१८ मार्च। बहू आशा कल्याण समिति द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी को आशा बहुओं की निम्न समास्याएं को लेकर एक पत्र दिया है जिसमें आशा बहुओं ने मांग किया है कि प्रत्येक पी.एच.सी. एवं सी.एच.सी. पर आशा बहुओ का अप्रैल से लेकर आज तक भुगतान दिलवाने की मांग, आशा बहुओं द्वारा गांव मे गर्भवती एवं किशोरियों की बैठक कराती है उसका पैसा आज तक नही मिला ।
ए एन एम कहती है प्रधान जब कहेगें तो देगे उसे दिलवाने की कोशिश की जाय, म०चि० मे डिस्चार्ज पर २० रु० जन्म प्रमाण पत्र पर २० रु० बी.सी.जी. एवं डी.पी.टी. के टीको पर २०रु० लिया जाता है चेक लेते समय २०रु० नार्मल डिलेवरी से बच्चा पैदा होने पर ५०० से १००० रु० लिया जाता है इसका तत्काल समाधान कराया जाय, आशा मद के प्रत्येक नया एवं पुराना भुगतान का पैसा आशा बहुओ के खाते में डलवाने की तत्काल व्यवस्था की जाय ।
उन्होने कहा है कि २३ मार्च तक सारी आशा बहुओ का भुगतान नही हो जाता है तो पूरे जनपद की सारी आशाऐं टीकाकरण, पोलियों एवं खसरा के प्रोग्राम मे काम न करने के लिए बाध्य होगी तथा २५ मार्च से धरना प्रदर्शन के लिए मजबूर होगी । उक्त मौके पर अध्यक्ष किरन शुक्ला, मंत्री गुंजा सिंह, नीलम सिंह, मधूबाला सिंह, मीरा सिंह, अंजली पाण्डेय, गार्गी मिश्रा, कुसुम यादव, गीता मिश्रा, सुमन सिंह, सीमा सिंह, सरिता, नीलम दूबे, सुषमा, सरोज पाण्डेय, गीता तिवारी, प्रभा सिंह, दीपा आदि दर्जनो आशा बहू मौजद रही ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com