२५ अप्रैल । सुलतानपुर विधायक के निवास पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए प्रदेश के लोक निर्माण, सिंचाई व सहकारिता मंत्री शिव पाल सिंह यादव ने कहा कि किसानो को पिछले पांच सालो से पानी नही मिल रहा था । सत्ता मे आने पर सरकार ने नहरो में टेल तक पानी पहुंचा दिया और अब किसानो के खेतो तक पानी पहुंचाने का लक्ष्य है नहरो की सफाई न होने से किसान के खेतो तक पानी नहीं पहुंच रहा था ।
गौरतलब हो कि जिले के रक्षक सेनानी त्रिभुवन नाथ सण्डा के ८७वीं जयन्ती पर आयोजित गोष्ठी में भाग लेने आये शिवपाल सिंह यादव ने पत्रकारो से बातचीत मे कहा कि उत्त्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार और विकास के मुददे को लेकर समाजवादी पार्टी सरकार मे आयी है । सरकार का प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने का लक्ष्य है । उन्होने कहा कि पांच साल पहले प्रदेश के अधिकारियों की काम न करने की मानसिकता अब बदल रही है । सरकार ने जो पांच साल मे जो वादे पूरे करने का ऐलान किया था उसे एक साल मे ही पूरा कर दिया है । पिछले पांच साल से प्रदेश मे विकास का कोई काम नही हुआ । जो अब तेजी से हो रहा है एक साल में उत्तर प्रदेश को विकास के मामले में देश मे नम्बर वन पर लाना है ।
श्री यादव ने कहा कि पिछले सरकार में किसान खादो के लिए दर दर की ठोकरे खाते थे लाइन लगाने के बाद भी उन्हे खाद नही मिलती थी किन्तु सपा सरकार के आते ही किसानो को लाइन लगाने से मुक्त कर दिया गया । अब किसानो को हर समय खाद उपलब्ध है । जिसका नतीजा है कि गेंहू की फसल का अच्छा उत्पादन हुआ है । इसके अलावा कई जन कल्याण कारी योजनाएं चलायी जा रही है ।
मायावती द्वारा प्रदेश मे राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग के सवाल पर श्री यादव ने कहा कि बसपा के पास अब कोई मुददा नही रह गया है । प्रदेश में सरकार के रहते समीक्षा के नाम पर जिलो में मायावती ने क्या किया यह सब जानते है । जिस जिले मे जाती थी सडको पर परिन्दा भी नही दिखता था । लोगो को सुनना तो दूर बसपा का विधायक भी फटकने नही पाता था । बसपा का लगातार जनाधार गिर रहा है । इसलिए अब वह अनायास बाते बोल रही है ।
उन्होने आगे कहा कि जिस तरह से उत्तर प्रदेश के विधान सभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को कामयाबी मिली आने वाले लोकसभा चुनाव में भी उसी तरह से सफलता मिलेगी । अमेठी के मुददे पर उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री ने आख्या मांगी है । प्रयास होगा कि सुलतानपुर की पुरानी भौगोलिक स्थिति बनी रहे ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com