समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने आज यहाॅ आश्वस्त किया कि अधिवक्ता समाज से चुनाव के समय किये गये सभी वायदे पूरे किए जाएगें। अधिवक्ता के लिए पेंशन एवं चिकित्सा की व्यवस्था होगी। उनके चेैम्बरों के निर्माण के लिए सरकार व्यवस्था करेगी। अधिवक्ताओं ने पिछले पाॅच साल बसपा कुशासन के खिलाफ और लोकतंत्र के पक्ष में जो संघर्ष किया है, उसे भुलाया नही जा सकता है। सरकार उन्हें भरपूर सम्मान देगी।
श्री अखिलेश यादव आज पार्टी कार्यालय 19, विक्रमादित्य मार्ग, लखनऊ में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गौरव भाटिया की अध्यक्षता में हुई, समाजवादी अधिवक्ता सभा की राष्ट्रीय एवं राज्य कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी एवं प्रदेश सचिव श्री एस0आर0एस0यादव भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री जी का फूलमालाओं से स्वागत किया गया।
अधिवक्ताओं ने कहा कि उनके समाज की इच्छा है कि श्री मुलायम सिंह यादव को दिल्ली में इतनी ताकत मिल जाए कि केन्द्र में समाजवादी नीतियाॅ लागू हो सकें। 2014 के लोकसभा चुनावों में भी अधिवक्ता समाज सन् 2012 के विधानसभा चुनावों के परिणामों को दुहराएगा। अधिवक्ताओं ने कृतज्ञतापूर्वक याद किया कि श्री मुलायम सिंह यादव ने ही अधिवक्ताओं को सम्मान के साथ जीने का अधिकार दिया था। उन्होंने एक अरब 22 करोड़ रूपए अधिवक्ताओं के कल्याण निधि में दिए थे। मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने वर्ष 2012-13 के बजट में 40 करोड़ रूपए अधिवक्ता कल्याण निधि के लिए दिए हैं। इसलिए अधिवक्ता समाज प्रदेश के कोने-कोने में सरकारी उपलब्धियों को पहुॅचाएगें।
श्री अखिलेश यादव ने अपने सम्बोधन में कहा कि यद्यपि पिछली सरकार के कुशासन और जन धन की लूट के चलते राज्य में संसाधन की कमी है तथापि विकास मंें पीछे नहीं रहेंगे। उत्तर प्रदेश को आगे बढ़ाएगें। आगरा में हाल में सम्पन्न समिट में प्रदेश में निवेश की बेहतर सम्भावनाएं जगी हैं। उद्यमियों का विश्वास प्रदेश में सरकार की नीतियों पर बढ़ा है। उ0प्र0 सरकार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग छेड़ रखी है। कोई भी भ्रष्टाचारी कानूनी शिंकजे से बच नहीं पाएगा।
श्री यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी ही एकमात्र ऐसा राजनीतिक दल है जिसकी सरकारों में अधिवक्ता कल्याण को सर्वाधिक महत्व दिया गया है। समाजवादी सरकार के समय प्रदेश के प्रत्येक जनपद में अधिवक्ता कक्षों का निर्माण हुआ है और अधिवक्ता कल्याण की योजनाए लागू की गई। समाजवादी पार्टी के चुनाव घोषणापत्र में जो वायदें हैं, उन्हें जल्दी ही पूरा किया जायेगा। उन्होंने इस संदर्भ में पूर्व महाधिवक्ता एवं समाजवादी पार्टी के राज्य सभा संासद स्व0 वीरेन्द्र भाटिया का स्मरण किया कि उन्होंने अधिवक्ता समाज को पार्टी से जोड़ने और उनके हित के सुझाव देकर सराहनीय कार्य किया था।
इस अवसर पर अधिवक्ता समाज ने कई प्रस्ताव पारित कर अपनी समस्याओं की ओर मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्शित किया और अधिवक्ताओं के हित में सुझाव भी दिए। बैठक में राष्ट्रीय महासिचव श्री देवी बक्स सिंह, एवं श्री विनय प्रताप सिंह यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री सहजराम यादव एवं श्री उमाशंकर श्रीवास्तव, प्रदेश महासचिव श्री बालेश्वर चतुर्वेदी, सहित सर्वश्री किशोरी लाल, मनोज मिश्रा, विनोद पाण्डेय, कर्नल सत्यवीर सिंह यादव, हरिहर दुबे, जयसिंह, हाजी मो0 इस्लामुद्दीन, आसिद अली, सुश्री शशी पाठक, सुश्री दरवेश सिंह, मो0 आसिफ, सत्यव्रत जनार्दन, विमल किशोर श्रीवास्तव, यशवीर सिंह आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com