गुरूगोविन्द सिंह स्पोर्टस कालेज लखनऊ एवं वीर बहादुर सिंह स्पोर्टस कालेज गोरखपुर द्वारा प्रदेश के मण्डल मुख्यालय पर खिलाडि़यो के चयन हेतु प्रारम्भिक प्रवेश परीक्षायें आयोजित की जायेगी जिससे कि प्रदेश के सुदूरवर्ती क्षेत्रों के खिलाड़ी इसमें भाग ले सके और खिलाडि़यों उत्कृष्ट प्रतिभाये चयनित कर उन्हें प्रशिक्षित किया जा सके।
एकलव्य स्टेडियम आगरा में 4 अप्रैल 2013 को एथलेटिक्स, फुटबाल, हाकी, बालीबाल, बैडमिन्टन, तैराकी, क्रिकेट एवं लानटेनिस हेतु खिलाडि़यों का चयन गुरूगोविन्द सिंह स्पोर्टस कालेेज लखनऊ द्वारा तथा 5 अप्रैल 2013 को कुश्ती (बालक) जिमनास्टिक एवं बालीबाल (बालक/बालिका) हाकी (बालिका हेतु) खिलाडि़यों का चयन वीर बहादुर सिंह स्पोर्टस कालेज गोरखपुर द्वारा प्रारम्भिक चयन परीक्षा के माध्यम से किया जायेगा।
गुरूगोविन्द सिंह स्पोर्टस कालेज लखनऊ एवं वीर बहादुर सिंह स्पोर्टस कालेज गोरखपुर उ0प्र0 शासन द्वारा संचालित पूर्णतया आवासीय खेल संस्थायें हैं। गुरूगोविन्द सिंह स्पोर्टस कालेज लखनऊ में 12 से 15 वर्षीय आयु के प्रदेश के उदीयमान खिलाडि़यों को कक्षा 9 से 12 तक शिक्षा के साथ एथलेटिक्स बैठमिन्टन, क्रिकेट, फुटबाल, वालीबाल, हाकी, लानटेनिस, तैराकी में विशिष्ट प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है एवं बीर बहादुर सिंह स्पोर्टस कालेज गोरखपुर में 9 से 12 वर्षीय आयु उदीयमान खिलाडि़यो को कक्षा 6 से 12 तक शिक्षा के साथ बालीबाल (बालक एवं बालिका) हाकी, (बालिका) तथा कुश्ती (बालक) खेलो में प्रशिक्षण की विशेष व्यवस्था है।
दोनो आवासीय खेल संस्थाओं में खिलाडि़यों को शिक्षा तथा खेल प्रशिक्षण के साथ साथ आवास, भोजन , खेल सामग्री, खेल किट, यूनीफॅार्म तथा चिकित्सा सुविधा निःशुल्क प्रदान की जाती है। अभिभावको से केवल कक्षा 6 में रू0 1000/- तथा कक्षा 9 मे 2500/- विविध आय रू0 1100/-, काशन मनी रू0 1000/-एपैन्डिक्स ई रू0 800/- वार्षिक शुल्क लिया जाता है ।
चयन समिति में मण्डल मुख्यालय के जनपद के जिलाधिकारी अध्यक्ष, क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी सदस्य सचिव, उप निदेशक/संयुक्त निदेशक शिक्षा सदस्य, सहायक निदेशक बेसिक शिक्षा, कालेज का प्रतिनिधि (प्रशिक्षक) सदस्य होते हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com