Posted on 05 March 2013 by admin
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव/अपर मुख्य न्याययिक मजिस्टेªट चन्द्र प्रकाश तिवारी ने अवगत कराया है कि नेेशनल प्लान आफ एक्शन 2012-2013 के अन्र्तगत मार्च 2013 मे ं आगामी 8 मार्च 2013 को दोपहर 12 बजे से रत्नमुनि जैन कन्या इन्टर कालेज आगरा में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं के अधिकारी एवं महिलाओं के प्रति हिंसा से सम्बन्धित विषय पर एक विधिक साक्षारता कक्षा/जागरूकता शिविर का आयोजन किया जायेगा। जिसमे मीडियेटर राजेन्द्र कुमार सैनी, ओमवीर सिंह नौहवार रिटेनर विनोद कुमार कमल, मीना कुमारी तथा ज्योति प्रभा जैन छात्राओं केा महिलाओं के अधिकार एवं महिलाओं के प्रति हिंसा से सम्बन्धित विषय पर अपने विचार प्रस्तुत करेगें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 05 March 2013 by admin
उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी(नगर) अरूण प्रकाश ने सूचित किया है कि फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली सम्बन्धी शिकायत हेतु नियुक्त जिन जांच अधिकारियों ने अपने से सम्बन्धित जांच आख्या अभी तक जिला निर्वाचन कार्यालय प्रस्तुत नही की है वह अपने से सम्बन्धित जांच आख्या प्रत्येक दशा में दो दिवस के अन्दर जिला निर्वाचन कार्यालय आगरा में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, अन्यथा उनके विरूद्ध विभागीय कार्यवाही अमन में लायी जायेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 05 March 2013 by admin
महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र आगरा ने जनपद के समस्त उद्यमियों/भावी उद्यमियों को सूचित किया है कि शासन के नवीनतम निर्देशानुुसार एकलमेज व्यवस्था को प्रभावी रूप से क्रियान्वित किया जा रहा है। जिसके अन्र्तगत किसी भी उद्योग की स्थापना हेतु विभिन्न औपचारिकतायें जैसे लाइसेन्स, अनापत्ति आदि जिला उद्योग केन्द्र के माध्यम से प्राप्त किये जा सकते है। इसके लिए अनेक विभागों में जाने की आवश्यकता नही हैं ।उद्योग स्थापना हेतु किसी विभाग से कोई अनापत्ति या लाइसेंस आदि वांछित है, तो अपने आवेदन पत्र आवश्यक संलग्नो एवं शुल्क सहित जिला उद्योग केन्द्र में जमा कर सकते है । उनको निर्धारित समयाअन्र्तगत इस कार्यालय द्वारा निस्तारित कराया जायेगा। सम्बन्धित विभागों के नोडल अधिकारी सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को जिला उद्योग केन्द्र में उपस्थित रहेगें यदि उनसे सम्बन्धित कोई समस्या लम्बित है तो उद्यमी सीधे सम्पर्क कर सकते हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 05 March 2013 by admin
किसी भी स्थान पर यदि छोटी-छोटी घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगा दिया जाय अथवा उस समस्या का निराकरण कर दिया जाये तो बड़ी घटना होने की गंजाइश बहुत ही कम होगी।
अपर जिलाधिकारी (नगर) अरूण प्रकाश कलेक्टेªट सभागार में शान्ति एवं कानून व्यवस्था बैठक में पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियांे को निर्देशित कर रहे थे। उन्होने कहा कि सम्बन्धित प्रशासनिक मजिस्टेªट व पुलिस क्षेत्राधिकारियो को इस बात पर विशेष ध्यान देना होगा कि हर छोटी-बड़ी घटनाआंे को तत्काल गम्भीरता से लेकर निस्तारण करें तथा अफवाह फैलाने वाले व असामाजिक तत्वों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित करें।
अपर जिलाधिकारी (नगर) ने कहाकि सभी मजिस्टेªट त्योहारों के दृष्टिगत संवेदनशील व अति संवेदनशील क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दंे। यदि कही शान्ति व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होती है तो उस घटना पर त्वरित कार्यवाही करना सुनिश्चित करें जिससे शरारती व असामाजिक तत्वों के मंसूबो को समय से पूर्व असफल कर दिया जाये।
अपर जिलाधिकारी (नगर) ने पुलिस एवं प्रशासनिक मजिस्टेªटो को निर्देशित किया कि क्षेत्रीय शस्त्र लाइसेंस धारको के भी उत्तरदायित्व निर्धारित करे, जिससे कि उन्हें भी जिम्मेदारी का अहसास कराया जा सके। उन्होने ग्राम स्तर पर ग्राम प्रधानों, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, आशा, शिक्षामित्र, बहुउदद्ेश्सीय कर्मचारियों, विकास तथा पंचायती विभाग के कर्मचारियों की सामूहिक बैठक कर सहयोग प्राप्त करने के भी निर्देश दिये।
उन्होने क्षेत्रों में संचालित साइबर केफे पर नजर रखने, सभ्रान्त व्यक्तियों से समन्वय रखने, शान्ति सुरक्षा समितियों की नियमित बैठक, रात्रिकालीन गश्त व चैंकिग बढ़ाने को मजिस्टेªट व पुलिस क्षत्राधिकारियों को निर्देश दिये। बैठक में अपर जिलाधिकारी (प्रो0) राधाकृष्ण, अपरजिलाधिकारी (ना0आ0)कै0 प्रभान्शु श्रीवास्तव, अपरजिलाधिकारी (प्रा0) जगदीश, अपरजिलाधिकारी (वि0रा0) सी0पी0 सिंह, अपरनगर मजिस्ट्रेट राधा एस0 चैहान, अपरपुलिस अधीक्षक अशफाक अहमद, क्षेत्राधिकारी स्वर्णजीत कौर, क्षेत्राधिकारी एल0आई0यू0 असीम चैधरी,सहित समस्त अपर पगर मजिस्टेªट तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी गण उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 05 March 2013 by admin
सुलतानपुर ५ मार्च । हर थके मुसाफिर की थकान पेडो की छांव मिटाती है, अहसान फरामोशी मेरी इन पर आरे चलवाती है । आखिर हमारा प्रशासनिक अमला वृक्ष धरा के भूषण करते दूर प्रदूषण जैसी इबारत सार्वजनिक स्थानो पर लिखवाकर साबित क्या करना चाहता है जबकि यही बचे खुचे धरा के भूषण प्रशासनिक तंत्र की मिलीभगत से आये दिन वन माफियाओ और ठेकेदारो द्वारा उजाड दिये जा रहे है ।
एक तरफ तो हम पृथ्वी को धरती माता की संज्ञा देते है और दूसरी तरफ इसी माता का श्रृंगार मिटाने मे लग गये है या मिटता हुआ देख रहे है । ये बात सर्वविदित है कि पूरे जिले मे हरे पेडो के कटान पर प्रतिबंध लगा हुआ है फिर भी आये दिन समाचार पत्रो मे अवैध कटान की खबरे शासन प्रशासन धता बताती हुई प्रकाशित हो रही है ।
अब तो शायद एक ही चारा है, जो है जनसामान्य की जागृति यदि जन सामान्य जागृत हो उठे और अपनी आवाज बुलंद करे इस अप्राकृतिक कार्य के विरोध मे क्योकि ये हरे पेडो के कटान की विकट समस्या किसी एक सीमित क्षेत्र की ना होकर पूरे जिले की समस्या है ।
कुछ तथ्यात्मक बातो पर गौर किया जाय तो एक आम राय कायम करना ज्यादा आसान होगा जैसा कि हमारे जयसिंहपुर संवाददाता का कहना है कि इस ब्लाक मे पुलिसिया मिली भगत से एक सूखे पेड का परमीशन लेकर दसियो हरे पेड़ काट दिये जा रहे है ।
वही कादीपुर संवाददाता ने बताया कि जिस तरह इस ब्लाक के अंतर्गत लगभग सभी गांवो मे पेडो की अवैध कटान जारी है इससे कुछ ही दिनो मे पक्षियो को घोषला बनाने के लिए पेड नही मिलेगा ।
धनपतगंज ब्लाक के संवाददाता ने ज्यादा कुछ न कहते हुए सिर्फ इतना बताया कि पेडो का अवैध कटान यूं ही जारी रहा तो हमे सिर्फ किताबो मे पेडो की तस्वीर दिखाई देगी ।
कुडवार ब्लाक के संवाददाता ने खुलासा करते हुए बताया कि हरे पेडो की अवैध कटान के पीछे वन विभाग और पुलिस वालो का हाथ है वही लम्भुआ ब्लाक के संवाददाता के अनुसार प्रतापपुर कमैचा इत्यादि गांव ऐसे है जहां वन माफिया, ठेकेदार और पुलिस की सांठ गांठ इतनी मजबूत है कि नियमो कानूनो को धता बताते हुए अवैध कटान निर्बाध रुप से चलती रहती है । कहां तक बताया जाय सारे जिले की यही दशा है ।
चंद पैसो के लालच मे लोग एक ऐसी प्राकृतिक सम्पदा को विलुप्त करने मे जी जान से जुट गये है जिसका अस्तित्व अनादिकाल से लेकर आज तक चला आ रहा है । जबकि आप सब जानते है कि हमारी प्र्राणवायु आक्सीजन जो हम सांस द्वारा ग्रहण करते है वो इन्ही वृक्षो से हमे प्राप्त होती है ।
हमारे सांस द्वारा निकाली गई हानिकारक कार्बन डाई आक्साइड गैस का अवशोषण इन्ही वृक्षो की अवैध कटान जारी है उससे वृक्षविहीन धरती की डरावनी और दुरूखद कल्पना साकार होती दिखाई दे रही है । जिसको हमने घर का पहरेदार बनाया वही चोरी करवा रहा है। जाग जाइये वरना बहुत देर हो जायेगी ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 05 March 2013 by admin
विकास खण्ड बल्दीराय शारदा नहर खण्ड १६ की नहर का किनारा पूर्ण रुप से समाप्त, पटरी पर बडे बडे गडढे हो गये है नहर के उत्त्तरी भाग की पटरी पूर्णतरू क्षतिग्रस्त हो गई है जिससे वह किसी भी समय कट सकती है ।
मामला विकास खण्ड बल्दीराय व शंकराचार्य इंटर कालेज से सटे मठा ग्राम सभा के चक पकडी के पास शारदा नहर खण्ड १६ के उत्त्तरी नहर का है नहर की पटरी के किनारे का बार्डर पूरा का पूरा समाप्त हो गया है।
इस जगह पर नहर मे पानी आने पर हमेशा रिसाव होता रहता है डामर तक बडे बडे गडढे कभी भी कटान का रुप लेकर भीषण तबाही के रुप ले सकते है जिससे हजारो बीघे का नुकसान होने की प्रबल सम्भावना बनी रहती है ।
नहर विभाग की लापरवाही व उदासीनता का आलम यह है कि शायद ही कोई अधिकारी कर्मचारी आता जाता हो या फिर अधिकारी उक्त स्थल को देखकर भी नजर अन्दाज करते रहे है । इसी नहर के किनारे विकास खण्ड बल्दीराय व शंकराचार्य इन्टर कालेज भी है जो कि कटान के चपेट मे आ सकते है ।
सम्भावित घटना से बेखबर विभागीय अधिकारीध् कर्मचारी दायित्यो के प्रति उदासीन क्यो है । क्या वर्तमान शासन मे मानवीय मूल्यो का हृास हो गया है । समय रहते अगर जिला स्तरीय अधिकारियो ने नहर के पटरी पर ध्यान नही दिया तो कभी भी किसी भी समय किसी बडी अनहोनी को टाला नही जा सकता है ।
क्षेत्र के समरथपुर प्रधान राजेश तिवारी, पूर्व प्रधान उमा देवी, अवधेश प्रताप सिंह आदि ने अति शीघ्र उक्त सम्भावित घटना को संज्ञान मे लेकर क्षतिग्रस्त नहर की पटरी की अतिशीघ्र मरम्मत करवाने की मांग की है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 05 March 2013 by admin
लोहरामउहृ से भगवानपुर पिताम्बरपुर होते हुए उतुरी को जाने वाली रोड पर बड़े बड़े गढढे बन गये है जिस कारण इस मार्ग पर यात्रियों का चलना दूभर हो गया है। इस मार्ग पर कई बडे बडे गढढे बन गये है और गिटिटयां उखड कर रोड पर बिखरी पड़ी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लोहरामउहृ बाजार से निकली यह लिंक रोड मंडी समिति द्वारा लगभग दस वर्ष पूर्व बनवाई गई थी परन्तु आज तक दोबारा उस पर विभागीय अधिकारियों ने जाना उचित नही समझा।
दस वर्ष पूर्व बनी इस रोड से प्र्रतिदिन भगवानपुर, दर्शनवां, पिताम्बरपुर, सरैया, हरीपुर बंधवा, हरिनाथपुर, भुल्लू का पुरवार, मिश्रपुर पुरैना, कपिसा मिश्र का पुरवा, जुड़ारा, डिंगरी का पुरवा, महानन्दपुर, नोहरी का पुरवा, बिन्धू का पुरवा, उंचहरा सहित लगभग २ दर्जन गांवो के हजारो लोग प्रतिदिन आते जाते हैं।
इसकी शिकायत ग्रामीणो ने कई बार विभागीय अधिकारियो से की मगर नतीजा वही ढाक के तीन पात ही रहा। विभागीय अधिकारियों ने इन शिकायतो को रददी की टोकरी के हवाले कर दिया।
गौरतलब हो कि इसी मार्ग से कई सैकड़े की संख्या मे के०जी० से लेकर डिग्री कालेजो मे जाने वाले बच्चे और बच्चियां भी आते जाते हैं। इस मार्ग पर बने गढढो में साइकिल से आने जाने वाले बच्चे फंसकर गिर भी जाते है जिस कारण वे कई बार चोटहिल हो जाते है ।
बच्चो सहित उनके अभिभावकों एवं क्षेत्र के हजारों लोगो ने विभाग से मांग की है कि इस मार्ग पर बने गढढो को भरकर पुनरू डामरीकरण करवाने की मांग की है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 05 March 2013 by admin
जनपद के ग्रामीण क्षेत्रो में लगातार लो वोल्टेज सप्लाई आने के कारण बल्ब दीपक की तरह जल रहे है जिससे बच्चो की पढ़ाई में बाधा उत्पन्न्न हो रही है।
गौरतलब हो कि हाईस्कूल एवं इण्टर के बच्चो की बोर्ड की परीक्षाएं प्रारम्भ हो गई है परन्तु बिजली विभाग अभी भी लो वोल्टेज की समस्या पर ध्यान नही दे रहा है जिस कारण परीक्षार्थियो को काफी कठिनाईयो का सामना करना पड़ता है।
एक तो बिजली की सप्लाई ही कम होती है और जब सप्लाई आती भी है तो वोल्टेज की समस्या रहती है। बिजली का कोई पता नही है कब दिन में रहेगी और और कब रात में।
क्षेत्र के विभोर द्विवेदी, मनीष मिश्र, रमाकांत तिवारी, राज कुमार वर्मा, राकेश श्रीवास्तव, राजेन्द्र यादव सहित सैकड़ो अभिभावको ने बिजली विभाग के आला अधिकारियो से मांग की है कि बिजली की आवाजाही एवं वोल्टेज की समस्या का समाधान अतिशीघ्र करे जिससे कि बच्चों की पढ़ाई मे बाधा न पहुंचे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 05 March 2013 by admin
जनपद हरदोई/थाना बेहटागोकुल
दिनांक 04.03.13 को थाना बेहटागोकुल क्षेत्रान्तर्गत श्री महेश्वर
निवासी भटेवना थाना बेहटागोकुल जनपद हरदोई अपनी पुत्री के साथ जा रहे थे
। सैदपुर के नहर पुल पर चार अज्ञात बदमाशों द्वारा लूटपाट की घटना की
जाने लगी । जिसका विरोध पास के खेत में काम कर रहे श्री राज कुमार पुत्र
राम सेवक निवासी बक्शीपुर थाना शाहाबाद जनपद हरदोई द्वारा किया गया ।
बदमाशों द्वारा श्री राज कुमार को गोली मार दी गयी जिससे उनकी मौके पर
मृत्यु हो गयी । बदमाश मौके से फरार हो गये । इस संबंध में थाना
बेहटागोकुल पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
स्थानान्तरण
1 श्री ओ0पी0 सिंहए अपर पुलिस महानिदेशक/पुलिस महानिरीक्षकए मेरठ जोनए
मेरठ से अपर पुलिस महानिदेशकए पुलिस महानिदेशक कार्यालय से सम्बद्ध ।
2 श्री भवेश कुमार सिंहए पुलिस महानिरीक्षकए सुरक्षा उ0प्र0लखनऊ से
पुलिस महानिरीक्षकए मेरठ जोनए मेरठ।
3 श्री दीपक रतनए पुलिस उपमहानिरीक्षक/सेनानायक 33वीं वाहिनी पीएसीए
झांसी के पद से पुलिस उप महानिरीक्षकए पीटीसीए सीतापुर के पद पर
स्थानान्तरणाधीन से पुलिस उपमहानिरीक्षकए वी0आई0 अभिसूचनाए उ0प्र0
लखनऊ।
4 श्री नवीन अरोराए पुलिस उपमहानिरीक्षक/सेनानायक 32वीं वाहिनी पीएसीए
लखनऊ से पुलिस उपमहानिरीक्षक गोरखपुर परिक्षेत्रए गोरखपुर।
5 डा0प्रीतिन्दर सिंहए पुलिस अधीक्षकए रामपुर से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकए
गौतमबुद्धनगर।
6 श्री उमेश कुमार सिंहए सेनानायकए 37वीं वाहिनी पीएसीए कानपुरनगर से
पुलिस अधीक्षकए रामपुर।
7 श्री उमेश कुमार श्रीवास्तवए पुलिस अधीक्षक/अपर पुलिस अधीक्षकए
सतर्कता अधिष्ठानए लखनऊ के पद से पुलिस अधीक्षकए मानवाधिकारए लखनऊ के पद
पर स्थानान्तरणाधीन से पुलिस अधीक्षकए देवरिया ।
8 श्री शलभ माथुरए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकए गौतमबुद्धनगर से पुलिस
अधीक्षकए पुलिस महानिदेशक कार्यालय से सम्बद्ध ।
9 श्री ओम प्रकाश श्रीवास्तवए पुलिस अधीक्षकए पुलिस महानिदेशक कार्यालय
से सम्बद्ध से पुलिस अधीक्षकए प्रशिक्षण एवं सुरक्षाए उ0प्र0 लखनऊ ।
10 श्री नितिन तिवारीए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकए मुजफ्फरनगर से वरिष्ठ
पुलिस अधीक्षकए गाजियाबाद।
11 श्री प्रशान्त कुमार.।।ए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकए गाजियाबाद से पुलिस
अधीक्षकए खीरी ।
12 सुश्री मंजिल सैनीए पुलिस अधीक्षकए जौनपुर से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकए
मुजफ्फरनगर।
13 श्री बलिकरन यादवए पुलिस अधीक्षक/अपर पुलिस अधीक्षकए कौशाम्बी से
पुलिस अधीक्षकए जौनपुर।
14 श्री वजीह अहमदए पुलिस अधीक्षक/अपर पुलिस अधीक्षकए यातायातए मेरठ से
पुलिस अधीक्षकए रेलवेए आगरा।
15 श्री वीरेन्द्र कुमार शेखरए सेनानायक 49वीं वाहिनी पीएसीए
गौतमबुद्धनगर से सेनानायक 28वीं वाहिनी पीएसीए इटावा ।
16 श्री दलवीर सिंह यादवए पुलिस अधीक्षकए खीरी से पुलिस अधीक्षकए
अभिसूचना मुख्यालयए लखनऊ ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 05 March 2013 by admin
जनपद अलीगढ़/थाना अकराबाद
दिनांक 03 03 13 को सायंकाल थाना अकराबाद क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बमनोई
से 05 व्यक्ति ट्रैक्टर.ट्राली में गन्ना लादकर अपने ग्राम दीनदयालपुर
बुढ़ासीए थाना हरदुआगंजए जनपद अलीगढ़ के लिये जा रहे थे। ग्राम बमनोई के
पास नहर की पटरी पर टैªक्टर पलट गया। जिससे 03 व्यक्तियों 1ण्मसीता खां
उम्र 50 वर्षए 2ण्फैजान उम्र 20 वर्ष व 3ण्विजय उम्र 22 वर्षए निवासीगण
ग्राम बुढ़ासीए थाना हरदुआगंजए जनपद अलीगढ़ की मृत्यु हो गयी तथा 02 लोग
घायल हो गये। घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया। थाना अकराबाद पुलिस
द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com