जनपद सुलतानपुर मे श्रमायुक्त कार्यालय पूर्णतया सुविधा भोगी बन गुमनामी मे खो गया है हर क्षेत्र में मजदूरो का शोषण हो रहा है श्रम कानून बेमानी साबित हो रहे है ।
गौरतलब हो कि जनपद मे एक अतिमहत्व पूर्ण कार्यालय समाज के अति निचले तबके को न्याय और श्रमानुसार पारिश्रमिक दिलाने वाला है तो मगर आम आदमी और मीडिया से किनारे कर । हद तो तब हो जाती है जब अखबारो मे छपी खबरो पर कार्यवाही करने और सक्रियता बढाने के बजाय खबर नबीसो से मुखबिरी की लिखित आशा की जाती है । अपने कर्तव्यों से विमुक्त होने और कार्यवाही न करने पर जरा भी अफसोस नही होता और स्वयं की तैनाती पर स्वयं ही प्रश्नचिन्ह लगाते हुए अखबार के कार्यालय पर चिठठी भेजकर पता और ठिकाना पूछा जाता है कहां तक उचित है जबकि जिले मे चंहुओर बाल मजदूरी खुलेआम जारी है ।
नगर के जलपान गृहो, होटलो, सब्जी मंडियों मे, आटो पार्टस रिपेरिंग की दुकानो पर ईट भठठो पर हर तरफ गैर पंजीकृत बाल मजदूर दिखते है यही नही नगर के नगर पालिका परिषदो में सफाई कर्मी, बिजली कर्मी, पम्प आपरेटर, बेलदारो समेत लगे मजदूरो को न तो श्रमकानून के मुताबिक मजूदरी मिलती है न ही उन्हे श्रम मंत्रालय द्वारा घोषित सुविधांये । यहां तक उन मजदूरो को तमाम लाभो से गैर पंजीकृत गैर रजिस्र्टड ठेकेदारो द्वारा प्रतिमाह प्रतिदिन शोषण किया जाता है मगर न तो श्रम प्रवर्तन अधिकारी को दिखता है न ही सहायक श्रमायुक्त को । नगर मे शिक्षित बेरोजगारो का श्रमशोषण गली गली मे खुलेआम विद्यालयों मे सरेआम हो रहा है मगर श्रम प्रवर्तन अधिकारी को नही दिखता और दिखता है तो अखबार की खबर और अपेक्षा रहती है कि अखबार और संवाददाता विभाग के लिए मुखबिरी करे वो भी बिना किसी औचित्य है ।
नगर मे पूर्व मे चलने वाले श्रम विद्यालय अब नही दिखते न ही उनके बारे मे विभाग कोई खबर ही विज्ञापित करता है । जबकि नगर मे सैकडो दुकानो और निर्माण इंकाईयां आज भी श्रम विभाग मे अपंजीकृत है मगर इस विभाग के कर्मी न तो जनता, मजदूरों को दिखते है न ही मीडिया को ऐसे गैर जिम्मेदार अधिकारियों जिले मे रहने का ही अधिकार नही होना चाहिए नगर की जनता ने श्रम मंत्री और मुख्य मंत्री से मांग की है कि मजदूरो को उनका हक दिलाया जाये और विभाग मे दबी सरकारी सुविधाएं समाचार पत्रो मे जनहित मे उजागर की जाये और गैर जिम्मेदार अधिकारियों को उनकी डयूटी और कर्तव्य पुनरू ट्रेनिग के माध्यम से याद दिलाया जाये ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com