लखनऊ नगर निगम सदन में समाजवादी पाटी्र के विधायक रविदास मेहरोत्रा ने लखनऊ शहर में लखनऊ नगर निगम द्वारा लगाये गये हैड पम्प एवं समरसेबिल जो खराब पड़े है, उन्हें तत्काल ठीक कराने की मांग की।
श्री मेहरोत्रा ने नगर निगम में अपने सम्बोधन में सुझाव रखा कि नगर निगम जो समरसेबिल पम्प या हैडपम्प लगाये उस ठेकेदार की 10 प्रतिशत राशि रोक ली जाये और यदि वह समरसेबिल पम्प या हैडपम्प 2 वर्ष में खराब हो तो उसी धनराशि से उन्हें ठीक कराया जाये। नगर निगम सदर ने सर्वसम्मति से सपा विधायक श्री रविदास मेहरोत्रा के प्रस्ताव को पास कर दिया। नगर निगम सदन में सपा विधायक श्री रविदास मेहरोत्रा ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा लखनऊ में समग्र विकास योजना में सौ करोड़ रू0 स्वीकृत किया जो कार्य नगर निगम द्वारा होना है लेकिन एक वर्ष के बाद भी एक चैथाई कार्य भी पूरा नहीं हुआ है। उन्होनें तत्काल समग्र विकास योजना का शेष कार्य पूरा कराने की मांग की। श्री मेहरोत्रा ने सदन में मांग की लखनऊ शहर में घनी आबादी के मध्य बहने वाले खुले हुये नालों को साफ कर ढकने का काम बरसात शुरू होने से पहले कराने तथा जल निकासी की समुचित व्यवस्था कराने की मांग की। श्री मेहरोत्रा ने नगर निगम सदन में लखनऊ शहर में खराब पड़ी स्ट्रीट लाइट ठीक करवाने तथा जिन स्थानों पर सीवर लाइन नहीं है वहां सीवर लाइन डलवाने की मांग की। श्री मेहरोत्रा ने नगर निगम सदन मे कहा कि लखनऊ शहर की मलिन बस्तियों, उपेक्षित मौहल्लों तथा झुग्गी झोपड़ी एवं नाले के किनारे रहने वालों को भी नागरिक सुविधायें उपलब्ध करायी जाये।
लखनऊ। सचिवालय प्रशासन विभाग के छः निजी सचिवों को अलग-अलग पदों पर प्रोन्नत कर संयुक्त सचिव, उप सचिव, अनु सचिव तथा अनुभाग अधिकारी स्तर पर तैनात कर दिया गया है।
सचिवालय प्रशासन विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार अनिल कुमार अस्थाना को निजी सचिव श्रेणी-4 (संयुक्त सचिव स्तर), सतीश चन्द्र द्विवेदी को निजी सचिव श्रेणी-3 (उप सचिव स्तर), सुशील कुमार यादव एवं अश्वनी कुमार बाली को निजी सचिव श्रेणी-2 (अनु सचिव स्तर) तथा लल्लन प्रसाद पाल एवं चंदन सिंह को निजी सचिव श्रेणी-1 (अनुभाग अधिकारी स्तर) के पद पर प्रोन्नत किया गया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com