Archive | February 16th, 2013

निर्वाचित सदस्यों की सूची जारी की

Posted on 16 February 2013 by admin

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा0 लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने आज उ0प्र0 से पार्टी की राष्ट्रीय परिषद के लिए निर्वाचित सदस्यों की सूची जारी की। प्रदेश प्रवक्ता एवं सदस्य विधान परिषद हृदयनारायण दीक्षित ने बताया कि उत्तर प्रदेश से पार्टी की राष्ट्रीय परिषद के लिए निर्वाचित सदस्यों में समीर सिंह, शेषनारायण मिश्रा, केशव प्रसाद मौर्य, श्रीमती कृष्णा पासवान, शिव प्रताप शुक्ला, हृदयनारायण दीक्षित, जयपाल सिंह, हरद्वार दुबे, धर्मपाल सिंह, सुरेश खन्ना, राम सकल, जयप्रकाश चतुर्वेदी, राजेश अग्रवाल, रामनरेश अग्निहोत्री, बांके लाल सोनकर, विभूति नारायण सिंह, गोविन्दनारायण शुक्ला, केदार नाथ सिंह, लक्ष्मण आचार्य, एम0पी0 सिंह, लालबहादुर सिंह, प्रभुनाथ चैहान, श्रीमती सीमा द्विवेदी, मनोज सिन्हा, श्रीराम चैहान, जय प्रताप सिंह, लल्लन त्रिपाठी, इन्द्रजीत मिश्रा, अरविन्द सिंह, पी0एन0 पाठक, संजीव राय, श्रीमती नीलम सोनकर,  गजेन्द्र सिंह, वीरेन्द्र सिंह मस्त,  भरत सिंह,  दिवाकर सेठ,  वीरेन्द्र कुमार तिवारी, सत्यदेव सिंह, रमापति शास्त्री, सुभाष त्रिपाठी, लोकेन्द्र प्रताप सिंह, शरद बाजपेयी, रामाशंकर सिंह, ओम प्रकाश सिंह, जनार्दनप्रसाद मिश्रा, डाॅ0 सुशीलचन्द्र त्रिवेदी, श्रीमती पूर्णिमा वर्मा, श्रीमती उषा रावत, रविन्द्र शुक्ला, अजय सिंह पटेल, लक्ष्मीकान्त बजाज, ओम प्रकाश श्रीवास्तव, चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय, बाबूराम निषाद, श्रीमती कमलावती सिंह, सुब्रत पाठक, श्रीमती सरिता भदौरिया, आशुतोष वाष्र्णेय, पुरूषोत्तम खंडेलवाल, कुबेर सिंह अगरिया, श्यामनन्दन सिंह, श्रीमती बेबीरानी मौर्या, राजीव कुमार सिंह, महाराज सिंह, सूर्य प्रकाश पाल, अशोक गोयल, अशोक कंसल, श्रीमती लज्जारानी गर्ग, राजेन्द्र कुमार, जगदीश चैधरी, भूपेन्द्र सिंह, राकेश सिंह, महावीर सिंह, हरपाल सिंह, नवाब सिंह नागर, ओम प्रकाश, श्रीमती कान्ता कर्दम, जसवन्त सैनी के नाम सम्मिलित है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

वसन्तोत्सव -2013

Posted on 16 February 2013 by admin

dsc08682वसन्तोत्सव हमारी संस्कृति है। वसन्तपंचमी को ज्ञान की देवी माँ सरस्वती की पूजा होती है यह उनका जन्मदिन है। आज कमल ज्योति कार्यालय पर ‘‘वसन्तोत्सव -2013’’ के अवसर पर वरिष्ठ साहित्यकार विधान परिषद सदस्य हृदय नारायण दीक्षित ने कही।
वसन्तोसव कार्यक्रम माँ सरस्वती का पूजन, हवन, आराधना हुइ। कमल ज्योति के प्रकाशक पूर्व विधान परिषद सदस्य श्यामनन्दन सिंह ने पूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कलम के सिपाहियो को माँ सरस्वती की आराधना से ताकत मिलती है।
इस अवसर पर विनोद पाण्डेय, विधान परिषद सदस्य, लक्षमण चैधरी, विजय बहादुर पाठक, अखिलेश वाजपेयी, डा0 विजय कर्ण, अशोक तिवारी, राजेन्द्र तिवारी, अनूप गुप्ता, गोपाल कृष्ण पाठक, मैथलीशरण शुक्ल, सच्चिदानन्द राय, आनन्द शाही, सुरेश गुप्ता, अमर सिंह, ओमप्रकाश, राधेश्याम, आदि प्रमुख व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रबन्ध, समाचार सम्पादक राज कुमार ने किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

म्यूजि़कल थ्रिलर है फिल्म प्यार में ऐसा होता है

Posted on 16 February 2013 by admin

’दिसंबर से लेकर फरवरी तक का समय प्यार की भीगी फुहार लाता है, जिसकी मस्ती में
बाॅलीवुड भी डूबा रहता है। इस दौरान कई रोमांटिक फिल्में रिलीज़ होती हैं।
कुछ हिट होती हैं और कुछ को दर्षक नहीं मिलते, लेकिन डायरेक्टर राजेष
कुमार का दावा है कि उनकी फिल्म प्यार में ऐसा होता है दर्षकों की पसंद के
पैमाने पर सौ फीसदी खरी उतरेगी क्योंकि इस फिल्म में सिर्फ प्यार ही नहीं, रहस्य
और रोमांच भी है, जिसमें सेक्स, म्यूजि़क और हाॅरर का काॅकटेल जोड़ा गया
है इसलिए यह फिल्म अब हाईवोल्टेज थ्रिलर का रूप ले चुकी है।’

’     यह कहानी काॅलेज के स्टूडेंट्स के आसपास घूमती है, जो प्यार, खूबसूरती
और चंचलता में फंसकर बिना सोचे-समझे कदम उठा लेते हैं जिसका असर उनकी लाइफ
और परिवार की शांति को भंग करता है। यह फिल्म इसी तरह से एक हादसे को जन्म
देती है जिमसें फंसकर दो परिवार आत्महत्या कर लेते हैं और नतीजा उस वाक्या से
जुड़े स्टूडेंट्स को भुगतना पड़ता है। इस फिल्म में काॅलेज से जुड़े लड़के
और लड़कियों की रीयल लाइफ, प्यार, हंसी-मज़ाक, ईष्र्या और खेल खेल में
जिंदगियां कैसे तबाह हो जाती हैं, दर्शाया गया है। ’

’    फिल्म में छह गीत हैं जिसका टाइटल गीत कुणाल गांजावाला और सुजाता
मजूमदार की आवाज़ में है। नीरज श्रीधर और सुजाता की आवाज़ में
बत्तियां-शत्तियां एक क्लब साॅन्ग है। सिर्फ इतना ही नहीं, परदे पर गरमाहट फैलाने
के लिए एक गीत आइटम गर्ल रोज़लीन खान पर भी फिल्माया गया है और यही वो
खास गीत होगा जो शीला, शालू, मुन्नी, चमेली आदि आइटम नंबर्स की ऐसी की
तैसी करने वाला है। शीला की मां की आंख, मुन्नी की ऐसी की तैसी नाम का यह
गीत भी सुजाता की ही आवाज़ में है जिन्होंने पहली बार आइटम गीत गाया है।
फिल्म के एक प्रणय गीत तुम प्यार की बरसात याद रखना में प्यार, श्रृंगार और
फुहार की रसलीलाएं हैं, जो भरी बरसात में प्यार का मीठा अहसास जगाती हैं। ओ
जाने वफा गीत जावेद अली और सुजाता की सोजभरी आवाज़ में है।’

’   महक म्यूजि़क मीडिया के बैनर तले बनी इस फिल्म के निर्माता राजेश कुमार व
अफसर खान हैं। कोरियोग्राफर सूरज भारती हैं। फिल्म के कलाकार हैं मोहम्मद
नाजि़म, अनामिका बाबा, रोहित राजावत, हिमानी शिवपुरी, रज्जाक खान, हरीश
चोपड़ा, शीला शर्मा, डाॅक्टर जयपाल बजाड़, सुजाता मजूमदार और वीरेंद्र मिश्र
हैं। ’

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन होगा

Posted on 16 February 2013 by admin

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी ने बताया है कि 17 पिछड़ी जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल कराने की मांग पर बल देने के लिए आगामी 16 फरवरी,2013 को समाजवादी पार्टी कार्यालय, 19 विक्रमादित्य मार्ग, लखनऊ में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन होगा। इसके संयोजक श्री गायित्री प्रसाद प्रजापति, विधायक होगें। सम्मेलन में मुख्य अतिथि श्री मुलायम सिंह यादव होगें। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव भी उपस्थित रहेगें।
समाजवादी पार्टी ने अपने चुनाव घोषणा पत्र-2012 में 17 पिछड़ी जातियेां राजभर, निषाद, मल्लाह, कहार, कश्यप, कुम्हार, धीमर, बिन्द, प्रजापति, धीवर, भर, केवट, बाथम, मछुआ,तुरहा, मांझी, गौड़ को अनुसूचित जाति में शामिल कराने का वायदा किया था। इन जातियों को अनुसूचित जाति की सुविधाओं का हकदार श्री मुलायम सिंह यादव ने अपने मुख्यमंत्रित्वकाल में 10 अक्टूबर,2005 को अधिसूचना जारी कर बना दिया था । परन्तु वर्ष 2007 में बसपा सरकार ने इन 17 पिछड़ी जातियों को अनुसूचित जाति को प्राप्त होनेवाली सुविधाएं समाप्त कर दी थी।
समाजवादी पार्टी सदैव सामाजिक न्याय की पक्षधर रही है। पिछड़े समाज को आगे बढ़ाने और उनके साथ न्याय के लिए श्री मुलायम सिंह यादव ने अनेक आंदोलन किए है और जेल यातना सही है। समाजवादी सरकार के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव बसपा कुशासन की शिकार जातियों के साथ न्याय करने को कृत संकल्पित है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

रक्तदान शिविरों के आयोजन की कार्य योजना बनाकर क्रियान्वयन सुनिश्चित कराया जाए

Posted on 16 February 2013 by admin

उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री संजय अग्रवाल ने समस्त जिलाधिकारियों एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जनपद के रक्तकोषों द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविरों के आयोजन की कार्य योजना बनाकर क्रियान्वयन सुनिश्चित कराया जाए। चैरिटेबिल संस्थाओं को भी स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित करने की अनुमति जिलाधिकारी एवं मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा किए जाने का प्राविधान अब कर दिया गया है। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि ब्लड यूनिट संग्रहण के निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष प्राप्ति करने के लिए हर सम्भव प्रयास किए जाएं। उन्होंने स्वैच्छिक रक्तदान पर जोर देते हुए कहा कि प्रतिस्थानी (रिप्लेसमेन्ट) रक्त संग्रहण तथा व्यवसायिक रक्त संग्रहण को पूरी तरह से समाप्त कर दिया जाए। उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान का लक्ष्य 90 प्रतिशत निर्धारित किया गया है, जिसकी प्राप्ति के लिए कार्य योजना के तहत विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों, युवा वर्ग, विद्यालयों तथा विश्वविद्यालयों के साथ समन्वय स्थापित कर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किए जाएं।
प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य आज योजना भवन में वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि जो ब्लड बैंक पूर्ण रूप से कार्य नहीं कर रहे हैं या अभी तक शुरु नहीं हुए हैं, उन्हें भी जल्द शुरु कराया जाए। उन्होंने कहा कि रक्तदान शिविर से लक्षित समूह को संवेदीकृत करने हेतु व्यापक जागरूकता अभियान भी चलाया जाए। उन्होंने कहा कि स्वैच्छिक रक्तदान शिविरों के आयोजन की कार्य योजना की प्रति परियोजना निदेशक, राज्य एड्स नियंत्रण सोसायटी को उपलब्ध कराई जाए।
परियोजना निदेशक राज्य एड्स नियंत्रण सोसायटी श्री आशीष गोयल ने बताया कि राज्य रक्त संचरण परिषद द्वारा स्वैच्छिक सेंटरों को दिए गए आउट डोर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर की अनुमति दिए जाने के फलस्वरूप मुख्य चिकित्साधिकारियों द्वारा वर्ष में दो स्वैच्छिक रक्तदान शिविरों, सम्बन्धित जिलाधिकारियों द्वारा वर्ष में 3 से 4 स्वैच्छिक रक्तदान शिविरों तथा एड्स नियंत्रण सोसायटी द्वारा वर्ष में 5 या अधिक स्वैच्छिक रक्तदान शिविरों के आयोजन की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। उन्होंने कहा कि रक्तकोष की उपलब्धियों की समीक्षा कर योजनाबद्ध तरीके से जनपद में स्वैच्छिक रक्तदान को बढ़ाने हेतु विभिन्न संस्थाओं का सहयोग लेते हुए आगामी डेढ़ माह में अधिक से अधिक कैम्प आयोजित कराए जाएं।
श्री गोयल ने निर्देश दिए हैं कि आजमगढ़, आगरा, इलाहाबाद, गौतमबुद्ध नगर, चित्रकूट, देवरिया, लखनऊ, कौशाम्बी, उन्नाव, वाराणसी आदि 43 जनपदों के मेडिकल काॅलेजों एवं अस्पतालों में नाको द्वारा स्वीकृत रिक्त चिकित्सक, टेक्निकल/नाॅन टेक्निकल पदों पर भर्तियां यथाशीघ्र पारदर्शिता से नियमानुसार कार्यवाही कर सुनिश्चित कराई जाए। उन्होंने कहा कि एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के विभिन्न घटकों के अन्तर्गत समय-समय पर संस्थाओं को आवंटित अग्रिम धनराशि के समायोजन की रिपोर्ट प्रत्येक त्रैमास के अन्त में उपयोगिता प्रमाण पत्र सहित प्रस्तुत की जाए।
वीडियो कांफ्रेंसिंग के समय मिशन निदेशक एन0आर0एच0एम0 श्री अमित घोष, एड्स कंट्रोल के अपर परियोजना निदेशक श्री संतोष कुमार एवं वित्त अधिकारी श्री मनोज तिवारी तथा संयुक्त निदेशक रक्त सुरक्षा डाॅ. अशोक शुक्ला सहित अन्य विभागीय अधिकारीगण उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

प्रदेष में 8125 मेगावाट विद्युत की आपूर्ति

Posted on 16 February 2013 by admin

उत्तर प्रदेष में आज दिन में पावर कारपोरेषन द्वारा 8125 मेगावाट विद्युत की आपूर्ति की जा रही है।
आज दिन में 2ः00 बजे राज्य विद्युत उत्पादन निगम के विद्युत गृहों से 2232 मेगावाट विद्युत का उत्पादन हो रहा था, जिसमें ओबरा से 358 मेगावाट, अनपरा से 1052 मेगावाट, हरदुआगंज से 196 मेगावाट तथा पारीछा से 626 मेगावाट विद्युत का उत्पादन हो रहा था। इसके अलावा 211 मेगावाट जलीय विद्युत का उत्पादन हो रहा था।
पावर कारपोरेषन द्वारा केन्द्रीय क्षेत्र से 3242 मेगावाट विद्युत आयात की जा रही थी। इसके अलावा को-जनरेषन से 800 मेगावाट, रोजा से 810 मेगावाट, बजाज इनर्जी से 359 मेगावाट तथा लैन्को से 471 मेगावाट विद्युत आयात की जा रही थी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

वसन्तोत्सव में विद्वानों ने किया संस्कृत भाषा को पढ़ने का आहवान

Posted on 16 February 2013 by admin

‘‘संस्कृत भाषा संस्कार, नैतिकता, प्रेम और सदाचार की भाषा है। संस्कृत का अध्ययन करने वाला व्यक्ति भविष्य में जीविका का साधन तो प्राप्त कर ही लेगा साथ ही उसे सुख एवं शान्ति भी प्राप्त होगी।
लखनऊ विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो0 ओम प्रकाश पाण्डेय ने ये विचार उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान द्वारा वसन्त पंचती के अवसर पर आयोजित समारोह में व्यक्ति किये। इस अवसर पर विद्यान्त डिग्री कालेज के डा0 विजय कर्ण ने कहा कि प्राचीनतम होते हुए भी संस्कृत में आधुनिक ज्ञान-विज्ञान के मूल सूत्र विद्यमान हैं। कानपुर से आई डा0 नवलता वर्मा ने कहा कि संस्कृत की लिपि देवनागरी है, इसमें शब्दों को जैसा लिखते हैं वैसा ही बोलते भी हैं। संस्थान के निदेशक श्री डी0 एस0 श्रीवास्तव ने भी संस्कृत भाषा के महत्व के बारे में अपने विचार व्यक्त किये।
इस अवसर पर कक्षा 6 से इण्टर अथवा समकक्ष तक के छात्र/छात्राओं की बालकथा कौमुदी पुस्तक से संस्कृत वाचन तथा बी0 ए0 एवं एम0 ए0/समकक्ष छात्र/छात्राओं की शिवराज विजय एंव कादम्बरी के शुकनाशोपदेश से संस्कृत श्रुत लेख प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। शाम्भवी कर्ण को प्रथम, आदर्श विद्यामन्दिर  की छात्रा जया सिंह को द्वितीय तथा आदर्श विद्या मन्दिर के ही छात्र अविरल सिंह को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। सैट डोमनिक के उत्कर्ष सिंह को सान्त्वना पुरस्कार दिया गया। पुरस्कार स्वरूप क्रमशः 1000 रूपये, 800 रूपये, 500 रूप्ये तथा 300 रूपये की धनराशि के साथ प्रमाण पत्र एवं संस्थान द्वारा प्रकाशित बाल साहित्य की चार-चार पुस्तकें संस्थान के निदेशक श्री डी0 एस0 श्रीवास्तव द्वारा पुरस्कृत छात्रों को प्रदान की गई।
इस अवसर पर संस्थान के अधिकारियों सहित प्रो0 ओम प्रकाश पाण्डेय, डा0 नवलता वर्मा, डा0 ब्रज भूषण ओझा तथा डा0 अशोक शतपथी उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

कुम्भ मेले में शाही स्नान के दिन बी.एस.एफ. के उच्चाधिकारी द्वारा उच्च न्यायालय के आदेश का उल्लंघन

Posted on 16 February 2013 by admin

आज़म खाॅं सख्त नाराज़, प्रधान मंत्री को लिखा पत्र

इलाहाबाद में चल रहे कुम्भ के दौरान आज शाही स्नान के दिन बी.एस.एफ. के एक उच्च अधिकारी द्वारा उच्च न्यायालय के आदेशों व अन्य नियमों का उल्लंघन किये जाने पर प्रदेश के नगर विकास मंत्री मोहम्मद आज़म खाॅं ने कड़े शब्दों में आपत्ति जताते हुए प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है।
प्रधानमंत्री को सम्बोधित अपने पत्र श्री आज़म खाॅं ने लिखा है कि उच्च न्यायालय ने निर्देंश दिये हैं कि शाही स्नान के दिन या विशेष मौकों पर कोई वी.आई.पी. मेला परिसर तथा स्नान स्थल पर नहीं जायेंगे और न ही उनके वाहन जायेंगे। लेकिन आज शाही स्नान के दिन प्रातःकाल बी.एस.एफ. के एक उच्च अधिकारी द्वारा उच्च न्यायालय के इस आदेश का उल्लंघन किया गया और उत्तर प्रदेश सरकार को एक नयी परेशानी का सामना करने के लिए विवश किया गया। इतना बड़ा अधिकारी अपने रूतबे और पद का दुरूपयोग करेगा तो क्या स्थिति उत्पन्न होगी, इसका अंदाज़ा लगाया जा सकता है। रेलवे स्टेशन पर हुयी दुर्घटना के बाद यह दूसरी घटना है जिसके फलस्वरूप मेला प्रशासन व प्रदेश सरकार को अप्रिय हालात का सामना करना पड़ा है।
अपने पत्र में श्री आज़म खाॅं ने प्रधानमंत्री से अनुरोध किया है कि वह तत्काल इलेक्ट्राॅनिक मीडिया अथवा जो भी माध्यम वह उचित समझें उसके ज़रिये यह संदेश देने का कष्ट करें कि मेला परिसर में वी.आई.पी.,वी.वी.आई.पी., नेतागण, पूॅजीपति, कार्पोरेट जगत के लोग, अधिकारी व ब्यूरोके्रट सभी उच्च न्यायालय के आदेशों का पालन करें और कुम्भ मेला परिसर व स्नान स्थलों पर प्रदेश सरकार को सुचारू व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग दें।
श्री खाॅं ने लिखा है कि कुम्भ मेले में बहुत बड़ी संख्या में श्रद्धालु स्नान के लिए आते हैं, जिनके लिए सुचारू व्यवस्था करना, स्नान कराना और हिफ़ाजत के साथ उन्हें वापस लौटाना एक बहुत बड़ी चुनौती है। विगत 10 फरवरी को इलाहाबाद स्टेशन पर हुयी अप्रिय घटना का जि़क्र करते हुए उन्होंने कहा कि इस घटना ने प्रदेश सरकार की सारी मेहनत पर पानी फेर दिया है। इसलिए यह बहुत ही ज़रूरी है कि कुम्भ के सिलसिले में उच्च न्यायालय के आदेशों व अन्य प्रचलित नियमों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित कराया जाये।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Construction Work in Progress on KMC Varsity

Posted on 16 February 2013 by admin

Rs. 9.59 Cr. Handed Over to UPRNN

An amount of Rs. 9.59 crore has been made available to the UP Rajkiya Nirman Nigam (UPRNN) for constructing buildings of the Khwaja Muinuddin Chishti (KMC) Urdu, Arabi-Farsi University. So far, a total amount of Rs. 171 crore has been handed over to the UPRNN, which has been spent on construction works.

The Vice Chancellor of the university, Dr. Anis Ansari, gave this information here today. He said that the state government had so far made available Rs. 17.84 crore against the budget of Rs. 25 crore allocated in the current financial year. Of this released amount, Rs. 8.25 crore had been spent by the UPRNN. Keeping this in view, the remaining amount of Rs. 9.59 crore had also been released to the UPRNN. This amount is likely to be spent by the end of this month, he added.

Dr. Ansari said that sincere efforts were being made not only to get released the remaining 08 crore amount of the university’s annual budget of Rs. 25 crore, but also receive an additional fund of at least Rs. 150 crore from the state government.

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

प्रादेशिक पुष्प प्रदर्शनी के तहत गृह वाटिका एवं बंगलों की जजि़ंग 16 व 17 फरवरी को

Posted on 16 February 2013 by admin

दिनांक 23 व 24 फरवरी, 2013 को राजभवन के हरित प्रांगण में आयोजित की जा रही प्रादेशिक फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी के अन्तर्गत गृहवाटिका एवं बंगलों की जजि़ंग 16 व 17 फरवरी 2013 को निर्णायकों द्वारा की जायेगी।
यह जानकारी अवैतनिक सचिव, प्रादेशिक फल-शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी समिति डा0 एस0बी0 शर्मा ने आज यहां दी है। उन्होंने कहा कि आयोजित की जा रही पुष्प प्रदर्शनी में गृहवाटिका एवं बंगलों की प्रतियोगिता में मुख्य रूप से सेना, रेलवे, एच0ए0एल0, लखनऊ विकास प्राधिकरण, आवास एवं विकास परिषद, एस0आई0सी0सी0एल0 सहारा शहर, लखनऊ, अंसल ए0पी0आई0, सुशान्त गोल्फ सिटी, लखनऊ तथा विभिन्न सरकारी एवं अर्द्ध सरकारी संस्थान प्रतिभाग करेंगे।
डा0 शर्मा ने कहा कि जजि़ंग कार्य सम्पादित करने के लिए निर्णायक मण्डल में केन्द्रीय व प्रादेशिक स्तर के औद्यानिक संस्थानों के वैज्ञानिक, प्रदेश के कृषि विश्वविद्यालयों एवं उद्यान विशेषज्ञ प्रतिभाग करेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

February 2013
M T W T F S S
« Jan   Mar »
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728  
-->









 Type in