१८ मार्च । विकास खण्ड के ग्राम पंचायत अधिकारी चन्द्रभान सिंह के उहृपर विगत ६ मार्च को बोलेरो गाडी पर सवार अराजक तत्वो ने डयूटी जाते समय जाने लेवा हमला करते हुए मारा पीटा और दस हजार रुपया छीन लिया तथा कागजातो को फाड दिया ।
अज्ञात अभियुक्तो के विरुद्ध कोतवाली नगर मे प्राथमिकि दर्ज करायी गयी अभी तक अभियुक्तो की गिरफ्तारी नही हो सकी है जिसे चार सूत्रीय मांगो को लेकर ग्राम पंचायत अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारी संयुक्त संघर्ष समिति के द्वारा विगत ११ मार्च से धरना प्रदर्शन जारी है । प्रशासन द्वारा समिति की मांगो पर कोई कार्यवाही नही किया । जिसे लेकर संयुक्त संघर्ष समिति द्वारा राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उ०प्र० के बैनर तले विकास भवन सुलतानपुर मे धरना आन्दोलन प्रारम्भ कर दिया है ।
समिति के अध्यक्ष केदारनाथ श्रीवास्तव ने कहा कि घटना मे शामिल अभियुक्तो की गिरफ्तारी शीघ्र्र की जाय तथा शासकीय धन दस हजार रुपया बरामद कर दिलाने एवं धारा ३३२ की बढोत्त्तरी अति शीघ्र कराया जाय नही तो धरना जारी रहेगा ।
उक्त घटना मे विकास खण्ड दूबेपुर के सभी ग्राम पंचायत अधिकारी ए.डी.ओ़ , एम.आई., ए.डी.ओ. पंचायत तथा जंगबहादुर, सुदामा पाण्डेय, अनिल कुमार, दिनेश तिवारी, ज्ञान कुमारी, दुर्गा देवी, आशाराम, श्याम नरायण, अजय कुमार, शिव शंकर मिश्रा आदि दर्जनो लोग मौजूद रहे ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com