उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा अधिक से अधिक निर्माण श्रमिकों के पंजीयन तथा उन्हें आच्छादित करने हेतु रणनीति तैयार कर शीघ्र ही व्यापक अभियान चलाया जायेगा जिससे श्रमिकों को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाया जा सके।
यह जानकारी प्रमुख सचिव, श्रम एवं सेवायोजन श्री शैलेश कृष्ण ने दी है। उन्होंने बताया कि भविष्य में श्रमिकों द्वारा दिखाई गई रूचि के अनुसार 34 ट्रेड्स में श्रमिकों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किये जायेंगे। इसके लिए श्रमिक अपना पंजीकरण कराते समय प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए भी पंजीकरण करा सकते है।
प्रमुख सचिव ने बताया कि श्रमिकों को आटोमोटिव रिपेयर, ब्यूटी कलचर एवं हेयर ड्रेसिंग, कारपेट, केमिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रानिक्स, फेबरीकेशन गारमेण्ट मेकिंग, फैशन डिजाइन, जेम एण्ड ज्वैलरी, हासपिटैलिटी इनफारमेशन एवं कम्यूनिकेशन टेक्नालाॅजी, मेडिकल एवं नर्सिंग, पेटिंग, प्रोडक्शन एवं मैनूफैक्चरिंग, प्लास्टिक, टेलीकाॅम, रेफ्रीजरेटर एवं एअर कन्डीशनर, इण्डियन स्वीट्स, स्र्नेक्स एवं फूड, पेन्ट, कन्सट्रक्शन, सिक्योरिटी, फूड प्रोसेसिंग एवं प्रिजरवेशन, लेदर एवं स्पोर्ट्स गुड्स, कोरियर एवं लाजिस्टिक, इन्श्योरेंस, हैण्डमेड पेपर एवं पेपर प्रोडक्शन, पोलट्री, ब्रासवेयर, एग्रीकल्चर, ऐनिमल हासबेन्डरी एवं मीट प्रोसेसिंग, ग्लास वेयर, क्लाक एवं वाच रिपेयर एवं टैक्सटाइल ट्रेड्स में प्रशिक्षण दिया जाना प्रस्तावित है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com