जिला सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास अधिकारी आगरा ने अवगत कराया है कि जिला सैनिक बंधु आगरा के पुर्नगठन की प्रक्रिया के क्रम में जनपद के ऐसे स्वेच्छिक भूतपूर्व सैनिकों से आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं जो निस्वार्थ रूप से सेवा भावना के साथ अपना बहुमूल्य समय निकाल कर सैनिकों, भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों की रोजमर्रा की समस्याओं का निस्तारण पुलिस चैकी, थाना, कोतवाली, ब्लाक एवं तहसील स्तर पर करवा सकें तथा हर महीने जिलाधिकारी की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में भूतपूर्व सैनिकों की समस्याओं एवं निस्तारण प्रगति से अवगत करा सकें।
उन्होनंे बताया कि चयनित भूतपूर्व सैनिकों को जिलाधिकारी द्वारा जिला सैनिक बंधु गठन का गैर सरकारी सदस्य नामित किया जायेगा जिन्हें जिलाधिकारी द्वारा विशेष पहचान पत्र भी प्रदान किया जायेगा। नामित सैनिक बंधुओं को किसी प्रकार का मानदेय लागू नही होगा। पूर्व सैनिक को आगरा जनपद का निवासी होना अनिवार्य है तथा उनकी सेवा पुस्तिका में वही पता दर्ज होना आवश्यक है जिस विकास खण्ड से वे सैनिक बंधु बनने के इन्छुक हैं।
सभी इच्छुक भूतपूर्व सैनिक अपनी सेवापुस्तिका की छायाप्रति के साथ आवेदन पत्र 15 अपे्रेेैल 2013 तक कार्यालय जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कलेक्टेªट आगरा को भेजने का कष्ट करें।
उपाध्यक्ष सैनिक बंधु हेतु सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारियों से भी आवेदन प्रस्तुत करने की अन्तिम तिथि 15 अप्रैल 2013 है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com