Archive | February 6th, 2013

जल-निगम को मेलाक्षेत्र के सड़कों पर गड्ढ़ों को बंद करने के निर्देश।

Posted on 06 February 2013 by admin

commissioner-meetingजल-निगम, स्वास्थ्य, बिजली, पीडब्लूडी एवं खाद्य एवं रसद विभाग को कर्मियों के कंट्रोल रूम में डियूटी लगाने एवं मूलभूत सुविधाओं की निरंतर जानकारी श्रद्धालुओं को देते रहने के निर्देश।

कमिश्नर देवेश चतुर्वेदी ने जल निगम को निर्देष दिये कि मेला क्षेत्र की सड़कों के किनारे गडढ़ों को भरे या फिर उसे हटा कर बैरिकेट करे  जिससे कि लोग उसमे गिरे नही।। उन्होंने इस संबंध में सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों एवं क्षेत्राधिकारियों को भ्रमण कर गड्ढ़ों को चिन्हित करने और उन्हे भराकर शीघ्र रिपोर्ट प्रस्तूत करने का निर्देश दिया।
सिंचाई विभाग से पानी की वर्तमान पोजिशन की जानकारी लेते हुए कहा कि जितना पानी मकर संक्राति के दिन था उतना जल का स्तर 16 फरवरी तक रहे ताकि घाटों को अंतिम रूम दिया जा सके। किसी प्रकार की कोई दिक्कत आने पर तत्काल मेलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेला को बतायें। उन्होंने जल स्तर की रोजाना सूचना देने के निर्देश भी दिये हैं।
लोकनिर्माण विभाग से पांटून पुलों की जानकारी लेते हुए सभी पांटुन पुलों की स्थिति देख लेने और प्रत्येक पुलों की बारीकी से जांच करने के निर्देश  दिये । उन्होने कटान पर खास ध्यान देने और तुरंत वैकल्पिक व्यवस्था तैयार रखने के निर्देश दिये हैं। सभी व्यवस्थाएं 6 फरवरी तक प्रत्येक दशा में पूर्ण करने के निर्देश दिये पांटून पुलों पर आने और जाने के संकेत सूचक लिखकर लगाने,तथा पांटून पुलों पर प्रकाश की बेहतर व्यवस्था बनाये रखने का निर्देश बिजली विभाग को दिये हैं। साथ ही घाटों के किनारों के खंभों की स्थिति की जांच कर लेने की सख्त हिदायत दी है।
उन्होंने नगर स्वास्थ्य अधिकारी को सचेत करते हुए कहा है कि माननीय नगर विकास मंत्री जी कभी भी मेलाक्षेत्र में आकर साफ-सफाई शौचालयों की स्थिति का जायजा ले सकते हैं इसलिए मेलाक्षेत्र की निरंतर साफ सफाई कराते रहें ताकि किसी भी श्रद्धालुओं, पर्यटकों, कल्पवासियों एवं साधु संतों को परेशानी न होने पाये ।।  गंदगी पाये जाने पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी सीधे तौर पर जिम्मेदार होंगे।और उनके विरूद्ध कार्यवाही अमल मे लायी जायेगी।
उन्होंने अखाड़ों के आने और जाने वाले मार्गों पर निरंतर साफ सफाई कराने के अलावा मेलाक्षेत्र में आवंटित दुकानों को निर्धारित स्थान के भीतर ही दुकान लगाने एवं अवैध तरीके से लगाई गई दुकानों को सात तारीख तक अभियान चलाकर हटाने का निर्देश सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को दिये हैं उन्होने निर्देश  दिये कि साफ सफाई का ख्याल नहीं रखने वाले दुकानों के आवंटन को रद्द कर दिया जाये ।
आईजी आलोक शर्मा ने उपस्थित सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों क्षेत्राधिकारियों को कड़े निर्देश दिये हैं कि वे मेलाक्षेत्र में आने जाने वाले सभी गाडियों की चेकिंग करें और अनुचित जगहों पर जिन्होंने पंडाल लगाया है उसे शीघ्र हटावें। सुरक्षा में किसी तरह की कोई चूक न रहने पाये उनके द्वारा स्वयं मेलाक्षेत्र का औचक निरीक्षण करके डियूटी पर तैनात अधिकारियों से सीधे जानकारी ली जायेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मौनी अमावस्या के महत्वपूर्ण पर्व को दृष्टिगत रखते हुए कमिश्नर एवं आईजी ने सभी विभागों की ली बैठक

Posted on 06 February 2013 by admin

राशन वितरण में गड़बड़ी पाये जाने एवं निर्धारित मूल्य से अधिक बिकते पाये जाने पर एआरओ को मिलेगी प्रतिकूल प्रविष्टि ।

जल-निगम को मेलाक्षेत्र के सड़कों पर गड्ढ़ों को बंद करने के निर्देश।

जल-निगम, स्वास्थ्य, बिजली, पीडब्लूडी एवं खाद्य एवं रसद विभाग को कर्मियों के कंट्रोल रूम में डियूटी लगाने एवं मूलभूत सुविधाओं की निरंतर जानकारी श्रद्धालुओं को देते रहने के निर्देश।

मौनी अमावस्या के पर्व के पहले सभी घाटों की विशेष साफ-सफाई करा ली जाये।

मौनी अमावस्या के महास्नान की तैयारियों का जायजा लेने और तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए कमिश्नर श्री देवेश चतुर्वेदी और आई0जी0 आलोक शर्मा की अध्यक्षता  में महत्वपूर्ण बैठक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुंभ के कार्यालय के सभागार में सम्पन हुई। उक्त बैठक में मेला के आयोजन से जुड़े सभी विभागों के प्रतिनिधि और सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट के अलावा पुलिस के सभी वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे । बैठक को संबोधित करते हुए कमिश्नर श्री देवेश चतुर्वेदी ने कहा कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट मौनी अमावस्या के महा स्नान को ध्यान में रखते हुए स्नान घाटों का निरीक्षण कर लें। जहां कहीं भी कोई कमी हो उसे हर हाल में सात तारीख तक ठीक कर अवगत करायें। उन्होंने कहा कि जल निगम, स्वास्थ्य, बिजली ,लोक निर्माण विभाग एवं खाद्य एवं रसद विभाग कंट्रोल रूम में आठ-आठ घंटे की डियूटी अपने कर्मियों की लगाकर कल्पवासियों, श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों को दी जाने वाली मूलभूत सुविधाओं की जरूरी सूचनाएं दें एवं प्राप्त शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को देकर उन्हे दूर करने का तेजी से प्रयास करें। उन्होने कहा कि अब मौनी अमावस्या का स्नान पर्व नजदीक है बार-बार निर्देश नहीं दिये जायेंगे जिस विभाग को जो जिम्मेदारी सौंपी गई है उसे जी-जान से जुट कर पूरा करें अन्यथा कि स्थिति में संबंधित अधिकारियों के साथ साथ सेक्टर मजिस्ट्रेट को भी गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।

श्री देवेश चतुर्वेदी ने संभागीय खाद्य नियंत्रक अटल राय को निर्देशित किया है कि वे राशन कोटेदारों पर पैनी नजर रखते हुए मेलाक्षेत्र में निर्धारित दर के अनुरूप ही श्रद्धालुओं, कल्पवासियों को खाद्यान मुहैया करायें। उन्होंने कहा कि राशन वितरण में किसी प्रकार की गड़बड़ी पाये जाने पर मौके पर ही न केवल राशन कोटेदारों के विरुद्ध सुसंगत धाराओ के तहत कार्यवाही की जाए बल्कि संबंधित एआरओ को प्रतिकूल प्रविष्टि भी दी जाये। उन्होंने मेला क्षेत्र में खाद्य विभाग की तरफ से दी जा रही खाद्यान की मात्रा एवं दर विभाग की वेबसाइट www.fcskumbh2013.com के अलावा सूचना विभाग के द्वारा मेला क्षेत्र में लगाए गये एलईडी पर भी व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिये हैं। उन्होने कहा कि यदि किसी व्यक्ति को निर्धारित दर से अधिक मुल्य पर खाद्यान मिलता है तो वह खाद्वय एवं रसद विभाग के अधिकारियों को षिकायत कर सकता है।  इसकी जानकारी उक्त वेव साइट  व सूचना विभाग की एल0ई0डी0 पर प्रचारित करायंे

कमिश्नर देवेश चतुर्वेदी ने जल निगम को निर्देष दिये कि मेला क्षेत्र की सड़कों के किनारे गडढ़ों को भरे या फिर उसे हटा कर बैरिकेट करे  जिससे कि लोग उसमे गिरे नही।। उन्होंने इस संबंध में सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों एवं क्षेत्राधिकारियों को भ्रमण कर गड्ढ़ों को चिन्हित करने और उन्हे भराकर शीघ्र रिपोर्ट प्रस्तूत करने का निर्देश दिया।

सिंचाई विभाग से पानी की वर्तमान पोजिशन की जानकारी लेते हुए कहा कि ं जितना पानी मकर संक्राति के दिन था उतना जल का स्तर 16 फरवरी तक रहे ताकि घाटों को अंतिम रूम दिया जा सके। किसी प्रकार की कोई दिक्कत आने पर तत्काल मेलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेला को बतायें। उन्होंने जल स्तर की रोजाना सूचना देने के निर्देश भी दिये हैं।

लोकनिर्माण विभाग से पांटून पुलों की जानकारी लेते हुए सभी पांटुन पुलों की स्थिति देख लेने और प्रत्येक पुलों की बारीकी से जांच करने के निर्देश  दिये । उन्होने कटान पर खास ध्यान देने और तुरंत वैकल्पिक व्यवस्था तैयार रखने के निर्देश दिये हैं। सभी व्यवस्थाएं 6 फरवरी तक प्रत्येक दशा में पूर्ण करने के निर्देश दिये पांटून पुलों पर आने और जाने के संकेत सूचक लिखकर लगाने,तथा पांटून पुलों पर प्रकाश की बेहतर व्यवस्था बनाये रखने का निर्देश बिजली विभाग को दिये हैं। साथ ही घाटों के किनारों के खंभों की स्थिति की जांच कर लेने की सख्त हिदायत दी है।

उन्होंने नगर स्वास्थ्य अधिकारी को सचेत करते हुए कहा है कि माननीय नगर विकास मंत्री जी कभी भी मेलाक्षेत्र में आकर साफ-सफाई शौचालयों की स्थिति का जायजा ले सकते हैं इसलिए मेलाक्षेत्र की निरंतर साफ सफाई कराते रहें ताकि किसी भी श्रद्धालुओं, पर्यटकों, कल्पवासियों एवं साधु संतों को परेशानी न होने पाये ।।  गंदगी पाये जाने पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी सीधे तौर पर जिम्मेदार होंगे।और उनके विरूद्ध कार्यवाही अमल मे लायी जायेगी।

उन्होंने अखाड़ों के आने और जाने वाले मार्गों पर निरंतर साफ सफाई कराने के अलावा मेलाक्षेत्र में आवंटित दुकानों को निर्धारित स्थान के भीतर ही दुकान लगाने एवं अवैध तरीके से लगाई गई दुकानों को सात तारीख तक अभियान चलाकर हटाने का निर्देश सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को दिये हैं उन्होने निर्देश  दिये कि साफ सफाई का ख्याल नहीं रखने वाले दुकानों के आवंटन को रद्द कर दिया जाये ।

आईजी आलोक शर्मा ने उपस्थित सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों क्षेत्राधिकारियों को कड़े निर्देश दिये हैं कि वे मेलाक्षेत्र में आने जाने वाले सभी गाडियों की चेकिंग करें और अनुचित जगहों पर जिन्होंने पंडाल लगाया है उसे शीघ्र हटावें। सुरक्षा में किसी तरह की कोई चूक न रहने पाये उनके द्वारा स्वयं मेलाक्षेत्र का औचक निरीक्षण करके डियूटी पर तैनात अधिकारियों से सीधे जानकारी ली जायेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

राशन वितरण में गड़बड़ी पाये जाने एवं निर्धारित मूल्य से अधिक बिकते पाये जाने पर एआरओ को मिलेगी प्रतिकूल प्रविष्टि ।

Posted on 06 February 2013 by admin

श्री देवेश चतुर्वेदी ने संभागीय खाद्य नियंत्रक अटल राय को निर्देशित किया है कि वे राशन कोटेदारों पर पैनी नजर रखते हुए मेलाक्षेत्र में निर्धारित दर के अनुरूप ही श्रद्धालुओं, कल्पवासियों को खाद्यान मुहैया करायें। उन्होंने कहा कि राशन वितरण में किसी प्रकार की गड़बड़ी पाये जाने पर मौके पर ही न केवल राशन कोटेदारों के विरुद्ध सुसंगत धाराओ के तहत कार्यवाही की जाए बल्कि संबंधित एआरओ को प्रतिकूल प्रविष्टि भी दी जाये। उन्होंने मेला क्षेत्र में खाद्य विभाग की तरफ से दी जा रही खाद्यान की मात्रा एवं दर विभाग की वेबसाइट

www.fcskumbh2013.com के अलावा सूचना विभाग के द्वारा मेला क्षेत्र में लगाए गये एलईडी पर भी व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिये हैं। उन्होने कहा कि यदि किसी व्यक्ति को निर्धारित दर से अधिक मुल्य पर खाद्यान मिलता है तो वह खाद्वय एवं रसद विभाग के अधिकारियों को षिकायत कर सकता है।  इसकी जानकारी उक्त वेव साइट  व सूचना विभाग की एल0ई0डी0 पर प्रचारित करायंे
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

नौटंकी के कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर दर्षकों का कराया मनोरंजन। सूचना विभाग के सांस्कृतिक पण्डाल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम।

Posted on 06 February 2013 by admin

cultural-3सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के सांस्कृतिक पाण्डाल में चल रहे कार्यक्रमों का श्रीमंत प्रयास भजन कीर्तन दल द्वारा कार्यक्रमों का शुभारम्भ करके उपस्थित जनमानस का मनोरंजन कराया गया। सर्वेष्वर कला मंच लखनऊ के कलाकारों के कलाकार भी पीछे नहीं रहे। तरंग सेवा संस्थान कानपुर द्वारा पण्डाल के मंच पर भी गंगा को साफ रखने का संदेष देते हुए एक नाटक की प्रस्तुति देकर लोगों को भी गंगा की गहरी आस्था पैदा करने का कार्य किया। इनके अलावा इन कलाकारों ने अपने नाटक के माध्यम से शराब न पीने का संकल्प दिलाया। वाराणसी से लोकगीत गायक श्री दीपक सिंह एण्ड पार्टी द्वारा भोजपुरी लोकगीतों से दर्षकों का मन मोह लिया।
कार्यक्रमों की श्रंखला में बिजनौर जनपद से आये हुए एन0ए0 पासा जादूगर द्वारा बहुत ही सुन्दर जादू के कार्यक्र्रमों की प्रस्तुति देकर लोगों को मनोरंजन कराया वही प्रदेष सरकार की नीतियों की जानकारी भी दर्षकों को दिया। जादू के कार्यक्र्रमों को लोगों ने भूरि-भूरि प्रषंसा की। मथुरा वृन्दावन से आये बृजवाणी सांस्कृतिक केन्द्र से कलाकारों ने ’’इन्दल हरण’’ नौटंकी मंचन किया गया। इस नौटंकी को दर्षकों ने खूब सराहा। मथुरा की वीणा सांस्कृतिक केन्द्र पार्टी द्वारा अमर सिंह राठौर नौटंकी का भाव पूर्ण  मंचन करते हुए लोगों को मध्य भारत के इतिहास की यादें ताजा कर दी। आकाषवाणी के कलाकारों द्वारा संगीत संध्या के आयोजन में शास्त्रीय संगीत को पेष करते हुए दर्षकों को मत्र मुग्ध कर दिया।
सूचना विभाग के प्रदर्षनी पंण्डाल में विभिन्न विभागों की लगी प्रदर्षनी दर्षकों के आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है। प्रतिदिन हजारों की संख्या में दर्षक आते है और प्रदर्षनी देखकर उसका लाभ उठा रहे है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

महाकुभ्ंा मे श्रद्धालुओ को गन्तव्य तक पहुचाने मे भारत की लाईफ लाइन कही जाने वाली भारतीय रेल की महत्वपूर्ण भूमिका।

Posted on 06 February 2013 by admin

इलाहाबाद में चल रहे है महाकुंभ को सफल बनाने में भारत की लाइफलाइन कही जाने वाली भारतीय रेलवे की भूमिका भी महत्वपूर्ण है। उत्तर मध्य रेलवे ने भी कुंभ के लिए ऐसी व्यवस्था की है जिससे कि श्रद्धालुओं को सुविधायुक्त त्रिवेणी स्नान का मौका मिल सके। इलाहाबाद तक श्रद्धालुओं को पहुंचाने और उन्हे वापस अपनी जगह तक ले जाने के लिए दर्जनों विशेष ट्रेने चलाईं गई हैं। वही यात्री टिकट और सूचना के लिए कुंभ क्षेत्र में कई जगहों पर पूरे कुंभ के लिए केंद्र बनाये गये हैं ।
10 फरवरी मौनी अमावस्या के दिन कुंभ नगरी में  4 करोडों़ श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है। अगर इतने लोग प्रयागराज की धरती पर पहुंचते हैं तो उन्हे लाने और वापस उनके गन्तव्य स्थानों तक पहुंचाने की बड़ी जिम्मेदारी भारतीय रेल पर होगी। हालांकि इसके लिए भारतीय रेलवे पूरी तरह से तैयार भी है। उत्तर मध्य रेलवे की तरफ से कुंभ के लिए दर्जनों गाडियां चलाई जा रही है और 10 फरवरी के लिए कुछ विशेष ट्रेनों का संचालन भी किया जायेगा। मौनी अमावस्या के दिन लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए रेलवे 145 अतिरिक्त ट्रेने भी चलायेगी।
कर्मिशियल इंस्पेक्टर मेला, ए के सिंह के मुताबिक यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रेलवे ने इलाहाबाद, नैनी, और छिवकी रेलवे स्टेशनों पर अतिरिक्त बुकिंग काउंटर खोले हैं। इलाहाबाद रेलवे परिसर में 56, नैनी में 36, और छिव्की में एक अतिरिक्त काउंटर खोले गये हैं। वहीं संगम क्षेत्र में दस टिकट खिड़की बनाई गई है जहां से यात्री, टिकट ले सकते हैं। आरक्षित टिकटों की भी अतिरिक्त व्यवस्था रेलवे की तरफ से की गई है। 25 स्थायी आरक्षण खिड़की के अलावा संगम क्षेत्र में त्रिवेणी रोड पर एक और फोर्ट रोड पर एक खिड़की ऐसी है जहां से आरक्षित टिकट लिया जा सकता है। वहीं यात्रियों के ठहरने के लिए कुछ जगहों पर यात्री आश्रय की भी व्यवस्था की गई है। ये सारी व्यवस्था उत्तर मध्य रेलवे के इलाहाबाद डिवीजन के जीएम आलोक जौहर और डीआरएम हरेंद्र राव की देखरेख और दिशा निर्देशों पर की गई है।
रेलवे ने स्टेशन पर नया पैदल पार पुल, स्वचलित सीढ़ी, प्रतीक्षालय, पेयजल सुविधा, और  शौचालय सुविधा की व्यवस्था भी की है। सीसीटीवी, चिकित्सा सुविधा और भीड़ नियंत्रण तंत्र का बंदोबस्त भी रेलवे ने किया है । इन सारी व्यवस्थाओं से मेला क्षेत्र में आये साधु संत और श्रद्धालु काफी खुश है…यात्रियों के मुताबिक टिकट के लिए जो अतिरिक्त काउंटर अलग अलग जगहों पर बनाये गये हैं उससे उन्हे काफी सुविधा हो रही है।
मेला क्षेत्र से निकलते ही यात्रियों को ट्रेनों की आवाजाही के बारे में बताने के लिए इलेक्ट्रॉनिक बोर्ड भी लगाये गये हैं जिनसे यात्रियों को नैनी स्टेशन और इलाहाबाद स्टेशन से गाडियों के आने जाने के बारे में रात दिन जानकारी दी जा रही है। इसके अलावा एनटीईएस के माध्यम से आवश्यक सूचना देने के लिए इलाहबाद में 7, नैनी में 6, छिव्की में एक और संगम क्षेत्र में 2 अतिरिक्त पूछताछ कार्यालय भी खोला गया है। वहीं रेलवे की व्यवस्था के लिए कई तरह के पम्पलेट भी छपवाये गये हैं जिससे श्रद्धालुओं को ट्रेनों की आवाजाही और उनके लिए की गई व्यवस्था की जानकारी मिल सके और वो सुविधायुक्त कुंभ स्नान करके अपने घरों को लौट सकें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

उ0प्र0 सरकार द्वारा बालिकाओं के विकास हेतु संचालित योजनाओं का संतों ने की भूरि-भूरि प्रषंसा।

Posted on 06 February 2013 by admin

महंत दातीजी महाराज और योगी सत्यम ने उत्तर प्रदेश सरकार की बालिकाओं के विकास हेतु संचालित कल्याणकारी योजनाओं की तारीफ की। कन्या विद्याधन योजना और वुमेन पावर हेल्प लाइन- 1090 लड़कियों और महिलाओं के वरदान है। दातीजी महाराज ने कहा कि कन्याविद्याधन योजना से गरीब परिवारों की लड़कियों का आत्मविश्वास बढ़ा है। योगी सत्यम कन्या विद्याधन योजना और वुमेन पावर हेल्प लाइन को दूसरे राज्यों मे भी लागू करने हेतु कहा।
तीर्थराज प्रयाग में चल रहे महाकुंभ में उत्तर प्रदेश सरकार की कई जनकल्याणकारी योजनाओं की जमकर तारीफ हो रही है। महाकुंभ में पधारे साधु-संतों और महात्माओं ने राज्य सरकार की योजनाओं की तारीफ करते हुए दूसरे राज्यों से इन्हें अपने यहां लागू करने की अपील की है। संतों और महात्माओं का कहना है कि उत्तर प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के कुशल नेतृत्व में शुरू की गईं कल्याणकारी योजनाओं से समाज के सभी वर्गों के लोगों को बेहद फायदा पहुंच रहा है।
दिल्ली में छतरपुर स्थित शनि धाम मंदिर के महंत दाती जी महाराज और इलाहाबाद में झँूसी स्थित क्रियायोग आश्रम और रिसर्च सेंटर के प्रमुख योगी सत्यम का कहना है कि उत्तर प्रदेश सरकार की कन्या विद्याधन योजना गरीब परिवारों की लड़कियों के लिए एक वरदान की तरह है। आर्थिक अभाव में गरीब परिवारों की लड़कियां अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाती हैं। कन्या विद्याधन योजना शुरू होने के बाद गरीब परिवारों की लाखों लड़कियों को फायदा पहुंचा है। इस योजना से गरीब परिवारों की लड़कियों को उच्च शिक्षा हासिल करने में काफी मदद मिल रही है।
दातीजी महाराज और योगी सत्यम का कहना है कि गरीब परिवारों में कन्या का जन्म होना एक अभिशाप माना जाता है। कन्या विद्याधन योजना से गरीब मां-बाप को बहुत सहारा मिला है। गरीब माता-पिता के मन में एक उम्मीद जगी है कि वह इस योजना के तहत मिलने वाली आर्थिक मदद से अपनी बेटी को पढ़ा-लिखाकर काबिल बना सकेगा। इस योजना के लागू होने के बाद गरीब परिवारों की लड़कियों का आत्मविश्वास बढ़ा है। अभी समाज में गरीब परिवारों की लड़कियों को हेय दृष्टि से देखा जाता है और मां-बाप भी अपनी बेटियों को बोझ के रूप में देखते हैं। कन्या विद्याधन योजना से निश्चित रूप से उत्तर प्रदेश में एक सकारात्मक बदलाव आएगा। यह योजना एक अच्छी शुरूआत है। गरीब परिवारों की लड़कियां पढ़-लिखकर तरक्की करेंगी और प्रदेश और देश की तरक्की में अपना योगदान देंगी।
कन्या भू्रण हत्या के खिलाफ राष्ट्रव्यापी मुहिम चला रहे दातीजी महाराज कहते हैं कि कन्या विद्याधन योजना से कन्या भू्रण हत्या में कमी आएगी। दातीजी महाराज और योगी सत्यम यह भी कहते हैं कि लड़कियों की भलाई और उनके कल्याण के लिए कन्या विद्याधन योजना को सभी राज्य सरकारों को अपने यहाँ लागू करना चाहिए।

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई वुमेन पावर हेल्प लाइन- 1090 की तारीफ करते हुए दातीजी महाराज और योगी सत्यम ने कहा कि इस योजना से महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों में भारी कमी आई है। उत्तर प्रदेश में वुमेन पावर हेल्प लाइन-1090 की सफलता को देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार ने भी अपने वुमेन पावर हेल्प लाइन-1090 शुरू की है। महिलाओं की सुरक्षा के लिए हम केंद्र और सभी राज्य सरकारों से अपील करते हैं कि वो अपने यहां वुमेन पावर हेल्प लाइन की शुरुआत करें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments Off

गन्ना किसानो को इस साल पहले से ज्यादा लाभ

Posted on 06 February 2013 by admin

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी ने कहा है कि गन्ना किसानो को इस साल पहले से ज्यादा लाभ हुआ है और चीनी उत्पादन भी ज्यादा हुआ है। चीनी मिलों ने 37 लाख टन चीनी का उत्पादन कर लिया है जो 40 लाख टन तक हो जाने का अनुमान है। राज्य में गन्ने से चीनी प्राप्ति की दर 8Û86 प्रतिशत है।

7 दिसम्बर,2012 को मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने 2012-13 लिए गन्ने के राज्य समर्थित मूल्य (एसएपी) घोषणा की थी। इसके तहत सामान्य किस्म के लिए एसएपी 280 रूपए प्रति कुंतल है जबकि बसपा राज में यह 240 रूपए प्रति कुंतल थी। यह मूल्य 2011-12 की तुलना से 17 प्रतिशत अधिक था। इसके अतिरिक्त शुरूआती और अस्वीकृत किस्मों की कीमतें 250 रूपए प्रति कुंतल और 235 रू0 प्रति कुंतल से बढ़ाकर क्रमशः 290 और 275 रूपए प्रति कुंतल कर दी गई।

समाजवादी पार्टी की सरकार किसानों की अपनी सरकार है। इसलिए प्रति कुंतल दाम बढ़ोत्तरी से किसानों को इस पेराई सत्र में 21,500 करोड़ रूपए की प्राप्ति होगी जो 2011-12 में 18,200 करोड़ रूपए थी। प्रदेश में अब 24 जिलों में नई शुगर मिलों की स्थापना, उनके साथ सह उत्पादन प्लांट और डिस्टलरी प्लांट लगाने की सुविधाएं होगी। उम्मीद है कि इससे प्रदेश चीनी उत्पादन में फिर देश में अव्वल नम्बर पर आ जाएगा। इससे पूर्व जब श्री मुलायम सिंह यादव मुख्यमंत्री थे तब सकल चीनी उत्पादन का 40 प्रतिशत अंश उत्पादित कर देश में कुल चीनी उत्पादन में उत्तर प्रदेश पहले स्थान पर रहा। कुल उत्पादन तब 50,32 लाख टन रहा था।

सरकार की किसान हितैषी नीतियों के कारण 6 महीने के अंदर किसानों को 17812,37 करोड़ रूपए का गन्ना मूल्य भुगतान कराया गया। पिछली सरकार के समय के बकायों के भुगतान पर कार्यवाही करते हुए इसी अवधि में गन्ना किसानों को सहकारी, निगम क्षेत्र एवं निजी क्षेत्र की चीनी मिलों पर पेराई सत्र 2006-07 व 2007-08 का देय बकाया अंतर गन्ना मूल्य भुगतान क्रमशः 123,68 करोड़ रूपए और 759,76 करोड़ रूपए, कुल 883,64 करोड़ रूपए का भुगतान भी कराया गया।

समाजवादी पार्टी ने किसानों को फसल का लाभकारी मूल्य दिलाने और उनको खाद, बीज की किल्लत न होने देने का पूरा प्रबंध कर रखा है। इस सरकार ने खाद संकट का पहले से अंदाजा लगाते हुए पहली बार बफर गोदाम के साथ-साथ सहकारी समिति स्तर पर उर्वरक का अग्रिम भंडारण (प्रिपोजिशनिंग) करने का निर्णय लिया और इस हेतु वर्ष 2012-13 के बजट में 100,00 करोड़ रूपए का प्राविधान किया गया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मान्यता प्राप्त एवं सहायता प्राप्त बेसिक स्कूल (जूनियर हाई स्कूल) में वेतन भुगतान सुनिश्चित कराने के निर्देश

Posted on 06 February 2013 by admin

उत्तर प्रदेश सरकार ने अशासकीय सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में कार्यरत ऐसे शिक्षकों/शिक्षणेत्तर कार्मिकों का, जिनके वेतन का भुगतान 30 अप्रैल, 2010 के शासनादेश के कारण रूका हुआ है, के संबंध में सम्यक विचारोपरान्त भुगतान करने का निर्णय लिया है।

यह जानकारी देते हुए प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा श्री सुनील कुमार ने बताया कि बेसिक शिक्षा निदेशक को निर्देश दिये गये हैं कि विद्यालयों के अनुदान सूची पर आने केे बाद पारित सबसे पुराने/उपलब्ध अन्तिम वेतन बिल को आधार मानकर विद्यालयों की जनशक्ति का निर्धारण कर ऐसे शिक्षकों के अद्यावधिक संतोषजनक रूप से कार्यरत होना प्रमाणित/पुष्टि पाये जाने पर इन शिक्षकों के अवरूद्ध किये गये वेतन का नियमानुसार भुगतान किये जाने की कार्यवाही की जाय।

उन्होंने बताया कि जिन विद्यालयों में पद सृजन नहीं हैं एवं मानक से अधिक शिक्षक/शिक्षणेत्तर कर्मचारी कार्यरत हैं तथा जिनका माह मई 2010 से वेतन भुगतान नहीं किया गया है, उन विद्यालयांे में जब तक मानक से अधिक कार्यरत शिक्षक/शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का समायोजन भविष्य में विद्यालय में सेवानिवृत्त/अन्य प्रकार से होने वाले शिक्षकों के रिक्त पदों के प्रति नहीं हो जाता ह,ै तब तक कोई नवीन नियुक्ति की मांग नहीं की जायेगी और न ही नवीन नियुक्ति की जायेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

आम की फसल को खर्रा रोग एवं भुनगा कीट से बचायें

Posted on 06 February 2013 by admin

बचाव हेतु दवा का समय से करे छिड़काव-ओम नारायण सिंह

प्रदेश में आम के गुणवत्तायुक्त उत्पादन के लिए सम-सामयिक महत्व के कीट एवं रोगों का उचित समय से प्रबंधन नितान्त आवश्यक है। इस समय  आम के पौधों को खर्रा रोग एवं भुनगा कीट से क्षति पहंुचने की ज्यादा सम्भावना है। अतः बागवान आम के पौधों को कीटों व रोगों से अवश्य बचायें।

यह जानकारी निदेशक उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण श्री ओम नारायण सिंह ने दी है। उन्होंने बताया कि भुनगा कीट के रोकथाम के लिए मोनोक्रोटोफास की एक मिली0 दवा प्रति लीटर या फास्फेमिडान 0.6 मिली0 दवा प्रतिलीटर पानी में घोल कर पौधों पर छिड़काव करें। खर्रा रोग से बचाव हेतु इस माह के प्रथम सप्ताह में घुलनशील गंधक 0.2 प्रतिशत तथा द्वितीय सप्ताह में (12-14 दिन बाद) डाइनोकैप अथवा ट्राइडेमार्क 0.1 प्रतिशत की एक मिली0 दवा प्रति लीटर पानी में घोल कर छिड़काव करें।

श्री सिंह ने बताया कि आम की नई फसल को एन्थ्रेकनोज रोग से बचाव के लिए कापर आक्सीक्लोराइड 0.3 प्रतिशत की एक मिली0 दवा प्रतिलीटर पानी में घोलकर छिड़काव करें। उन्होंने कहा कि सिंचित क्षेत्रों में नया बाग लगाने हेतु कृषक पौधों की रोपाई करें तथा पौधशाला में पौधों की निराई-गुड़ाई भी करें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

स्वास्थ्य बीमा योजना की समस्याओं को दूर करें-मण्डलायुक्त

Posted on 06 February 2013 by admin

राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के अन्तर्गत बी0पी0एल0 कार्ड धारकों के परिवारों को मण्डल के जनपदों में निःशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए बनाये जा रहे कार्डस में आ रही समस्याओं की जांच के लिए अपर निदेशक, स्वास्थ्य को व्यापक जांच के लिए निर्देशित किया गया है।

मण्डल के जनपदों में बीमा योजना के कार्यों की समीक्षा करते हुए मण्डलायुक्त प्रदीप भटनागर ने उक्त निर्देशजारी किये।

मण्डलायुक्त ने जनपद मैनपुरी की स्थिति पर विशेष रूप से अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए बीमा प्रदाता कम्पनी रायल सुन्दरम् को कार्य प्रणाली में सुधार लाने की चेतावनी भी दी।

बैठक में अवगत कराया गया कि मैनपुरी में मात्र 33 प्रतिशत पात्र लोगों को लाभान्वित किया गया है जबकि आगरा और मथुरा में यह प्रतिशत 45.11 तथा 51.37 तक रहा है।

अपर निदेशक स्वास्थ्य ने जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को इस योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार कराये जाने के निर्देश दिये ताकि योजना के पात्र लोग लाभान्वित हो सके।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

February 2013
M T W T F S S
« Jan   Mar »
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728  
-->









 Type in