विकास खण्ड बल्दीराय शारदा नहर खण्ड १६ की नहर का किनारा पूर्ण रुप से समाप्त, पटरी पर बडे बडे गडढे हो गये है नहर के उत्त्तरी भाग की पटरी पूर्णतरू क्षतिग्रस्त हो गई है जिससे वह किसी भी समय कट सकती है ।
मामला विकास खण्ड बल्दीराय व शंकराचार्य इंटर कालेज से सटे मठा ग्राम सभा के चक पकडी के पास शारदा नहर खण्ड १६ के उत्त्तरी नहर का है नहर की पटरी के किनारे का बार्डर पूरा का पूरा समाप्त हो गया है।
इस जगह पर नहर मे पानी आने पर हमेशा रिसाव होता रहता है डामर तक बडे बडे गडढे कभी भी कटान का रुप लेकर भीषण तबाही के रुप ले सकते है जिससे हजारो बीघे का नुकसान होने की प्रबल सम्भावना बनी रहती है ।
नहर विभाग की लापरवाही व उदासीनता का आलम यह है कि शायद ही कोई अधिकारी कर्मचारी आता जाता हो या फिर अधिकारी उक्त स्थल को देखकर भी नजर अन्दाज करते रहे है । इसी नहर के किनारे विकास खण्ड बल्दीराय व शंकराचार्य इन्टर कालेज भी है जो कि कटान के चपेट मे आ सकते है ।
सम्भावित घटना से बेखबर विभागीय अधिकारीध् कर्मचारी दायित्यो के प्रति उदासीन क्यो है । क्या वर्तमान शासन मे मानवीय मूल्यो का हृास हो गया है । समय रहते अगर जिला स्तरीय अधिकारियो ने नहर के पटरी पर ध्यान नही दिया तो कभी भी किसी भी समय किसी बडी अनहोनी को टाला नही जा सकता है ।
क्षेत्र के समरथपुर प्रधान राजेश तिवारी, पूर्व प्रधान उमा देवी, अवधेश प्रताप सिंह आदि ने अति शीघ्र उक्त सम्भावित घटना को संज्ञान मे लेकर क्षतिग्रस्त नहर की पटरी की अतिशीघ्र मरम्मत करवाने की मांग की है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com