उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में खरीफ पूर्व किसानों को फसल बोने एवं सन्तुलित उर्वरकों की सलाह देने के लिए ‘अपनी मिट्टी पहचाने अभियान’ का शुभारम्भ कल 26 अप्रैल से किया जा रहा है। मिट्टी परीक्षण का अभियान चार चरणों में 26 अप्रैल, 10 मई, 24 मई एवं 7 जून को व्यापक स्तर पर संचालित किया जायेगा। किसान इस अभियान में मिट्टी के मुख्य तत्व एवं द्वितीय या सूक्ष्म पोषक तत्वों का भी परीक्षण करायें।
कृषि मंत्री आनन्द सिंह ने आज यहाॅ इस संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मृदा में लगातार मुख्य पोषक तत्वों एवं सूक्ष्म तत्वों की हो रही कमी के कारण, मृदा स्वास्थ्य को मुख्य प्राथमिकता देते हुए एक व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2013-14 में अभियान का वार्षिक लक्ष्य 40.20 लाख खरीफ में 26.13 लाख तथा रबी में 14.07 लाख मृदा के नमूने विश्लेषण के लिए एकत्रित होंगे। किसानों को समय पर मृदा परीक्षण के परिणाम मृदा स्वास्थ्य कार्ड के माध्यम से देने के लिए प्रयोगशालाओं में दो पालियों में कार्य किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस अभियान में मण्डलायुक्त एवं जिलाधिकारी जनपद/तहसील/ ब्लाक एवं गाॅवों में शतप्रतिशत लक्ष्य पूरा कराने की व्यवस्था करेंगे।
श्री सिंह ने बताया कि मृदा परीक्षण अभियान में स्वयं सेवी संगठनों, एजेन्सियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं आदि का भी सहयोग लिया जायेगा। कृषक वार मृदा परीक्षण का विवरण कृषि विभाग की बेवसाइट पर भी फीड कराया जायेगा, जिससे कृषक स्वयं भी परीक्षण की रिपोर्ट देख सकें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com