Archive | February 4th, 2013

किसान व गरीब का विकास सरकार की प्राथमिकता: मुख्यमंत्री

Posted on 04 February 2013 by admin

उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश की ओर अग्रसर: अखिलेश यादव

dscn0561उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि प्रदेश के समग्र विकास को प्राथमिकता देते हुए वृहद स्तर पर राज्य में विकास योजनाएं लागू की गई हैं। प्रदेश सरकार किसानों व गरीबों के विकास पर विशेष ध्यान देते हुए उनकी समृद्धि के लिए हर सम्भव प्रयास कर रही है। इसीलिए प्रदेश के बजट में किसानों व गांवोें के विकास के लिए यथा सम्भव अधिक धनराशि प्राविधानित की गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि समग्र विकास हेतु शांति, सुरक्षा, कानून व्यवस्था का सुदृढ़ होना जरूरी है, जिसके प्रति प्रदेश सरकार संवेदनशील है और इस दिशा में निरंतर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।
मुख्यमंत्री आज जनपद आजमगढ़ में एक मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने के उपरान्त पत्र-प्रतिनिधियों से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार अपनी सभी घोषणाओं को शत-प्रतिशत पूरा करने व सभी फैसलों पर अमल कर रही है। सरकार द्वारा संचालित जनहित की सभी योजनाओं को आगामी बजट में शामिल किया जायेगा। साथ ही उन्हें अधिक जनकल्याणकारी, लाभपरक, सहज, सरल और सशक्त बनाया जायेगा। किसानों के हितों पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि सरकार कृषि नीति किसानों की आम राय और उनके सुझावों से बनाती है। जहां भी किसानों को उनकी जमीन का मुआवजा दिया गया है, उनकी सहमति के उपरान्त ही दिया गया है।
श्री यादव ने कहा कि किसानों और नौजवानों को रोजगार की आवश्यकता है। रोजगार के अवसरों के लिए प्रदेश सरकार की सकारात्मक पहल जारी है। उन्होंने कहा कि पुलिस बल सहित अन्य भर्तियां भी शीघ्र होंगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि प्रदेश में रोजगार के नये अवसर सृजित किये जा रहे हैं। नई उद्योग नीति बनाई गयी है ताकि उद्योगपति यहां आकर उद्योग लगायें और बेरोजगारों को रोजगार मिले। बेरोजगारी भत्ता योजना से युवाओं में निराशा दूर हुई है।
मुख्यमंत्री ने बालिका शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि एक बालिका के शिक्षित होने से पूरा परिवार शिक्षित होता है। प्रदेश सरकार ने इसी बात को दृष्टिगत रखते हुए ‘कन्या विद्याधन योजना’ व ‘हमारी बेटी-उसका कल’ योजना संचालित की है, जिससे धनाभाव के कारण गरीब परिवार की बालिकाएं शिक्षा से वंचित न होने पाएँ। मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि प्रदेश में महिला सुरक्षा हेतु वूमेन पावर लाइन 1090 सर्विस तथा इमरजेन्सी मेडिकल ट्रांसपोर्ट हेतु ‘समाजवादी स्वास्थ्य सेवा’ चलाई जा रही है, जो 108 नम्बर डायल करने पर 24 घण्टे उपलब्ध है। जिसके सार्थक परिणाम आ रहे हैं।
श्री यादव ने आजमगढ़ के स्थानीय विकास की चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार पूर्वांचल समेत पूरे प्रदेश के समन्वित विकास हेतु सतत प्रयासरत है।
इससे पूर्व, मुख्यमंत्री ने स्टाम्प, न्यायालय शुल्क पंजीयन एवं नागरिक सुरक्षा मन्त्री श्री दुर्गा प्रसाद यादव के आवास पर आयोजित प्रीतिभोज में भाग लिया और उनके नवविवाहित पुत्र एवं पुत्रवधू को आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर लोक निर्माण मंत्री श्री शिवपाल सिंह यादव सहित प्रदेश मंत्रिमण्डल के कई सदस्य मौजूद थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

‘जैन धर्म का प्रमुख केन्द्र थी फतेहपुरसीकरी’ पुस्तक लोकार्पित

Posted on 04 February 2013 by admin

18वरिष्ठ पत्रकार डॉ. भानु प्रताप सिंह की पुस्तक ‘जैन धर्म का
प्रमुख केन्द्र थी फतेहपुरसीकरी’ का ताज साहित्य उत्सव में लोकार्पण करते बाएं
से मेयर हरविजय सिंह बाहिया, इंद्रजीत आर्य, डॉ. भानु प्रताप सिंह, अशोक जैन
सीए, राहुल देव, पीयूष पांडे, अरविन्द जोशी, अलोक पुराणिक, चंडीदत्त शुक्ल,
अविनाश वाचस्पति, प्रतीक पांडे।

फ्लैग.. पत्रकार डॉ. भानु प्रताप सिंह की किताब पर ताज साहित्य उत्सव में हुई
चर्चा

खोजपूर्ण खबरों के बाद हुआ था उत्खनन 1000 साल प्राचीन जैन प्रतमिाएं मिली थीं सीकरी के इतिहास पर नई रोशनी पड़ी इतिहास के छात्रों के लिए संग्रहणीय

वरिष्ठ पत्रकार डॉ. भानु प्रताप सिंह द्वारा लिखित पुस्तक ‘जैन धर्म का
प्रमुख केन्द्र थी फतेहपुरसीकरी’ का लोकार्पण डीपीएस, शास्त्रीपुरम में चल रहे
ताज साहित्य उत्सव में किया गया।

मेयर इन्द्रजीत आर्य, प्रसिद्ध भाषाविद, टीवी एंकर राहुल देव, दिल्ली विवि में
प्राध्यापक, आर्थिक विषयों के जानकार और ज्योतिषवेत्ता आलोक पुराणिक, प्रख्यात
व्यंग्यकार, लोकप्रिय हिन्दी ब्लॉगर चर्चित ब्लॉग नुक्कड़ के मॉडरेटर अविनाश
वाचस्पति, युवा लेखक, कवि, सम्पादक, ब्लॉगर, भास्कर के फीचर सम्पादक चंडीदत्त
शुक्ल, पहले हिन्दी ब्लॉग और जय हो के संस्थापक प्रतीक पांडे, अरविन्द जोशी,
पत्रकार, लेखक पीयूष पांडे, ताज साहित्य उत्सव के जनक और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी
हरविजय सिंह बाहिया, समाजसेवी अशोक जैन सीए आदि ने पुस्तक का लोकार्पण किया।
बीआरए विवि के इतिहास एवं संस्कृति विभागाध्यक्ष  और पूर्व कुलपति प्रो. सुगम
आनंद थोड़ा विलम्ब से आए।

बदल सकता है सीकरी का इतिहास
इस मौके पर अशोक जैन सीए ने कहा कि दैनिक जागरण, अमर उजाला, हिन्दुस्तान के
बाद डॉ. भानु प्रताप सिंह इस समय ‘द सी एक्सप्रेस’ के समाचार सम्पादक हैं।
फतेहपुरसीकरी के सम्बन्ध में खोजपूर्ण रिपोर्टिंग की। उस आधार पर पुरातत्व
विभाग ने खोजबीन की और फतेहपुरसीकरी के इतिहास पर नई रोशनी पड़ी। यह तथ्य
उद्घाटित हुआ कि एक हजार साल पहले फतेहपुरसीकरी जैन धर्म का प्रमुख केन्द्र
थी। यह पुस्तक इतिहास के विद्यार्थियों और नए पत्रकारों के उपयोगी है। अगर
व्यापक खोजबीन हो तो सीकरी का इतिहास भी बदल सकता है। उत्खनन में मिली
मूर्तियों के लिए उनके प्रयासों से सीकरी में संग्रहालय बनाया जा रहा है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

चुनाव के समय किये गये सभी वायदे पूरे किए जाएगें

Posted on 04 February 2013 by admin

3-02-aसमाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने आज यहाॅ आश्वस्त किया कि अधिवक्ता समाज से चुनाव के समय किये गये सभी वायदे पूरे किए जाएगें। अधिवक्ता के लिए पेंशन एवं चिकित्सा की व्यवस्था होगी। उनके चेैम्बरों के निर्माण के लिए सरकार व्यवस्था करेगी। अधिवक्ताओं ने पिछले पाॅच साल बसपा कुशासन के खिलाफ और लोकतंत्र के पक्ष में जो संघर्ष किया है, उसे भुलाया नही जा सकता है। सरकार उन्हें भरपूर सम्मान देगी।
श्री अखिलेश यादव आज पार्टी कार्यालय 19, विक्रमादित्य मार्ग, लखनऊ में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गौरव भाटिया की अध्यक्षता में हुई, समाजवादी अधिवक्ता सभा की राष्ट्रीय एवं राज्य कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी एवं प्रदेश सचिव श्री एस0आर0एस0यादव भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री जी का फूलमालाओं से स्वागत किया गया।
3-02-bअधिवक्ताओं ने कहा कि उनके समाज की इच्छा है कि श्री मुलायम सिंह यादव को दिल्ली में इतनी ताकत मिल जाए कि केन्द्र में समाजवादी नीतियाॅ लागू हो सकें। 2014 के लोकसभा चुनावों में भी अधिवक्ता समाज सन् 2012 के विधानसभा चुनावों के परिणामों को दुहराएगा। अधिवक्ताओं ने कृतज्ञतापूर्वक याद किया कि श्री मुलायम सिंह यादव ने ही अधिवक्ताओं को सम्मान के साथ जीने का अधिकार दिया था। उन्होंने एक अरब 22 करोड़ रूपए अधिवक्ताओं के कल्याण निधि में दिए थे। मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने वर्ष 2012-13 के बजट में 40 करोड़ रूपए अधिवक्ता कल्याण निधि के लिए दिए हैं। इसलिए अधिवक्ता समाज प्रदेश के कोने-कोने में सरकारी उपलब्धियों को पहुॅचाएगें।
श्री अखिलेश यादव ने अपने सम्बोधन में कहा कि यद्यपि पिछली सरकार के कुशासन और जन धन की लूट के चलते राज्य में संसाधन की कमी है तथापि विकास मंें पीछे नहीं रहेंगे। उत्तर प्रदेश को आगे बढ़ाएगें। आगरा में हाल में सम्पन्न समिट में प्रदेश में निवेश की बेहतर सम्भावनाएं जगी हैं। उद्यमियों का विश्वास प्रदेश में सरकार की नीतियों पर बढ़ा है। उ0प्र0 सरकार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग छेड़ रखी है। कोई भी भ्रष्टाचारी कानूनी शिंकजे से बच नहीं पाएगा।
श्री यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी ही एकमात्र ऐसा राजनीतिक दल है जिसकी सरकारों में अधिवक्ता कल्याण को सर्वाधिक महत्व दिया गया है। समाजवादी सरकार के समय प्रदेश के प्रत्येक जनपद में अधिवक्ता कक्षों का निर्माण हुआ है और अधिवक्ता कल्याण की योजनाए लागू की गई। समाजवादी पार्टी के चुनाव घोषणापत्र में जो वायदें हैं, उन्हें जल्दी ही पूरा किया जायेगा। उन्होंने इस संदर्भ में पूर्व महाधिवक्ता एवं समाजवादी पार्टी के राज्य सभा संासद स्व0 वीरेन्द्र भाटिया का स्मरण किया कि उन्होंने अधिवक्ता समाज को पार्टी से जोड़ने और उनके हित के सुझाव देकर सराहनीय कार्य किया था।
इस अवसर पर अधिवक्ता समाज ने कई प्रस्ताव पारित कर अपनी समस्याओं की ओर मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्शित किया और अधिवक्ताओं के हित में सुझाव भी दिए। बैठक में राष्ट्रीय महासिचव श्री देवी बक्स सिंह, एवं श्री विनय प्रताप सिंह यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री सहजराम यादव एवं श्री उमाशंकर श्रीवास्तव, प्रदेश महासचिव श्री बालेश्वर चतुर्वेदी, सहित सर्वश्री किशोरी लाल, मनोज मिश्रा, विनोद पाण्डेय, कर्नल सत्यवीर सिंह यादव, हरिहर दुबे, जयसिंह, हाजी मो0 इस्लामुद्दीन, आसिद अली, सुश्री शशी पाठक, सुश्री दरवेश सिंह, मो0 आसिफ, सत्यव्रत जनार्दन, विमल किशोर श्रीवास्तव, यशवीर सिंह आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Shri Adhir Ranjan Chowdhury, Hon’ble Minister of State for Railways inspects Kumbh Mela arrangements and Allahabad Jn. Station

Posted on 04 February 2013 by admin

honble-minister-of-state-for-railways-shri-adhir-ranjan-chowdhury-discussing-about-the-kumbh-mela-arranagements-with-shri-alok-johri-general-manager-north-central-railwayShri Adhir Ranjan Chowdhury, Hon’ble Minister of State for Railways inspected today the Allahabad Jn. Station and Kumbh Mela arrangements of railways during his visit to Allahabad. On the occasion Hon’ble Minister inspected the various passenger facilities being developed by North Central Railway for Kumbh Mela pilgrim rush including directionwise colour coded passenger enclosures and facilities provided in them along with that Shri Chowdhury also asked the officers about the details regarding display boards and announcement systems for public information dessimnation system. During the inspection Shri Alok Johri, General Manager, North Central Railway explained about the traffic movement plan to Hon’ble Minister.
honble-minister-of-state-for-railways-shri-adhir-ranjan-chowdhury-talking-to-passengers-at-allahabad-2During the inspection Shri Adhir Ranjan Chowdhury also saw Platforms, Janahaar, crew lobby, and newly installed escalators on the station. Shri Chowdhury also talked to passengers regarding quality of food items in Janahaar and discussed with loco pilots present in crew lobby about the facilities available to them. Hon’ble Minister also saw the additional CCTV arrangements installed for strenthening security at Allahabad Jn. station. Shri Chowdhury directed the officials to ensure cleanliness during ensuing peak days of mela rush. During inspection he also took the views of general passengers about mela arrangements by railways. Shri Adhir Ranjan Chowdhury, Hon’ble Minister of State for Railways also inspected the facilities provided by North Central Railway in Sangam Mela area like ticket windows and had the views of passengers available there about these facilities.
On the occasion while talking to media persons he expressed satisfaction over the arrangements and said that the directionwise colour coding system is a very good and innovative effort of North Central Railway.
Shri Harindra Rao, Divisional Railway Manager, Allahabad Division, Principal Head of departments of North Central Railway headquarter alongwith officers of Allahabad division and were present on the occasion.

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

कम्बल एवं शाल वितरण किया गया

Posted on 04 February 2013 by admin

समाजवादी पार्टी के तत्वाधान में स्वामी विवेकानन्द की स्मृति पर ओ0सी0आर0 भवन प्रागण में समाजवादी पार्टी के विधायक श्री रविदास मेहरोत्रा की अध्यक्षता में आयोजित श्रद्धाजलि समारोह का आयोजन किया जिसमें निराश्रित विधवा, वृद्धाओं, विकलागों कमजोर वर्ग के लोगों को कम्बल एवं शाल वितरण किया गया।

img_4435

श्री मेहरोत्रा ने कहा कि समाज के सबसे कमजोर लोग निराश्रित विधवाओं, बेसहारा, विकलांग, असहाय वृद्ध, शोषित पीडि़त बीमार तथा कमजोर लोगों की मदद ईश्वर की सच्ची पूजा है। ऐसे लोगों की मदद के लिए हम सबको मिलकर उनकी मदद के लिए आगे आना होगा।
श्री मेहरोत्रा ने बड़ी संख्या में आयी निराश्रित विधवाओं, बेसहारो विकलागों, वृद्धओं के पेंशन, के फार्म अत्यधिक निर्धन बीमार लोगों के इलाज के लिए अनुदान तथा गरीबों की कन्या के विवाह हेतु आर्थिक सहायता, के फार्म भरे तथा उनकी अन्य समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों से वार्ता की।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

पिछले पांच वर्ष लोकतंत्र समाप्त हो गया था

Posted on 04 February 2013 by admin

dsc_0039प्रदेश के ग्राम्य विकास मंत्री अरविन्द सिंह गोप ने आज यहॉ कहा कि समाजवादी पार्टी आम कार्यकर्ताओ को ज्यादा तवज्जो देती है क्योंकि इन्ही की बदौलत विधायक व सांसद बनते है कार्यकर्ता बूथ पर बस्ता लगाने से लेकर लाटी तक खाता है। उसके इस कार्य को भुलाया नही जा सकता है। जो इसे भूला देता है उसका राजनीतिक भविष्य खत्म हो जाता है।
सुलतानपुर में निर्विरोध निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष पृथ्वीपाल यादव को पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण समारोह को सम्बोधिक करते हुए श्री गोप ने कहा कि पिछले पांच वर्ष लोकतंत्र समाप्त हो गया था। बसपा सरकार ने ऐसे काम किया कि उसके आधे मंत्री जेल चले गये और अभी और कुछ तैयारी में है। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में कान्ति रथ निकला तो वह हाथी को बैठा के ही दम लिया। उनकी मेहनत से प्रदेश मे बहुमत की सरकार बन सकी । उन्होनें कहा कि आजादी के बाद नेतासुभाषचन्द बोस हुए थे।
उनके बाद किसी को नेताजी कहा गया तो वह मुलायम सिंह यादव है। विपक्षी भी आज उन्हें नेताजी कहकर ही पुकारते है। उन्होंने कहा कि हमें अब दिल्ली का इंतजार है। दिल्ली के बनते बिगडते समीकरण में मुलायम सिंह यादव का चेहरा ही सबसे साफ है। २०१४ का मिशन बिना मुलायम सिंह यादव के पूरा नही होगा। दिल्ली की कुर्सी जिस दिन किसान नेता मुलायम सिंह को मिली उस दिन से गरीब खुशहाल होगा। उन्होने पाटी जनो से विकास का रिकार्ड बनाने का आहवान करते हुए कहा कि देश में विकास का नक्शा प्रकाशित हो तो उसमें उ०प्र०नम्बर एक पर हो।
ग्राम्य विकास मंत्री ने कहा कि वह सुलतानपुर ने पहली बार किसी आम कार्यकर्ता को निर्विरोध अध्यक्ष चुन कर इतिहास कायम किया है। इस लिए जिला पंचायत को आदर्श बनाने में हर सम्भव मदद करेगें। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री बनने के साथ ही विकास का काम शुरु हो गया था। अभी दस माह में ही ७५ फीसदी काम हो चुके है। सरकार के साथ ही कार्यकर्ता भी गांव में जाकर गरीबों की मदद करके पाटी के मूल चरित्र को बताने का काम करें।
जिले के मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र कुमार ने प्रभारी जिलाधिकारी के रुप में जिला पंचायत अध्यक्ष को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस मौके पर विधायक अनूप सण्डा, अरुण वर्मा, अबरार अहमद, संतोष पाण्डेय, राम चन्द्र चैधरी, पूर्व विधान सभा सदस्य शैलेन्द्र प्रताप सिंह, जिलाध्यक्ष रघुवीर यादव, राणा अजीत प्रताप सिंह, चेयरमैन कोआपरेटिव बैक धर्मेन्द्र सिंह बब्लू भपटा आदि ने सम्बोधित किया। संचालन अनिल द्विवेदी ने किया। इस मौके पर हैदर हुसैन, ज्ञान प्रकाश, संतोष राना, ओ० पी चैधरी, अशोक वर्मा आदि मौजूद रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

अधिकारियों से मिली भगत कर अवैध तरीके से हासिल

Posted on 04 February 2013 by admin

पयागीपुर क्षेत्र में स्थित गाटा संख्या १२ बिना किसी अधिग्रहण आदेश के १९५९ मे बिजली विभाग ने तत्कालीन कलेक्ट्रेट अधिकारियों से मिली भगत कर अवैध तरीके से हासिल कर लिया था उक्त भूमि के काश्तकारो के बीच यह प्रचारित करवाया कि यहां बडे पावरहाउस का निर्माण होगा पर ऐसा नही हुआ । जबकि कानून के अनुसार जिस किसान की भूमि सरकार जिस कार्य के लिए अधिग्रहीत करती है दस वर्ष मे वह कार्य न कर पाने की स्थित मे जमीन पुनरू किसान को वापस कर दे । फिर लगभग २८ बीघे मे फैले इसी भू भाग पर २३ वर्ष पूर्व नगरपालिका ने अपना हक जताना शुरु किया ।
ट्रान्सर्पोट नगर का शिलापट लगाकर चार फुट की उहृचाई देकर दिवाल का निर्माण कार्य प्रारम्भ किया इसी बीच बिजली विभाग ने दीवानी न्यायालय सुलतानपुर मे पालिका के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करवाकर कार्य को रोकवा दिया था । नगर पालिका ने बिजली विभाग से २लाख चैरान्वे हजार में ५ बीघा १० बिस्वा सुलह के जरिए अपने नाम करा लिया था जबकि कानून के अनुसार बिजली विभाग गाटा संख्या १२ का मालिक नही था । उक्त भूमी के काश्तकार रहे फैय्याज हुसैन के पुत्र एजाज अहमद निवासी खैराबाद ने १९ जनवरी को इस सम्बन्ध मे विभिन्न बिन्दुओं पर जनसूचना जिलाधिकारी एवं उपजिलाधिकारी सदर से मांगी है एवं प्रशासन से अपनी मांग मे अवगत करवाया है कि इसका मुकदमा हाईकोर्ट की लखनउहृ बेंच रिट संख्या ७९२२ध्१२ के तहत विचारा धीन है ।
पालिका द्वारा मौके पर करवाये जा रहे इस अवैध निर्माण को रोका जाय जिसका मानचित्र भी नही स्वीकृत । उक्त मामले मे महर्षिरमण संस्थान के अध्यक्ष दीपक मिश्रा ने बताया एजाज अहमद समेत पयागीपुर क्षेत्र के दर्जन भर किसानो की जमीने इसमे गई है जिसका किसी भी किसान को कोई मुवावजा नही मिला इसकी शिकायत भी मुख्यमंत्री से की गई थी तथा मौके पर नगर पालिका परिषद द्वारा करवाये जा रहे अवैध निमार्ण कार्य को तत्काल रोकवाने की मांग जिला प्रशासन एवं शासन से किया जा रहा है ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

श्रमायुक्त कार्यालय पूर्णतया सुविधा भोगी बन गुमनामी मे खो गया है

Posted on 04 February 2013 by admin

जनपद सुलतानपुर मे श्रमायुक्त कार्यालय पूर्णतया सुविधा भोगी बन गुमनामी मे खो गया है हर क्षेत्र में मजदूरो का शोषण हो रहा है श्रम कानून बेमानी साबित हो रहे है ।
गौरतलब हो कि जनपद मे एक अतिमहत्व पूर्ण कार्यालय समाज के अति निचले तबके को न्याय और श्रमानुसार पारिश्रमिक दिलाने वाला है तो मगर आम आदमी और मीडिया से किनारे कर । हद तो तब हो जाती है जब अखबारो मे छपी खबरो पर कार्यवाही करने और सक्रियता बढाने के बजाय खबर नबीसो से मुखबिरी की लिखित आशा की जाती है । अपने कर्तव्यों से विमुक्त होने और कार्यवाही न करने पर जरा भी अफसोस नही होता और स्वयं की तैनाती पर स्वयं ही प्रश्नचिन्ह लगाते  हुए अखबार के कार्यालय पर चिठठी भेजकर पता और ठिकाना पूछा जाता है कहां तक उचित है जबकि जिले मे चंहुओर बाल मजदूरी खुलेआम जारी है ।
नगर के जलपान गृहो, होटलो, सब्जी मंडियों मे, आटो पार्टस रिपेरिंग की दुकानो पर ईट भठठो पर हर तरफ गैर पंजीकृत बाल मजदूर दिखते है यही नही नगर के नगर पालिका परिषदो में सफाई कर्मी, बिजली कर्मी, पम्प आपरेटर, बेलदारो समेत लगे मजदूरो को न तो श्रमकानून के मुताबिक मजूदरी मिलती है न ही उन्हे श्रम मंत्रालय द्वारा घोषित सुविधांये । यहां तक उन मजदूरो को तमाम लाभो से गैर पंजीकृत गैर रजिस्र्टड ठेकेदारो द्वारा प्रतिमाह प्रतिदिन शोषण किया जाता है मगर न तो श्रम प्रवर्तन अधिकारी को दिखता है न ही सहायक श्रमायुक्त को । नगर मे शिक्षित बेरोजगारो का श्रमशोषण गली गली मे खुलेआम विद्यालयों मे सरेआम हो रहा है मगर श्रम प्रवर्तन अधिकारी को नही दिखता और दिखता है तो अखबार की खबर और अपेक्षा रहती है कि अखबार और संवाददाता विभाग के लिए मुखबिरी करे वो भी बिना किसी औचित्य है ।
नगर मे पूर्व मे चलने वाले श्रम विद्यालय अब नही दिखते न ही उनके बारे मे विभाग कोई खबर ही विज्ञापित करता है । जबकि नगर मे सैकडो दुकानो और निर्माण इंकाईयां आज भी श्रम विभाग मे अपंजीकृत है मगर इस विभाग के कर्मी न तो जनता, मजदूरों को दिखते है न ही मीडिया को ऐसे गैर जिम्मेदार अधिकारियों जिले मे रहने का ही अधिकार नही होना चाहिए नगर की जनता ने श्रम मंत्री और मुख्य मंत्री से मांग की है कि मजदूरो को उनका हक दिलाया जाये और विभाग मे दबी सरकारी सुविधाएं समाचार पत्रो मे जनहित मे उजागर की जाये और गैर जिम्मेदार अधिकारियों को उनकी डयूटी और कर्तव्य पुनरू ट्रेनिग के माध्यम से याद दिलाया जाये ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

फौरन हटाये जाने की मांग की

Posted on 04 February 2013 by admin

भारतीय जनता पार्टी ने गन्ना अनुसंधान परिषद के उपाध्यक्ष के.सी. पाण्डेय को फौरन हटाये जाने की मांग की। गोवंश तस्करी के आरोपी को राज्य मंत्री का दर्जा दिये जाने की निन्दा करते हुए भाजपा प्रवक्ता एवं विधान परिषद सदस्य हृदयनारायण दीक्षित ने आज रविवार को संवादाताओं से बात करते हुए कहा कि सरकार बहुत पहले से ही गो हत्या और गोवंश की तस्करी से जुड़े मसलों की उपेक्षा करती रही लेकिन गोवंश तश्कर को राज्य मंत्री का दर्जा दिया जाना संवैधानिक परम्पराओं का भी उल्लंघन है। गोण्डा के एस.पी से हुई बातचीत के खुलासे के बावजूद सरकार द्वारा कोई कार्यवाही न किया जाना यह सिद्ध करता है कि सरकार राज्यमंत्री का दर्जा देते समय भी गंभीर जाँच पड्ताल नही करती। इसके पहले नटवर गोयल को खादीबोर्ड का उपाध्यक्ष बनाकर राज्यमंत्री के दर्जे से नवाजा गया था। वे भी आरोपी पाये गये। व्यापक जनविरोध के चलते सरकार उन्हें हटाने के लिए मजबूर हुई थी।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि सपा सरकार में अनेक मंत्रियों पर विभिन्न आरोप लगे है लेकिन सरकार आज तक किसी कार्यवाही के अंजाम तक नही पहुंची। सपा के कार्यकर्ता कानून के  रखवालों तक को नही बख्श रहे है। सत्ता का भरपूर दुरूपोग कर रहे है। सपा मुखियां की घुड़की भी उन पर कोई असर नही डाल पा रही है। गो तस्कर को राज्यमंत्री का दर्जा दिया जाना इसी नीति का सबूत है।
श्री दीक्षित ने कहा कि राज्य के अनेक जिलों में गोवंश तस्करी की घटनाएं लगातार बढ़ी है पुलिस, सपाइयों के दबाव में कार्यवाही नही करती। प्रदेश का पशुधन कट रहा है, लगातार घट भी रहा है। दुधारू पशुओं के काटे जाने के सवाल विधानमण्डल में भी उठाएं गये थे। गोवंश संरक्षण संविधान में राज्य का नीति निर्देशंक तत्व है। बावजूद इसके सपा सरकार के राज्य में गोवध निषेध का उल्लंघन धड़ल्ले से हो रहा है। गो तस्करों व गो हत्यारों के विरूद्ध कार्यवाही में टाल-मटोल हो रहा है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Khadimul Hujjaj to be sent also from UP: Azam Centre Also Allows Madarsa

Posted on 04 February 2013 by admin

Teachers as Khadimul Hujjaj Applications to be submitted by Feb. 28
Application Format also Available  On Haj Committee Website

The Chairman of UP State Haj Committee and Minorities Welfare Minister, Mohammad Azam Khan, informed today that a decision had been taken to send Khadimul Hujjaj this time with the Haj pilgrims of the state during the Haj-2013 to Saudi Arabia. He said that the Centre had accepted to some extent his demand for sending also the teachers of government recognised/aided madarsas of the state in addition to the state employess as Khadimul Hujjaj. Hence, the decision has been taken.
It may be recalled that no Khadimul Hujjaj from UP were sent to Saudi Arabia during the Haj-2012 season. The reason behind it was non-acceptance of demand of the Haj and Minorities Welfare Minister Mohammad Azam Khan put before the Centre for sending only teachers of madarsas in place of state employees as Khadimul Hujjaj. Mr. Khan is of the view that such state employees, who are not competent enough to handle the job of Khadimul Hujjaj, get themselves selected through their higher connections and approaches. On reaching Saudi Arabia, these employees in the capacity of Khadimul Hujjaj take least care of haj pilgrims. This type of shirking the duty attitude of theirs causes a lot of problems before haj pilgrims who keep complaining about it oft and on. That is why he is not in favour of sending state emoloyees as Khadimul Hujjaj.
Mr. Azam Khan said since now madarsa teachers had also been allowed for this purpose, preference would be given in selection of Khadimul Hujjaj to those of these teachers who fulfilled all the prescribed requirements in this regard. He said that for this purpose only those male madarsa teachers/state employees would be eligible who are not less than 25 years and more than 50 years of age on July 01, 2013. He said that the total expenses to be incurred on these Khadimul Hujjaj would be borne by the state haj committee/government.
The Minister has advised the interested persons to submit their application on the prescribed pro forma latest by February 28 next in the office of the state haj committee. He said that the haj committee has been asked to immediately furnish the circular issued in this regard along with the guidelines and the prescribed pro forma of application to all divisional commissioners, district magistrates, heads of departments and district minorities welfare officers. These materials can also be downloaded from the state haj committee’s website ‘www.uphajcommittee.com’.

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

February 2013
M T W T F S S
« Jan   Mar »
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728  
-->









 Type in