Posted on 23 February 2013 by admin
लखनऊ 22 फरवरी
राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेष अध्यक्ष मुन्ना सिंह चैहान ने एक बयान में कल हैदराबाद में हुए आतंकी हमले की निंदा की तथा घटना में मृत व्यक्तियों को श्रंद्धाजलि अर्पित करते हुए घायलो के प्रति संवेदना प्रकट कर उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है तथा प्रदेषवासियों से शान्ति और साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखने की अपील की है।
श्री चैहान ने ट्रेड यूनियनों द्वारा 20-21 फरवरी को नोएडा में घटी घटना को प्रदेष सरकार की स्थिति को संभालने मंें नाकामयाबी बताया है जिसमें जान एवं माल का नुकसान हुआ है यह प्रदेष की बदत्तर कानून व्यवस्था की स्थिति का प्रमाण है। देषव्यापी हड़ताल के प्रति सरकार की लापरवाही का नतीजा नोएडा की घटना है। छोटी छोटी हड़तालों से निपटने के लिए सरकार पी0ए0सी0 और पुलिस को झोक देती है किन्तु इतनी विस्तृत हड़ताल के प्रति इस प्रकार की लापरवाही सरकार और प्रषासन की पूर्णतः विफलता और बुद्विहीनता का द्योतक है।
श्री चैहान ने आगे बताया कि राजधानी में ही मुख्यमंत्री के नाक के नीचे आयेदिन डकैती जैसी दुःसाहसिक घटना अन्जाम दी जा रही है। कल मुथुट फाइनेन्स के आॅफिस में हुए करोड़ों की डकैती से यह स्पष्ट हो गया है कि अपराधी बेलगाम हो गये हैं और उन्हें शासन प्रषासन का कोई भय नहीं रह गया है और प्रदेष की जनता त्रस्त है।
यह जानकारी राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेष प्रवक्ता वसीम हैदर ने दी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 23 February 2013 by admin
लखनऊ 22 फरवरी
उत्तर प्रदेश किसान मंच के प्रदेश अध्यक्ष श्री शेखर दीक्षित जी ने जनपद उन्नाव के कई ग्रामों के किसानों की उपजाऊ जमीनों की जबरन भूमि अधिग्रहण को गलत ठहराते हुए माननीय मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जी से मांग की है कि किसानों की जमीन के अधिग्रहण के पहले इसकी उच्चस्तरीय जांच करवाई जाए ताकि किसान बेरोजगार होने से बच सकें।
समाजवादी पार्टी किसानों की पक्षधर पार्टी रही है इसलिए किसान मंच को उम्मीद है कि माननीय मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जी शीघ्र ही जनपद में किसानों की समस्याओं का निवारण करेंगें।
संलग्नक:-
(1) मुख्यमंत्री को प्रेषित मांग पत्र
(2) महामहिम श्री राज्यपाल, उत्तर प्रदेश, लखनऊ।
(3) माननीय कृषि मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार, लखनऊ।
(4) माननीय प्रधानमंत्री, भारत सरकार, नई दिल्ली।
(5) महामहिम राष्ट्रपति महोदय, भारत, नई दिल्ली।
(6) किसानों का प्रार्थना पत्र
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 23 February 2013 by admin
लखनऊ
कांग्रेस विधायक मुकेश श्रीवास्तव उर्फ ज्ञानेन्द्र प्रताप के प्रश्न के उत्तर में विजय कुमार मिश्र राज्यमंत्री स्वतत्र प्रभार अतिरिक्त उर्जा स्रोत्र विभाग ने बताया है कि भारत सरकार की वैकल्पिक ऊर्जा की विभिन्न योजनाओं के अन्तगर्त वित्तीय वर्ष 2012-13 में केन्द्रीय सहायता हेतु निम्न परियोजना प्रस्ताव भारत सरकार को भेजे गये है। 1ः-ग्रामों में मार्ग प्रकाश हेतु सोलर स्ट्रीट लाईट योजना के अंतगर्त 32473 सोलर स्ट्रीट लाईट संयंत्रों की स्थापना कराये जाने के प्रस्ताव। 2ः- ऐसे अविद्युतीकृत ग्रामों, जिनका पारम्परिक विद्युत ग्रिड से विद्युतीकरण किया जाना सम्भव नहीं है, उनमें रिमोट ग्राम विद्युतीकरण कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रदेश के 300 से अधिक एवं 3 कि.मी. ग्रिड से दूर के 61 मजरों एवं 100 से कम आबादी के 161 के प्रस्ताव, 4ः- बायोगैस पर आधारित विद्युत उत्पादन कार्यक्रम (बीपीजीपी) के अन्तर्गत 3 कि.मी. से 250 कि.वा. क्षमता के संयत्रों पर अनुमन्य रू.40000 से रू.30000 प्रति कि.वाट तक परियोजना प्रस्ताव भारत सरकार को केन्द्रीय सहायता की स्वीकृत हेतु भेजे गये है।
रिमोट ग्राम विद्युतीकरण, सोलर स्ट्रीट लाइट एवं मिनीग्रिड सोलर पावर की स्थापना हेतु राज्य द्वारा सब्सिडी पूर्व से दी जा रही है।
ऊर्जा ग्रिड से समायोजित लघु जल विद्युत परियोजनाओं के निजी क्षेत्र में विकास को प्रोेत्साहित करने हेतु राज्य की नीति पूर्व से ही लागू है। सौर ऊर्जा की ऐसी परियोजनाओं को प्रोत्साहित करने के लिए प्रदेश की सौर ऊर्जा नीति-2013 जारी की गयी है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 23 February 2013 by admin
लखनऊ
प्रदेश विधानसभा में श्री श्यामदेवराय चैधरी, सदस्य विधानसभा द्वारा पूछे गये प्रश्न के उत्तर में शिव कुमार बेरिया मंत्री हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग ने बताया है कि उत्तर प्रदेश के हथकरघा बुनकरों के लिए एकीकृत हथकरघा विकास योजना, हथकरघा बुनकरों के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना, मेला एवं प्रदर्शनी, हथकरघा बुनकरों के लिए महात्मा गांधी बुनकर बीमा योजना, हथकरघा क्षेत्र के पुनर्गठन (रिवाइवल, रिफार्म एण्ड रिस्ट्रक्चरिंग पैकेज फार हैण्डलूम सेक्टर,) के लिए संचालित है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 23 February 2013 by admin
लखनऊ
प्रदेश विधानसभा में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया है कि मान्यता प्राप्त प्राइवेट मेेिडकल कालेजों की संख्या-25 तथा प्राइवेट डेण्टल कालेजों की संख्या-25 है तथा प्रदेश के पूर्वाचल, बुन्देलखण्ड तथा रूहेलखण्ड क्षेत्र में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के स्तर का उच्चस्तरीय चिकित्सा संस्थान स्थापित करने अथवा रायबरेली में स्थापित होने वाले अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के (एम्स) के कैम्पस चिकित्सालय स्थापित करने का अनुरोध अद्र्व शा0 पत्र संख्या-1611/71-2-2012-30/12, दिनांक 17 मई, 2012 द्वारा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार से किया गया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 23 February 2013 by admin
सुलतानपुर २२ फरवरी । यूं तो पुलिस विभाग व इनकी करतूतें जग जाहिर है लेकिन उसमे भी लम्भुआ कोतवाली इन दिनो दलालो की कमाई का प्रमुख जरिया बनी हुई है ।
नवागंतुक कप्तान ने अपने मातहतो को कार्यशैली मे सुधार लाने के दिशा निर्देश तो जारी कर दिये मगर शायद उन्हे यह नही मालूम कि उनके दिशा निर्देश के बावजूद भी थाने मे दलालो का जमावड़ा लगा रहता है। एफ०आई०आर० दर्ज कराने से लेकर छोटी मोटी वारदातों के अपराधियो को छोडवाना इन दलालो के बाये हाथ का खेल होता है यहां तक कि यह लोग दो पहिया वाहनो व चार पहिया वाहनो की चेकिग के नाम पर भी धन उगाही करने से बाज नही आते ।
इन दिनो हरे पेड़ो की कटान जोरो पर है इन महानुभावो के संरक्षण प्राप्त ठेकेदार हरे पेडो को धडल्ले से कटवाते है अपने हिसाब से उसका हिसाब किताब भी साहब तक पहुंचा देते है ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 23 February 2013 by admin
सुलतानपुर २२ फरवरी
पुलिस व परिवहन विभाग की मिली भगत से धड़ल्ले से दौड़ रहे है डग्गामार वाहन।
बिना परमिट दौड़ने वाले इन वाहनों सें सड़क यात्री और सरकार तीनो को नुकसान हो रहा है । स्थानीय थाना क्षेत्र के अन्तर्गत विभिन्न मार्गो पर कमांडर टाटा मैजिक,जीप, बोलेरों, पिकअप आदि गांडियां पुलिस के रहमोे करम पर बे खौफ दौड़ रही है ।
इस तरह की ज्यादा तर गाडियो के पास परमिट की तो छोडिये यहॉं तक की ड्राइवरो के पास ड्राइविगं लाइसेंस तक नही होता और ये सवारियो को भूसे की तरह भरते ही है और यात्रियो से मनमाना किराया भी वसूलते है इतना ही नही वाहनो के अगल बगल लटककर वेखौफ फर्राटा भरते है । शासन प्रशासन से बेखौफ है ये न ही इनसे कोई पूछने वाला होता है । नाबालिक लडके जिन की उम्र्र पढ़ने लिखने की होती है वै भी बगैर ड्राइविग लाइसेंस के डग्गा मार वाहनो को चलाने व खलासी का कार्य करते है । जिसके कारण आये दिन दुर्घटनाए बढ़ती जा रही है ।
ये खलासी किराया वसूलने के नाम पर यात्रियो के एक दो रुपये कम होने पर हाथा पाई और साथ-साथ छीटा कशी भी करते है डग्गामारी के चलते परिवहन विभाग को हर महीने लाखों रुपये क्षति उठानी पड़ती है ।
क्षेत्र के विभिन्न मार्गो पर ऐसे हमेशा देखने को मिल जायेगे कि वाहनो का दायें बांए व पीछे यात्री लटक कर यात्रा करते है ।
स्थानीय बाजार लम्भुआ चादॉ सवारियां निकलने से और रोडबेज बसो का समय पर ही मिलना इस डग्गामार वाहनो के लिए फायदेमंद साबित हो रहा है ।
पुलिस व परिवहन विभाग का लचरात्मक रवैया तो इनके लिए और भी फायदे मंद हो रहा है ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 23 February 2013 by admin
सुलतानपुर २२ फरवरी
संदिग्ध परिस्थितयो मे युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली सूचना पर पहुचंी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गोशाईगंज थानान्तर्गत बसौढी गांव निवासी जंगली निषाद का १७ वर्षीय पुत्र प्रदीप उर्फ नगई निषाद बीती रात संदिग्ध परिस्थितयो मे नीम के पेड से मफलर के सहारे फांसी लगा ली सुबह जब इसकी जानकारी परिजनो को हुई तो पुलिस को सूचित किया गया पुलिस के सामने शव को पेड़ से नीचे उतारा गया जहां बाद मे उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 23 February 2013 by admin
सुलतानपुर २२ फरवरी । गुरुवार शाम को खाना बनाते समय आग की चपेट मे आने से झुलसी महिला की इलाज के दौरान जिला चिकितसालय में मौत हो गयी । सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गोशाईगंज थानान्तर्गत कटकाखानपुर निवासी धर्मेन्द्र कुमार की पत्नी किरन २० वर्ष गुरुवार को चूल्हे पर खाना बना रही थी के अचानक आग की चपेट में आकर घायल हो गई । गंभीर अवस्था मे घायल महिला को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई । सूचना पर पहुचंी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 23 February 2013 by admin
सुलतानपुर २२ फरवरी
सिचाई राज्यमंत्री उ०प्र० शासन गायत्री प्रसाद प्रजापति रविवार को सुलतानपुर के प्रेस क्लब मे आयोजित भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय अधिवेशन का उद्घाटन करेगे ।
प्राप्त सूचना के अनुसार भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के दो दिवसीय अधिवेशन में २४ फरवरी को पूर्वान्ह ११ बजे राज्य मंत्री सिंचाई गायत्री प्रसाद प्रजापति बतौर मुख्य अतिथि भाग लेगे इसके बाद वे डिहवा जाकर कार्यकम में भाग लेगे तथा उसके बाद आवास विकास कालोनी अमेठी के लिए प्रस्थान करेगे ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com