जनपद की नगर पालिका परिषद मे अब मूलभूत सुविधाओं की भी महीनों फरियाद करनी पडती है । हैरत है कि शुद्ध पेयजल मुहैया कराने को पालिका परिषद अपने सभी वार्डो के नागरिको से हाउस टैक्स के साथ साथ वाटर शुल्क भी प्रतिवर्ष वसूल करती है वो भी जितना हाउस टैक्स उतना ही वाटर टैक्स उससे भी ज्यादा ।
आश्चर्य की बात यह है जो शायद आन न जानते हो वाटर टैक्स वसूली उन मकान मालिको से भी लिया जाता है जिनके घर से २०० मीटर दूर पेयजल पाईप लाईन ८ फिट गहरे जमीन के नीचे से गुजरी होती है जिसके बारे मे केवल सुना जा सकता है पाइप लाईन दिखेगी भी नही मगर वाटर टैक्स तो देना ही होगा हैरत है कि पालिका को इस नियम को कोई भी जन प्रतिनिधि बदलवाता भी नही है ।
सरकार है कि आये दिन घोषणा करती है कि प्रदेश के सभी नागरिको को शुद्ध पेयजल मुहैया कराया जायेगा सपा ने तो दो हाथ आगे बढ कर जुबानी समाज सेवा की घोषणा कर दी अब सपा जिलाध्यक्ष भी १०० हैण्डपाईप पूरे जिले मे लगवा सकेगें मगर हैण्ड पाईप लगवाने भर से काम नही चलेगा । नगर मुख्यालय पर कई दर्जन हैण्ड पाईप खराब पडे है मगर न तो उनकी कोई मरम्मत करने वाला है न ही उन खराब हैण्ड पाईपो को बनाने वाला ही कोई दिखता है पालिका परिषद जिसका एक अनुभाग जलकल है आजकल पूर्णतया एक काहिल और लापरवाह हाथों मे है जहां न तो कार्य दिवसो में कर्मचारी दिखते है न प्रभारी महीनों की शिकायत पर कोई ध्यान देने वाला नही है । उसका कारण है कि जलकल प्रभारी सहायक अभियंता आशीष त्रिवेदी है और लम्बे कमीशन पर ही इनकी कलम और इंट्रेस्ट जगता है अभी चन्द एक सप्ताह में ही तीन तीन ट््यूबेल जल गये जिन्हे पुनरू बनवाने के लिए लगभग कई हजार का व्यारा न्यारा किया जाता है ।
इस काम को रोटेशन मे ज्यादा धन कमाने का जरिया बना लिया है प्रभारी और कर्रि्मयो ने यही कारण है कि हैण्ड पाईप जैसे छोटे काम जिसमें कुछ भी नही मिलता है उसको नही कराया जाता जिस क्षेत्र का ट््यूबेल जलता है वहां के निवासी त्राहि त्राहि कर रहे है । मामला विवेक नगर का है जहां पर कई हैण्ड पाईप खराब है मगर न तो कोई देखने वाला न सुनने वाला सभी ट््यूबेल की रिपेंरिंग कैसे बडे कमीशन वाले खेल मे जुटे है । अब तो पालिका के श्रमिक शोषण के चलते मजदूर भी काम नही करना चाहते तो बेलदारो की बात दूसरी है । ३० रु० प्रतिदिन की दिहाडी और काम पूर्णतया तकनीकी कौन करेगा यही कारण है कि समस्या आने पर मजदूर भी ढूढे नही मिलते मगर इन पालिका अधिकारियों का रवैया नही बदल रहा है भले ही आजम खान जैसे एक साथ कई मंत्री सरकार बना दे । अब देखना है कि इस भीषण गर्मी मे और वैक्टर जनित मौसम भी कैसे शुद्ध पेयजल पालिका उपलब्ध कराती है ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com