Archive | March 19th, 2013

मोटर साईकिल की आमने सामने टक्कर मे दो की मौत ।

Posted on 19 March 2013 by admin

१८ मार्च । हाईस्कूल की परीक्षा देकर बाइक से लौट रहे छात्र की निगोलिया चैराहे के निकट दो मोटर साईकिल की आमने सामने टक्कर मे दो की मौत हो गई तथा एक गम्भीर रुप से घायल हो गया स्थानीय लोगो की मदद से उपचार के लिए जिला चिकित्सालय सुलतानपुर भर्ती करवाया गया है ।
प्राप्त सूचना के अनुसार इमरान पुत्र मो० मोईन १९ वर्ष इरशाद पुत्र हारुन निवासी भादा थाना पीपरपुर जनपद अमेठी ने सरस्वती इण्टर कालेज धम्मौर से हाई स्कूल की परीक्षा देकर बाइक से घर वापस जाते समय धम्मौर थाना क्षेत्र के निगोलिया चैराहे के निकट पहुंचते ही सामने से आ रही अनियत्रित मोटर साइकिल सवार भानु प्रसाद मौर्य पुत्र श्री पाल मौर्य निवासी मडेरिका थाना धम्मौर की आमने सामने टक्कर मे घटना स्थल पर मौत हो गयी तथा इमरान को जिला अस्पताल लाते समय रास्ते मे मौत हो गयी । तथा इरशाद गम्भीर रुप से घायल हो गया ।
सूचना पर पहुंची कोतवाली नगर पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

स्वदेशी प्रदर्शनी गांधी शिल्प कला का समापन आज ।

Posted on 19 March 2013 by admin

१८ मार्च । नगर के खुर्शीद क्लब मैदान मे विगत एक सप्ताह से चल रही स्वदेशी प्रदर्शनी गांधी शिल्प कला का समापन आज सांय पांच बजे होगा ।
सप्ताह भर से चलने वाली प्रदर्शनी में स्वदेशी बाजार का नजारा दिखा खुर्र्शीद क्लब मैदान में सैकडो स्टाल लगाये गये जिसमे विभिन्न प्रकार के दैनिक उपयोग के उम्दा किस्म के कपडे कालीन, महिलाओं के सौर्दय प्रशाधन के सामान  बच्चो के लिए मिकि माउस के साथ खाने पीने के सामानो के स्टाल लगाये गये प्रदर्शनी का मुख्य आकर्षण समानो की गणवत्ता तथा मूल्यो पर नियन्त्रण रहा ।
जनपद वासियों ने प्रदर्शनी का जमकर लुत्फ उठाया उक्त समापन की जानकारी कार्यव्रहृम के आयोजक प्रेम नारायण द्विवेदी ने दिया ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

हजरत दाउद शाह रहमतुल्लाह अलैह का उर्स २३ मार्च को मनाया जा रहा है ।

Posted on 19 March 2013 by admin

१८ मार्च । मुख्यालय से १० किमी दूर तियरी गांव मे हजरत दाउद शाह रहमतुल्लाह अलैह का उर्स २३ मार्च मनाया जा रहा है जिसमें रात ८ बजे से आलइन्डिया नातिया मुशायरा होगा जिसमें एडीटर करम सुलतानपुरी की चैथी पुस्तक गुलस्तायें गौस पाक का विमोचन साहित्यकार एवं सेवी सब्बीर अहमद सूरी अमेठी व हजरत मौलाना वसीमुल कादिनी मदरसा गरीब नेवाज प्रेन्सपल अमेठी द्वारा किया जायेगा । तकरीर हजरत हाजी मौलाना  मोहम्मद तारिक सुलतानपुर तथा कार्यव्रहृम का संचालन हाफिज साजिद जगदीशपुरी करेगें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

ग्राम पंचायत अधिकारी चन्द्रभान सिंह पर जान लेवा हमला ।

Posted on 19 March 2013 by admin

१८ मार्च । विकास खण्ड के ग्राम पंचायत अधिकारी चन्द्रभान सिंह के उहृपर विगत ६ मार्च को बोलेरो गाडी पर सवार अराजक तत्वो ने डयूटी जाते समय जाने लेवा हमला करते हुए मारा पीटा और दस हजार रुपया छीन लिया तथा कागजातो को फाड दिया ।
अज्ञात अभियुक्तो के विरुद्ध कोतवाली नगर मे प्राथमिकि दर्ज करायी गयी अभी तक अभियुक्तो की गिरफ्तारी नही हो सकी है जिसे चार सूत्रीय मांगो को लेकर ग्राम पंचायत अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारी संयुक्त संघर्ष समिति के द्वारा विगत ११ मार्च से धरना प्रदर्शन जारी है । प्रशासन द्वारा समिति की मांगो पर कोई कार्यवाही नही किया । जिसे लेकर संयुक्त संघर्ष समिति द्वारा राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उ०प्र० के बैनर तले विकास भवन सुलतानपुर मे धरना आन्दोलन प्रारम्भ कर दिया है ।
समिति के अध्यक्ष केदारनाथ श्रीवास्तव ने कहा कि घटना मे शामिल अभियुक्तो की गिरफ्तारी शीघ्र्र की जाय तथा शासकीय धन दस हजार रुपया बरामद कर दिलाने एवं धारा ३३२ की बढोत्त्तरी अति शीघ्र कराया जाय नही तो धरना जारी रहेगा ।
उक्त घटना मे विकास खण्ड दूबेपुर के सभी ग्राम पंचायत अधिकारी ए.डी.ओ़ , एम.आई., ए.डी.ओ. पंचायत तथा जंगबहादुर, सुदामा पाण्डेय, अनिल कुमार, दिनेश तिवारी, ज्ञान कुमारी, दुर्गा देवी, आशाराम, श्याम नरायण, अजय कुमार, शिव शंकर मिश्रा आदि दर्जनो लोग मौजूद रहे ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

प्रत्येक पी.एच.सी. एवं सी.एच.सी. पर आशा बहुओ का अप्रैल से लेकर आज तक भुगतान दिलवाने की मांग।

Posted on 19 March 2013 by admin

१८ मार्च।  बहू आशा कल्याण समिति द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी को आशा बहुओं की निम्न समास्याएं को लेकर एक पत्र दिया है जिसमें आशा बहुओं ने मांग किया है कि प्रत्येक पी.एच.सी. एवं सी.एच.सी. पर आशा बहुओ का अप्रैल से लेकर आज तक भुगतान दिलवाने की मांग, आशा बहुओं द्वारा गांव मे गर्भवती एवं किशोरियों की बैठक कराती है उसका पैसा आज तक नही मिला ।
ए एन एम कहती है प्रधान जब कहेगें तो देगे उसे दिलवाने की कोशिश की जाय, म०चि० मे डिस्चार्ज पर २० रु० जन्म प्रमाण पत्र पर २० रु० बी.सी.जी. एवं डी.पी.टी. के टीको पर २०रु० लिया जाता है चेक लेते समय २०रु० नार्मल डिलेवरी से बच्चा पैदा होने पर ५०० से १००० रु० लिया जाता है इसका तत्काल समाधान कराया जाय, आशा मद के प्रत्येक नया एवं पुराना भुगतान का पैसा आशा बहुओ के खाते में डलवाने की तत्काल व्यवस्था की जाय ।
उन्होने कहा है कि २३ मार्च तक सारी आशा बहुओ का भुगतान नही हो जाता है तो पूरे जनपद की सारी आशाऐं टीकाकरण, पोलियों एवं खसरा के प्रोग्राम मे काम न करने के लिए बाध्य होगी तथा २५ मार्च से धरना प्रदर्शन के लिए मजबूर होगी । उक्त मौके पर अध्यक्ष किरन शुक्ला, मंत्री गुंजा सिंह, नीलम सिंह, मधूबाला सिंह, मीरा सिंह, अंजली पाण्डेय, गार्गी मिश्रा, कुसुम यादव, गीता मिश्रा, सुमन सिंह, सीमा सिंह, सरिता, नीलम दूबे, सुषमा, सरोज पाण्डेय, गीता तिवारी, प्रभा सिंह, दीपा आदि दर्जनो आशा बहू मौजद रही ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

धनपतगंज में चोरो ने नकाब लगाकर नकदी व जेवरात सहित लाखों के माल पर हाथ साफ कर दिया ।

Posted on 19 March 2013 by admin

१८ मार्च। थाना कूडेभार चैकी क्षेत्र धनपतगंज ने पीरो सरैया निवासी चन्द्रभान सिंह पुत्र राम कुमार सिंह के घर चोरो ने नकब लगाकर नकदी व जेवरात सहित लाखों के माल पर हाथ साफ कर दिये ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात परिजन घर के दूसरे कमरे में परिवार व बुर्जग बाहर सो रहे थे मौके का लाभ उठाकर चोरो ने पीछे बगल की दीवारों से सटे दो कमरो मे नकब लगाकर घर मे रखे चार बक्से व दो बैग उठा ले गये ।
सुबह ग्रामीणो की सूचना पर परिजनो को घटना की जानकारी हुई तो मकान मालिक ने चैकी पर तहरीर दिया जिस पर अ.स. १७८ध्१३ धारा ४५९, ३६०आई.पी.सी. के ताहत थाना कूडेभार मे अज्ञात चोरो के खिलाफ मामला दर्ज किया गया । तहरीर के अनुसार करीब बीसो साडी व अन्य तमाम कपडे, पीतल के वर्तन, २७ हजार नकद तथा ७५ हजार के जेवरात तथा गाडियो के नोटबुक व पालिसी ब्रांड भी चोरो ने उडा दिये ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

March 2013
M T W T F S S
« Feb   Apr »
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031
-->









 Type in