2 अप्रैल। सिटी मोन्टेसरी स्कूल की मेजबानी में सी.एम.एस. कानपुर रोड आॅडिटोरियम में आयोजित छः दिवसीय चिल्ड्रेन इण्टरनेशनल समर विलेज (सी.आई.एस.वी.) एशिया पैसिफिक रीजनल वर्कशाप एवं जूनियर एशिया पैसिफिक रीजनल सम्मेलन सम्पन्न हो गया। मुख्य अतिथि के रूप में पधारे श्री प्रवीर कुमार, आई.ए.एस., प्रमुख सचिव, आवास ने दीप प्रज्वलित कर समापन समारोह का उद्घाटन किया। इस अवसर पर 16 देशों से पधारे सी.आई.एस.वी. प्रतिनिधियों ने एक स्वर से कहा कि एक खुशहाल विश्व व्यवस्था के लिए एकता व शान्ति अनिवार्य आवश्यकता है जिसके लिए प्रारम्भ से ही भावी पीढ़ी में मित्रता, सौहार्द व सर्वधर्म समभाव की शिक्षा देनी जरूरी है। इस अवसर पर विभिन्न देशों से पधारे प्रतिनिधियों ने अपने-अपने देश के लोकनृत्यों व लोकगीतों ने ऐसा सुन्दर समां बांधा कि दर्शक मंत्रमुग्ध हो गये। ज्ञातव्य हो कि सी.एम.एस. की मेजबानी में छः दिवसीय सी.आई.एस.वी. एशिया पैसिफिक रीजनल वर्कशाप एवं जूनियर एशिया पैसिफिक रीजनल सम्मेलन का आयोजन 28 मार्च से 2 अप्रैल तक सी.एम.एस. कानपुर रोड आॅडिटोरियम में सम्पन्न हुआ जिसमें विश्व के 16 देशों अर्जेन्टीना, आस्ट्रेलिया, ब्राजील, चीन, इंग्लैण्ड, इण्डोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया, मंगोलिया, म्यंामार, न्यूजीलैण्ड, फिलीपीन्स, थाईलैण्ड, वियतनाम तथा भारत के प्रतिनिधि ने प्रतिभाग किया। यह सम्मेलन एशियाई देशों के सी.आई.एस.वी. प्रतिनिधियों विचारों के आदान-प्रदान एवं सी.आई.एस.वी गतिविधियों को मजबूती प्रदान करने हेतु आयोजित किया गया, जिसके अन्तर्गत विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों ने अन्तर्राष्ट्रीय सहयोग, सामन्जस्य, समझदारी एवं सीखने के महत्व को आत्मसात किया ताकि यही अनुभव आगे चलकर सी.आई.एस.वी. कैम्प के बच्चों के लिए अत्यन्त महत्वपूर्ण साबित होगा जिसके अन्तर्गत विभिन्न देशों के बच्चे एक साथ एक छत के नीचे एक माह के सी.आई.एस.वी. कैम्प में साथ-साथ रहकर एकता, शान्ति व सौहार्द के गुण सीखते हैं।
सम्मेलन के समापन अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए मुख्य अतिथि श्री प्रवीर कुमार, आई.ए.एस., प्रमुख सचिव, आवास ने कहा कि दुनिया में स्थायित्व लाने हेतु ऐसे सम्मेलनों की विशेष महत्ता है क्योंकि इसके माध्यम से विभिन्न देशों के बीच मित्रता, न्याय, समता, उत्साह तथा सहयोग की भावना को अनूठा बल प्रदान होता है। सम्मेलन की मेजबानी के लिए सी.एम.एस. की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए मुख्य अतिथि श्री कुमार ने कहा कि सी.एम.एस. हमेशा ही एकता व शान्ति का पक्षघर रहा है परन्तु सबसे अच्छी बात है कि इस सम्मेलन के माध्यम से देश व विश्व की युवा पीढ़ी में उच्चस्तरीय मानवीय मूल्यों के प्रति आकर्षित करने का प्रयास किया जा रहा है। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी, प्रेसीडेन्ट, सी.आई.एस.वी. (यूपी चैप्टर), ने इस अवसर पर कहा कि विभिन्न देशों से पधारे सी.आई.एस.वी. प्रतिनिधियों ने यहा आकर जो कुछ भी सीखा है वह निश्चित ही सी.आई.एस.वी के महान उद्देश्यों को प्राप्त करने में मील का पत्थर साबित होगा। डा. गाँधी ने जोर देते हुए कहा कि विश्वव्यापी स्तर पर शिक्षा तथा संस्कृति के क्षेत्रों में यह सम्मेलन प्रतिभागी देशों के बीच अनुभव तथा ज्ञान के आदान-प्रदान के रचनात्मक रिश्ते बनाने में सहायक हुआ है।
सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पक अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. की मेजबानी में आयोजित यह सम्मेलन विभिन्न देशों के प्रतिभागियों को अन्तर्राष्ट्रीय सहयोग, सामन्जस्य, समझदारी, मित्रता, न्याय, समता तथा उत्साह की भावना को प्रोत्साहित करने में अभूतपूर्व साबित हुआ है। श्री शर्मा ने कहा कि सी.एम.एस. विगत 20 वर्षों से चिल्ड्रेन्स इण्टरनेशनल समर विलेज कैम्प की मेजबानी प्रतिवर्ष लखनऊ में कर रहा है, साथ ही सी.एम.एस. के कई छात्र दल विश्व के अन्य देशों में आयोजित सी.आई.एस.वी. कैम्प में प्रतिभाग करते हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com