Archive | April 2nd, 2013

नगर निगम द्वारा लगाये गये हैड पम्प एवं समरसेबिल तत्काल ठीक कराने की मांग ।

Posted on 02 April 2013 by admin

लखनऊ नगर निगम सदन में समाजवादी पाटी्र के विधायक रविदास मेहरोत्रा ने लखनऊ शहर में लखनऊ नगर निगम द्वारा लगाये गये हैड पम्प एवं समरसेबिल जो खराब पड़े है, उन्हें तत्काल ठीक कराने की मांग की।
श्री मेहरोत्रा ने नगर निगम में अपने सम्बोधन में सुझाव रखा कि नगर निगम जो समरसेबिल पम्प या हैडपम्प लगाये उस ठेकेदार की 10 प्रतिशत राशि रोक ली जाये और यदि वह समरसेबिल पम्प या हैडपम्प 2 वर्ष में खराब हो तो उसी धनराशि से उन्हें ठीक कराया जाये। नगर निगम सदर ने सर्वसम्मति से सपा विधायक श्री रविदास मेहरोत्रा के प्रस्ताव को पास कर दिया। नगर निगम सदन में सपा विधायक श्री रविदास मेहरोत्रा ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा लखनऊ में समग्र विकास योजना में सौ करोड़ रू0 स्वीकृत किया जो कार्य नगर निगम द्वारा होना है लेकिन एक वर्ष के बाद भी एक चैथाई कार्य भी पूरा नहीं हुआ है। उन्होनें तत्काल समग्र विकास योजना का शेष कार्य पूरा कराने की मांग की। श्री मेहरोत्रा ने सदन में मांग की लखनऊ शहर में घनी आबादी के मध्य बहने वाले खुले हुये नालों को साफ कर ढकने का काम बरसात शुरू होने से पहले कराने तथा जल निकासी की समुचित व्यवस्था कराने की मांग की। श्री मेहरोत्रा ने नगर निगम सदन में लखनऊ शहर में खराब पड़ी स्ट्रीट लाइट ठीक करवाने तथा जिन स्थानों पर सीवर लाइन नहीं है वहां सीवर लाइन डलवाने की मांग की। श्री मेहरोत्रा ने नगर निगम सदन मे कहा कि लखनऊ शहर की मलिन बस्तियों, उपेक्षित मौहल्लों तथा झुग्गी झोपड़ी एवं नाले के किनारे रहने वालों को भी नागरिक सुविधायें उपलब्ध करायी जाये।
लखनऊ। सचिवालय प्रशासन विभाग के छः निजी सचिवों को अलग-अलग पदों पर प्रोन्नत कर संयुक्त सचिव, उप सचिव, अनु सचिव तथा अनुभाग अधिकारी स्तर पर तैनात कर दिया गया है।
सचिवालय प्रशासन विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार अनिल कुमार अस्थाना को  निजी सचिव श्रेणी-4 (संयुक्त सचिव स्तर), सतीश चन्द्र द्विवेदी को निजी सचिव श्रेणी-3 (उप सचिव स्तर), सुशील कुमार यादव एवं अश्वनी कुमार बाली को निजी सचिव श्रेणी-2 (अनु सचिव स्तर) तथा लल्लन प्रसाद पाल एवं चंदन सिंह को निजी सचिव श्रेणी-1 (अनुभाग अधिकारी स्तर) के पद पर प्रोन्नत किया गया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

नगरों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए वर्तमान सरकार गम्भीरता से काम कर रही है - मुख्यमंत्री अखिलेश यादव

Posted on 02 April 2013 by admin

edited-press उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि नगरों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए वर्तमान सरकार गम्भीरता से काम कर रही है। उन्होंने कहा कि मूलभूत सुविधाओं की कमी वाले क्षेत्रों के विकास के लिए प्रदेश सरकार फायदे में चल रहे प्राधिकरणों से धनराशि लेकर एक इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट निधि का गठन करेगी। उन्होंने कहा कि नगरों का विस्तार तेजी से हो रही है। इसलिए ग्रामीण क्षेत्रों से नगरों में आने वाले लोगों के लिए मूलभूत सुविधाओं का विकास किया जाना आवश्यक है। मुख्यमंत्री आज यहां अपने सरकारी आवास पर आयोजित एक समारोह में नवीन ओखला औद्योगिक विकास प्राधिकरण (नोएडा), ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण तथा यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण की लगभग 3337 करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास करने के बाद अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। इस अवसर पर श्री यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य को स्थाई विकास की ओर ले जाने का प्रयास कर रही है क्योंकि प्रदेश के विकास के बिना देश का विकास सम्भव नहीं है। आज कई हजार करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण इसी दिशा में किया गया एक ठोस प्रयास है। उन्होंने कहा कि नोएडा देश की राजधानी दिल्ली से मिला नगर है, इसलिए इसका महत्व और भी बढ़ जाता है। उन्होंने कहा कि नोएडा में हो रहे औद्योगिक विकास और पूंजी निवेश का लाभ पूरे प्रदेश को मिलेगा। प्रदेश को  खुशहाल बनाने, ज्यादा से ज्यादा पूंजी निवेश आकर्षित करने तथा अधिक से अधिक उद्योग स्थापित कराने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एक ओर औद्योगिक विकास के जरिए जहां शहरों का विकास हो रहा है, वहीं सरकार किसान व गरीबों के विकास को लेकर भी दृढ़ संकल्पित है। मुख्यमंत्री ने नोएडा की यातायात जैसी समस्याओं से जनता को निजात दिलाने के लिए ठोस योजना बनाने का निर्देश देते हुए कहा कि नोएडा में मूलभूत सुविधाओं का विकास देश की राजधानी दिल्ली से भी बेहतर होना चाहिए। मुख्यमंत्री द्वारा जिन परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया, उनमें सेक्टर 39 नोएडा में जिला अस्पताल लागत 424 करोड़, सेक्टर 51 नोएडा में बालिका इण्टर काॅलेज, लागत 35 करोड़ रुपए, सेक्टर 123 नोएडा में 400 के.वी. तथा सेक्टर 148 में 400/220 के.वी. क्षमता के विद्युत उपकेन्द्रों का शिलान्यास, लागत 1016 करोड़ रुपए, सेक्टर 34 में 22 करोड़ की लागत से बनने वाले नारी निकेतन के भवन, नोएडा सेक्टर 32,35,39 तथा 51 के चैराहों पर प्रस्तावित अण्डर पास लागत 50 करोड़ रुपए, नोएडा में सेक्टर 94,95 का मास्टर प्लान रोड नं0 3 के चैराहा पर प्रस्तावित अण्डर पास लागत 40 करोड़ रुपए, सेक्टर 18 नोएडा में मल्टीलेवल कार पार्किंग, लागत 250 करोड़ रुपए शामिल हैं।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर नोएडा सेक्टर 123 में निर्मित 35 एम.एल.डी. क्षमता के सीवेज शोधन संयंत्र (एस.बी.आर. तकनीक) लागत 40 करोड़ रुपए का लोकार्पण भी किया।
श्री यादव ने ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण की परियोजनाओं चिकित्सा विश्वविद्यालय, ग्रेटर नोएडा, लागत 500 करोड़ रुपए, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के प्रशासनिक भवन के निर्माण कार्य, लागत 300 करोड़ रुपए तथा समाज के सभी वर्गों हेतु वहन योग्य 7200 भवनों के निर्माण कार्य, लागत 400 करोड़ रुपए का शिलान्यास किया।  edited-press-5x12
इसी के साथ ही मुख्यमंत्री ने यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण की परियोजनाओं, समाज के सभी वर्गों हेतु वहन योग्य 4425 भवनों के निर्माण कार्य, लागत 250 करोड़ रुपए तथा यमुना एक्सप्रेस-वे प्राधिकरण में 33 के.वी. विद्युत उपकेन्द्र, लागत 10 करोड़ रुपए का शिलान्यास किया। इस मौके पर उन्होंने चिकित्सा विश्वविद्यालय, गे्रटर नोएडा में वाह्य रोगी विभाग की शुरुआत करते हुए निर्देशित किया कि रोगियों को आवश्यक दवाएं एवं अन्य सुविधाएं सुलभ कराई जानी चाहिए।
इस मौके पर लोक निर्माण मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने उत्तर प्रदेश को विकास पथ पर ले जाने हेतु किए जा रहे ठोस प्रयासों के लिए मुख्यमंत्री को बधाई देते हुए कहा कि प्रदेश में पूंजी निवेश और औद्योगिक विकास के रास्ते खुल रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्री अहमद हसन तथा मुख्य सचिव जावेद उस्मानी ने भी इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उद्यमियों की समस्याओं को सुगमता से निस्तारित करने के लिए प्रतीक के रूप में कुछ उद्यमियों को गोल्ड कार्ड भी वितरित किए। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री एवं अन्य उपस्थित लोगों का स्वागत प्रमुख सचिव औद्योगिक विकास संजय अग्रवाल तथा धन्यवाद ज्ञापन नोएडा, ग्रेटर नोएडा तथा यमुना प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी रमा रमण ने किया। कार्यक्रम में राज्य मंत्रिमण्डल के सदस्यगण तथा अन्य जनप्रतिनिधि एवं प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री राकेश गर्ग सहित सभी अधिकारी उपस्थित थे।

edited-press-5x7

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

उत्तर प्रदेश में एचडीएफसी बैंक की 19 नई शाखाएँ ।

Posted on 02 April 2013 by admin

देश में निजी क्षेत्र के दूसरे सबसे बड़े बैंक, एचडीएफसी बैंक ने उत्तर प्रदेश में अपनी 19 शाखाएँ खोली हैं। एचडीएफसी बैंक राज्य के दूरदराज इलाको में ग्राहकों तक पहुँच कर उन्हें विश्वस्तरीय बैंकिंग उत्पाद और सेवाएँ उपलब्ध करा रहा है। देश के दूरदराज के इलाकों में अपनी पहुँच बनाना एचडीएफसी बैंक के बोर्ड द्वारा स्वीकृत उस निर्देश का हिस्सा है, जिसके तहत देश में बैंकिंग सुविधाओं से वंचित 1 करोड़ परिवारों (4 करोड़ व्यक्तियों) को बैंकिंग के दायरे में लाना है। उत्तर प्रदेश में इन नई शाखाओं में कुछ खास स्थान पारा बाजार, पलपर, सिहाली जागीर, राजबपुर, टुंडला, फतेहबाद, खदनी, दिबियापुर, रबूपुरा और डाबरा में खुली हैं। एचडीएफसी बैंक इनमें से कई क्षेत्रों में कामकाज शुरू करने वाला नयी पीढ़ी का पहला निजी बैंक है। इस अवसर पर एचडीएफसी बैंक के जोनल हेड अरुण मेदिरत्ता ने कहा, “देश के विकास में उत्तर प्रदेश ने हमेशा एक निर्णायक भूमिका निभायी है। हमें भरोसा है कि स्थानीय जरूरतों के लिए खास तौर पर तैयार उत्पादों की पूरी श्रृंखला के चलते हम स्थानीय लोगों के साथ लंबे और परस्पर लाभप्रद संबंध बना सकेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

अयोध्या फैजाबाद में अनवरत रामलीला के मंचन हेतु राज्य सरकार द्वारा कोई अनुदान रोका नहीं गया - श्रीमती अरुण कुमारी कोरी

Posted on 02 April 2013 by admin

उत्तर प्रदेश की संस्कृति राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती अरुण कुमारी कोरी ने कहा है कि अयोध्या फैजाबाद में अनवरत रामलीला के मंचन हेतु राज्य सरकार द्वारा कोई अनुदान रोका नहीं गया है।  उन्होंने कहा कि निदेशक, संस्कृति को निर्देशित किया गया है कि वे अनवरत रामलीला के मंचन के दिनांक 01 अपै्रल, 2013 से स्थगन किये जाने के मामले की जाँच करें और अपनी जाँच आख्या तीन दिन के अन्दर उपलब्ध करायें।  निदेशक, संस्कृति को आज दिनांक 02 अपै्रल, 2013 से रामलीला के अनवरत मंचन के लिए भी निर्देशित किया गया है। ज्ञातव्य है कि दैनिक समाचार पत्रों एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया में राज्य सरकार द्वारा अयोध्या फैजाबाद में अनवरत रामलीला के मंचन हेतु दिये जाने वाले अनुदान को 01 अप्रैल, 2013 से स्थगित करने की खबरें आयी थीं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सी.एम.एस. की मेजबानी में आयोजित सी.आई.एस.वी. एशिया पैसिफिक रीजनल सम्मेलन सम्पन्न

Posted on 02 April 2013 by admin

edited-inauguration_cisv2 अप्रैल। सिटी मोन्टेसरी स्कूल की मेजबानी में सी.एम.एस. कानपुर रोड आॅडिटोरियम में आयोजित छः दिवसीय चिल्ड्रेन इण्टरनेशनल समर विलेज (सी.आई.एस.वी.) एशिया पैसिफिक रीजनल वर्कशाप एवं जूनियर एशिया पैसिफिक रीजनल सम्मेलन सम्पन्न हो गया। मुख्य अतिथि के रूप में पधारे श्री प्रवीर कुमार, आई.ए.एस., प्रमुख सचिव, आवास ने दीप प्रज्वलित कर समापन समारोह का उद्घाटन किया। इस अवसर पर 16 देशों से पधारे सी.आई.एस.वी. प्रतिनिधियों ने एक स्वर से कहा कि एक खुशहाल विश्व व्यवस्था के लिए एकता व शान्ति अनिवार्य आवश्यकता है जिसके लिए प्रारम्भ से ही भावी पीढ़ी में मित्रता, सौहार्द व सर्वधर्म समभाव की शिक्षा देनी जरूरी है। इस अवसर पर विभिन्न देशों से पधारे प्रतिनिधियों ने अपने-अपने देश के लोकनृत्यों व लोकगीतों ने ऐसा सुन्दर समां बांधा कि दर्शक मंत्रमुग्ध हो गये। ज्ञातव्य हो कि सी.एम.एस. की मेजबानी में छः दिवसीय सी.आई.एस.वी. एशिया पैसिफिक रीजनल वर्कशाप एवं जूनियर एशिया पैसिफिक रीजनल सम्मेलन का आयोजन 28 मार्च से 2 अप्रैल तक सी.एम.एस. कानपुर रोड आॅडिटोरियम में सम्पन्न हुआ जिसमें विश्व के 16 देशों अर्जेन्टीना, आस्ट्रेलिया, ब्राजील, चीन, इंग्लैण्ड, इण्डोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया, मंगोलिया, म्यंामार, न्यूजीलैण्ड, फिलीपीन्स, थाईलैण्ड, वियतनाम तथा भारत के प्रतिनिधि ने प्रतिभाग किया। यह सम्मेलन एशियाई देशों के सी.आई.एस.वी. प्रतिनिधियों विचारों के आदान-प्रदान एवं सी.आई.एस.वी गतिविधियों को मजबूती प्रदान करने हेतु आयोजित किया गया, जिसके अन्तर्गत विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों ने अन्तर्राष्ट्रीय सहयोग, सामन्जस्य, समझदारी एवं सीखने के महत्व को आत्मसात किया ताकि यही अनुभव आगे चलकर सी.आई.एस.वी. कैम्प के बच्चों के लिए अत्यन्त महत्वपूर्ण साबित होगा जिसके अन्तर्गत विभिन्न देशों के बच्चे एक साथ एक छत के नीचे एक माह के सी.आई.एस.वी. कैम्प में साथ-साथ रहकर एकता, शान्ति व सौहार्द के गुण सीखते हैं। edited-cisv-group
सम्मेलन के समापन अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए मुख्य अतिथि श्री प्रवीर कुमार, आई.ए.एस., प्रमुख सचिव, आवास ने कहा कि दुनिया में स्थायित्व लाने हेतु ऐसे सम्मेलनों की विशेष महत्ता है क्योंकि इसके माध्यम से विभिन्न देशों के बीच मित्रता, न्याय, समता, उत्साह तथा सहयोग की भावना को अनूठा बल प्रदान होता है। सम्मेलन की मेजबानी के लिए सी.एम.एस. की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए मुख्य अतिथि श्री कुमार ने कहा कि सी.एम.एस. हमेशा ही एकता व शान्ति का पक्षघर रहा है परन्तु सबसे अच्छी बात है कि इस सम्मेलन के माध्यम से देश व विश्व की युवा पीढ़ी में उच्चस्तरीय मानवीय मूल्यों के प्रति आकर्षित करने का प्रयास किया जा रहा है। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी, प्रेसीडेन्ट, सी.आई.एस.वी. (यूपी चैप्टर), ने इस अवसर पर कहा कि विभिन्न देशों से पधारे सी.आई.एस.वी. प्रतिनिधियों ने यहा आकर जो कुछ भी सीखा है वह निश्चित ही सी.आई.एस.वी के महान उद्देश्यों को प्राप्त करने में मील का पत्थर साबित होगा। डा. गाँधी ने जोर देते हुए कहा कि विश्वव्यापी स्तर पर शिक्षा तथा संस्कृति के क्षेत्रों में यह सम्मेलन प्रतिभागी देशों के बीच अनुभव तथा ज्ञान के आदान-प्रदान के रचनात्मक रिश्ते बनाने में सहायक हुआ है।
सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पक अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. की मेजबानी में आयोजित यह सम्मेलन विभिन्न देशों के प्रतिभागियों को अन्तर्राष्ट्रीय सहयोग, सामन्जस्य, समझदारी, मित्रता, न्याय, समता तथा उत्साह की भावना को प्रोत्साहित करने में अभूतपूर्व साबित हुआ है। श्री शर्मा ने कहा कि  सी.एम.एस. विगत 20 वर्षों से चिल्ड्रेन्स इण्टरनेशनल समर विलेज कैम्प की मेजबानी प्रतिवर्ष लखनऊ में कर रहा है, साथ ही सी.एम.एस. के कई छात्र दल विश्व के अन्य देशों में आयोजित सी.आई.एस.वी. कैम्प में प्रतिभाग करते हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

जिला सैनिक बन्धु हेतु 15 अप्रैल तक आवेदन करें।

Posted on 02 April 2013 by admin

जिला सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास अधिकारी आगरा ने अवगत कराया है कि  जिला सैनिक बंधु आगरा के पुर्नगठन की प्रक्रिया के क्रम में जनपद के ऐसे स्वेच्छिक भूतपूर्व सैनिकों से आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं जो निस्वार्थ रूप से सेवा भावना के साथ अपना बहुमूल्य समय निकाल कर सैनिकों, भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों की रोजमर्रा की समस्याओं का निस्तारण पुलिस चैकी, थाना, कोतवाली, ब्लाक एवं तहसील स्तर पर करवा सकें तथा हर महीने जिलाधिकारी की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में भूतपूर्व सैनिकों की समस्याओं एवं निस्तारण प्रगति से अवगत करा सकें।
उन्होनंे बताया कि चयनित भूतपूर्व सैनिकों को जिलाधिकारी द्वारा जिला सैनिक बंधु गठन का गैर सरकारी सदस्य नामित किया जायेगा जिन्हें जिलाधिकारी द्वारा विशेष पहचान पत्र भी प्रदान किया जायेगा। नामित सैनिक बंधुओं को किसी प्रकार का मानदेय लागू नही होगा। पूर्व सैनिक को आगरा जनपद का निवासी होना अनिवार्य है तथा उनकी सेवा पुस्तिका में वही पता दर्ज होना आवश्यक है जिस विकास खण्ड से वे सैनिक बंधु बनने के इन्छुक हैं।
सभी इच्छुक भूतपूर्व सैनिक अपनी सेवापुस्तिका की छायाप्रति के साथ आवेदन पत्र 15 अपे्रेेैल 2013 तक कार्यालय जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कलेक्टेªट आगरा को भेजने का कष्ट करें।
उपाध्यक्ष सैनिक बंधु हेतु सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारियों से भी आवेदन प्रस्तुत करने की अन्तिम तिथि 15 अप्रैल 2013 है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

उद्यमी दिवस में समस्या प्रस्तुत करें

Posted on 02 April 2013 by admin

जिला उद्योग केन्द्र आगरा के महाप्रबन्धक ने अवगत कराया है कि  जनपद के उद्यमियों की सुविधा तथा समस्या निस्तारण हेतु माह के अन्तिम शुक्रवार को उद्यमी दिवस निर्धारित किया गया है। उक्त दिवस पर जनपद का कोई भी उद्यमी अपनी इकाई सम्बन्धी समस्या के सम्बन्ध में प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक उनके कार्यालय से सम्पर्क कर सकेगा अथवा अपनी समस्या लिखित रूप से अवगत करा सकेगा। माह के अन्तिम शुक्रवार के दिन कोई अवकाश होने की स्थित में अन्तिम शनिवार को उद्यमी दिवस आयोजित किया जायेगा।
इसी प्रकार कार्यालय में स्थापित हैल्प डेस्क उद्यमिंयांे के लिए हैल्प लाईन के रूप में कार्य करेगा। हैल्प डेस्क में स्थापित दूरभाष संख्या 0562-2280763 पर प्रत्येक कार्य दिवस में प्रातः 10.00 बजे से सायं 5 बजे तक उद्यमी अपनी समस्या नोट करा सकता है।समस्या नोट कराते समय उद्यमी अपना नाम, पता, इकाई का नाम व अपने मोबाईल नम्बर के साथ समस्या व सम्बन्धित विभाग के सम्बन्ध में सूचना देगा। उक्त व्यवस्था का नाम उद्यमी मित्र हैल्प लाईन होगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

राजकीय आई0टी0आई0 बल्केश्वर में 12 अप्रैल तक प्रवेश

Posted on 02 April 2013 by admin

राजकीय आई0टी0आई0 बल्केश्वर आगरा के प्रधानाचार्य मुकेश कुमार यादव ने अवगत कराया है कि डा0 राममनोहर लोहिया समग्र ग्राम विकास योजना के अन्र्तगत ‘‘कौशल विकास’’ योजना हेतु राजकीय आई0टी0आई0 बल्केश्वर की वीटीपी में लोहिया ग्रामों (वर्ष 2013-2014) एवं अन्य ग्रामों/क्षेत्रों से प्रशिक्षण प्राप्त करने के इच्छुक अभ्यर्थियों के प्रवेश हेतु पूर्व में अन्तिम तिथि 22.03.2013 निर्धारित की गयी थी जिसको बढाकर अब 12 अप्रैल 2013 कर दी गयी है । प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी ड्राफ्ट सहित अन्तिम तिथि तक अपना फार्म आई0टी0आई0 कार्यालय से प्राप्त कर जमा कर सकते है ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

वाहनो से काले शीशे/ सोलर फिल्म हटवायें-आर0टी0ओ0

Posted on 02 April 2013 by admin

सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) आगरा ने अवगत कराया है कि परिवहन आयुक्त उ0प्र0 के निर्देशो के अनुपालन में सुरक्षा के दृष्टिगत एवं माननीय सर्वोच्च न्यायालय के दिशा निर्देशो के विपरीत कतिपय वाहन स्वामियों द्वारा अभी भी अपने वाहनो को काले शीशे अथवा सोलर फिल्म लगाकर प्रयोग में लाया जा रहा है, के विरूद्ध विगत 01 अप्रैल 2013 से निरन्तर विशेष चेंकिग अभियान जिला प्रशासन/पुलिस के साथ चलाया जा रहा है।
आर0टी0ओ0 डा0 विजय कुमार ने आगरा जनपद के समस्त वाहन स्वामियों को सूचित किया है कि वे अपने वाहन मे से काले शीशे अथवा सोलर फिल्म हटवा लें ताकि चंेकिग के दौरान उन्हें असुविधा का सामना न करना पड़े, अन्यथा की दशा में मोटर गाड़ी अधिनियम की सुसंगत धाराआंे के अन्र्तगत उनके विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

खिलाडि़यो का चयन 4 व 5 अप्रैल को

Posted on 02 April 2013 by admin

गुरूगोविन्द सिंह स्पोर्टस कालेज लखनऊ एवं वीर बहादुर सिंह स्पोर्टस कालेज गोरखपुर द्वारा प्रदेश के मण्डल मुख्यालय पर खिलाडि़यो के चयन हेतु प्रारम्भिक प्रवेश परीक्षायें आयोजित की जायेगी जिससे कि प्रदेश के सुदूरवर्ती क्षेत्रों के खिलाड़ी इसमें भाग ले सके और खिलाडि़यों उत्कृष्ट प्रतिभाये चयनित कर उन्हें प्रशिक्षित किया जा सके।
एकलव्य स्टेडियम आगरा में  4 अप्रैल 2013 को एथलेटिक्स, फुटबाल, हाकी, बालीबाल, बैडमिन्टन, तैराकी, क्रिकेट एवं लानटेनिस हेतु खिलाडि़यों का चयन गुरूगोविन्द सिंह स्पोर्टस कालेेज लखनऊ द्वारा तथा 5 अप्रैल 2013 को कुश्ती (बालक) जिमनास्टिक एवं बालीबाल (बालक/बालिका) हाकी (बालिका हेतु) खिलाडि़यों का चयन वीर बहादुर सिंह स्पोर्टस कालेज गोरखपुर द्वारा प्रारम्भिक चयन परीक्षा के माध्यम से किया जायेगा।
गुरूगोविन्द सिंह स्पोर्टस कालेज लखनऊ एवं वीर बहादुर सिंह स्पोर्टस कालेज गोरखपुर उ0प्र0 शासन द्वारा संचालित पूर्णतया आवासीय खेल संस्थायें हैं। गुरूगोविन्द सिंह स्पोर्टस कालेज लखनऊ में 12 से 15 वर्षीय आयु के प्रदेश के उदीयमान खिलाडि़यों को कक्षा 9 से 12 तक शिक्षा के साथ एथलेटिक्स बैठमिन्टन, क्रिकेट, फुटबाल, वालीबाल, हाकी, लानटेनिस, तैराकी में विशिष्ट प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है एवं बीर बहादुर सिंह स्पोर्टस कालेज गोरखपुर में 9 से 12 वर्षीय आयु उदीयमान खिलाडि़यो को कक्षा 6 से 12 तक शिक्षा के साथ बालीबाल (बालक एवं बालिका) हाकी, (बालिका) तथा कुश्ती (बालक) खेलो में प्रशिक्षण की विशेष व्यवस्था है।
दोनो आवासीय खेल संस्थाओं में खिलाडि़यों को शिक्षा तथा खेल प्रशिक्षण के साथ साथ आवास, भोजन , खेल सामग्री, खेल किट, यूनीफॅार्म तथा चिकित्सा सुविधा निःशुल्क प्रदान की जाती है। अभिभावको से केवल कक्षा 6 में रू0 1000/- तथा कक्षा 9 मे 2500/- विविध आय रू0 1100/-, काशन मनी रू0 1000/-एपैन्डिक्स ई रू0 800/- वार्षिक शुल्क लिया जाता है ।
चयन समिति में मण्डल मुख्यालय के जनपद के जिलाधिकारी अध्यक्ष, क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी सदस्य सचिव, उप निदेशक/संयुक्त निदेशक शिक्षा सदस्य, सहायक निदेशक बेसिक शिक्षा, कालेज का प्रतिनिधि (प्रशिक्षक) सदस्य होते हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2013
M T W T F S S
« Mar   May »
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  
-->









 Type in