Archive | February 7th, 2013

फरवरी एवं मार्च महीने के लिए मौनपालकों को सलाह मौनपालक मौनवंशों को ठण्ड से बचायें बकछूट नियंत्रण पर पूर्ण सावधानी बरतें

Posted on 07 February 2013 by admin

ओम नारायण सिंह
लखनऊ: दिनांक 07 फरवरी, 2013
फरवरी एवं मार्च का महीना शहद उत्पादन एवं मौनवंश  विभाजन के लिए सबसे उपयुक्त होता है। इस मौसम में मौनों को पराग तथा मकरन्द पर्याप्त मात्रा में मिलता है, जिसके कारण मधु उत्पादन एवं प्रजनन कार्य तीव्र गति से होता है इस समय मौनवंशों को सर्दी से बचाने हेतु आवश्यक उपाय करना जरूरी है। बी फलोरा क्षेत्र में माइग्रेशन करो से मौनवंश सम्बर्द्धन के साथ-साथ मधु उत्पादन का अच्छा लाभ मिलता है।
यह जानकारी निदेशक उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण श्री ओम नारायण सिंह ने दी है। उन्होंने सर्दी में मौनपालन प्रबंधन करने हेतु मौनपालकों को सलाह दी है कि मौनवंशों का माइग्रेशन बी लोरा क्षेत्र में समय से कर देना चाहिए, जिससे मौनें, पूर्ण रूप से फूल खिलने तक प्रक्षेत्र से परिचित हो जायें। मौनवंशों को ठंण्ड से बचाने हेतु मौनगृह का प्रवेश द्वार छोटा कर देना चाहिए तथा टाप कवर में पुवाल आदि भर देना चाहिए जिससे तापक्रम नियंत्रित बना रहे। काफी पुराने काले छत्तों को निकाल कर नये छत्तों का निर्माण कराना चाहिए, जिससे मौमी पतिंगों से सुरक्षा हो सके।
श्री सिंह ने कहा कि इस मौसम में ब्रूड रियरिंग तेज हो जाती है, जिससे मौनों की संख्या अधिक हो जाने से स्वार्म की प्रवृत्ति जागृत होने लगती है। अतः बकछूट नियंत्रण पर पूर्ण सावधानी बरतनी चाहिए। अधिक स्वार्मिग की स्थिति दिखाई देने पर मौनवंशों का तत्काल विभाजन कर देना चाहिए। क्योंकि बकछूट के समय विभाजित मौनवंश उच्च गुणवत्ता वाले होते हैं। मौनालय में उच्च क्षमता वाले मौनवंशों में रानी कोष बनवा लिए जायें। इन रानी कोषों को विभाजित मौनवंशों में देने से कम समय में अच्छी गुणवत्ता वाले मौनवंश तैयार किये जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि शहद निष्कासन के समय यह सुनिश्चित कर लिया जाये कि कम से कम 70-80 प्रतिशत कोष्ठ सील कर दिये गये हों ताकि परिपक्व शहद का उत्पादन हो सके।  जहां तक हो सके मौनपालक अलग-अलग फसलों से उत्पादित होने वाले मधु को प्रथक-प्रथक भण्डारित करें ताकि शहद की गुणवत्ता बनी रहे और बाजार में इसका उचित मूल्य प्राप्त किया जा सके।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन द्वारा अनुबन्ध पर हस्ताक्षर

Posted on 07 February 2013 by admin

लखनऊ: दिनांक 07 फरवरी, 2013
राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन द्वारा प्रस्तावित ग्रामीण पेयजल स्रोतों की जी.आई.एस. आधारित मैपिंग एवं पेयजल गुणवत्ता परीक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रदेश के ग्राम्य विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री अरविन्द कुमार सिंह ‘गोप’ द्वारा विधान सभा स्थित तिलक हाल में किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की उच्च प्राथमिकता गांव के अन्तिम व्यक्ति तक शुद्ध पानी पहंुचाना है। इसकी एक अच्छी पहल जल निगम एवं एजेन्सी की सहायता से की जा रही है। इस कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी ईमानदारी से होनी चाहिए, ताकि परिणाम अच्छे हांे।
इस अवसर पर श्री गोप नेे कहा कि इस कार्य केा कराने से यह लाभ होगा कि उ0प्र0 जल निगम, जल संस्थान, उ0प्र0 एग्रो इत्यादि द्वारा लगाये गये समस्त पेयजल स्रोतांे  (हैण्ड पम्प, पाइप जलापूर्ति इत्यादि) की संख्या स्थापित हो जायेगी।  पेयजल स्रोतों के द्वारा अच्छादित ग्रामों की स्थिति स्पष्ट होगी तथा पेयजल गुणवत्ता की समस्या से प्रभावित क्षेत्रों को चिन्हित किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि इसके आधार ज्ञात पेयजल स्रोतों की सही स्थिति के अनुसार  नई पाइप जल आपूर्ति एवं अन्य योजनाओं को कार्यान्वित किया जा सकेगा। साथ ही दूषित जल से प्रभातिव स्रोतों के स्थान पर नये पेयजल स्रोतों पर आधारित जलापूर्ति की योजनाओं को कार्यान्वित करने में सहायता मिलेगी।

इस कार्य को लखनऊ जोन (लखनऊ, बाराबंकी, फैजाबाद, देवीपाटन मण्डल) में सम्पादित करने हेतु मेसर्स ए.डी.सी.सी. इन्फोेकैड, नागपुर तथा गोरखपुर जोन ( गोरखपुर, बस्ती एवं आजमगढ मण्डल) मंे सम्पादित करने हेतु ़ रिमोट सेसिंग एप्लीकेशन सेन्टर उ0प्र0 लखनऊ के साथ श्री राकेश कुमार ओझा अधिशासी निदेशक, राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन द्वारा अनुबन्ध पर हस्ताक्षर किये गये। इस कार्य को चयनित संस्था द्वारा ग्राम प्रधान तथा ग्राम पेयजल एवं स्वच्छता समिति के द्वारा सहयोग से सम्पन्न कराया जायेगा।
इस अवसर पर श्री ए0के0सिंह विशेष सचिव ग्राम विकास, श्री आर0एस0त्रिपाठी, मुख्य अभियन्ता ग्रामीण पेयजल, श्री आर0एम0त्रिपाठी संयुक्त निदेशक, सी0पी0यू0, श्री पी0एन0शाह निदेशक रिमोट सेंसिग ऐप्लीकेशन सेन्टर, गोरखपुर, श्री अमित सोमानी ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर नागपुर, डा0 जी0पी0सिंह, एन0आई0सी0 के साथ ही राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन तथा उ0प्र0 जल निगम मुख्यालय के अधिकारी, क्षेत्रीय मुख्य अभियन्ता एवं अधिशासी अभियन्ता, उत्तर प्रदेश जल नियम तथा जिला विकास अधिकारी आदि उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

कुल 1100 छात्राओं को लाभान्वित किया गया

Posted on 07 February 2013 by admin

उत्तर प्रदेश के ग्राम्य विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री अरविन्द कुमार सिंह गोप द्वारा आज औरैया जनपद में कन्या विद्याधन योजनान्तर्गत चेक वितरण के द्वितीय चक्र में कुल 1100 छात्राओं को लाभान्वित किया गया। इनमें 68 अल्पसंख्यक छात्राएं, 458 अनु0 जाति/जनजाति तथा 574 सामान्य एवं पिछड़ी जाति की छात्राएं सम्मिलित हैं। आज कुल 3.30 करोड़ रूपये के चेक वितरित किये गये।
ज्ञातव्य है कि योजनान्तर्गत औरैया जनपद में कुल 9,833 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए थे जिनमें से 892 अपात्र पाये गये। कुल 8,941 पात्र छात्राओं को कन्या विद्याधन के अन्तर्गत लाभान्वित किया जाना है जिनमें से प्रथम चक्र में आरोही क्रम में चयनित कुल 1030 छात्राओं को लाभान्वित किया जा चुका है।
श्री गोप ने आज औरैया जनपद में पढ़ें बेटियां बढ़ें बेटियाॅं योजनान्तर्गत 205 छात्राओं के मध्य कुल 70.50 लाख रूपये की धनराशि के चेक भी वितरित किये।
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित बेरोजगारी भत्ता योजनान्तर्गत जनपद-औरैया में गत 31 जुलाई तक कुल 1030 आवेदन पत्र प्राप्त हुए, जिसमें 17 अपात्र पाए गये। 37 आवेदन पत्रों की जाॅंच कार्यवाही चल रही है। शेष 976 पात्र बेरोजगार अभ्यर्थियों को 1000 रूपये प्रतिमाह के हिसाब से अगस्त 2012 तक का कुल 14.91 लाख रूपये के चेक आज वितरित किये गये, जिसमें 138 महिला बेरोजगार तथा 838 पुरूष बेरोजगार सम्मिलित हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

हमारी बेटी उसका कल योजना

Posted on 07 February 2013 by admin

उत्तर प्रदेश के स्टाम्प, न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन तथा नागरिक सुरक्षा मंत्री श्री दुर्गा प्रसाद यादव द्वारा आगामी 8 फरवरी को 36000 रूपये वार्षिक तक के आय वाले अल्पसंख्यक परिवारों की कक्षा 10 पास पुत्रियों को आगे की शिक्षा ग्रहण करने अथवा उसकी शादी हेतु ‘‘हमारी बेटी उसका कल’’ योजना के तहत जनपद मथुरा के के. डी. डेन्टल कालेज के सभागार में चेकों का वितरण किया जायेगा।
श्री यादव द्वारा इस अवसर पर 25 से 40 वर्ष के पात्र बेरोजगार युवकों को 1000 रूपये प्रतिमाह की दर से बेरोजगारी भत्ता के चेकों का भी वितरण किया जायेगा। इस योजना के तहत प्रदेश सरकार द्वारा 1100 करोड़ रूपये का प्राविधान किया गया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

विशेषज्ञों की सलाह घर बैठे मुफ्त प्राप्त कर सकते हैं

Posted on 07 February 2013 by admin

उत्तर प्रदेश के किसान कृषि, बागबानी, पशुपालन, मत्स्य पालन तथा अन्य संबंधित समस्याओं पर विशेषज्ञों की सलाह घर बैठे मुफ्त प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए चन्द्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय कानपुर में मध्यान्ह 1 से 3 बजे, दूरभाष संख्या 0512-2555444 अथवा 0512-2555666 पर शनिवार एवं रविवार को छोड़कर संपर्क करें। इसी तरह इलाहाबाद विश्वविद्यालय, नैनी (इलाहाबाद) से सलाह पाने के लिए 10 बजे से 3 बजे के मध्य दूरभाष संख्या 18001805309 अथवा 0532-2684291 पर शनिवार एवं रविवार को छोड़कर फोन कर सुझाव पाया जा सकता हैं।
मण्डी परिषद के निदेशक प्रो0 राजेन्द्र कुमार से प्राप्त जानकारी के अनुसार किसान हेल्प लाइन के माध्यम से किसान, अपने खेत की मिट्टी की जाॅच, क्षेत्र के अनुसार कौन सी फसल बोये, कौन-कौन से उर्वरक एवं कितनी मात्रा में डालें, इन सबसे संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ ही बीज बोने, सिंचाई करने, वैज्ञानिक तरीके जानने के साथ-साथ नये कृषि यंत्रों, बागबानी, उन्नत किस्म के पौधों, फसल उत्पादन आदि से संबंधित सभी तरह की जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं।
मण्डी परिषद के निदेशक ने बताया कि किसान हेल्प लाइन से पशु पालन, उनकी नयी प्रजातियों, बीमारियों, दवाओं आदि की सम्पूर्ण जानकारी कृषि विशेषज्ञों से निर्धारित समय में मुफ्त में पायी जा सकती है। किसान इस सेवा का पूरा लाभ उठायें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

राज्य की कानून व्यवस्था के लिए बेहद खतरनाक निर्णय

Posted on 07 February 2013 by admin

भारतीय जनता पार्टी ने गोतस्करों का स्टिंग आपरेशन कराने वाले गोण्डा के पुलिस अधीक्षक को पुलिस मुख्यालय से सम्बद्ध करने के सरकारी फैसले को “राज्य की कानून व्यवस्था के लिए बेहद खतरनाक निर्णय” की संज्ञा दी है। प्रदेश प्रवक्ता विधान परिषद सदस्य हृदयनारायण दीक्षित ने आज बुधवार को सम्वाददताओं से बातचीत करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के प्रमुख मुलायम सिंह यादव, मुख्यमंत्री व अधिकांश मंत्री राज्य की नौकरशाही को गलत काम करने के लिए ही बार-बार धौंसिया रहे थे। एक मंत्री ने उन्हें डंडे से ठीक होने वाली जमात भी कहा था। पुरानी सपा सरकार के समय भी नौकरशाही को दल-प्रतिबद्ध बनाने के लिए तमाम अधिकारी दण्डित अपमानित किये गये थे। बसपा सरकार के समय हुए तमाम घपलों में फंसे अधिकारियों का हश्र देखकर इस दफा नौकरशाही डरी हुई है। कुछेक अधिकारियों ने ही सपा के सामने आत्म समर्पण किया है। ज्यादातर संविधाननिष्ठ हैं और कानून का पालन कर रहे हैं। गोण्डा के कप्तान को दण्डित कर सपा सरकार ने राज्य की समूची नौकरशाही को एक खतरनाक संदेश दिया है।
श्री दीक्षित ने कहा कि सपा सरकार का संदेश खतरनाक है कि अधिकारी सपा से जुड़े लोगों के अवैध धंधों में सहायक बनें, उनका कोई अपराध न देखें। लोकसेवक की भूमिक छोड़े और सपा का काम करें। एस0पी0 ने स्टिंग आपरेश करके मजबूत साक्ष्य जुटाए थे। उसने अपना कत्र्तव्य पालन किया था। लेकिन ताजी घटना और उसके संदेश से अधिकारियों के मनोबल पर बुरा असर पड़ेगा। पहले से चैपट कानून व्यवस्था और भी ध्वस्त होगी। राज्य में सपा कार्यकर्ताओं की तानाशाही चलेगी। श्री दीक्षित ने एक प्रश्न के उत्तर मंे कहा कि भाजपा इस मुद्दे को दोनो सदनों में उठाएगी। नौकरशाही का राजनैतिकरण राज्य व्यवस्था के लिए खतरनाक होगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृतियां इस माह की 14 तारीख तक जारी करने के निर्देश दिये

Posted on 07 February 2013 by admin

प्रदेश के समग्र ग्राम विकास राज्यमंत्री श्री रामकरन आर्य ने वर्ष 2012-13 के लिये चयनित डा0 राम मनोहर लोहिया ग्रामों का संतृप्तीकरण इसी वर्ष में पूरा किये जाने तथा उसके लिये आवश्यक वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृतियां इस माह की 14 तारीख तक जारी करने के निर्देश दिये हैं।
श्री आर्य सचिवालय स्थित सभागार में संबंधित बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि डा0 राम मनोहर लोहिया समग्र ग्राम विकास योजना वर्तमान सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता वाली महत्वपूर्ण योजना है। योजना के अंतर्गत वर्ष 2012-13 हेतु चयनित 1599 ग्रामों की कार्ययोजना प्रदेश के समस्त जनपदों से प्राप्त हो गयी है। कतिपय विभागों द्वारा मानकों में परिवर्तन किये जाने के कारण जनपदों से संशोधित कार्ययोजना प्राप्त होनी है।  उन्होंने निर्देश दिये कि संशोधित मानकों के अनुसार कार्ययोजना को अंतिम रूप देते हुये उसकी प्रति शासन को शीघ्र उपलब्ध करायी जाये।
श्री आर्य ने निर्देश दिये कि अधिक से अधिक वित्तीय स्वीकृतियां इसी वर्ष जारी कर दी जायें अन्यथा आगामी वित्तीय वर्ष 2013-14 के ग्रामों के साथ अधिक व्यय होने से वित्तीय व्यवस्था करना मुश्किल हो जायेगा। साथ ही ग्रामों में उन गलियों का भी सर्वेक्षण करा लिया जाये, जिनमें अनुसूचित जाति/जनजाति की आबादी 40 प्रतिशत या उससे अधिक है। इससे इन गलियों में एस0सी0पी0 से धनराशि प्राप्त कर इसका सदुपयोग किया जा सकता है।
बैठक में उन्होंने समस्त चयनित ग्रामों में पोल गिराने का कार्य 14 फरवरी तक अवश्य पूर्ण कर लिये जाने के भी निर्देश दिये गये तथा आगामी 31 मई तक लोहिया ग्रामों में विद्यालय निर्माण का कार्य भी पूर्ण कर लिये जाने के निर्देश दिये गये। इस अवसर पर श्री आर्य ने लैपटाप तथा टेबलेट पी0सी0 का वितरण सर्वप्रथम समग्र ग्रामों के छात्र/छात्राओं में किये जाने के निर्देश दिये।
बैठक में श्रम विभाग के अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि डा0 राम मनोहर लोहिया समग्र ग्राम विकास योजना के अंतर्गत चयनित ग्रामों में 11860 छात्र/छात्राओं को बेरोजगारी भत्ता प्रदान किया जाना है। समग्र ग्राम विकास मंत्री द्वारा निर्देश दिये गये कि प्रभारी मंत्री/जिलाधिकारी के माध्यम से जनपद स्तर पर कैम्प आयोजित कर इस योजनान्तर्गत चयनित ग्रामों के छात्र/छात्राओं को बेरोजगारी भत्ता वितरित किया जाये।
बैठक में सचिव, समग्र ग्राम विकास श्री भुवनेश कुमार के साथ ही लोक निर्माण, ऊर्जा, ग्राम विकास, बेसिक/माध्यमिक शिक्षा, लघु सिंचाई, सेवायोजन विभाग, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, विकलांग कल्याण, पिछड़ा वर्ग कल्याण, वैकल्पिक ऊर्जा तथा पशुपालन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

ई-संग्रह योजना के अन्तर्गत आगामी 03 माह के अन्दर उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए

Posted on 07 February 2013 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री जावेद उस्मानी ने निर्देश दिए हैं कि शासन एवं प्रशासन के कार्याें में और अधिक पारदर्शिता लाने हेतु विभागों से निर्गत निर्देश एवं शासनादेशों को विभागीय वेबसाइट पर ई-संग्रह योजना के अन्तर्गत आगामी 03 माह के अन्दर उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि जनता के उपयोगार्थ शासनादेशों को आमजन तक पहुंचाने हेतु वांछित सूचनाएं सुलभ तरीके से उपलब्ध करायी जाए। ई-संग्रह योजना को प्रभावी ढंग से क्रियान्वित कराने हेतु सम्बन्धित प्रभागों में तैनात प्रशासनिक अधिकारियों को भी आवश्यकतानुसार प्रशिक्षण दिलाया जाए। समय का अधिक से अधिक उपयोग करने के दृष्टिकोण से शासनादेशों में अंकित होने वाला नम्बर वेबसाइट पर ही जनरेट कर सिस्टम द्वारा नम्बर अंकित किया जाए।
मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में ई-संग्रह योजना के अन्तर्गत शासनादेशों के अपलोडिंग सिस्टम बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि फिलहाल नगर विकास, परिवहन, विकलांग, समाज कल्याण, महिला कल्याण, राजस्व, कार्मिक, खाद्य एवं रसद, माध्यमिक शिक्षा तथा आई0टी0 विभागों में यह योजना पायलेट के रूप में लागू कर आम जन को सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएं। उन्होंने कहा कि ई-संग्रह योजना को प्रभावी ढंग से क्रियान्वित कराने हेतु कराए जा रहे कार्याें की मासिक समीक्षा मुख्य सचिव स्तर पर की जायेगी।
बैठक में प्रमुख सचिव सचिवालय प्रशासन श्री अवनीश कुमार अवस्थी, प्रमुख सचिव खाद्य एवं रसद श्री दीपक त्रिवेदी, प्रमुख सचिव राजस्व श्री के0एस0 अटौरिया, सचिव कार्यक्रम क्रियान्वयन श्री भुवनेश कुमार, विशेष सचिव मुख्यमंत्री श्री अमोद कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सरकार की ईमानदारी, नैतिकता, चरित्र की पोल

Posted on 07 February 2013 by admin

राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेष अध्यक्ष मुन्ना सिंह चैहान ने मुख्यमंत्री द्वारा लिये गये निर्णय की निन्दा करते हुये कहा कि पषुओं की तस्करी करने वाले गोरखपुर के के0सी0 पाण्डेय के खिलाफ कानून की कार्यवाही को रोकते हुये गोण्डा के ईमानदार, निष्ठावान, कर्तव्यनिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह राणा को हटाकर सरकार ने लोकतंत्र का गला घोंट दिया। इस घटना ने सरकार की ईमानदारी, नैतिकता, चरित्र की पोल खोल दी। मुख्यमंत्री को प्रदेष में कानून व्यवस्था को चुस्त दुरस्त करने के लिए पषुओं की तस्करी कर रहे के0सी0 पाण्डेय की लालबत्ती छीनकर उनके ऊपर कानूनी कार्यवाही करते न कि ईमानदार पुलिस अधीक्षक पर कानून की धज्जियां उड़ाते हुये गाज गिराते।
श्री चैहान ने आगे बताया कि गोण्डा के पुलिस अधीक्षक ने गोरखपुर के सपा के पदाधिकारी के0सी0 पाण्डेय के खिलाफ पषुओं की तस्करी करने पर सख्त कार्यवाही करने की शासन से सिफारिष भी की थी तथा उन्हें आरोपित करते हुये उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही के आदेष भी दिये थे। मुख्यमंत्री ने के0सी0 पाण्डेय के बचाव में कहा था कि पषुओं की तस्करी का आरोप बसपा सरकार के दौरान के0सी0 पाण्डेय पर लगा था जबकि के0सी0 पाण्डेय को दिसम्बर 2012 में पषुओं की तस्करी में आरोपित किया गया था। पुलिस अधीक्षक ने उनके ऊपर कार्यवाही करते हुये गिरफ्तारी का आदेष दिया था जिसका खामियाजा श्री राणा को उठाना पड़ा फलस्वरूप सरकार ने तत्काल प्रभाव से गोण्डा के पुलिस अधीक्षक पद से हटा दिया। इससे सरकार की नीति, नियत, और चरित्र का पता चलता है।
राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेष प्रवक्ता प्रो0 के0के0 त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि जनता के प्रति ईमानदार, निष्ठावान, कर्तव्यनिष्ठ अधिकारियों के ऊपर गाज गिराने से पहले सरकार अपने  गिरेबान को भी देखें। सरकार जनता के बीच दिन-प्रतिदिन इकबाल खोती जा रही है। सरकार को जनता के बीच अपने इकबाल को कायम करने के लिए ईमानदार, निष्ठावान व कर्तव्यनिष्ठ अधिकारियों को उनके कार्यों के लिए पुरस्कृत किया जाना चाहिए न कि उनके खिलाफ कार्यवाही करें। राष्ट्रीय लोकदल का मानना है कि आगामी लोकसभा चुनाव में सरकार द्वारा किये गये जनविरोधी कार्याें का हिसाब किताब जनता एकमुस्त चुकता करेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

जनपद हरदोई का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया

Posted on 07 February 2013 by admin

राष्ट्रीय लोकदल मध्य उ0प्र0 के अध्यक्ष राकेष कुमार ंिसह “मुन्ना“ ने संगठन को गतिषील बनाने व सदस्यता अभियान को सफल बनाने की दृष्टि से प्रदेष अध्यक्ष मुन्ना सिंह चैहान की सहमति से श्री आदित्य विक्रम सिंह को जनपद हरदोई का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है।
मध्य उत्तर प्रदेष के अध्यक्ष राकेष कुमार सिंह “मुन्ना“ ने मनोनयन के उपरान्त आदित्य विक्रम सिंह को 12 फरवरी से 12 मार्च तक चलने वाले सघन सदस्यता अभियान को सुचारू रूप से संचालित करने तथा 12 फरवरी को राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा0 चै0 अजित सिंह जी का जन्मदिन संकल्प दिवस के रूप में मनाने का निर्देष दिया।
आदित्य विक्रम सिंह के मनोनयन पर कार्यकर्ताओं ने खुषी जाहिर की।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

February 2013
M T W T F S S
« Jan   Mar »
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728  
-->









 Type in