Archive | March, 2013

भाजपा कार्यकर्ता की पत्नी के निधन पर शोक सभा

Posted on 27 March 2013 by admin

25 मार्च। भाजपा कार्यकर्ता विनय प्रताप सिंह की पत्नी मनीषा के निधन पर भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर के अध्यक्ष मनोहर सिंह की अध्यक्षता में एक शोक सभा नगर कार्यालय कैसरबाग पर सम्पन्न हुयी। महानगर अध्यक्ष मनोहर सिंह ने शोक व्यक्त करते हुये ईश्वर से मृतक आत्मा को मोक्ष एवं परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की। शोक सभा में पूर्व विधायक सुरेश श्रीवास्तव, राष्ट्रीय परिषद सदस्य जयपाल सिंह, अनुराग मिश्रा अन्नू, राकेश श्रीवास्तव, मुकेश शर्मा, हरिशंकर बाजपेयी, रमेश तूफानी, विपिन अवस्थी, सुमन शुक्ला, सुनीता बंसल, पुष्पा सिंह चैहान, मनीष शुक्ला, श्यामजीत सिंह, अनूप सिंह, घनश्याम अग्रवाल, दिनेश तिवारी, मान सिंह यादव, लवकुश त्रिवेदी आदि कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा के शांति के लिये ईश्वर से प्रार्थना की। ज्ञात हो विनय प्रताप सिंह की पत्नी मनीषा की कल रविवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

समाजवादी पार्टी की सरकार ने अपने मुखिया की सीख का मान रखते हुए गरीबों और बेसहारा लेागों की जिन्दगी में खुशियां लाने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं।

Posted on 27 March 2013 by admin

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी ने कहा है कि बेसहारा लोगों का सहारा बनने की सीख समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं को बराबर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव देते रहते हैं। समाजवादी कार्यकर्ता से अपेक्षा की जाती है कि वह दूसरो के दुःखसुख में भी भागीदारी निभाएगा। समाजवादी पार्टी की सरकार ने अपने मुखिया की सीख का मान रखते हुए गरीबों और बेसहारा लेागों की जिन्दगी में खुशियां लाने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं।

मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में राज्य सरकार ने निराश्रित विधवाओं को भरण-पोषण अनुदान हेतु 608 करोड़ रूपए की 2013-14 के बजट में व्यवस्था की है। 01 अप्रैल,2012 से रानी लक्ष्मीबाई पेंशन योजना प्रारम्भ की गई है। इसमें गरीबी की रेखा से नीचे रहने वाले लोगों, जिसमें 50 प्रतिशत अनुसूचित जाति और जनजाति के लोग सम्मिलित हैं, को 400 रूपए प्रतिमाह की दर से दो छमाही किश्तों में पेंशन बैंक के खाते में जाएगी। अनुसूचित जाति के पीडि़त परिवारों को दी जानेवाली आर्थिक सहायता भी ढाई गुना बढ़ा दी गई है।

पति की मृत्यु के उपरांत गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करनेवाली निराश्रित महिलाओं को वर्ष 2012-13 में 300 रूपए प्रतिमाह की दर से कुल 52294Û35 लाख रूपए की धनराशि व्यय की गई। पति की मौत के बाद निराश्रित महिलाओं की पुत्रियों हेतु एकमुश्त 10,000 रूपए की सहायता दिए जाने की योजना के तहत चालू वर्ष में 29Û64 लाख रूपए की धनराशि खर्च की गई। पति की मौत के बाद निराश्रित विधवा से पुनर्विवाह करने हेतु दम्पत्ति पुरस्कार के रूप में आलोच्य वर्ष में 319 लाभार्थियों के लिए 12Û05 लाख रूपए की धनराशि व्यय की गई।

लोहिया ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत ऐसे आवासहीन परिवारों को लाभान्वित करने का प्राविधान है जिनकी अधिकतम आय 36,000 रूपए तक है तथा जिनका नाम बीपीएल सर्वे 2002 के आधार पर बनी स्थाई पात्रता सूची में न होने के कारण वे इंदिरा आवास योजना के अंतर्गत आच्छादित नहीं है। इस योजना में प्रत्येक पात्र व्यक्ति को राज्य सरकार द्वारा एक लाख रूपए की आर्थिक सहायता देने  तथा प्रति लाभार्थी आवास हेतु नेडा के माध्यम से 15,000 रूपए की सीमा तक सोलर लाइट उपलब्ध करने का प्राविधान है। अभी 25 मार्च,2013 को मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने उन्नाव में इस योजना का प्रारम्भ किया है।

आवासहीन चिन्हित परिवारों को आवास हेतु आवासीय योजनाओं के अंतर्गत तथा इंदिरा आवास योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2012-13 के अंत तक 3Û68 लाख परिवारों को आवास उपलब्ध कराया जाएगा।  भूख मुक्ति एवं जीवन रक्षा गारंटी योजना के अतंर्गत बीपीएल परिवारों की 18 वर्ष से ऊपर की सभी महिलाओं को दो-दो साडि़यां तथा 65 वर्ष की आयु से अधिक वृद्धजन को एक-एक कंबल दिए जाने के लिए 600 करोड़ रूपए की व्यवस्था हुई है। मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव निरंतर गांव-गरीब के विकास के लिए प्रयत्नशील है। साधनविहीन लोगों को राहत देने की योजनाओं को वे अमली जामा पहना रहे हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अन्तर्गत प्रत्येक पांच किलोमीटर की परिधि में नवीन राजकीय हाईस्कूल की उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु असेवित क्षेत्रों को चरणबद्ध तरीके से सेवित करने के उद्देश्य से 1396 नवीन राजकीय हाईस्कूल स्थापित कराये जायेंगे: मुख्य सचिव

Posted on 27 March 2013 by admin

लखनऊ: 25 मार्च, 2013

राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अन्तर्गत प्रत्येक पांच किलोमीटर की परिधि में नवीन राजकीय हाईस्कूल की उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु असेवित क्षेत्रों को चरणबद्ध तरीके से सेवित करने के उद्देश्य से

1396 नवीन राजकीय हाईस्कूल स्थापित कराये जायेंगे: मुख्य सचिव

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री जावेद उस्मानी ने कहा कि आगामी वित्तीय वर्ष 2013-14 में राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अन्तर्गत मानक के अनुसार प्रत्येक पांच किलोमीटर की परिधि में नवीन राजकीय हाईस्कूल की उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु असेवित क्षेत्रों को चरणबद्ध तरीके से सेवित करने के उद्देश्य से 1396 नवीन राजकीय हाईस्कूल स्थापित कराये जायेंगे। इन माध्यमिक विद्यालयों की स्थापना में डाॅ0 राममनोहर लोहिया समग्र ग्राम योजना के अन्तर्गत चिन्हित समग्र ग्रामों को सेवित किए जाने की प्राथमिकता प्रदान की जायेगी। वार्षिक कार्ययोजना-2013-14 में 236 अतिरिक्त कक्षा कक्ष, 77 प्रयोगशाला कक्ष एवं उपकरण, 89 पुस्तकालय कक्ष, 95 आर्ट एवं क्राफ्ट कक्ष, 449 कम्प्यूटर कक्ष, 320 शौचालय एवं 295 पेयजल सुविधाओं का प्रस्ताव किया गया है। वर्ष 2013-14 में प्रस्तावित 1396 नवीन राजकीय हाईस्कूलों के लिए प्रत्येक विद्यालय हेतु एक प्रधानाध्यापक, 05 सहायक अध्यापक तथा 02 कार्यालय स्टाफ अनुमन्य कराने के उद्देश्य से कुल 1396 प्रधानाध्यापक, 6980 सहायक अध्यापक तथा 1396 लिपिक एवं 1396 परिचालकों के पदों के 09 माह के वेतन का प्रस्ताव भी सम्मिलित करते हुए समेकित वार्षिक कार्ययोजना रूपये 255825.84 लाख रूपये का बजट प्रस्तावित किया गया है, जिसमें 154573.048 लाख रूपये का केन्द्रांश तथा 101252.792 लाख रूपये का राज्यांश सम्मिलित कर भारत सरकार को भेजा जा रहा है।

मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षा अभियान परिषद की शासी निकाय की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने बताया कि वार्षिक कार्ययोजना 2013-14 में पूर्व से स्वीकृत 144 बालिका छात्रावासों को संचालित कराये जाने की योजना के अतिरिक्त 196 नवीन बलिका छात्रावासों की स्थापना अर्थात कुल 340 छात्रावासों के लिए प्रस्ताव प्रस्तावित किया गया है। उन्होंने बताया कि समाज में बालिकाओं में बढ़ रही असुरक्षा की भावना को दृष्टिगत रखते हुए बालिका इण्टर कालेजों में बालिकाओं की आत्मरक्षा हेतु 153 जूडो ट्रेनिंग कैम्प का प्रस्ताव भी वार्षिक कार्ययोजना में प्रथम बार प्रस्तुत किया गया है। यह जूडो प्रशिक्षण कैम्प की अवधि तीन माह होगी तथा मानदेय के आधार पर प्रशिक्षकों द्वारा छात्राओं को जूडो प्रशिक्षण कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि छात्र-छात्राओं के चहुमुखी विकास हेतु प्रमुख शैक्षिक संस्थानों एवं ऐतिहासिक स्थलों आदि के भ्रमण हेतु 72132 छात्र-छात्राओं को प्रदेश के अन्दर शैक्षिक भ्रमण की कार्ययोजना भी बनायी गयी है। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त जनपदों द्वारा 41091 छात्र-छात्राओं को प्रदेश के बाहर शैक्षिक भ्रमण की कार्ययोजना भी प्रस्तावित की गयी है। उन्होंने कहा कि राजकीय तथा सहायता प्राप्त विद्यालयों में कार्यरत गणित, अंग्रेजी, सामाजिक विषय, हिन्दी एवं उर्दू विषयों आदि के लगभग 26932 अध्यापकों के लिए सेवारत प्रशिक्षण का भी प्रस्ताव किया गया है।

श्री उस्मानी ने बताया कि इण्टरमीडिएट की शिक्षा पूर्ण करने के उपरान्त नवयुवकों को रोजगार के लिए अनिश्चितता की स्थिति उत्पन्न न हो, को रोकने के लिए छात्रों को वोकेशनल एजुकेशन भी लगभग 200 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में दिलाये जाने की योजना बनायी गयी है, जिसमें आटो मोबाइल, सिक्योरिटी, रिटेल, हास्पिटैलिटी, मोबाइल रिपेयरिंग आदि का प्रशिक्षण भी दिलाया जायेगा। उन्होंने बताया कि चयनित ट्रेडो से कक्षा-12 उत्तीर्ण करने वाली छात्रों को सही दिशा में बढ़ने के लिए श्रम विभाग, तकनीकी शिक्षा, पर्यटन, आई0टी0, कृषि विभाग आदि से सहयोग लिया जायेगा तथा साथ ही जनपदों में स्थित निजी उद्योगों से भी सामन्जस्य रखा जायेगा।

बैठक में प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा श्री पारसारथी सेन शर्मा, सचिव वित्त श्री अरविन्द नारायण मिश्रा, माध्यमिक शिक्षा निदेशक श्री वासुदेव यादव, जिलाधिकारी रायबरेली श्री अमित गुप्ता, जिलाधिकारी सीतापुर श्री पंकज कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

प्रदेश मंत्रिमण्डल के सदस्यों ने दी होली की शुभकामनाएं

Posted on 27 March 2013 by admin

दिनांक 25 मार्च, 2013
उत्तर प्रदेश मंत्रिमण्डल के सभी सदस्यों ने देश एवं प्रदेशवासियों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।
अलग-अलग जारी शुभकामना संदेश में उन्होंने कहा है कि होली का त्यौहार बुराई पर अच्छाई की विजय का संदेश देता है। उन्होंने कहा कि विश्व बन्धुत्क की भावना का मजबूत करने वाले इस पर्व को हमें अपने सभी गिले-शिकवे भुलाकर सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाना चाहिए।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

प्रदेश में 8546 मेगावाट विद्युत की आपूर्ति

Posted on 27 March 2013 by admin

दिनांक 25 मार्च, 2013

उत्तर प्रदेश में आज दिन में पावर कारपोरेशन द्वारा 8546 मेगावाट विद्युत की आपूर्ति की जा रही है।

आज दिन में 2ः00 बजे राज्य विद्युत उत्पादन निगम के विद्युत गृहों से 2494 मेगावाट विद्युत का उत्पादन हो रहा था, जिसमें ओबरा से 486 मेगावाट, अनपरा से 952 मेगावाट, पनकी से 77 मेगावाट, हरदुआगंज से 273 मेगावाट तथा पारीछा से 706 मेगावाट विद्युत का उत्पादन हो रहा था। इसके अलावा 165 मेगावाट जलीय विद्युत का उत्पादन हो रहा था।

पावर कारपोरेशन द्वारा केन्द्रीय क्षेत्र से 3537 मेगावाट विद्युत आयात की जा रही थी। इसके अलावा को-जनरेशन से 800 मेगावाट, रोजा से 811 मेगावाट, बजाज इनर्जी से 279 मेगावाट तथा लैन्को से 460 मेगावाट विद्युत आयात की जा रही थी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

होली का त्योहार मिलजुल कर मनायें: अहमद हसन

Posted on 27 March 2013 by admin

दिनांक 25 मार्च, 2013

उत्तर प्रदेश के चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री अहमद हसन ने समस्त प्रदेश वासियों को होली की हार्दिक शुभकामनायें दी हैं। उन्होंने कहा कि होली का त्योहर आपसी प्रेम और सौहार्द्र का प्रतीक है। सभी लोग मिलजुल कर अमन-चैन के वातावरण में इस पर्व का आनन्द उठायें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

प्रदेशवासियों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं

Posted on 27 March 2013 by admin

दिनांक 25 मार्च, 2013

प्रदेश के उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री श्री पारस नाथ यादव ने प्रदेशवासियों को होली के शुभ अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि भारत विविधतापूर्ण संस्कृति, जलवायु एवं फसलों का सर्वश्रेष्ठ देश है। होली जीवन में विविध रंगों एवं विचारों को अपनाने का त्योहार है। हम सब मिलकर इसे हर्षोंल्लास, मेल-मिलाप एवं आपसी सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाये ताकि समाज में ‘सहिष्णुता, भाईचारा और शांति’ का संदेश जाये।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

‘सहाराश्री’ सुब्रत राॅय सहारा एवं श्रीमती स्वप्ना राॅय की सुपौत्री का नई दिल्ली के होटल अशोक में पूरी धूमधाम और जोशोखरोश से अन्नप्राशन संस्कार मनाया गया

Posted on 27 March 2013 by admin

edited-bgirl25 मार्च 2013: ‘सहाराश्री’ सुब्रत राॅय सहारा, मैनेजिंग वर्कर एवं चेयरमैन, सहारा इंडिया परिवार एवं श्रीमती स्वप्ना राॅय, वाईस चेयरमैन, सहारा इंडिया परिवार ने अपनी सुपौत्री, बेबी रोशना के अन्नप्राशन, भात खाने की रस्म के अवसर पर एक अत्यंत भव्य समारोह का आयोजन किया। समारोह का आयोजन दिल्ली के एक पांच सितारा होटल ‘द अशोक’ में 20 मार्च 2013 को पूरी धूमधाम और जोशोखरोश के साथ किया गया।

भारतीय राजनीति की नामीगिरामी हस्तियां बेबी रोशना को आशीर्वाद देने पहुंची थीं। समारोह में भारत की भूतपूर्व राष्ट्रपति, अनेक राज्यपाल, मुख्यमंत्री, लोकसभा स्पीकर, केन्द्रीय मंत्री, 175 से अधिक सांसद और 110 से अधिक । ग्रेड प्।ैए प्च्ै व प्त्ै अधिकारी उपस्थित थे। इसके साथ ही साथ बाॅलीवुड, काॅर्पोरेट वल्र्ड एवं खेलों की प्रख्यात हस्तियां भी इस अवसर पर बेबी रोशना को अपना स्नेहाशीष देने हेतु उपस्थित थीं। (कृपया उपस्थित कुछ गणमान्य अतिथि की सूची संलग्न एनेक्सचर में देख सकते हैं।)

इस रंगारंग सामाजिक एवं पारिवारिक समारोह में शिरकत के लिए भारी संख्या में राजनेता, उच्च अधिकारी, खिलाड़ी, उद्योगपति, सिनेमा के सितारे एवं अन्य प्रतिष्ठित लोग उपस्थित थे। सहाराश्री की छोटी सुपौत्री को आशीष देने हेतु सहारा इंडिया परिवार के लोग भी मौजूद थे। इस समारोह को और अधिक रंगीन और यादगार बनाने में श्री सोनू निगम, सुश्री मयूरी एवं सुश्री सपना मुखर्जी के प्रदर्शन ने भरपूर योगदान दिया।

edited-mr-yadav edited-dhoni edited-rhitik edited-meera-nayar edited-sachin

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

देश व समाज की प्रगति में शिक्षा का महत्वपूर्ण योगदान: मुख्यमंत्री राज्य सरकार प्रदेश में गुणवत्तायुक्त शिक्षा के लिए प्रयासरत

Posted on 27 March 2013 by admin

edited-dsc_00043उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार ने घोषणा पत्र में किये गये प्रत्येक वायदे को एक वर्ष के अल्प समय में ही पूरा कर दिखाया है। प्रदेश के गरीब परिवारों की छात्राओं को ‘कन्या विद्या धन’, ‘पढ़ें बेटियां बढ़ें बेटियां’,

‘हमारी बेटी-उसका कल’ योजनाओं का लाभ मिल रहा है। प्रदेश सरकार ने किसानों को मुफ्त पानी उपलब्ध कराया है। जिससे किसानों को कृषि में सहायता मिलेगी। अब प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है कि किसानों को गेहंू की फसल का वाजिब मूल्य मिले, जिसके लिए स्पष्ट निर्देश जारी कर दिए गए हंै। उन्हांेने कहा कि किसान का गेहूं न खरीदने वालों को दण्ड मिलेगा। प्रदेश सरकार ने कानून व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया है और कानून से खिलवाड़ करने वालों को चिन्हित कर कठोर कार्यवाही की गई है।

मुख्यमंत्री ने आज किशनी (मैनपुरी) में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए ये विचार व्यक्त किए। उन्हांेने कहा कि प्रदेश की समाजवादी सरकार ने समाज के प्रत्येक वर्ग का ध्यान रखकर योजनाएं संचालित की हैं, ताकि जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी को समान रूप से मिल सके। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने नौजवानों को बेराजगारी भत्ता प्रदान किया है। जल्द ही बड़े पैमाने पर पुलिस, शिक्षा व अन्य विभागों में नौकरियां देकर उन्हें रोजगार भी उपलब्ध कराया जायेगा।

श्री यादव ने कहा कि प्रदेश के किसानों को पिछली सरकार में उसकी उपज का वाजिब मूल्य नहीं मिला, न ही समर्थन मूल्य पर गेहूं क्रय की व्यवस्था की गई और खरीद हेतु बोरे भी उपलब्ध नहीं कराए गए थे। जिस कारण किसानों को मजबूरन गेहूं बाजार में बेचना पड़ा। वर्तमान सरकार ने पर्याप्त मात्रा में पहले ही बोरों की व्यवस्था की है। किसान अपना गेहूं क्रय केन्द्रों पर लाएं और तत्काल समर्थन मूल्य पाएं। उन्होंने साफ लहजे में कहा कि किसानों का शोषण करने वाले नहीं बचेंगे। उन्हांेने किसानों के साथ-साथ कार्यकर्ताओं से भी कहा कि यदि कहीं किसानों को परेशान किया जाए या किसी के द्वारा कोई गड़बड़ी की जाए तो संज्ञान में लायें। गड़बड़ी फैलाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जनपद के विकास में कोई कसर नहीं रहेगी। जहां भी आवश्यकता होगी सड़क, पुल बनेंगे। जनपद को उच्च शिक्षा के क्षेत्र में एक इंजीनियरिंग कालेज मिला है। अबाध विद्युत आपूर्ति मिल रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही मैनपुरी, किशनी मार्ग का कार्य प्रारम्भ हो जायेगा। उन्होंने कहा कि नेता जी का लोक सभा क्षेत्र विकास की दौड़ में सबसे आगे रहेगा। बिजली, पानी, सड़क, पुल आदि किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं होगी।

श्री यादव ने जनसभा से पूर्व 85 हेक्टेअर में फैले किशनी वन ब्लाक में विशेष वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत अपने कर कमलों से नीम का वृक्ष रोपित किया। उन्होंने कहा कि पर्यावरण प्रदूषण को दूर करने के लिए वृक्षारोपण अति आवश्यक है। बरसात के मौसम में पूरे प्रदेश में वृहद वृक्षारोपण कराया जायेगा। उन्हांेने कहा कि प्रदेश की पिछली सरकार ने प्रति वर्ष करोड़ों वृक्ष लगवाए परन्तु वे कहीं भी दिखाई नहीं देते। हमने पेड़ लगाने के साथ-साथ संरक्षण के भी निर्देश दिये हंै। वन विभाग कड़ी मेहनत कर उनकी देखभाल करेगा।

इस अवसर पर प्रमुख सचिव वन श्री वी0एन0गर्ग ने कहा कि पर्यावरण प्रदूषण को रोकने, वन्य जीवों के संरक्षण, किसानों की आय में वृद्धि एवं भूमि को उपजाऊ बनाने के लिए वृक्षारोपण अति आवश्यक है। उन्होंने बताया कि इस विशेष अभियान में 25 हजार वृक्ष लगेंगे। जिसमें 11 हजार वृक्ष नीम के 8377 वृक्ष कंजी के, 3985 वृक्ष अर्जुन के एवं शेष अन्य प्रजातियों के होंगेे।

इस अवसर पर प्राविधिक शिक्षा राज्य मंत्री श्री आलोक कुमार शाक्य सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

सरकार ने समाज के प्रत्येक वर्ग का ध्यान रखकर योजनाएं संचालित कीं किसानों को गेहंू की फसल का वाजिब मूल्य मिले मैनपुरी जनपद को मिला एक इंजीनियरिंग काॅलेज

Posted on 27 March 2013 by admin

25 मार्च, 2013

edited-dsc_1007

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार ने घोषणा पत्र में किये गये प्रत्येक वायदे को एक वर्ष के अल्प समय में ही पूरा कर दिखाया है। प्रदेश के गरीब परिवारों की छात्राओं को ‘कन्या विद्या धन’, ‘पढ़ें बेटियां बढ़ें बेटियां’,

‘हमारी बेटी-उसका कल’ योजनाओं का लाभ मिल रहा है। प्रदेश सरकार ने किसानों को मुफ्त पानी उपलब्ध कराया है। जिससे किसानों को कृषि में सहायता मिलेगी। अब प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है कि किसानों को गेहंू की फसल का वाजिब मूल्य मिले, जिसके लिए स्पष्ट निर्देश जारी कर दिए गए हंै। उन्हांेने कहा कि किसान का गेहूं न खरीदने वालों को दण्ड मिलेगा। प्रदेश सरकार ने कानून व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया है और कानून से खिलवाड़ करने वालों को चिन्हित कर कठोर कार्यवाही की गई है।

मुख्यमंत्री ने आज किशनी (मैनपुरी) में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए ये विचार व्यक्त किए। उन्हांेने कहा कि प्रदेश की समाजवादी सरकार ने समाज के प्रत्येक वर्ग का ध्यान रखकर योजनाएं संचालित की हैं, ताकि जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी को समान रूप से मिल सके। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने नौजवानों को बेराजगारी भत्ता प्रदान किया है। जल्द ही बड़े पैमाने पर पुलिस, शिक्षा व अन्य विभागों में नौकरियां देकर उन्हें रोजगार भी उपलब्ध कराया जायेगा।

श्री यादव ने कहा कि प्रदेश के किसानों को पिछली सरकार में उसकी उपज का वाजिब मूल्य नहीं मिला, न ही समर्थन मूल्य पर गेहूं क्रय की व्यवस्था की गई और खरीद हेतु बोरे भी उपलब्ध नहीं कराए गए थे। जिस कारण किसानों को मजबूरन गेहूं बाजार में बेचना पड़ा। वर्तमान सरकार ने पर्याप्त मात्रा में पहले ही बोरों की व्यवस्था की है। किसान अपना गेहूं क्रय केन्द्रों पर लाएं और तत्काल समर्थन मूल्य पाएं। उन्होंने साफ लहजे में कहा कि किसानों का शोषण करने वाले नहीं बचेंगे। उन्हांेने किसानों के साथ-साथ कार्यकर्ताओं से भी कहा कि यदि कहीं किसानों को परेशान किया जाए या किसी के द्वारा कोई गड़बड़ी की जाए तो संज्ञान में लायें। गड़बड़ी फैलाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जनपद के विकास में कोई कसर नहीं रहेगी। जहां भी आवश्यकता होगी सड़क, पुल बनेंगे। जनपद को उच्च शिक्षा के क्षेत्र में एक इंजीनियरिंग कालेज मिला है। अबाध विद्युत आपूर्ति मिल रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही मैनपुरी, किशनी मार्ग का कार्य प्रारम्भ हो जायेगा। उन्होंने कहा कि नेता जी का लोक सभा क्षेत्र विकास की दौड़ में सबसे आगे रहेगा। बिजली, पानी, सड़क, पुल आदि किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं होगी।

श्री यादव ने जनसभा से पूर्व 85 हेक्टेअर में फैले किशनी वन ब्लाक में विशेष वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत अपने कर कमलों से नीम का वृक्ष रोपित किया। उन्होंने कहा कि पर्यावरण प्रदूषण को दूर करने के लिए वृक्षारोपण अति आवश्यक है। बरसात के मौसम में पूरे प्रदेश में वृहद वृक्षारोपण कराया जायेगा। उन्हांेने कहा कि प्रदेश की पिछली सरकार ने प्रति वर्ष करोड़ों वृक्ष लगवाए परन्तु वे कहीं भी दिखाई नहीं देते। हमने पेड़ लगाने के साथ-साथ संरक्षण के भी निर्देश दिये हंै। वन विभाग कड़ी मेहनत कर उनकी देखभाल करेगा।

edited-dsc_1012इस अवसर पर प्रमुख सचिव वन श्री वी0एन0गर्ग ने कहा कि पर्यावरण प्रदूषण को रोकने, वन्य जीवों के संरक्षण, किसानों की आय में वृद्धि एवं भूमि को उपजाऊ बनाने के लिए वृक्षारोपण अति आवश्यक है। उन्होंने बताया कि इस विशेष अभियान में 25 हजार वृक्ष लगेंगे। जिसमें 11 हजार वृक्ष नीम के 8377 वृक्ष कंजी के, 3985 वृक्ष अर्जुन के एवं शेष अन्य प्रजातियों के होंगेे।

इस अवसर पर प्राविधिक शिक्षा राज्य मंत्री श्री आलोक कुमार शाक्य सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

March 2013
M T W T F S S
« Feb   Apr »
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031
-->









 Type in