भारतीय नर्व वर्ष की पूर्व संध्या पर आयोजित अष्ठम विराट कवि सम्मेलन का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डा० महेन्द्र प्रताप सिंह एवं पूर्व मंत्री अनिल तिवारी द्वारा दीप प्रज्जवलन व मां भारती के चित्र पर पुष्पार्चन कर किया गया कार्यव्रहृम की अध्यक्षता डा० जे.पी. सिंह व संचालन पूर्व जिला उपाध्यक्ष अजय जायसवाल ने किया ।
मुख्य अतिथि डा० महेन्द्र प्रताप सिंह ने अपने उदबोधन मे कहा भारतीय नव वर्ष की प्रासंगिकता पर विस्तार से चर्चा करते हुये कहा कि भारतीय संस्कृति में सदभाव, उदारता व सामाजिक समरक्षता का संगम अदभुत है भारतीय संस्कृति का विश्व मे प्रचार प्रसार किया जिससे युवाओ को नई दिशा दी । उन्होने युवाओं का आह्वान किया कि वह देश के विकास में योगदान कर जन्म का कर्ज उतारे ।
विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री अनिल तिवारी ने अपने उदबोधन में कहा भारतीय संस्कृति पर अत्याचार, अनादर व चोट करने वालो को सबक अवश्य मिलेगा । कार्यक्रम के अध्यक्ष डा० जे.पी.सिंह ने कार्यव्रहृम के आयोजक प्रवीन अग्रवाल व आये हुए सम्मानित कार्यकर्ताओं व जनता को भारतीय नव वर्ष पर शुभकामनाये दी तथा कहा कि पाश्यात्य संस्कृति के पैरोकारो को समझाना होगा की भारतीय संस्कृति व संस्कार एक दूसरे को जोडने का काम करते है ।
दूसरे सत्र का संचालन कर रहे रामचन्द्र मिश्रा ने आये हुए कवियों का परिचय कराया तथा पालिकाध्यक्ष प्रवीन अग्रवाल व आयोजक मंडल के सदस्यों ने साल, माला व बैच लागाकर कवियों को सम्मानित किया । कवि सम्मेलन की अध्यक्षता कवि जाहिल सुल्तानपुरी तथा संचालन सीतापुर से आये हुए कवि कमलेश मौर्या मृदुल ने नववर्ष में हर्ष मिले सबको, इस राष्ट्र को कीर्रि्त अपार मिले । प्रभु राम का मन्दिर जो बनवा सके केन्द्र में वह सरकार मिले, के गीत के साथ शुरुवात की तथा कवियत्री अर्चना अर्चय जबलपुर की सरस्वती की वन्दना के साथ कवि सम्मेलन का प्रारम्भ हुआ । लखनउहृ से आये वाहिद अली वाहिद ने जब अन्तराष्ट्रीय आतंकवाद पर गीत कविता ‘चमन मे रहो तो गुलाब की तरह, वरना टांग दिये जाओगे कसाब की तरह’ सुनाई तो पंडाल तालियो की गड़गड़ाहट से गूंज उठा । हास्य रस के कवि के०डी० शर्मा ‘हाहाकारी‘ ने वर्तमान सरकार की योजना पर कटाक्ष किया ‘दस बीस दुकाने है जिनकी बम्बई और कलकत्त्ता में, ओनकै लडि़का लाइन लगाये है बेरोजगारी भत्त्ता में’ ।
पालिका अध्यक्ष प्रवीन अग्रवाल ने सभी आये हुए कवियों, नेताओं, सम्मानित जनता व कार्यकर्ताओं को भारतीय नर्व वर्ष की हार्दिक बधाई व धन्यवाद दिया । कार्यव्रहृम में भाजपा जिला अध्यक्ष करुणा शंकर द्विवेदी, डा. एम.पी.सिंह, रामचन्द्र मिश्रा, डा. आर.ए.वर्मा, नागेन्द्र सिंह, डा. रमाशंकर मिश्रा, जगजीत सिंह, सुमन सिंह, बविता जायसवाल, डा० सीताशरण त्रिपाठी, शशीकान्त पाण्डेय, शिवाकान्त मिश्रा, संजय सिंह, सुशील त्रिपाठी आदि सैकडो लोग मौजूद रहे ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com