविच) है।
edited-q7-dark-blue
फ7 का स्क्रीन साइज़ इसको अपनी कैटेगरी में बेहतरीन बनाता है। इसे बहुत सोच-समझ कर बनाया गया है। उपयोग के लिहाज से कोई कोताही नहीं की गई है। फोन इस्तेमाल करते हुए ग्राहक का अंगूठा आसानी से स्क्रीन के किसी भी भाग या कोने तक पहुच सकता है। और जैसा कि नाम से जाहिर है, अल्ट्रा टच में सबसे अधिक सेंसिटिव कैपेसिटिटिव टच स्क्रीन है जिस पर बेजोड़ स्वाइप मूवमेंट है।

मैजीकाॅन अल्ट्रा स्मार्ट फ7 में जी-सेंसर, प्राॅक्सिमिटी सेंसर, जीपीएस (ग्लोबल पोजिष्ंिनग सिस्टम), 512 एमबी रैम, 4 जीबी इंटर्नल मेमोरी (32 जीबी तक एक्सपेंडेबल) और दमदार लांग लाइफ 1600 एमएएच बैट्री है। हाई डेफनिषन (एचडी) वीडियो और इन-बिल्ट गेमिंग के विकल्प की वजह से यह कैटेगरी में सबसे अच्छा है। इतना ही नहीं, फ7 में ‘माइप्लेक्स नाउ’ और न्यसूज़हंट जैसे रोमांचक ऐप्स भी हैं।

मोबाइल टीवी एप्लीकेषन माइप्लेक्स से आप 100 से अधिक फ्री व प्रीपेड भारतीय चैनल देखेंगे और भारतीय फिल्मों की सबसे बड़ी लाइब्रेरी से 1000 से अधिक वीडियो और मूवी का मजा लेे सकते है। न्यूज़हंट भारत का नं. 1 मोबाइल न्यूजपेपर ऐप है जो भारत के बेहतरीन जाॅब्स समेत 12 भाशाओं के 80 क्षेत्रीय समाचार पत्र एक जगह देखने की सुविधा देगा। यहां उपलब्ध रोविये के बिल्कुल नए एंग्री बर्ड्स स्पेस गेम को भला कैसे नजरअंदाज किया जा सकता है। इसे आईजीएन ने 2012 का सबसे अच्छा मोेबाइल गेम घोशित किया है। इसमें निम्बज़ भी है जो पूरी दुनिया के 150 मिलियन से अधिक लोगों की सबसे चहेता मैसेज सर्विस है। और यदि मैजीकाॅन टीम से संपर्क करना हो तो फोन पर बस मैजीकाॅन केयर आइकन को टच करें। इस प्रोडक्ट में अन्य तमाम आवष्यक ऐप्स और गेम्स हैं जैसे स्काईप, फेसबुक, फ्रूट निंज़ा आदि।

edited-q7-white2श्री जीतेंद्र राही, कार्यकारी निदेषक, काॅनप्लेक्स इंटरनेषनल का कहना है, ‘‘बड़े पैमाने पर काम करने और स्मार्ट सोर्सिंग के दम पर हम कम दाम पर स्मार्ट फोन पेष करने में सफल हैं और न तो फीचर और न ही क्वालीटी में कोताही की है। हमारा सिद्धांत आम लागों में तकनीक के लाभ का प्रसार करना है।’’ गौरतलब है कि काॅनप्लेक्स का मुख्यालय हांगकांग में है और मैजीकाॅन इसका ही एक ब्राण्ड है।

मैजीकाॅन फ7 आज के युवाओं की पसंद के अनुसार बना है। इसमें उनकी तमाम जरूरतें पूरी होती हैं जैसे सर्फिंग, सोषल नेटवर्किंग, म्युजि़क, मल्टीमीडिया आदि। केवल 8,999रु. में उपलब्ध फ7 के साथ एयरसेल के आकर्शक डाटा एवं वाॅयस प्लान हैं - 1 जीबी डाटा, 250 मिनट टाॅक टाइम और 3 माह हेतु 250 एसएमएस मैसेज।

श्री पंकज आनंद, सीईओ, मैजीकाॅन का कहना है, ‘‘बाजार में उपलब्ध अन्य सभी टच स्क्रीन फोन की तुलना में हमारे फोन ग्राहक को बेहतर अनुभव देंगे। नया फ7 मैजीकाॅन स्मार्ट फोन के खास चैनल के माध्यम से सभी रिटेल बाजारों में मिलेगा।’’

फ7 दो आकर्शक रंगों में उपलब्ध हैं - व्हाइट और डीप मेटलिक ब्ल्यू। यह स्मार्टफोन सभी प्रमुख ई काॅमर्स पोर्टल और रिटेल काउंटर से खरीदा जा सकता है।
edited-q7-white3
काॅनप्लेक्स इंटरनेषनल लिमिटेड
काॅनप्लेक्स इंटरनेषनल लिमिटेड खुले बाजार में इलैक्ट्राॅनिक प्रोडक्ट्स का वैष्विक वितरक और थोक-विक्रेता है। यह मोबाइल फोन के अलावा डिजिटल कैमरा, म्युजिक प्लेयर, गेमिंग कंसोल आदि आईटी प्रोडक्ट का विषेशज्ञता प्राप्त वितरक एवं व्यापारी है। कम्पनी का मुख्यालय हांगकांग में है। इसकी सहायक और संबद्ध कम्पनियां दुबई (यूएई), षेंजेन (चीन), मायामी (अमेरिका), लक्ज़मबर्ग (यूरोप), नई दिल्ली (भारत) और सिंगापुर में हैं। यह मैजिकाॅन और जाइवी ब्राण्ड मोबाइल फोन का स्वामी है। काॅनप्लेक्स ‘‘सोर्सिंग द बेस्ट फाॅर फ्यूचर’ के लक्ष्य के साथ अपने व्यवसाय में उत्कृश्टता की ओर अग्रसर है। सोर्सिंग के अलावा काॅनप्लेक्स ने प्रोडक्ट संबंधी सभी आवष्यकताओं के लिए संपूर्ण इकोसिस्टम बनाया है - चाहे वह मर्केंडाइजिंग हो, गुणवत्ता नियंत्रण हो, षिपिंग हो या षिपिंग के बाद की सेवा-सुविधा हो, ताकि इसके ग्राहकों को अपने प्रोडक्ट का आर्डर देने से लेकर प्रोडक्ट प्राप्त करने तक, सारा काम आसानी से हो।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2013
M T W T F S S
« Mar   May »
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  
-->









 Type in