Archive | February 20th, 2013

‘‘झिलमिल सितारों का आंगन होगा‘‘ में उदित नारायण - साधना सरगम ने गाया गाना

Posted on 20 February 2013 by admin

सहारा वन पर प्रसारित हो रहा राजश्री प्रोडक्शन्स का धारावाहिक सज गया मखमली आवाज से
लखनऊ, 20 फरवरी, 2013: सहारा वन पर प्रसारित हो रहा राजश्री प्रोडक्शन्स का धारावाहिक ’झिलमिल सितारों का आंगन होगा’ सोमवार 25 फरवरी 2013 की रात 9 बजे से नये कलेवर में प्रस्तुत होगा, जिस दौरान इस धारावाहिक में कुछ नये किरदारों का प्रवेश होने वाला है। इसके साथ ही अब इस धारावाहिक की कहानी पूरी तरह से ‘राजश्री’ शैली में ढल जाएगी, जिसमें कोई अवास्तविक स्थिति तथा नकारात्मक किरदार नहीं होंगे। इसके साथ ही ‘झिलमिल…‘ में कई विशेष गानों को शामिल किया जा रहा है, जो अंगना (श्रेया झा) एवं नये सौम्य (आमिर अली) की नवीन रोमांटिक कहानी को और अधिक रोचक बनायेंगे।
सहारा वन के सूत्रों के अनुसार धारावाहिक के नये कथानक को निखारने तथा विशिष्टता प्रदान करने वाले प्रमुख रोमांटिक गाने को बाॅलीवुड की रोमांटिक पाश्र्वगायक जोड़ी उदित नारायण और साधना सरगम की सुमधुर आवाज में रिकाॅर्ड किया गया है। यह गाना धारावाहिक का नया ‘थीम सांग’ होगा।
धारावाहिक की कहानी के अनुसार सौम्य (आमिर अली) अपनी पहली पत्नी को खो चुका है और उसके परिवार ने उसकी दूसरी शादी कराने का फैसला किया है। अंगना की हालत भी बिल्कुल ऐसी ही है, जिसके पति आकाश (पंकज तिवारी) की मौत हो चुकी है।
इस थीम सांग का मूल उद्देश्य इन दोनों के दिलों में मौजूद ’पीड़ा एवं वेदना’ को दर्शाना है। जिंदगी उस समय एक खूबसूरत मोड़ लेती है, जब अंगना और सौम्य एक दूसरे से मिलते हंै और शादी के बंधन में बंध कर अपनी जिंदगी की गाड़ी को आगे बढ़ाते हैं। नये थीम सांग का आइडिया सूरज बड़जात्या ने दिया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

निजी चिकित्सालय स्वाइन फ्लू के संदिग्ध मामलों को जिला चिकित्सालय रैफर करें जिला चिकित्सालय में बनायी गयी रिस्पांस टीम तथा वार्ड

Posted on 20 February 2013 by admin

आगरा: 20 फरवरी।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 निर्मला यादव ने जनपद के सभी नर्सिगहोम तथा निजी चिकित्सालयों को निर्देश दिये हैं कि वह अपने चिकित्सालय में स्वाइन फ्लू के संदिग्ध मरीज की पुष्टि होने पर तत्काल उसे जिला अस्पताल आगरा में जांच एवं उपचार हेतु संदर्भित कर दें, जिससे संदिग्ध मरीज की जांच तथा उपचार जिला अस्पताल में इस हेतु बनाये गये आइसोलेशन वार्ड में हो सके।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया हैं कि जनपद में स्वाइन फ्लू पर रोकथाम के लिए एक रैपिड रेस्पोन्स टीम बनाई गयी है जिसमें जिला संक्रामक रोग नियंत्रण अधिकारी डा0 अजय कपूर, डा0 प्रियंका, डा0 अंशुल पारीख एवं डा0 आर0के0 अग्निहोत्री चिकित्सा अधिकारी को सहायक स्टाफ के साथ रखा गया है। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 एस0के0 सिंह जो इस हेतु नोडल अधिकारी भी बनाये गये हंै वह संदिग्ध मरीजों के सैम्पिल जांच के लिए राष्ट्रीय संचारी रोग केन्द्र, दिल्ली भेजने की कार्यवाही भी करने के लिए अधिकृत किये गये हैं।
जिला अस्पताल आगरा के वरिष्ठ फिजीशियन डा0 अतुल सारस्वत संदिग्ध मरीजो का चैकअप करेंगे तथा पोजिटीव पाये गये मरीजों का उपचार करेंगे। इसी प्रकार जिला अस्पताल पुरूष/महिला तथा एस0एन0 मेडिकल कालेज में स्वाइन फ्लू के मरीजों के लिए आइसोलेशन वार्ड बना दिया गया है तथा पर्याप्त मात्रा में उपचार हेतु औषधियां, मास्क तथा जांच क्रिट भी उपलब्ध करा दी गयी हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी व्दारा आम जनता से अपील की गयी हैं कि स्वाइन फ्लू से बचाव के लिए यथा संभव भीड़ वाले स्थानों से दूर रहंे, जुकाम, खासी तथा तेज बुखार से पीडि़त व्यक्ति के सम्पर्क में न आयंे, संक्रमित व्यक्ति के कपडों को न छुएं। रोग के लक्षण पाये जाने पर बच्चों को स्कूल न भेजे जाने का भी अनुरोध किया गया है। साथ ही सलाह दी गयी है कि डाक्टर के सलाह क ेबिना दवाओं का सेवन न करें, विशेषतः टैमीफ्लू तथा एस्प्रिन की गोलियों का प्रयोग न किया जाये।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सलाह दी हैं कि यदि भीड़ वाले स्थानों पर जाना आवश्यक हो तो मास्क का प्रयोग किया जाये। सर्दी, जुकाम के साथ तेज बुखार आने पर निकट के चिकित्सालय से सम्पर्क करें। छींकते एवं खांसते समय रूमाल का प्रयोग करें बार-बार हाथ धोयंे तथा अधिक मात्रा में पानी पीयंे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

इंडिया मीडिया रिलेशंस के सी0.ई0.ओ0.प्रमिल द्विवेदी, को मिला ’’भरतश्री’’ संम्मान संस्कृति मंत्री श्रीमती अरूण कुमार कोरी ने अंगवस्त्र व स्मृति-चिन्ह देकर श्री प्रमिल द्विवेदी को भरतश्री सम्मान से किया सम्मानित।

Posted on 20 February 2013 by admin

वर्ष 2012 मे भी आइ.एम. आर. को मिला था फ्रांस का प्रतिष्ठित अवार्ड।
श्री प्रमिल द्विवेदी सहित 14 विभूतियों को मिला संम्मान।

लखनऊ:

सारेगामा भारतीय संगीत,सामाजिक एंव सांस्कृतिक वेल्फेयर संस्थान के तत्वावधान मंे स्थानीय राय उमानाथ बली प्रेक्षाग्रह मंे अलंकरण समारोह मे देश की प्रमुख जनसंपर्क  कम्पनी इण्डिया मीडिया रिलेशंस के म्ुाख्य कार्यपालक अधिकारी, श्री प्रमिल द्विवेदी को अपने क्षेत्र मे उत्कृष्ट सेवाओं एवं प्रदर्शन के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की  संस्कृति राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार श्रीमती अरूण कुमार कोरी ने अंगवस्त्र व स्मृति-चिन्ह देकर भरतश्री सम्मान से सम्मानित किया। इससे पूर्व मे भी श्री द्विवेदी व इनकी कं0 को बेहतर सेवाओं के लिए कई पुरस्कार हासिल हो चुके हैं।
संम्मान समारोह के अन्तर्गत नवनीत सिकेरा, प्रमिल द्विवेदी, नंदिनी रावत ,बीपी डिमरी,राधा कृष्ण त्रिपाठी,रमन लाल अग्रवाल,सरिता श्रीवास्तव, भावना श्रीवास्तव, बीपी तिवारी आदि 14 विभूतियों को संमानित किया गया।
इसके पूर्व मे लखनऊ से संचालित अखिल भारतीय जनसम्पर्क कम्पनी इंडिया मीडिया रिलेशंस को कानकार्ड कनवेंशन हाल, पेरिस फ्रांस में बीआईडी क्वालिटी का वर्ष 2012 का प्रतिष्ठित गोल्ड कैटेगरी का इंटरनैशनल स्टार फार लीडरशिप इन क्वालिटी अवार्ड प्रदान किया गया था। ग्लोबल बिड क्वालिटी कनवेंशन में आएएमआर भारत की प्रथम कम्पनी है जिसे यह पुरस्कार अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाओं एवं प्रदर्शन हेतु प्राप्त हुआ है।
एक दशक से अधिक जनसम्पर्क के क्षेत्र में कार्य करने वाली आएएमआर के पास कई राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय कम्पनियो का कार्य है जो कई वर्षों से उससे जुडी हुईं है। कम्पनी की सेवाओं के चलते क्लायंट ने अपनी नई ऊचाँईयों को छुआ, छवि में सुधार हुआ है एवं व्यवसाय में बढौतरी के साथ-साथ कई राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मनित किया गया है।
आएएमआर की भविष्य की योजनाओं के बारे में बताते हुए  प्रमिल द्विवेदी ने कहा, ‘‘भविष्य में हम अपने क्लायंट्स को बेहतर सेवाएं सुनिश्चित कराने के साथ-साथ अपनी कम्पनी का विविधीकरण करेंगें। हमारी कम्पनी कई कारर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व में भी लगी हुई है। जैसे समाज के कमजोर वर्ग का उत्थान, लोगों में न्याय एवं सशक्तिकरण के प्रति जागरूकता पैदा करना यानि भारतीय नागरिक होने के उनके मौलिक कर्तव्यों एवं अधिकारों के प्रति जागरूक करना।’’
आए एम आर लखनऊ की प्रथम जनसम्पर्क कम्पनी है जिसे श्री प्रमिल द्विवेदी ने शुरू किया। उन्होनें एक विश्व प्रसिद्ध जनसम्पर्क कम्पनी से अपने करियर की शुरूआत करते हुए लखनऊ में जनसम्पर्क सेवाओं की पहल की और आज इसके कार्यालय देश के कई शहरों में है। आए एम आर एक बहुत बड़ी विशेषता है संकट प्रबंधन जिससे उसने अपने कई क्लायंट्स को अनावश्यक बद्नामी एवं मुसीबतों से उबारनें में मदद की।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

दुग्ध उत्पादकों को अच्छी नस्ल के पशु खरीदने हेतु ब्याज रहित ऋण की व्यवस्था की कार्ययोजना आगामी 15 दिन के अन्दर बनाकर प्रस्तुत की जाए: मुख्य सचिव

Posted on 20 February 2013 by admin

लखनऊ: 20 फरवरी, 2013

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री जावेद उस्मानी ने निर्देश दिए हैं कि दुग्ध उत्पादकों को अच्छी नस्ल के पशु खरीदने हेतु ब्याज रहित ऋण की व्यवस्था की कार्ययोजना आगामी 15 दिन के अन्दर बनाकर प्रस्तुत की जाए। योजना में पशुपालन में रूचि रखने वाले तथा पूर्व से ही पशुपालन का कार्य कर रहे ऐसे पशुपालकों को चयन में वरीयता दी जाए, जिनके पास पशुपालन के लिए कम से कम 02 एकड़ भूमि अवश्य हो। चयनित लाभार्थियों को पशुपालन विभाग द्वारा उन्नत पशुपालन तकनीकी में प्रशिक्षण भी प्रदान कराया जाए।
मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में मा0 मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुपालन में ब्याजमुक्त ऋण योजना के अन्तर्गत कामधेनु डेयरी की स्थापना के सम्बन्ध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में उच्च उत्पादक क्षमता के गोवंशीय एवं महिषवंशीय नर एवं मादा पशुओं का उत्पादन कराने के साथ-साथ पशुओं के दुग्ध उत्पादन क्षमता में बढ़ोत्तरी करने के दृष्टिकोण से योजना बनायी जाए। उन्होंने कहा कि ऐसी इकाइयों को उत्कर्ष केन्द्र (सेन्टर आॅफ एक्सीलेन्स) के रूप में विकसित कराने के साथ-साथ रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जायें।
बैठक में कृषि उत्पादन आयुक्त श्री आलोक रंजन, प्रमुख सचिव पशुपालन श्री योगेश कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

आगामी वित्तीय वर्ष में 10 हजार आंगनबाड़ी केन्द्र भवनों का निर्माण कराया जाएगा: मुख्य सचिव

Posted on 20 February 2013 by admin

लखनऊ: 20 फरवरी, 2013

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री जावेद उस्मानी ने निर्देश दिए हैं कि आगामी वित्तीय वर्ष 2013-14 में भारत सरकार के सहयोग से 10 हजार आंगनबाड़ी केन्द्रों के भवनों का निर्माण मनरेगा के अन्तर्गत कराया जायेगा, जिसकी विस्तृत कार्ययोजना भारत सरकार को तत्काल भेज दी जाए। आंगनबाड़ी केन्द्र भवन के निर्माण हेतु बस्ती के समीप उपयुक्त भूमि निःशुल्क उपलब्ध करायी जायेगी।
मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में मनरेगा योजना के अन्तर्गत आई0सी0डी0एस0 सेन्टर्स/आंगनबाड़ी केन्द्र भवन बनाये जाने हेतु आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने बताया कि उक्त 10 हजार आंगनबाड़ी केन्द्र भवनों के निर्माण हेतु लगभग 450 करोड़ रूपये की धनराशि खर्च होगी, जिसमें मनरेगा के अन्तर्गत 150 करोड़ रूपये तथा अवशेष 300 करोड़ रूपये में से 225 करोड़ रूपये का योगदान भारत सरकार का तथा लगभग 75 करोड़ रूपये का योगदान राज्य सरकार का होगा। उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी केन्द्र निर्माण हेतु आबादी के समीप ग्रामीण क्षेत्र में 200 वर्ग मीटर तथा शहरी क्षेत्र में 100 वर्गमीटर भूमि निःशुल्क उपलब्ध कराने की आवश्यकता होगी। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनपदवार जिलाधिकारियों से तत्काल सम्पर्क स्थापित कर आंगनबाड़ी केन्द्र भवनों के निर्माण हेतु जमीन चिन्हित की कार्यवाही प्राथमिकता से सुनिश्चित करायें।
समाज कल्याण आयुक्त एवं प्रमुख सचिव, बाल विकास श्री सदाकान्त ने बताया कि कुल 187730 संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों में से 4280 आंगनबाड़ी केन्द्र सार्वजनिक स्थानों पर, 47 आंगनबाड़ी केन्द्र आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के घर में, 23245 आंगनबाड़ी केन्द्र किराये के भवनों में तथा 122123 आंगनबाड़ी केन्द्र प्राथमिक विद्यालयों में संचालित हैं। उन्होंने बताया कि प्राथमिक विद्यालयों में संचालित लगभग 80 प्रतिशत केन्द्र जिनकी संख्या 97000 है, के पास अतिरिक्त कक्ष उपलब्ध नहीं हैं, को प्राथमिकता के आधार पर भवन उपलब्ध कराया जाना आवश्यक है।
बैठक में कृषि उत्पादन आयुक्त श्री आलोक रंजन, प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास श्री राजीव कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

February 2013
M T W T F S S
« Jan   Mar »
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728  
-->









 Type in