Archive | February 22nd, 2013

मनरेगा कर्मचारियों के नियमितीकरण की मांग

Posted on 22 February 2013 by admin

मनरेगा संचालन में लगे कर्मचारियो ने जंतर मंतर पर ११ से १३ फरवरी तक तीन दिवसीय प्रदर्शन किया था परंतु मांगे नही माने जाने पर नियमितीकरण की मांग के समर्थन मे २१ व २२ फरवरी तक अखिल भारतीय कलम बंद हडताल के आवाहन पर जनपद के मनरेगा कर्मचारियो ने कलम बंद हड़ताल की।
आल इंडिया मनरेगा इम्प्लाइज एसोसियेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरिकृष्ण राय ने जंतर मंतर मैदान पर हुई केन्द्रीय कमेटी की बैठक मे कहा कि जब तक सरकार मनरेगा के संविदा कर्मचारियो को नियमित करने की कार्यवाही के संबंध मे ठोस कदम नही उठाती तब तक हम आन्दोलन करते रहेगे ।
आल इंडिया मनरेगा इम्प्लाइज एसोसियेशन के राष्ट्रीय महासचिव मुश्ताक अली अंसारी ने कहा कि २२ फरवरी २०१० की लोक लेखा समिति की रिपोर्ट मे मनरेगा संविदा कर्मचारियो को नियमित करने का प्रस्ताव किया गया था जो दो वर्षो से संसद के दोनो पटलो पर लंबित है ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

३ दिन के अंदर सूची उपलब्ध कराने का निर्देश

Posted on 22 February 2013 by admin

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के ओर जारी प्रेस विज्ञप्ति मे बताया गया है कि भारत सरकार द्वारा संचालित पूर्व दशम छात्रवृत्त्ति वर्ष २०११-१२ मे विद्यालयो मदरसो द्वारा भरे गये आवेदन पत्रो की स्वीकृति विभाग द्वारा जारी कर दी गई है तथा अधिकांश को छात्रवृत्त्ति दी भी जा चुकी है ।
समस्त अवशेष विद्यालयोध्मदरसो को सूचित करते हुए उन्होने बताया है कि स्वीकृ़त छात्रो की सूची बेवसाइड अथवा कार्यालय से प्राप्त कर छात्रध्छात्राओ का सत्यापन करते हुए उनके बैक खाता सहित सूची ३ दिन के अंदर उपलब्ध करा दे अन्यथा छात्रवृत्त्ति की धनराशि को समर्पित कर दिया जायेगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी विद्यालयोध्मदरसो की होगी ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

डिस्कवरी चैनल के साथ चलिए एक रोमांचक यात्रा पर

Posted on 22 February 2013 by admin

अल्टीमेट डिस्कवरी इस साल टेलीविजन देखने के एक भव्य अनुभव का वादा करता है

discoveryभारत के जाने-माने तथ्य आधारित मनोरंजन नैटवर्क डिस्कवरी चैनल ने रात 9 बजे के अपने प्राइम टाइम बैंड की विषय-वस्तु को और सशक्त बनाते हुए अपने टाइम बैंड - अल्टीमेट डिस्कवरी में बेहतरीन नए कार्यक्रमों की शुरूआत की है।
हर रात 9 बजे अल्टीमेट डिस्कवरी का प्रसारण इस साल के दौरान और ज्यादा हैरतअंगेज कार्यक्रमों के जरिये अपने दर्शकों को प्रबुद्ध बनाने और अपनी ओर आकर्षित करने का वादा करता है।
अल्टीमेट डिस्कवरी की शुरूआत 2008 में हुई थी और ये सफलतापूर्वक अपने दर्शकों के लिए विज्ञान, खोज, इतिहास, एडवैंचर और वन्य जीवन की अकल्पनीय दुनिया को प्रस्तुत करता रहा है।
ताजादम बनाने वाले कार्यक्रमों के शुभारंभ की घोषणा करते हुए राहुल जौहरी, सीनियर वाइस प्रैजिडैंट और जनरल मैनेजर - दक्षिण एशिया, डिस्कवरी नैटवक्र्स एशिया पैसिफिक ने कहा, ‘अल्टीमेट डिस्कवरी के जरिये हम अपने दर्शकों के लिए उनके पसंदीदा समय और सप्ताह के हर दिन डिस्कवरी चैनल के बेहतरीन कार्यक्रमों को प्रस्तुत करने का पक्का वादा करते हैं।’
इस टाइम बैंड में द मैजिक आॅफ साइंस नामक श्रृंखला प्रस्तुत की जा रही है जिसमें जादू की दुनिया के उभरते सितारों को पेश किया जा रहा है, वन्य जीव श्रृंखला, वाइल्ड एशिया दर्शकों को दुनिया के सबसे खूबसूरत और विविध क्षेत्रों में से एक को देखने का मौका देती है, हिस्ट्री आॅफ द वल्र्ड के जरिये दर्शक हमारी विकास प्रक्रिया से जुड़े रहस्य को सुलझाने की यात्रा पर निकलेंगे, ग्रैंड डिजाइनः स्टीफन हाॅकिंग में दर्शकों का परिचय हमारे ब्रह्मांड के पेचीदा पहलुओं और रहस्यों से कराया जाएगा, और तीन विशेष एपिसोडों में बियर ग्रिल्स दिखाएंगे कि रहने के अयोग्य कुछ नए और अप्रिय इलाकों में कैसे जिंदा बचा जाए।
दर्शक इन रोमांचक कार्यक्रमों को अवश्य देखें जिनमें नाटकीयता, तेज रफ्तार एक्शन और अतिउन्नत स्टाइल मौजूद है। यहां हर दास्तान महत्वपूर्ण है और हर दृश्य दिलकश और याद रखने योग्य। तो तैयार हो जाइए इस चरम खोज के लिए। इससे शानदार आप और कुछ नहीं पाएंगे।
अल्टीमेट डिस्कवरी में दिखाए जाने वाले कार्यक्रमः
द मैजिक आॅफ साइंस                            सोमवार रात 9.00 बजे
भला कोई जादूगर तेल के किसी टैंकर को किसी ड्रिंक्स कैन की तरह कैसे कुचल देता है? या वह बिना डूबे किसी स्विमिंग पूल के आरपार कैसे ड्राइव कर लेता है।  मैजिक आॅफ साइंस कार्यक्रम जादू की दुनिया को पेश करता है जो अपने कई हैरतअंगेज कारनामों के जरिये आमलोगों को विस्मय में डाल देती है। और फिर इसका समापन एक कमाल के स्टंट के जरिये एक भव्य प्रदर्शन के रूप में होता है। अपने इस कमाल के प्रदर्शन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देने के बाद ये चतुर जादूगर इस कमाल के मतिभ्रम के पीछे मौजूद गजब के विज्ञान का खुलासा करते हैं।

हाऊ डू दे डू इट?                                  सोमवार रात 9.30 बजे
कभी आपने सोचा है कि आपने अपने दोस्तों से जो जीपीएस सिस्टम लिया है, वह कैसे काम करता है? या जीपीएस वाली जिस फरारी कार को आप लेना चाहते हैं, उसमें इंजीनियर इतनी सारी हाॅर्सपावर कैसे समा पाते हैं? हाऊ डू दे डू इट कार्यक्रम इन सवालों के जवाब देने के साथ-साथ फरारी कारों, जीपीएस प्रणालियों, विशालकाय फ्रीवे, शैम्पेन, जम्बो जैट, ग्रैविटी सूट, एलईडी टेलीविजन, बिजली और रोजमर्रा की अन्य लोकप्रिय या शानदार चीजों के बारे में भी और अधिक बताता है।
वाइल्ड एशिया                                     बुधवार रात 9.00 बजे
एशिया दुनिया के सबसे खूबसूरत और विविध क्षेत्रों में से एक है और इसके वनों में ऐसे कई दिलकश जीव मौजूद हैं जो विपरीत परिस्थितियों के हिसाब से ढल गए हैं। डिस्कवरी चैनल एशिया के उन्मुक्त बियाबान को आपके घर ला रहा है, ताकि आप उन हैरतअंगेज जीवों पर एक करीबी निगाह डाल सकें जो एशिया के इस बियाबान को अपना आशियाना बनाए हुए हैं। चाहे भारत हो, इंडोनेशिया या फिर जापान, दर्शक एशिया के साफ-सुथरे समुद्रतटों, बंजर रेगिस्तानों और हरे-भरे वर्षावनों का जायजा लेंगे और इस महाद्वीप के विरोधाभासों में छिपे मनोहारी रहस्यों को उद्घाटित करेंगे।
हिस्ट्री आॅफ द वल्र्ड                                  शुक्रवार रात 9.00 बजे
डिस्कवरी चैनल मानव इतिहास के 70 हजार बरसों को एक विस्मयकारी श्रृंखला में सजीव बना रहा है जो इस समय काल में यात्रा करते हुए इतिहास की महागाथाओं को दिखाती है, इसमें उन स्थानों को भी दिखाया गया है जहां ये घटनाएं घटी थीं और उन किरदारों को भी जो उस समय मौजूद थे। इस महाश्रृंखला में गुम हो चुकी दुनियाओं के सृजन के लिए नाटकीय पुर्नरचना और दिलकश ग्राफिक्स का इस्तेमाल किया गया है और यह दिखाती है कि किस प्रकार सैन्य अभियानों, प्रेम कथाओं, हत्याओं, मैडिकल के क्षेत्र में हुई नई खोजों और विनाशकारी प्राकृतिक घटनाओं ने दुनिया के साझे इतिहास पर निर्णायक और स्थितियों को पूरी तरह बदल देने वाले प्रभाव डाले।
श्रृंखला में इतिहास को नाटकीय, उद्घाटक और रोमांचक अंदाज में प्रस्तुत किया जा रहा है। इसमें उस मानव सभ्यता के दौर का पुख्ता विवरण पेश किया जा रहा है जिसने हमें वह बनाया जो हम आज हैं।
ग्रैंड डिजाइनः स्टीफन हाॅकिंग                               शनिवार रात 9.00 बजे
जीवन के मायने क्या हैं? ब्रह्मांड की कुंजी किसके पास है? क्या ईश्वर ने ब्रह्मांड बनाया? दर्शक ग्रैंड डिजाइनः स्टीफन हाॅकिंग जरूर देखें जहां हमारी दुनिया के सबसे जाने-माने भौतिकीविद् वैज्ञानिक समझ से जुड़े तीन सबसे विवादास्पद मुद्दों पर अपने विचार व्यक्त कर रहे हैं। हाॅकिंग ब्रह्मांड के बारे में अपनी निजी राय बताते हैं और कई पेचीदा विचारों का मूल्यांकन करते हैं।
अल्टीमेट सरवाइवरः बियर ग्रिल्स                                रविवार रात 9.00 बजे
बियर ग्रिल्स ब्रिटिश स्पैशल फोर्सेज में काम कर चुके हैं, एवरैस्ट की चोटी पर चढ़ चुके हैं और आर्कटिक के जमे हुए महासागरों को पार कर चुके हैं। अतिजीविता से जुड़े एक रोमांचक नए अभियान के पहले भाग में बियर यूरोप की बेहतरीन पर्वतश्रृंखला - आल्प्स का सफर करते हैं। ये एक ऐसा स्थान है जहां हर साल सैकड़ों लोग हमें ये दिखाने की केाशिश में अपनी जान गंवा देते हैं कि संभावित घातक अवस्थाओं में किस तरह जिंदा बचें। बियर ग्रिल्स एक बिल्कुल नई तकनीक का प्रदर्शन करते हैं जो बर्फीली खाइयों वाले इलाके में लोगों की जान बचाने में मदद कर सकती हैं, वे पहाड़ी तूफानों में जिंदा बचने के लिए एक हिम आश्रय बनाते हैं, वे हमें दिखाते हैं कि एक जमी हुई झील में गिरने से खुद को कैसे बचाया जाए। इन कोशिशों के दौरान बियर ग्रिल्स अपनी अतिविशिष्ट महारतों का भी इम्तिहान लेते हैं। ये जिंदा रहने से जुड़ी एक चरम चुनौती है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

विधानसभा मे द्वारा पूछे गये प्रश्न

Posted on 22 February 2013 by admin

प्रदेश विधानसभा में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया है कि मान्यता प्राप्त प्राइवेट मेेिडकल कालेजों की संख्या.25 तथा प्राइवेट डेण्टल कालेजों की संख्या.25 है तथा प्रदेश के पूर्वाचलए बुन्देलखण्ड तथा रूहेलखण्ड क्षेत्र में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ;एम्सद्ध के स्तर का उच्चस्तरीय चिकित्सा संस्थान स्थापित करने अथवा रायबरेली में स्थापित होने वाले अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के ;एम्सद्ध के कैम्पस चिकित्सालय स्थापित करने का अनुरोध अद्र्व शा0 पत्र संख्या.1611ध्71.2.2012.30ध्12ए दिनांक 17 मईए 2012 द्वारा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालयए भारत सरकार से किया गया है।

लखनऊ। प्रदेश विधानसभा में श्री श्यामदेवराय चैधरीए सदस्य विधानसभा द्वारा पूछे गये प्रश्न के उत्तर में शिव कुमार बेरिया मंत्री हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग ने बताया है कि उत्तर प्रदेश के हथकरघा बुनकरों के लिए एकीकृत हथकरघा विकास योजनाए हथकरघा बुनकरों के लिए स्वास्थ्य बीमा योजनाए मेला एवं प्रदर्शनीए हथकरघा बुनकरों के लिए महात्मा गांधी बुनकर बीमा योजनाए हथकरघा क्षेत्र के पुनर्गठन ;रिवाइवलए रिफार्म एण्ड रिस्ट्रक्चरिंग पैकेज फार हैण्डलूम सेक्टरएद्ध के लिए संचालित है।

लखनऊ। कांग्रेस विधायक मुकेश श्रीवास्तव उर्फ ज्ञानेन्द्र प्रताप के प्रश्न के उत्तर में विजय कुमार मिश्र राज्यमंत्री स्वतत्र प्रभार अतिरिक्त उर्जा स्रोत्र विभाग ने बताया है कि भारत सरकार की वैकल्पिक ऊर्जा की विभिन्न योजनाओं के अन्तगर्त वित्तीय वर्ष 2012.13 में केन्द्रीय सहायता हेतु निम्न परियोजना प्रस्ताव भारत सरकार को भेजे गये है। 1ः.ग्रामों में मार्ग प्रकाश हेतु सोलर स्ट्रीट लाईट योजना के अंतगर्त 32473 सोलर स्ट्रीट लाईट संयंत्रों की स्थापना कराये जाने के प्रस्ताव। 2ः. ऐसे अविद्युतीकृत ग्रामोंए जिनका पारम्परिक विद्युत ग्रिड से विद्युतीकरण किया जाना सम्भव नहीं हैए उनमें रिमोट ग्राम विद्युतीकरण कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रदेश के 300 से अधिक एवं 3 किण्मीण् ग्रिड से दूर के 61 मजरों एवं 100 से कम आबादी के 161 के प्रस्तावए 4ः. बायोगैस पर आधारित विद्युत उत्पादन कार्यक्रम ;बीपीजीपीद्ध के अन्तर्गत 3 किण्मीण् से 250 किण्वाण् क्षमता के संयत्रों पर अनुमन्य रूण्40000 से रूण्30000 प्रति किण्वाट तक परियोजना प्रस्ताव भारत सरकार को केन्द्रीय सहायता की स्वीकृत हेतु भेजे गये है।
रिमोट ग्राम विद्युतीकरणए सोलर स्ट्रीट लाइट एवं मिनीग्रिड सोलर पावर की स्थापना हेतु राज्य द्वारा सब्सिडी पूर्व से दी जा रही है।
ऊर्जा ग्रिड से समायोजित लघु जल विद्युत परियोजनाओं के निजी क्षेत्र में विकास को प्रोेत्साहित करने हेतु राज्य की नीति पूर्व से ही लागू है। सौर ऊर्जा की ऐसी परियोजनाओं को प्रोत्साहित करने के लिए प्रदेश की सौर ऊर्जा नीति.2013 जारी की गयी है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

कुम्भ मेला मे ंहाई एलर्ट जारी, सघन जांच पडताल शुरू

Posted on 22 February 2013 by admin

alld-22-feb-1कुम्भ नगरी मे आज भी हाई एलर्ट घोषित कर दिया गया है यहां पर चल रहे कुम्भ मेला क्षेत्र मे सुरक्षा को देखते हुए मेला प्रशासन मेला क्षेत्र में चैतरफा जांच पडताल की गयी अचानक हुई चेकिंग से लोग घबरा गये पर वास्तविकता जानने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली इसी। तरह से जिले के रेलवे एवं बस स्टेशनों पर पुलिस की कई टीमों ने सरकुलेटिंग एरिया सहित यात्रियों के सामानों की जांच पडताल की। गत दिनो ंहैदराबाद में गुरूवार की शाम हुए बम ब्लास्ट के बाद देश की सुरक्षा एजेंसिंया हरकत मे ंआ गयी। इलाहाबाद जिले में संगम के किनारे चल रहे कुम्भ मेले के दृष्टिगत हाई एलर्ट घोषित कर दिया गया है। देर शाम मेला क्षेत्र मे हर प्रवेश मार्ग के सिक्योरिटी प्वाइंट पर अचानक पुलिस सीआरपीएफ सहित आदि सुरक्षों के जवानों ने मेला क्षेत्र में प्रवेश कर रहे हर वाहनों को रोककर तलाशी शुरू कर दी है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

विश्व बैंक मिशन द्वारा परियोजना के क्रियान्वयन हेतु 2835 करोड़ रूपये की स्वीकृति

Posted on 22 February 2013 by admin

  • वाटर सेक्टर रीस्ट्रक्चरिंग परियोजना के द्वितीय चरण के अन्तर्गत प्रदेश के निचली गंगा नहर प्रणाली के 12 जनपदों, शारदा सहायक समादेश क्षेत्र के हैदरगढ़ शाखा (किलोमीटर 23 डाउन) के 03 जनपद तथा बुन्दलेखण्ड क्षेत्र के जनपद ललितपुर में रोहनी सजनम एवं जामनी बांध नहर प्रणाली में पुनरोद्धार एवं आधुनिकीकरण कार्य हेतु विश्व बैंक के सहयोग से कराया जायेगा: मुख्य सचिव
  • परियोजना का निगोसिएशन विश्व बैंक के साथ माह अप्रैल में कराकर माह मई-जून से कार्य प्रारम्भ करा दिया जाए: जावेद उस्मानी

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री जावेद उस्मानी ने कहा है कि उ0प्र0 वाटर सेक्टर रीस्ट्रक्चरिंग परियोजना के द्वितीय चरण के अन्तर्गत प्रदेश के निचली गंगा नहर प्रणाली के 12 जनपदों, शारदा सहायक समादेश क्षेत्र के हैदरगढ़ शाखा (किलोमीटर 23 डाउन) के 03 जनपद तथा बुन्दलेखण्ड क्षेत्र के जनपद ललितपुर में रोहनी सजनम एवं जामनी बांध नहर प्रणाली में पुनरोद्धार एवं आधुनिकीकरण कार्य हेतु विश्व बैंक के सहयोग से कराया जायेगा, जिसके लिए 2835 करोड़ रूपये की परियोजना की स्वीकृति विश्व बैंक मिशन द्वारा प्रदान की गयी है। परियोजना के क्रियान्वयन हेतु ऋण विश्व बैंक द्वारा 70 प्रतिशत तथा शेष 30 प्रतिशत राज्य सरकार द्वारा वित्तपोषित होगा। इस परियोजना में राज्य के अन्य विभागों यथा कृषि विभाग, भूजल विभाग, रिमोट सेंसिंग एप्लीकेशन सेन्टर तथा राज्य ग्राम्य विकास संस्थान द्वारा भी परियोजना में नियोजित कृषि, भूजल तथा अन्य अवयवों पर कार्य कराने में सहयोग प्रदान किया जायेगा। परियोजना का निगोसिएशन विश्व बैंक के साथ माह अप्रैल में कराकर माह मई-जून से कार्य प्रारम्भ करा दिया जाए। उत्तर प्रदेश वाटर सेक्टर रीस्ट्रक्चरिंग परियोजना के द्वितीय चरण की कार्य अवधि 07 वर्ष रखी गयी है।
मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में उ0प्र0 वाटर सेक्टर रीस्ट्रक्चरिंग परियोजना के सम्बन्ध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने बताया कि निचली गंगा नहर प्रणाली की समानान्तर गंगा नहर की वर्तमान क्षमता को 4200 क्यूसेक से बढ़ाकर उसकी नियोजित क्षमता 8900 क्यूसेक किए जाने का प्र्रस्ताव है तथा इस सम्पूर्ण नहर को पूर्ण रूप से कंक्रीट लाइनिंग किए जाने का प्रस्ताव परियोजना में सम्मिलित किया गया है। जिससे सम्पूर्ण नहर प्रणाली, जिसकी लम्बाई लगभग 8000 किलोमीटर है तथा यह प्रणाली जनपद एटा, इटावा, फिरोजाबाद, फर्रूखाबाद, कासगंज, कन्नौज, कानपुर, कानपुर देहात, फतेहपुर, औरैया, मैनपुरी तथा कौशाम्बी जिलों में टेल की नहरों पर समुचित जल पहुंचाया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि वर्तमान में इन नहरों को रोस्टर करके चलाया जाता है तथा टेलों पर पर्याप्त पानी पहुंचाने में कठिनाई होती है। शारदा सहायक क्षेत्र के अन्तर्गत जनपद रायबरेली, अमेठी तथा बाराबंकी एवं बुन्देलखण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत जनपद ललितपुर इस परियोजना से लाभान्वित होंगे।
श्री उस्मानी ने बताया कि इस परियोजना के माध्यम से सहभागी सिंचाई प्रबन्धन अधिनियम-2009 के अन्तर्गत परियोजना क्षेत्रों में जल उपभोक्ता समितियों का चुनाव एवं गठन किया जाना प्राविधानित है, जिससे नहरों पर प्राप्त जल का जल प्रबन्धन सीधे कृषकों द्वारा निष्पादित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि रिमोट संेसिंग एप्लीकेशन सेन्टर, लखनऊ के माध्यम से सम्पूर्ण परियोजना क्षेत्र का बेस लाइन सर्वे जैसे क्राॅपिंग पैटर्न, क्राॅप इन्टेन्सिटी, लैण्ड यूस्ड डेटा इत्यादि का कार्य कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि परियोजना के अन्तर्गत विभिन्न विभागों द्वारा कराए गए कार्याें के अनुश्रवण, बेस डेटा के सापेक्ष कराया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त परियोजना का अनुश्रवण वेबबेस्ड अनुश्रवण एवं मूल्यांकन सूचना प्रभारी के माध्यम से किए जाने का प्राविधान परियोजना में कराया गया है।
मुख्य सचिव ने बताया कि भूजल विभाग द्वारा परियोजना क्षेत्र एवं उत्तर प्रदेश के अवशेष क्षेत्रों के भूजल स्तर का अनुश्रवण अत्याधुनिक डिजिटल आॅटोमैटिक लेवल रिकार्डर स्थापित कर किए जाने का प्राविधान कराया जायेगा। यह प्रणाली वेबबेस्ड किए जाने का प्रस्ताव परियोजना में सम्मिलित किया गया है। इसके अतिरिक्त भूजल विभाग जनपद फर्रूखाबाद के एैंरो ब्लाक, जोकि अतिदोहित ब्लाकों में चिन्हित है, का विशेष अध्ययन एवं सुधार कार्य परियोजना में सम्मिलित है। भूजल विभाग द्वारा सम्पूर्ण प्रदेश के एक्यूफर मैपिंग का कार्य कराए जाने का प्रस्ताव किया गया है एवं तदानुसार परियोजना में सम्मिलित है। इस कार्य के निष्पादन पश्चात सम्पूर्ण प्रदेश में भूजल स्तर का डिजिटल मैप तैयार होगा, जोकि वेबबेस्ड होगा।
बैठक में प्रमुख सचिव सिंचाई श्री दीपक सिंघल, प्रमुख सचिव कृषि एवं सहकारिता श्री देवाशीष पाण्डा, सचिव सिंचाई एवं अध्यक्ष पैक्ट श्री एस0पी0 गोयल, सचिव वित्त श्री बी0एम0 जोशी, विश्व बैंक के टास्क टीम लीडर श्री विंस्टन यू एवं अन्य प्रतिनिधि सुश्री अंजू गौड़, श्री राजगोपाल, श्री बेन ओबरायन सहित विश्व बैंक के प्रतिनिधियों सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

कुशीनगर अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाने में नामी कम्पनियों ने दिखाई रूचि

Posted on 22 February 2013 by admin

लखनऊ: दिनांक: 22 फरवरी, 2013

उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा बुद्ध के परिनिर्वाण स्थल कुशीनगर में एक अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का निर्माण किया जाना है। इस दिशा में विभाग द्वारा तेजी से कार्यवाही की जा रही है। पर्यटन विभाग द्वारा कुशीनगर एयरपोर्ट को बनाने के लिये निविदाएं आमंत्रित की गयी थीं, इसी क्रम में एयरपोर्ट को बनाने और विकसित करने के लिये विभाग को 15 निविदाएं प्राप्त हुईं हैं। इन खोली गयी निविदाओं में कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड, गैमन इन्फ्रास्ट्रक्चर, बीएससीपीएल इन्फ्रास्ट्रक्चर, एसआरईआई इन्फ्रास्ट्रक्चर, एसेल इन्फ्रास्ट्रक्चर, जीकेसी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड, जीआर इन्फ्रास्ट्रक्चर, पटेल इंजीनियरिंग एटलान्टा लिमिटेड, ट्रान्सट्री लिमिटेड, एसआर प्रोजेक्ट विन्सी कन्सेशन, सुप्रीम इन्फ्रास्ट्रक्चर तथा जीएमआर इन्फ्रास्ट्रक्चर, जैसी बड़ी कम्पनियों ने पर्यटन विभाग की इस परियोजना में रूचि दिखायी है।
विभाग द्वारा परीक्षणोपरांत तकनीकी मानकों पर खरी उतरने वाली कम्पनियां ही वित्तीय निविदा में भाग ले सकेंगी। इस एयरपोर्ट को पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत विकसित किया जायेगा। इस परियोजना पर लगभग 354 करोड़ रूपये की लागत आयेगी।
सम्पर्क सूत्र:

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन आगामी 23 एवं 24 फरवरी को राजभवन के प्रांगण में होगी प्रदर्शनी का उद्घाटन उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री करेंगे 23 फरवरी को सांय 3ः00 बजे से प्रदर्शनी आम जनता के लिये खुलेगी

Posted on 22 February 2013 by admin

लखनऊ: दिनांक: 22 फरवरी, 2013

प्रादेशिक फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन आगामी 23 एवं 24 फरवरी को राजभवन प्रांगण में किया जा रहा है। पुष्प प्रदर्शनी का उद्घाटन 23 फरवरी को अपरान्ह् 3ः00 बजे प्रदेश के उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री श्री पारस नाथ यादव करेंगे। इसके पश्चात् प्रदर्शनी आम जनता के अवलोकन के लिये खोल दी जायेगी तथा 24 फरवरी को विजेताओं को पुरस्कार दिया जायेगा।
यह जानकारी प्रदर्शनी के अवैतनिक सचिव, डा0 एस0बी0 शर्मा ने आज यहाॅ दी है। उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी में राजभवन, मुख्यमंत्री आवास, सेना, पी0ए0सी0, रेलवे, एच0ए0एल0, लखनऊ विकास प्राधिकरण, नगर निगम एवं व्यक्तिगत प्रतियोगियों के द्वारा विभिन्न श्रेणियों में व्यापक स्तर पर प्रतिभागिता की गयी है। उन्होंने कहा कि पुष्प प्रदर्शनी को देखने के लिये आम जनता हेतु प्रवेश शुल्क 5.00 रूपये निर्धारित किया गया है। 14 वर्ष से कम आयु के बच्चों का प्रवेश निःशुल्क होगा तथा किसी भी स्कूल के 100 बच्चों के एक समूह पर प्रवेश शुल्क मात्र 100.00 रूपये होगा।
सम्पर्क सूत्र:

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

भारतीय खाद्य निगम को गेहूॅ की डिलीवरी न करने के मामले में 23 अधिकारियों तथा 33 आढ़तियों के विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज

Posted on 22 February 2013 by admin

लखनऊ: दिनांक: 22 फरवरी, 2013

प्रदेश में रबी क्रय योजना वर्ष 2012-13 में कुल 50.62 लाख मी0टन गेहूॅ की खरीद की गयी है, जिसमें 50.49 लाख मी0टन गेहूॅ की डिलीवरी भारतीय खाद्य निगम को की जा चुकी है।
प्रदेश के खाद्य एवं रसद मंत्री श्री रघुराज प्रताप सिंह ’राजा भइया’ ने आज विधान सभा में श्री मुकेश श्रीवास्तव उर्फ ज्ञानेन्द्र प्रताप द्वारा पूछे गये तारांकित प्रश्न के उत्तर में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 0.13 लाख मी0टन गेहूॅ की डिलीवरी अभी तक भारतीय खाद्य निगम को किया जाना अवशेष है तथा इस संबंध में 23 कर्मचारियों के साथ-साथ 33 आढ़तियों के विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी है। एक पूरक प्रश्न के उत्तर में खाद्य मंत्री ने बताया कि एफ0सी0आई0 को गेहूॅ की डिलीवरी न करने वाले आढ़तियों के लाइसेंस निरस्त कर दिये गये हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

अन्तर्राज्य विनिमय कला प्रदर्शनी की योजना के अंतर्गत कला कृतियों की प्रदर्शनी का उद्घाटन

Posted on 22 February 2013 by admin

लखनऊ, 22 फरवरी, 2013
अन्तर्राज्य विनिमय योजना के अन्तर्गत आज यहाॅं राज्य ललित अकादमी तथा उड़ीसा ललित कला अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित उड़ीसा के कलाकारों की कलाकृतियों की प्रदर्शनी का उद्घाटन जी0 बी0 पटनायक कुलपति ल0 वि0 वि0 द्वारा अकादमी परिसर में किया गया। प्रदर्शनी में 40 कलाकृतियां प्रदर्शित की गयी हैं। इस प्रदर्शनी के माध्यम से उड़ीसा के रचनात्मक एवं पारम्परिक कला की कलाकृतियां विशेष उल्लेखनीय हैं। विभिन्न लोक एवं धार्मिक कथाओं का चित्रण बड़ी सुन्दरता एवं सूक्ष्मता से किया गया है।
उद्घाटन अवसर पर अकादमी की सचिव डा0 वीना विद्यार्थी ने अतिथियों का स्वागत किया। डा0 वीना विद्यार्थी ने अवगत कराया कि प्रदर्शनी दिनांक 25 फरवरी, 2013 तक नित्य पूर्वान्ह 11.00 से सायं 6.00 बजे तक अवलोकनार्थ खुली रहेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

February 2013
M T W T F S S
« Jan   Mar »
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728  
-->









 Type in