12 अप्रैल। आधुनिक बच्चे अत्यन्त प्रतिभा सम्पन्न हैं। यदि माता-पिता अपने बच्चों के प्रत्येक कार्य की प्रशंसा करें तो उनका मनोबल बढ़ेगा और वे दो गुने उत्साह से और बेहतर प्रदर्शन करने का प्रयास करेंगे। यह विचार हैं दैनिक जागरण के एसोसिएट एडीटर श्री दिलीप अवस्थी के, जो आज यहाँ मानस विहार, इन्दिरा नगर स्थित सिटी इण्टरनेशनल स्कूल के डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। आगे बोलते हुए श्री अवस्थी ने कहा कि अच्छी बातें सीखने के लिए बचपन ही सबसे उपयुक्त समय है, इस उम्र में सीखी गई आदर्श बातें सारे जीवन बच्चों को मार्गदर्शन करेंगी। उन्होंने अभिभावकों का आहवान किया कि वे अपने बच्चों को उपयुक्त एवं स्वतन्त्र वातावरण प्रदान करें, जिससे ये अत्यन्त प्रतिभा सम्पन्न बच्चे हमसे काफी आगे निकल जायेंगे। विदित हो कि सिटी इण्टरनेशनल स्कूल (सी.आई.एस.) के सजे-धजे प्रांगण में आयोजित दो दिवसीय डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स का भव्य समापन आज रंगारंग शिक्षात्मक साँस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच पुरस्कार वितरण तथा सम्मान समारोह के साथ हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में पधारे दैनिक जागरण के एसोसिएट एडीटर श्री दिलीप अवस्थी ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारम्भ किया जबकि इंग्लैण्ड से पधारे प्रख्यात शिक्षाविद् डा. रोजर डेविड किंगडन ने समारोह की अध्यक्षता की।
डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स के दूसरे दिन आज सी.आई.एस. के छात्रों ने अपनी बहुमुखी प्रतिभा के सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन से अभिभावकों को गद्गद् कर दिया। विद्यालय के छात्रों ने शिक्षात्मक साँस्कृतिक कार्यक्रमों के अन्तर्गत वाद्ययंत्र, घूमर नृत्य, लघु नाटिका, एरोबिक्स, योगा आदि एक से बढ़कर एक कार्यक्रमों में दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। कक्षा 3 के छात्र राबर्ट ने फ्रेंच भाषा में एक कविता प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरी। इसके अलावा बच्चों द्वारा प्रस्तुत आर्ट एण्ड क्राफ्ट प्रदर्शनी में भी छात्रों की सृजनात्मक क्षमता देख अभिभावक दंग रह गये। इस प्रदर्शनी में सी.आई.एस. छात्रों ने मिट्टी, पेपर, ग्लू, ग्लास, सिरेमिक इत्यादि द्वारा स्वनिर्मित वस्तुओं में अपने हुनर का शानदार प्रदर्शन किया। समारोह का खास आकर्षण विद्यालय के मेधावी छात्रों की माताओं का सम्मान रहा, जिसके अन्तर्गत वार्षिक परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्रों की माताओं को मंच पर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर बोलते हुए सी.आई.एस. की सलाहकार एवं सिटी मोन्टेसरी स्कूल की संस्थापिका-निदेशिका डा. (श्रीमती) भारती गाँधी ने कहा कि सी.आई.एस. का उद्देश्य बच्चों को विश्व नागरिक बनाना है ताकि वे दुनिया में शांति व एकता स्थापित कर सकें। उन्होंने कहा कि छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु सिटी इन्टरनेशनल स्कूल सदैव प्रयासरत है। हमाारा प्रयास है कि नई तकनीकों व नई विधाओ से छात्रों की प्रतिभा को निखारा जाये और ज्ञान-विज्ञान में पारंगत करने के साथ ही उनमें मानवीय मूल्यों का विकास किया जाए। यही कारण है कि सिटी इण्टरनेशनल स्कूल ने शिक्षा के क्षेत्र में एक नया आयाम स्थापित किया है। सी.आई.एस. की प्रधानाचार्या श्रीमती अनुरिता बक्शी ने अपने अभिभाषण में विद्यालय की उपलब्धियों को गिनाते हएु कहा कि पिछले छः वर्षों में सी.आई.एस. ने जो उपलब्धियां बटोरी हैं वह तो सिर्फ शुरुआत है। उन्होंने कहा कि
सी.आई.एस. में मैथ्स लैब, प्रोनन्शिएशन लैब तथा मैक्सस लैब है जो बच्चों की सीखने की प्रक्रिया में विशेष मददगार हैं। श्रीमती बक्शी ने अभिभावकों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि सी.आई.एस. ने आज जो उपलब्धियाँ अर्जित की है, वह अभिभावकों के सहयोग व प्रोत्साहन की बदौलत ही है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com