Categorized | लखनऊ.

मैजीकाॅन ने स्मार्ट फोन की स्क्रीन साइज़ को नया आयाम दिया; पेष किया अल्ट्रा स्मार्ट फ7 स्मार्ट फोन कैटेगरी में कीमत भी सबसे स्मार्ट

Posted on 15 April 2013 by admin

12 अप्रैल, 2013ः देष के तेजी से बढ़ते हुए मोबाइल फोन ब्राण्ड, मैजीकाॅन ने नया 3 जी एंड्राॅयड स्मार्ट फोन - फ7 पेष कर स्मार्ट फोन का अपना पोर्टफोलियो बड़ा कर लिया है। इस डुअल सिम स्टैंडबाई फोन में उद्योग जगत में पहली बार 11.76 सेमी (4.63’’) इंच का स्क्रीन पेष की गई है। 480 ग 854 थ्ॅटळ। रिजाॅल्यूषन के साथ यह क्रिस्टल क्लियर पिक्चर देगा। इसमें डुअल-कोर 1 गीगाहर्ट्ज प्राॅसेसर और एंड्राॅयड 4.0 आईसीएस (आईसक्रीम सैंडविच) है।
edited-q7-dark-blue
फ7 का स्क्रीन साइज़ इसको अपनी कैटेगरी में बेहतरीन बनाता है। इसे बहुत सोच-समझ कर बनाया गया है। उपयोग के लिहाज से कोई कोताही नहीं की गई है। फोन इस्तेमाल करते हुए ग्राहक का अंगूठा आसानी से स्क्रीन के किसी भी भाग या कोने तक पहुच सकता है। और जैसा कि नाम से जाहिर है, अल्ट्रा टच में सबसे अधिक सेंसिटिव कैपेसिटिटिव टच स्क्रीन है जिस पर बेजोड़ स्वाइप मूवमेंट है।

मैजीकाॅन अल्ट्रा स्मार्ट फ7 में जी-सेंसर, प्राॅक्सिमिटी सेंसर, जीपीएस (ग्लोबल पोजिष्ंिनग सिस्टम), 512 एमबी रैम, 4 जीबी इंटर्नल मेमोरी (32 जीबी तक एक्सपेंडेबल) और दमदार लांग लाइफ 1600 एमएएच बैट्री है। हाई डेफनिषन (एचडी) वीडियो और इन-बिल्ट गेमिंग के विकल्प की वजह से यह कैटेगरी में सबसे अच्छा है। इतना ही नहीं, फ7 में ‘माइप्लेक्स नाउ’ और न्यसूज़हंट जैसे रोमांचक ऐप्स भी हैं।

मोबाइल टीवी एप्लीकेषन माइप्लेक्स से आप 100 से अधिक फ्री व प्रीपेड भारतीय चैनल देखेंगे और भारतीय फिल्मों की सबसे बड़ी लाइब्रेरी से 1000 से अधिक वीडियो और मूवी का मजा लेे सकते है। न्यूज़हंट भारत का नं. 1 मोबाइल न्यूजपेपर ऐप है जो भारत के बेहतरीन जाॅब्स समेत 12 भाशाओं के 80 क्षेत्रीय समाचार पत्र एक जगह देखने की सुविधा देगा। यहां उपलब्ध रोविये के बिल्कुल नए एंग्री बर्ड्स स्पेस गेम को भला कैसे नजरअंदाज किया जा सकता है। इसे आईजीएन ने 2012 का सबसे अच्छा मोेबाइल गेम घोशित किया है। इसमें निम्बज़ भी है जो पूरी दुनिया के 150 मिलियन से अधिक लोगों की सबसे चहेता मैसेज सर्विस है। और यदि मैजीकाॅन टीम से संपर्क करना हो तो फोन पर बस मैजीकाॅन केयर आइकन को टच करें। इस प्रोडक्ट में अन्य तमाम आवष्यक ऐप्स और गेम्स हैं जैसे स्काईप, फेसबुक, फ्रूट निंज़ा आदि।

edited-q7-white2श्री जीतेंद्र राही, कार्यकारी निदेषक, काॅनप्लेक्स इंटरनेषनल का कहना है, ‘‘बड़े पैमाने पर काम करने और स्मार्ट सोर्सिंग के दम पर हम कम दाम पर स्मार्ट फोन पेष करने में सफल हैं और न तो फीचर और न ही क्वालीटी में कोताही की है। हमारा सिद्धांत आम लागों में तकनीक के लाभ का प्रसार करना है।’’ गौरतलब है कि काॅनप्लेक्स का मुख्यालय हांगकांग में है और मैजीकाॅन इसका ही एक ब्राण्ड है।

मैजीकाॅन फ7 आज के युवाओं की पसंद के अनुसार बना है। इसमें उनकी तमाम जरूरतें पूरी होती हैं जैसे सर्फिंग, सोषल नेटवर्किंग, म्युजि़क, मल्टीमीडिया आदि। केवल 8,999रु. में उपलब्ध फ7 के साथ एयरसेल के आकर्शक डाटा एवं वाॅयस प्लान हैं - 1 जीबी डाटा, 250 मिनट टाॅक टाइम और 3 माह हेतु 250 एसएमएस मैसेज।

श्री पंकज आनंद, सीईओ, मैजीकाॅन का कहना है, ‘‘बाजार में उपलब्ध अन्य सभी टच स्क्रीन फोन की तुलना में हमारे फोन ग्राहक को बेहतर अनुभव देंगे। नया फ7 मैजीकाॅन स्मार्ट फोन के खास चैनल के माध्यम से सभी रिटेल बाजारों में मिलेगा।’’

फ7 दो आकर्शक रंगों में उपलब्ध हैं - व्हाइट और डीप मेटलिक ब्ल्यू। यह स्मार्टफोन सभी प्रमुख ई काॅमर्स पोर्टल और रिटेल काउंटर से खरीदा जा सकता है।
edited-q7-white3
काॅनप्लेक्स इंटरनेषनल लिमिटेड
काॅनप्लेक्स इंटरनेषनल लिमिटेड खुले बाजार में इलैक्ट्राॅनिक प्रोडक्ट्स का वैष्विक वितरक और थोक-विक्रेता है। यह मोबाइल फोन के अलावा डिजिटल कैमरा, म्युजिक प्लेयर, गेमिंग कंसोल आदि आईटी प्रोडक्ट का विषेशज्ञता प्राप्त वितरक एवं व्यापारी है। कम्पनी का मुख्यालय हांगकांग में है। इसकी सहायक और संबद्ध कम्पनियां दुबई (यूएई), षेंजेन (चीन), मायामी (अमेरिका), लक्ज़मबर्ग (यूरोप), नई दिल्ली (भारत) और सिंगापुर में हैं। यह मैजिकाॅन और जाइवी ब्राण्ड मोबाइल फोन का स्वामी है। काॅनप्लेक्स ‘‘सोर्सिंग द बेस्ट फाॅर फ्यूचर’ के लक्ष्य के साथ अपने व्यवसाय में उत्कृश्टता की ओर अग्रसर है। सोर्सिंग के अलावा काॅनप्लेक्स ने प्रोडक्ट संबंधी सभी आवष्यकताओं के लिए संपूर्ण इकोसिस्टम बनाया है - चाहे वह मर्केंडाइजिंग हो, गुणवत्ता नियंत्रण हो, षिपिंग हो या षिपिंग के बाद की सेवा-सुविधा हो, ताकि इसके ग्राहकों को अपने प्रोडक्ट का आर्डर देने से लेकर प्रोडक्ट प्राप्त करने तक, सारा काम आसानी से हो।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

May 2024
M T W T F S S
« Sep    
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
-->









 Type in