अप्रैल, 2013: प्रमुख दुग्ध ब्रांड गोपालजी आनंदा ने उत्तराखण्ड में अपने उत्पाद को लांच किया। गोपालजी आनंदा और डेयरी इंडिया का नाम गुणवत्ता और शुद्धता का पर्याय है और आरएसडी समूह के साथ संबद्ध गोपालजी डेयरी फूड्स प्रा0 लि0 एवं डेयरी इंडिया प्रा0 लि0 ने उत्तराखण्ड में अपनी सेवाओं का विस्तार किया है। उत्तराखण्ड के लोगों ने लांच किये गये सभी उत्पादों को अपना समर्थन दिया है और इसे पसंद किया है। इसके साथ ही यह समूह और अब कंपनी ने अपने विस्तार योजना के साथ राज्य के लिए समृद्धि लाने के लिए विशाल योजना बनायी है। 200 वितरकों के आधार के साथ, कंपनी स्वयं रोजगार ’’आओ चलें प्रगति की ओर’’ का एक अभियान शुरू कर रही है।
इस अभियान के द्वारा आर एस डी समूह ने एक वर्ष की अवधि के भीतर देश भर में 1500 से अधिक गोपालजी आनंदा फुलफिल आउटलेट खोलने की योजना बनायी है।
गोपालजी डेयरी फूड्स प्रा0 लि0 के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक श्री राधेश्याम दीक्षित जी ने कहा, ’’हमारा उद्देश्य और जिम्ेदारी गोपालजी आनंदा और डेयरी इंडिया पाॅली पैक दूध, घी, पनीर, लस्सी, छेना खीर, सुगंधित दूध आदि जैसे उत्तम गुणवत्ता वाले दूध और दुग्ध उत्पादों के साथ उत्तराखण्ड के लोगों के लिए सही अवसर और समृद्धि लाना है। हमारा लक्ष्य इस राज्य में एक घरेलू नाम बनना है जैसा कि हम दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में अपनी पहचान बना चुके हैं। हमें एक साथ एक समृद्ध भविष्य की दिशा की ओर अग्रसर होना होगा।
समूह के बारे में:-
आर एस डी (गोपालजी) समूह, गोपालजी फूड्स एवं डेयरी इंडिया प्रा0 लि0 भारत में एक अग्रणी डेयरी उत्पादों का ब्रांड है जिसने अंतरराष्ट्रीय मानकों पर डेयरी उत्पाद उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
वर्ष 1989 में स्थापित यह कंपनी 500 करोड रूपये के कारोबार के साथ तेज गति से प्रगति कर रही है और 20 प्रतिशत वृद्धि दर लगातार बनाये हुए है। गोपालजी डेयरी फूड्स आईएसओ 22000ः2005 प्रमाणित है और फूड और सेफ्टी मैनुअल (एचएसीसीपी) का पालन कर रहा है।
गोपालजी आनंदा और डेयरी इंडिया ने नये उत्पादों की नई श्रंखला के साथ डेयरी उत्पादों की श्रंखला में क्रांन्ति ला दी है। गुणवत्ता, ईमानदारी, अखंडता, और तकनीक हमारे विकास की पहचान है और हमने इन सालों में काफी सफलता हासिल करते हुए आज इस मुकाम को हासिल किया है और अगले पांच सालों में 1000 करोड रूपए का कारोबार हासिल करने का हमारा लक्ष्य है। उपभोक्ता के पोषण की जरूरत को पूरा करने वाले सबसे अच्छी गुणवत्ता के उत्पादों को सुनिश्चित करने के लिए, कंपनी ने ’’स्टेट आॅफ आर्ट’’ डेयरी मशीनरी और इंटरनेशनल डेयरी प्रोद्योगिकी के डिजाइन और उपकरणों में निवेश किया है।
गोपालजी आनंदा एवं डेयरी इंडिया के उत्पादों ने भारतीय बाजार में एक प्रशंसनीय प्रभाव पैदा किया है और दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और उत्तराखंड में मजबूत ब्रांड के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है। दुग्ध को 1500 गांवों के डेढ लाख किसानों से सियाना, गजरौल और पिलखुआ में स्थित दूध संग्रह केंद्रों के माध्यम से प्राप्त किया जाता है। इन केन्द्रों में संग्रहित दूध की मात्रा प्रति दिन 4 लाख लीटर है।
डेयरी उत्पादों में एक विश्वसनीय नाम, गोपालजी आनंदा एवं डेयरी इंडिया भारत के प्रतिष्ठित ताजा दूध, ब्रेड स्प्रेड्स, दुग्ध पाउडर, दुग्ध पेय, दही, लस्सी, छाछ, शुद्ध घी, पनीर, नमकीन, कंफेक्शनरी औश्र मिठाईयां जैसे दूध और दुग्ध निर्माताओं में से एक है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com