Archive | April, 2013

8 सूत्रीय माँग पत्र की प्रमुख मागें

Posted on 23 April 2013 by admin

अपने 8 सूत्रीय माँग पत्र के साथ, जिसकी प्रमुख माॅगें निम्न है- 1- आशा कर्मियों को सरकारी कर्मचारी घोषित किया जाय। 2- सरकारी कर्मचारी घोषित न किए जाने तक 15वें भारतीय श्रम सम्मेलन द्वारा तय न्यूनतम वेतन रू0 15000/- प्रतिमाह दिया जाए। 3- अस्पतालों तक आने-जाने के लिये यात्रा भत्ता 2000/- रू0 प्रतिमाह दिया जाय। 4- प्रत्येक अस्पताल में आशा कर्मियों को उठने-बैठने के लिए एक आशा-कक्ष की व्यवस्था की जाए। 5- आशा कर्मी की मृत्यु पर उसके आश्रितों को रू0 5 लाख का मुवावजा दिया जाय। 6- वर्षो से बकाया भुगतान अविलम्ब किया जाय। 7- आशा कर्मियों द्वारा किये गये कार्य का भुगतान एक सप्ताह के अन्दर किया जाय। 8.- 1 मई को राजपत्रित अवकाश घोषित किया जाए।, उ0 प्र0 की आशा कर्मी संघर्ष की राह पर हैं। उन्होंने अपनी मागों को मुख्यमंत्री के समक्ष रखने के लिये 1 मई को अन्तर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर विधान सभा पर प्रदर्शन की तैयारी पूरी कर ली है। सभी जिलों एवं ब्लाकों में बैठक कर तैयारी की गई है।   1 मई को प्रातः 11 बजे चारबाग रेलवे स्टेशन पर एकत्रित होकर रैली के रूप में विधान सभा के लिये मार्च करेगीं। विधान सभा पर पहुँच कर रैली एक सभा मे ंतब्दील हो जायेगी। सभा को आशा यूनयिन के प्रदेश अध्यक्ष का0 वालेन्द्र कटियार, महामंत्री अर्चना भोसले, ए0आई0यू0टी0यू0सी0 के प्रदेश अध्यक्ष का0 राजबली, सचिव का0 विजय पाल सिंह एवं ए0आई0यू0टी0यू0सी0 के राष्ट्रीय सचिव मण्डल सदस्य का0 अचिन्त्य सिन्हा मुख्य वक्ता के रूप मे ंसम्बोधित करेंगें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

अब दिल्ली सुरक्षित नही रह गयी।

Posted on 23 April 2013 by admin

दिल्ली में पांच वर्षीय गुडि़या के साथ हुये बलात्कार के विरोध में भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा कल जनाक्रोश मार्च निकलेगा। लखनऊ महानगर के सहमीडिया प्रभारी अवधेश गुप्ता छोटू ने बताया कि दिल्ली मे जिस तरीके से बलात्कार की घटना हो रही हैं उससे दिल्ली सुरक्षित अब नही रह गयी। केन्द्र की यूपीए सरकार तथा दिल्ली की शीला सरकार के राज में दिन प्रतिदिन बलात्कार एवं छेड़खानी की घटना बड़ती ही जा रही हैं। दामिनी, गुडि़या जैसे अनेकों प्रकरण से देश शर्मशार हो रहा है। इन सबके विरोध में भाजपा महिला मोर्चा की सैकड़ों महिलाएं कल दिनांक 23 अप्रैल सायं 4 बजे नगर कार्यालय कैसरबाग पर एकत्र होकर गांधी प्रतिमा जीपीओ तक जनाक्रोश मार्च निकालेगी। मार्च का नेतृत्व महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष श्रीमती बीना गुप्ता करेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

श्री दीक्षित की सांस्कृतिक पत्रकारिता की पड़ताल

Posted on 23 April 2013 by admin

स्तम्भकार और वरिष्ठ भाजपा नेता हृदयनारायण दीक्षित के जीवन, व्यक्तित्व व पत्रकारिता पर झारखण्ड रांची के साईंनाथ विश्वविद्यालय ने रायबरेली निवासी पत्रकार अनुभव अवस्थी को पी0एच0डी0 की उपाधि दी है। डाॅ0 अवस्थी ने यह शोध कार्य तीन वर्ष में पूरा किया है। इसमें पत्रकारिता के उद्भव, भारतेन्दु युग आदि का विवेचन है और श्री दीक्षित की सांस्कृतिक पत्रकारिता की पड़ताल है।
विशालकाय शोध प्रबंध में क व्यस्त राजनेता श्री दीक्षित के पांच हजार आलेख छपने, दो दर्जन से ज्यादा शोध ग्रन्थ लिखने की पड़ताल की गयी है। राज्य के वर्तमान राजनैतिक नेतृत्व में संभवतः दीक्षित के जीवन और पत्रकारिता पर ही किसी विश्वविद्यालय ने पी0एस0डी0 दी है। शोध में दीक्षित के अंतरंग साक्षात्कार हैं। अंतरंग साक्षात्कारों में श्री दीक्षित ने राजनैतिक दलतंत्र का भविष्य अंधकारपूर्ण बताया है। उन्होंने अपने राजनैतिक जीवन के विरूद्ध भी बेबाक टिप्पणियां की हैं लेकिन पत्रकारिता का भविष्य उज्जवल बताया है। उनका एक वक्तव्य उल्लेखनीय है, “पत्रकारिता को आधुनिक या प्राचीन के खेमे भी नहीं बांटना चाहिए। आधुनिक पत्रकारिता, पुरानी पत्रकारिता का ही विकास है। इसी के कारण भारत में जनतंत्र है। वरना दलतंत्र जनतंत्र को नष्ट कर देता।”
पी0एच0डी0 से उत्साहित पत्रकार डाॅ0 अनुभव ने इसकी प्रेरणा के लिए हिन्दी विद्वान डाॅ0 सूर्य प्रकाश दीक्षित, डाॅ0 रामनरेश, पत्रकार प्रशान्त मिश्र, राजीव सचान, अशोक पाण्डेय, सद्गुरू शरण व नदीम आदि को धन्यवाद दिया है।
श्री दीक्षित पर हुई पी0एच0डी0 का स्वागत करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री विनोद पाण्डेय, विधान परिषद सदस्य डाॅ0 महेन्द्र सिंह, दयाशंकर सिंह, उ0प्र0 बार कौंसिल के सदस्य अखिलेश अवस्थी, बार एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष दिलीप श्रीवास्तव एडवोकेट, विद्यांत डिग्री कालेज के राजनीति विज्ञान के प्रमुख डाॅ0 दिलीप अग्निहोत्री, संस्कृत विद्वान डाॅ0 विजय कर्ण ने कहा कि दीक्षित ने भारतीय पत्रकारिता में संस्कृति के महत्वपूर्ण सवाल उठाए हैं। लखनऊ विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष वेद विद्वान डाॅ0 ओम प्रकाश पाण्डेय ने कहा कि दीक्षित पहले पत्रकार है, जिन्होंने वेदों को पत्रकारिता में भारी जगह दिलवाई है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सुश्री सुमन गुप्ता की माता जी के निधन पर शोक

Posted on 23 April 2013 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दैनिक जनमोर्चा, फैजाबाद समाचार पत्र की सहायक संपादक
सुश्री सुमन गुप्ता की माता जी के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्हांेने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना भी व्यक्त की है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

श्री पाठक ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से कहा कि भ्रष्टाचार के विरूद्ध दृढ संकल्प के साथ लड़ने के वादे को पूरा करें।

Posted on 23 April 2013 by admin

भारतीय जनता पार्टी ने अखिलेश सरकार से सवाल किया कि वह पूर्ववर्ती बसपा सरकार के आरोपियों पर नरमी क्यों बरत रही है? पार्टी के राज्य ईकाई के प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि लोकायुक्त जांच रिपोर्ट में कार्यवाही, प्राथमिकी तक दर्ज करने की अनुशंसा के बावजूद भ्रष्टाचार के मामलों की जांच रिपोर्टो को आखिर क्यों लटकाया जा रहा है। प्रदेश में भ्रष्टाचार और गुण्डागर्दी चरम पर है। भ्रष्टाचार के कई गम्भीर मामलों की जांच की पत्रावलीयां उच्च स्तर पर राजनैतिक कारणों से लंम्बित है।
पार्टी के राज्य मुख्यालय पर सोमवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुए प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि अपने चुनावी घोषणा पत्र के वादे को पूरा करने का ढि़ढोरा पिटने के लिए प्रदेश भर में 23 अप्रैल को जश्न मना रही सपा को जवाब देना होगा कि भ्रष्टाचार पर दृढ संकल्प के साथ अंकुश लगाने की बात करने वाली, पिछले पांच वर्ष में हुए भ्रष्टाचार की जांच एक आयोग के द्वारा निश्चित समय सीमा के अंतर्गत कराने की बात करने तथा लोकायुक्त को मजबूत, बहुसदस्यीय बनाने, आर्थिक अनुसंधान पुलिस को लोकायुक्त के नियंत्रण में करने की बात वह क्यों भूल गई ? आज स्थिति ठीक उसके उलटे है। बसपा राज में हुए घपले-घोटालों का तमाम जांचे लंबित है। दोषियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की बात करने वाली अखिलेश सरकार भ्रष्टाचार के मामलो की जांच को लेकर गम्भीर क्यों नही है ?
भाजपा प्रवक्ता ने कहा बसपा सरकार के दौरान प्रदेश में एन.आर.एच.एम., नोएडा फार्म हाऊस घोटाला, चीनी मिलों को बेचने और उद्यान व स्मारकों के निर्माण कार्यो में लाखों करोड़ के घोटालों को अंजाम दिया गया। भाजपा द्वारा मायाराज में हुए घपले घोटालों को तथ्यात्मक ढंग से उजागर करते हुए लोकायुक्त से जांच करने की मांग की गई। शिकायतों पर लोकायुक्त ने भ्रष्टाचार के मामलों की जांच शुरू की तो बसपा सरकार के कई मंत्री भ्रष्टाचार के संगीन मामलों में लिप्त पाये गये।
श्री पाठक ने कहा कि सपा सरकार लोकायुक्त जांच में फंसे पिछली सरकार के कई मंत्रियों व बसपा नेताओं की मदद में जुटी हुई है। लोकायुक्त के मीडि़या मे आये बयानों से भी यह साबित होता है कि सपा सरकार भ्रष्टाचार के मामलों की जांच को लेकर कार्यवाही से बच रही है। उन्होने कहा अखिलेश सरकार के वरिष्ठ काबीना मंत्री शिवपाल सिंह यादव द्वारा सार्वजनिक रूप से यह कहना कि “यदि सही से जांच हो जाती तो पूर्व मुख्यमंत्री और कई अन्य बसपा नेता जेल मे होते “ और लोकायुक्त द्वारा यह कहना कि “अगर जांच ऐजेन्सियां ईमानदारी से काम करती तो कई पूर्व मंत्रियों के खिलाफ कार्यवाही हो चुकी होती “ से स्पष्ट है कि न ठीक से जांच हो रही, न ही जांच ऐजेंसियां ठीक से काम कर रही है

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

उत्तर प्रदेश में आज दिन में पावर कारपोरेशन द्वारा 8896 मेगावाट विद्युत की आपूर्ति की जा रही है।

Posted on 23 April 2013 by admin

आज दिन में 2ः00 बजे राज्य विद्युत उत्पादन निगम के विद्युत गृहों से 2852 मेगावाट विद्युत का उत्पादन हो रहा था, जिसमें ओबरा से 502 मेगावाट, अनपरा से 1262 मेगावाट, पनकी से 63 मेगावाट, हरदुआगंज से 273 मेगावाट तथा पारीछा से 752 मेगावाट विद्युत का उत्पादन हो रहा था। इसके अलावा 150 मेगावाट जलीय विद्युत का उत्पादन हो रहा था।
पावर कारपोरेशन द्वारा केन्द्रीय क्षेत्र से 3585 मेगावाट विद्युत आयात की जा रही थी। इसके अलावा को-जनरेशन से 700 मेगावाट, रोजा से 531 मेगावाट, बजाज इनर्जी से 252 मेगावाट तथा लैन्को से 826 मेगावाट विद्युत आयात की जा रही थी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

हज कमेटी के कार्यालय को मुम्बई से हटाकर नयी दिल्ली या फिर लखनऊ में शिफ्ट किये जाने की मांग

Posted on 23 April 2013 by admin

उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण एवं हज मंत्री तथा राज्य हज समिति के अध्यक्ष मोहम्मद आज़म खाॅं ने सेंट्रल हज कमेटी के कार्यालय को मुम्बई से हटाकर नयी दिल्ली या फिर लखनऊ में शिफ्ट किये जाने की मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि चूंकि अब समुद्री जहाज से हज यात्री नहीं जाते हैं इस लिये सेंट्रल हज कमेटी को मुम्बई में बनाये रखने का कोई औचित्य नहीं है। बेहतर होगा कि इसके कार्यालय को लखनऊ स्थानांतरित कर दिया जाये क्योंकि देश में उत्तर प्रदेश से ही सर्वाधिक हज यात्री जाते हैं।
श्री खाॅं आज यहां साइन्टिफिक कन्वेंशन सेंटर में हज-2013 के सिलसिले में यू0पी0 से जाने वाले हज यात्रियों के चयन के लिये आयोजित ‘कुरा’ (लाटरी) के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि सऊदी अरब में भारत के हज यात्रियों के साथ जो बद्सुलूकी की जाती है और इस कारण उन्हें जिन परेशानियों का सामना करना पड़ता है उन्हें दूर करने के लिये वे प्रयत्नशील हैं। इसी सिलसिले में एक राष्ट्रीय सम्मेलन प्रस्तावित था, लेकिन किन्ही कारणों से इस बार इसका आयोजन नहीं हो पा रहा है। आगामी वर्ष इस तरह का आयोजन अवश्य पर किया जायेगा और इस अवसर भारत में सऊदी अरब के राजदूत को भी आमंत्रित करने की पूरी कोशिश की जायेगी।
खादिमुल हुज्जाज के मसले पर श्री आज़म खाॅं ने कहा कि वह सरकारी कर्मचारियों के स्थान पर मस्जिदों के इमाम, मुअजि़्जन व मदरसों के टीचरों को खादिमुल हुज्जाज के तौर पर सऊदी अरब भेजे जाने की मांग करते आ रहे हैं, लेकिन सेंट्रल हज कमेटी व केन्द्रीय सरकार के संबंधित विभाग इस पर उचित ध्यान नहीं दे रहें हैं। उन्होंने कहा कि पहंुच वाले सरकारी कर्मचारी खादिमुल हुज्जाज के रूप में अपना चयन करवा लेते हैं लेकिन सऊदी अरब पहुंच कर ये लोग हज यात्रियों का कोई ध्यान नहीं रखते हैं, बल्कि उन्हें और परेशान करते हैं। इसलिये बेहतर होगा कि सुयोग्य गरीब मुसलमानों को इस काम के लिये चयनित किया जाये। ये लोग न सिर्फ हज यात्रियों की खिदमत करेंगे बल्कि उनको स्वयं भी हज करने का मौका मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि मौजूदा वक्त के हुक्मरानों ने हज जैसी महत्वपूर्ण धार्मिक यात्रा को एक करोबार बना लिया है, जो कि किसी भी तरह से उचित नहीं है।
श्री आजम खाॅं ने कहा कि आज सम्पन्न लाटरी में प्रदेश के केवल 11 जिलों के आवेदकों में से ही चयन किया गया है, जबकि 59 जिलों मंे हज के लिये आवेदन करने वालों की संख्या कोटे के अन्दर होने की वज़ह से सभी का चयन स्वतः हो गया है। उन्होंने कहा कि इस बार पूरे प्रदेश से 34,855 आवेदन प्राप्त हुये, जब कि इस बार प्रदेश का शुरूआती कोटा 32,214 है। उन्होंने कहा कि इस साल आवेदन करने वालों में 1998 लोग रिजर्व श्रेणी के हैं इसलिये उन्हें लाटरी के बिना ही चयनित किया गया है। उन्होंने उम्मीद जाहिर की है कि इस बार सभी आवेदकों को हज पर जाने का मौका मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि इस बार 24 ऐसे आवेदन निरस्त किये गये हैं जिसमें आवेदकों ने पूर्व में हज पर न जाने संबंधी शपथ पत्र दिया था, लेकिन जांच में पाया गया कि वे पूर्व में हज कर चुके हैं। उल्लेखनीय है कि इस बार से जीवन मंे केवल एक ही बार हज करने की अनुमति का प्राविधान किया गया है।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में आवेदकों के अलावा राज्य हज समिति के सदस्यगण, अल्पसंख्यक कल्याण सचिव श्रीमती लीना चैहरी व राज्य हज समिति के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

विभागीय अधिकारी कृषकों के मध्य बेहतर ताल-मेल बनाते हुये जनहित में पारदर्शिता के साथ कार्य करें - श्री पारस नाथ यादव

Posted on 23 April 2013 by admin

प्रदेश में संचालित औद्यानिक योजनाओं में राष्ट्रीय औषधीय पौध मिशन, राष्ट्रीय माइक्रोइरीगेशन मिशन, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, राष्ट्रीय औद्यानिक मिशन, फल पट्टी विकास योजना, पान प्रोत्साहन योजना एवं कृषि विविधीकरण योजना का लाभ समुचित रूप से पात्र लाभार्थियों को मिले, इसके लिये जिलावार संचालित योजनाओं का भौतिक एवं वित्तीय लक्ष्य समय से तैयार किया जाये। सभी योजनाएं कागज पर नहीं, प्रक्षेत्रों पर चलायी जायें। संचालित योजनाओं का भौतिक एवं वित्तीय सत्यापन निदेशालय स्तरीय तीन सदस्यीय जाॅच कमेटी गठित करके किया जाये।
इस बात के निर्देश प्रदेश के उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री श्री पारस नाथ यादव ने आज यहाॅ सचिवालय स्थित तिलक हाल में आयोजित विभागीय कार्यों की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी कृषकों के मध्य बेहतर ताल-मेल बनाते हुये जनहित में पारदर्शिता के साथ कार्य करें, जिससे कि जनता के बीच अच्छा संदेश जाये। उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी देते हुये कहा कि गुटबंदी से दूर रहकर आपसी विचार-विमर्श करके विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों को बेहतर रूप से संचालित करायें। उन्होंने कहा कि योजनाओं के संचालन में लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
उद्यान मंत्री ने निर्देश दिये कि बागों का जीर्णोद्धार कार्यक्रम के अन्तर्गत   10 प्रतिशत प्रक्षेत्रों की जाॅच कराकर एक सप्ताह में रिपोर्ट प्रस्तुत की जाये। उन्होंने कहा कि योजनाओं के सफल संचालन हेतु भारत सरकार से समय रहते धन आवंटित करा लिया जाये। उन्होंने कहा कि योजनाओं के लिये चयनित लाभार्थी को लाभ दिलाया जाये ताकि आवंटित धन समय से खर्च हो सके। उन्होंने कहा कि पेरीअर्बन योजनान्तर्गत सर्वे कराकर क्षेत्र विशेष में फसलों की उपयोगिता को देखते हुये औद्यानिक फसलों का उत्पादन किया जाये। उन्होंने वास्तविक पान उत्पादकों को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिये, जिससे कि प्रदेश में गुणवत्तायुक्त पान उत्पादन को बढ़ाया जा सके।
श्री यादव ने कृषि विविधीकरण योजना के संचालन में आ रही समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन एवं माॅनीटरिंग की व्यवस्था सुचारू रूप से किया जाय, जिससे कि आगे की रणनीति आवश्यकतानुसार तैयार की जा सके। उन्होंने बागों के रख-रखाव के लिए उपलब्ध धनराशि को पूर्णतः उपयोग करने के निर्देश दिये।
बैठक में विभाग के प्रमुख सचिव श्री कुमार कमलेश, विशेष सचिव श्री कैलाश प्रकाश, वित्त नियंत्रक श्री एस0के0गुप्ता, संयुक्त निदेशक (उद्यान/प्रशासन) डाॅ0 राणा प्रताप सिंह, संयुक्त निदेशक (खाद्य प्रसंस्करण) श्री एस0पी0जोशी, संयुक्त निदेशक (शाकभाजी) डाॅ0 एम0पी0यादव, नोडल अधिकारी (राज्य बागवानी मिशन) डाॅ0 आर0पी0सिंह, उपनिदेशक (आलू) श्री धर्मेन्द्र नाथ पाण्डेय के साथ-साथ मण्डल एवं जिलों के उद्यान अधिकारी उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

भगवान महावीर जयंती के अवसर पर प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई

Posted on 23 April 2013 by admin

उत्तर प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष माता प्रसाद पाण्डेय एवं विधान परिषद सभापति गणेश शंकर पाण्डेय ने भगवान महावीर जयंती के अवसर पर प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई दी है तथा कहा है कि भगवान महावीर के अहिंसा संबंधी विचार हमेशा मानवता के लिए प्रेरणा दायक रहेंगे।
उत्तर प्रदेश सरकार ने महावीर जयंती, बुद्ध जयंती, गांधी जयंती, शिवरात्रि तथा साधु टी0 ए0 वासवानी के जन्मदिन पर प्रदेश के समस्त स्थानीय निकायों में स्थित पशुवधशालाओं एवं गोश्त की दुकानों को बंद रखने के निर्देश दिये हैं। इस आदेश के तहत कल 23 अप्रैल को महावीर जयंती के अवसर पर प्रदेश के स्थानीय निकायों में पशुवधशालाएं एवं गोश्त की दुकानें बंद रखी जायेंगी।    विशेष सचिव उत्तर प्रदेश शासन श्रीप्रकाश सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस संबंध में जारी शासनादेश में प्रदेश के समस्त मण्डलायुक्तों, जिलाधिकारियों एवं नगर आयुक्तों को इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

भगवान महावीर जयंती के अवसर पर प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई

Posted on 23 April 2013 by admin

उत्तर प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष माता प्रसाद पाण्डेय एवं विधान परिषद सभापति गणेश शंकर पाण्डेय ने भगवान महावीर जयंती के अवसर पर प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई दी है तथा कहा है कि भगवान महावीर के अहिंसा संबंधी विचार हमेशा मानवता के लिए प्रेरणा दायक रहेंगे।
उत्तर प्रदेश सरकार ने महावीर जयंती, बुद्ध जयंती, गांधी जयंती, शिवरात्रि तथा साधु टी0 ए0 वासवानी के जन्मदिन पर प्रदेश के समस्त स्थानीय निकायों में स्थित पशुवधशालाओं एवं गोश्त की दुकानों को बंद रखने के निर्देश दिये हैं। इस आदेश के तहत कल 23 अप्रैल को महावीर जयंती के अवसर पर प्रदेश के स्थानीय निकायों में पशुवधशालाएं एवं गोश्त की दुकानें बंद रखी जायेंगी। विशेष सचिव उत्तर प्रदेश शासन श्रीप्रकाश सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस संबंध में जारी शासनादेश में प्रदेश के समस्त मण्डलायुक्तों, जिलाधिकारियों एवं नगर आयुक्तों को इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2013
M T W T F S S
« Mar   May »
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  
-->









 Type in