लखनऊ: दिनांक: 22 फरवरी, 2013
प्रादेशिक फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन आगामी 23 एवं 24 फरवरी को राजभवन प्रांगण में किया जा रहा है। पुष्प प्रदर्शनी का उद्घाटन 23 फरवरी को अपरान्ह् 3ः00 बजे प्रदेश के उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री श्री पारस नाथ यादव करेंगे। इसके पश्चात् प्रदर्शनी आम जनता के अवलोकन के लिये खोल दी जायेगी तथा 24 फरवरी को विजेताओं को पुरस्कार दिया जायेगा।
यह जानकारी प्रदर्शनी के अवैतनिक सचिव, डा0 एस0बी0 शर्मा ने आज यहाॅ दी है। उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी में राजभवन, मुख्यमंत्री आवास, सेना, पी0ए0सी0, रेलवे, एच0ए0एल0, लखनऊ विकास प्राधिकरण, नगर निगम एवं व्यक्तिगत प्रतियोगियों के द्वारा विभिन्न श्रेणियों में व्यापक स्तर पर प्रतिभागिता की गयी है। उन्होंने कहा कि पुष्प प्रदर्शनी को देखने के लिये आम जनता हेतु प्रवेश शुल्क 5.00 रूपये निर्धारित किया गया है। 14 वर्ष से कम आयु के बच्चों का प्रवेश निःशुल्क होगा तथा किसी भी स्कूल के 100 बच्चों के एक समूह पर प्रवेश शुल्क मात्र 100.00 रूपये होगा।
सम्पर्क सूत्र:
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com