Archive | April, 2013

मंत्री ने गिनाई सपा की उपलब्धिंया, प्रदेश को बनाया जायेगा नम्बर वन

Posted on 25 April 2013 by admin

२५ अप्रैल । सुलतानपुर विधायक के निवास पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए प्रदेश के लोक निर्माण, सिंचाई व सहकारिता मंत्री शिव पाल सिंह यादव ने कहा कि किसानो को पिछले पांच सालो से पानी नही मिल रहा था । सत्ता मे आने पर सरकार ने नहरो में टेल तक पानी पहुंचा दिया और अब किसानो के खेतो तक पानी पहुंचाने का लक्ष्य है नहरो की सफाई न होने से किसान के खेतो तक पानी नहीं पहुंच रहा था ।
गौरतलब हो कि जिले के रक्षक सेनानी त्रिभुवन नाथ सण्डा के ८७वीं जयन्ती पर आयोजित गोष्ठी में भाग लेने आये शिवपाल सिंह यादव ने पत्रकारो से बातचीत मे कहा कि उत्त्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार और विकास के मुददे को लेकर समाजवादी पार्टी सरकार मे आयी है । सरकार का प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने का लक्ष्य है । उन्होने कहा कि पांच साल पहले प्रदेश के अधिकारियों की काम न करने की मानसिकता अब बदल रही है । सरकार ने जो पांच साल मे जो वादे पूरे करने का ऐलान किया था उसे एक साल मे ही पूरा कर दिया है । पिछले पांच साल से प्रदेश मे विकास का कोई काम नही हुआ । जो अब तेजी से हो रहा है एक साल में उत्तर प्रदेश को विकास के मामले में देश मे नम्बर वन पर लाना है ।
श्री यादव ने कहा कि पिछले सरकार में किसान खादो के लिए दर दर की ठोकरे खाते थे लाइन लगाने के बाद भी उन्हे खाद नही मिलती थी किन्तु सपा सरकार के आते ही किसानो को लाइन लगाने से मुक्त कर दिया गया । अब किसानो को हर समय खाद उपलब्ध है । जिसका नतीजा है कि गेंहू की फसल का अच्छा उत्पादन हुआ है । इसके अलावा कई जन कल्याण कारी योजनाएं चलायी जा रही है ।
मायावती द्वारा प्रदेश मे राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग के सवाल पर श्री यादव ने कहा कि बसपा के पास अब कोई मुददा नही रह गया है । प्रदेश में सरकार के रहते समीक्षा के नाम पर जिलो में मायावती ने क्या किया यह सब जानते है । जिस जिले मे जाती थी सडको पर परिन्दा भी नही दिखता था । लोगो को सुनना तो दूर बसपा का विधायक भी फटकने नही पाता था । बसपा का लगातार जनाधार गिर रहा है । इसलिए अब वह अनायास बाते बोल रही है ।
उन्होने आगे कहा कि जिस तरह से उत्तर प्रदेश के विधान सभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को कामयाबी मिली आने वाले लोकसभा चुनाव में भी उसी तरह से सफलता मिलेगी । अमेठी के मुददे पर उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री ने आख्या मांगी है । प्रयास होगा कि सुलतानपुर की पुरानी भौगोलिक स्थिति बनी रहे ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

फांसी लगाकर आत्महत्या

Posted on 25 April 2013 by admin

२५ अप्रैल । कुडवार थाना क्षेत्र अन्तर्गत मुडवा गांव निवासी विजय पाल ३५ वर्ष पुत्र राम कुमार ने बीती रात घर के अन्दर फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली ।
प्र्राप्त जानकारी के अनुसार कुडवार थाना क्षेत्र के मुडवा गांव निवासी विजय पाल ने गृह कलह से तंग आकर बीती रात घर के छत पर लगे हुक में रस्सी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली सुबह परिजनो ने देखा तो उनके होश उड गये । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनाम भर लाश को पोस्टमार्टम हेतु सुलतानपुर भेज दिया ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

तो सुनाई पड़ने लगी लोकसभा चुनाव की आहट……

Posted on 25 April 2013 by admin

२५ अप्रैल । जनपद मे लोक सभा चुनाव की आहट सुनाई पडने लगी है । पार्र्टी के नेताओं का आगमन धडाधड शुरु हो चुका है ।
बताते चले कि अब सुलतानपुर लोक सभा चुनाव की रणभेरी कभी भी बज सकती है ऐसा जिले मे आंगतुक नेताओं की कारो के आये दिन बज रहे हूटर से लगता है । मगर इन सबके बीच एक अज्ञात भय भी व्याप्त है वह शायद भाजपा के फायर ब्र्रांड नेता वरुण गांधी के जनपद की लोक सभा सीट की प्रत्याशिता की चर्चाओं से पैदा हो रहा है ।
वैसे तो कांग्रेस पार्टी इन सभी धमा चैकडी से अभी दूर ही है मगर सबसे ज्यादा बैचेनी प्रदेश की सत्त्ता पर पूर्ण बहुमत के काबिज सपा को हा रही है यही कारण है कि हफ्ते भर के भीतर ही सपा के दो कददावर नेता यहां पहुंचे और अपने अंदाज मे सपा सर्मथन की बात कहते नजर आये । मगर हैरत है कि यहां जनता इन सब से बेखबर ही है या बेहद चैकन्नी हो चली है ।
चूंकि बीते २०१२ के चुनाव मे उसने बडा भारी धोखा खाया है और अपनी सारी पावर भावावेश मे सपा को देकर झटका खा चुकी है और तो और इस सपा ने जनपद के मीडिया कर्मियों को भी अपने अधिकारी प्रेम के चलते हासियें पर लगा दिया है जिसका कि गैरत मंद मीडिया कर्मी समय पर मुजाहिरा भी करने से नही चूंकेगें वैसे भी एक कहावत सभी को याद है कि अंधे की लाठी एक बार ही खोती है ।
जनपद मे पत्रकारो की अस्मिता और सम्मान को जो ठेस पहुंची है उसे तो कलमकारो ने किसी तरह सह लिया मगर आने वाले समय मे सपा लोक सभा प्रत्याशी के लिये मीडिया का नजरिया काफी सोचनीय रहेगा । चूंकि जनपद की पांचो सीट पर सपा के विधायक होते हुए और उस पर भी सरकार मे होते हुए भी एक अलोकप्रिय अधिकारी को न हटवा पाना आम जनता की नजर मे वैसे भी शर्मनाक बना है । उस पर भी विपक्ष वो भी काफी दमदार क्या हस्र होगा इप सपाई जनप्रतिनिधियों का उस पर भी अन्दर खाने नही खुलेआम मीडिया का विरोध सामने आयेगा तब क्या होगा इसकी कल्पना की जा सकती है ।
जब प्रतिदिन दर्जनो अखबार एक साथ विरोधी माहौल तैयार करने मे जुटेगें तो सहज ही कल्पना की जा सकती है । अभी भी उन दंभी नेताओं को जनता और मीडिया से तालमेल सुधारने की गुंजाईस बाकी है वरना न जनता तब सुनेगी न सोचेगी । यही वही मीडिया है जनता है जिसने पूर्ववर्ती बसपा सरकार के ढांचे को एक झटके मे बैलेट की ताकत से तोडकर दिखा चुकी है अब जनता व मीडिया का टार्गेट २०१४ है ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

प्रान्तीय पुलिस सेवा संवर्ग का कैडर रिव्यू

Posted on 25 April 2013 by admin

शासन द्वारा प्रदेश में पहली बार प्रान्तीय पुलिस सेवा संवर्ग का कैडर रिव्यू किया जा रहा है। प्रान्तीय पुलिस सेवा संवर्ग में 76 अपर पुलिस अधीक्षकों एवं 254 पुलिस उपाधीक्षकों के पदों को शामिल करते हुए कुल 330 अतिरिक्त पदों के सृजन का प्रस्ताव है। इसके फलस्वरूप प्रान्तीय पुलिस सेवा संवर्ग की सदस्यों की कुल संख्या 1168 से बढ़कर 1498 हो जायेगी।
प्रमुख सचिव गृह आर0एम0 श्रीवास्तव की अध्यक्षता में गत दिवस सम्पन्न एक उच्चस्तरीय बैठक में प्रान्तीय पुलिस सेवा संवर्ग के पुनरीक्षण (कैडर रिव्यू) पर विस्तृत विचार-विमर्श कर उक्त निर्णय लिया गया। बैठक में पुलिस महानिदेशक, अपर पुलिस महानिदेशक मुख्यालय एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। प्रमुख सचिव, गृह द्वारा बैठक में तैयार किये गये प्रस्ताव को वित्त विभाग के विचारार्थ अतिशीघ्र भेजने के निर्देश दिये गये है।
उल्लेखनीय है कि इस सेवा संवर्ग में पहली बार अपर पुलिस अधीक्षक उच्च वेतनमान (वेतनमान रू0 18,400-22,400 पुनरीक्षित रू0 37,400-67,000 ग्रेड पे रू0-10000) के 10 पदों का सृजन प्रस्तावित किया गया है ताकि आईपीएस कैडर में सम्मिलित न हो पाने वाले वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को प्रोन्नति का अवसर सुलभ हो सके।
अपराध नियंत्रण एवं शांति व्यवस्था संबंधी नई चुनौतियों का सामना करने हेतु पुलिस प्रशासन के सुदृढ़ीकरण के लिये बैठक में हुये गहन विचार-विमर्श में मुख्यतया साईबर क्राईम सेल, यातायात, जी.आर.पी., पुलिस कन्ट्रोल रुम, पी.ए.सी. में एस.टी.पी.एफ. व एस.डी.आर.एफ. हेतु पदों को पुनर्संशोधित किये जाने तथा बैकों के करेन्सी चेस्टो की सुरक्षा हेतु प्रस्ताव में विशेषरूप से बल दिया गया है। आर्थिक अपराध शाखा एवं भ्रष्टाचार निवारण संगठन में लम्बित मुकदमों को सेक्टरवार अध्ययन कर आवश्यकता के अनुसार पदों का सृजन की आवश्यकता बतायी गयी है। पी.ए.सी. में आपदा राहत हेतु उपलब्ध नावों की उपलब्धता/रख-रखाव को सुचारू रूप से संचालित करने हेतु पुलिस उपाधीक्षक के पद को तकनीकी सेवायें के पदों में सम्मिलित किया जा रहा है।
प्रस्ताव में अपर पुलिस अधीक्षक, विशेष श्रेणी-। (वेतनमान रू0 16,400-20,000 पुनरीक्षित रू0 37,400-67,000 ग्रेड पे रू0-8900) में 15 अतिरिक्त पदों, अपर पुलिस अधीक्षक, विशेष श्रेणी-।। (वेतनमान रू0 14,300-18,300 पुनरीक्षित रू0 37,400-67,000 ग्रेड पे रू0-8700) में 41 अतिरिक्त पदों एवं अपर पुलिस अधीक्षक (वेतनमान रू0 12,000- 16,500 पुनरीक्षित रू0 15,600-39,100 ग्रेड पे रू0-7600) में 10 अतिरिक्त पदों का सृजित किया जाना सम्मिलित है।
प्रस्ताव में पुलिस उपाधीक्षक के 254 पदों में से पुलिस उपाधीक्षक, ज्येष्ठ वेतनमान (वेतनमान रू0 10,000-15,200 पुनरीक्षित रू0 15,600-39,100 ग्रेड पे रू0-6600) में 132 एवं पुलिस उपाधीक्षक, साधारण वेतनमान (वेतनमान रू0 8,000-13,500 पुनरीक्षित रू0 15,600-39,100 ग्रेड पे रू0-5400) में 122 पद का सृजन किया जाना सम्मिलित है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

उत्तर प्रदेश सरकार ने श्री देवेन्द्र मणि द्विवेदी पुत्र श्री रूप नारायण द्विवेदी को उत्तर प्रदेश राज्य योजना आयोग का सदस्य नामित किया है। श्री देवेन्द्र मणि द्विवेदी ए/3, ज्योतिनगर, स्टेडियम के निकट नुमाइश मैदान इटावा में निवास करते हैं।

Posted on 25 April 2013 by admin

उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में खरीफ पूर्व किसानों को फसल बोने एवं सन्तुलित उर्वरकों की सलाह देने के लिए ‘अपनी मिट्टी पहचाने अभियान’ का शुभारम्भ कल 26 अप्रैल से किया जा रहा है। मिट्टी परीक्षण का अभियान चार चरणों में 26 अप्रैल, 10 मई, 24 मई एवं 7 जून को व्यापक स्तर पर संचालित किया जायेगा। किसान इस अभियान में मिट्टी के मुख्य तत्व एवं द्वितीय या सूक्ष्म पोषक तत्वों का भी परीक्षण करायें।
कृषि मंत्री आनन्द सिंह ने आज यहाॅ इस संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मृदा में लगातार मुख्य पोषक तत्वों एवं सूक्ष्म तत्वों की हो रही कमी के कारण, मृदा स्वास्थ्य को मुख्य प्राथमिकता देते हुए एक व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2013-14 में अभियान का वार्षिक लक्ष्य 40.20 लाख खरीफ में 26.13 लाख तथा रबी में 14.07 लाख मृदा के नमूने विश्लेषण के लिए एकत्रित होंगे। किसानों को समय पर मृदा परीक्षण के परिणाम मृदा स्वास्थ्य कार्ड के माध्यम से देने के लिए प्रयोगशालाओं में दो पालियों में कार्य किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस अभियान में मण्डलायुक्त एवं जिलाधिकारी जनपद/तहसील/ ब्लाक एवं गाॅवों  में शतप्रतिशत लक्ष्य पूरा कराने की व्यवस्था करेंगे।
श्री सिंह ने बताया कि मृदा परीक्षण अभियान में स्वयं सेवी संगठनों, एजेन्सियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं आदि का भी सहयोग लिया जायेगा। कृषक वार मृदा परीक्षण का विवरण कृषि विभाग की बेवसाइट पर भी फीड कराया जायेगा, जिससे कृषक स्वयं भी परीक्षण की रिपोर्ट देख सकें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

हड़ताल पर रोक

Posted on 25 April 2013 by admin

उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य भण्डारण निगम के अधीन तथा प्रारम्भिक कृषि सहकारी ऋण समिति केन्द्रीयत सेवा के अधीन सभी सेवाओं में छः माह की अवधि के लिए अत्यावश्यक सेवाओं का अनुरक्षण अधिनियम के तहत हड़ताल पर रोक लगा दी है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

जनपदों में जिला योजना समिति के नये अध्यक्ष

Posted on 25 April 2013 by admin

उत्तर प्रदेश सरकार ने मंत्रिमण्डल के सदस्यों में से श्री विजय बहादुर पाल को जनपद सुल्तानपुर, श्री गायत्री प्रसाद प्रजापति को जनपद बुलन्दशहर तथा श्री आलोक कुमार शाक्य को जनपद श्रावस्ती कीे जिला योजना समिति का सदस्य नामित किया है।
राज्य योजना आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार ये तीनों सदस्य उनको आवंटित किये गये जनपदों में जिला योजना समिति के अध्यक्ष के रूप में कार्य करेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा श्रमिकों के पंजीयन तथा आच्छादित करने हेतु रणनीति तैयार

Posted on 25 April 2013 by admin

उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा अधिक से अधिक निर्माण श्रमिकों के पंजीयन तथा उन्हें आच्छादित करने हेतु रणनीति तैयार कर शीघ्र ही व्यापक अभियान चलाया जायेगा जिससे श्रमिकों को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाया जा सके।
यह जानकारी प्रमुख सचिव, श्रम एवं सेवायोजन श्री शैलेश कृष्ण ने दी है। उन्होंने बताया कि भविष्य में श्रमिकों द्वारा दिखाई गई रूचि के अनुसार 34 ट्रेड्स में श्रमिकों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किये जायेंगे। इसके लिए श्रमिक अपना पंजीकरण कराते समय प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए भी पंजीकरण करा सकते है।
प्रमुख सचिव ने बताया कि श्रमिकों को आटोमोटिव रिपेयर, ब्यूटी कलचर एवं हेयर ड्रेसिंग, कारपेट, केमिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रानिक्स, फेबरीकेशन गारमेण्ट मेकिंग, फैशन डिजाइन, जेम एण्ड ज्वैलरी, हासपिटैलिटी इनफारमेशन एवं कम्यूनिकेशन टेक्नालाॅजी, मेडिकल एवं नर्सिंग, पेटिंग, प्रोडक्शन एवं मैनूफैक्चरिंग, प्लास्टिक, टेलीकाॅम, रेफ्रीजरेटर एवं एअर कन्डीशनर, इण्डियन स्वीट्स, स्र्नेक्स एवं फूड, पेन्ट, कन्सट्रक्शन, सिक्योरिटी, फूड प्रोसेसिंग एवं प्रिजरवेशन, लेदर एवं स्पोर्ट्स गुड्स, कोरियर एवं लाजिस्टिक, इन्श्योरेंस, हैण्डमेड पेपर एवं पेपर प्रोडक्शन, पोलट्री, ब्रासवेयर, एग्रीकल्चर, ऐनिमल हासबेन्डरी एवं मीट प्रोसेसिंग, ग्लास वेयर, क्लाक एवं वाच रिपेयर एवं टैक्सटाइल ट्रेड्स में प्रशिक्षण दिया जाना प्रस्तावित है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

स्थानीय निकायों में गलत तरीके से नियुक्त किये गये संविदा कर्मियों को निष्कासित किये जाने के आदेश

Posted on 25 April 2013 by admin

उत्तर प्रदेश शासन ने प्रदेश के स्थानीय नगर निकायों में अनियमित और मनमाने ढंग से संविदा कर्मियों को नियुक्त करने वाले अधिकारियों का उत्तरदायित्व निर्धारित कर उनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही किये जाने के सख़्त निर्देश दिये हैं। उल्लेखनीय है कि स्थानीय निकायों में गलत तरीके से नियुक्त किये गये संविदा कर्मियों को निष्कासित किये जाने के आदेश पूर्व में शासन द्वारा दिये गये थे, जिसके फलस्वरूप बड़ी संख्या में इस प्रकार के संविदाकर्मी निष्कासित किये गये, लेकिन इन कर्मियों को गलत ढंग से नियुक्त करने वाले अधिकारियों का न तो अभी तक कोई उत्तरदायित्व निर्धारित किया गया है और न ही उनके विरुद्ध कोई विभागीय कार्यवाही की गयी है।
इस संबंध में शासन द्वारा निदेशक स्थानीय निकाय, समस्त जिलाधिकारियों व नगर आयुक्तों को भेजे गये एक परिपत्र में कहा गया है कि गलत ढंग से नियुक्ति करने वाले अधिकारियों का उत्तरदायित्व निर्धारित कर उनके खिलाफ तत्काल कार्यवाही की जाये और कृत कार्यवाही से शासन को भी 15 दिनों में अवगत कराया जाये।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

उत्तर प्रदेश में आज दिन में पावर कारपोरेशन द्वारा 9306 मेगावाट विद्युत की आपूर्ति की जा रही है।

Posted on 25 April 2013 by admin

आज दिन में 2ः00 बजे राज्य विद्युत उत्पादन निगम के विद्युत गृहों से 2783 मेगावाट विद्युत का उत्पादन हो रहा था, जिसमें ओबरा से 504 मेगावाट, अनपरा से 1223 मेगावाट, पनकी से 68 मेगावाट, हरदुआगंज से 275 मेगावाट तथा पारीछा से 713 मेगावाट विद्युत का उत्पादन हो रहा था। इसके अलावा 226 मेगावाट जलीय विद्युत का उत्पादन हो रहा था।
पावर कारपोरेशन द्वारा केन्द्रीय क्षेत्र से 3846 मेगावाट विद्युत आयात की जा रही थी। इसके अलावा को-जनरेशन से 500 मेगावाट, रोजा से 540 मेगावाट, बजाज इनर्जी से 404 मेगावाट तथा लैन्को से 1007 मेगावाट विद्युत आयात की जा रही थी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2013
M T W T F S S
« Mar   May »
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  
-->









 Type in