Archive | February 8th, 2013

राजेन्द्र चैधरी, कैबिनेट मंत्री का संक्षिप्त जीवन वृत्त

Posted on 08 February 2013 by admin

7-02-d-1 Û    राजेन्द्र चैधरी छात्र जीवन से राजनीति में सक्रिय रहे। 45 वर्ष पूर्व आप समाजवादी युवजन सभा, उत्तर प्रदेश के संयुक्त मंत्री रहे और 1968 में जनांदोलन के जरिए जेल में कारावास की सजा पाई। 1973 में मेरठ विश्वविद्यालय से संबद्ध छात्रसंघ के अध्यक्ष निर्वाचित। 1973 में कानून की डिग्री हासिल की।

7-02-cÛ    1974 ई0 में चैधरी चरण सिंह जी ने भारतीय क्रांति दल, संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी और मुस्लिम मजलिस गठबंधन से गाजियाबाद विधान सभा क्षेत्र का प्रत्याशी बनाया। सन् 1975-76 में आपातकाल के विरोध में जेपी आंदोलन में सक्रियता के चलते जेल यात्रा।
Û    सन् 1977 में गाजियाबाद से जनता पार्टी के टिकट पर विधायक निर्वाचित।
Û    सन् 1980 से तीन दशको तक श्री मुलायम सिंह यादव के साथ प्रदेश महामंत्री रहे।
Û    वर्ष 1990-91 में यूपी स्टेट एग्रो के चेयरमैन(राज्यमंत्री) तथा वर्ष 2004 में विज्ञान प्रौद्योगिकी परिषद के चेयरमैन (राज्यमंत्री) रहे।
Û    सन् 2012 में समाजवादी पार्टी से विधान परिषद के सदस्य निर्वाचित।
Û    विगत सात वर्षो से समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता पद पर कार्यरत।
Û    7 फरवरी,2013 को श्री अखिलेश यादव के मंत्रिमण्डल में कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

क्षेत्रीय लोग व मरीज परेशान हो रहे है

Posted on 08 February 2013 by admin

लम्भुआ - महीनो से गिटटी बिछाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लम्भुआ तक राष्ट्रीय मार्ग से जाने वाली सड़क का कार्य न पूर्ण होने से क्षेत्रीय लोग व मरीज परेशान हो रहे है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लम्भुआ मे अक्सर प्रसव पीडित महिलाएं व मरीजो का आना जाना लगा रहता है तथा तहसील मे आने जाने वाले लोग भी इसी सड़क का इस्तेमाल करते है । सड़क पर गिटटी बिछाकर महीनो से छोड दिया गया है जिससे बच्चे बिकलांग प्रसव पीडित महिलाएं मरीज व अन्य लोग काफी परेशान है क्षेत्रीय लोगो ने सड़क निर्माण मे हो रही देरी के लिए रोष प्रकट करते हुए जिलाधिकारी से शीघ्र सड़क निर्माण किये जाने का आदेश देने की अपेक्षा की है तथा उपजिलाधिकारी लम्भुआ डी.पी.पाल से उचित कदम उठाने की मांग की है ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

शपथ पत्र बनवाने की जुगाड मे शोषण का शिकार हो रहे है

Posted on 08 February 2013 by admin

सरकार के निर्देशो का खामियाजा अभिभावक व छात्रभुगत रहे है जिले मे स्टाम्प के लिये मारा मारी है तो तहसील मे भी स्टाम्प का अभाव हो गया है ।
तहसील लम्भुआ परिसर मे १०रु० का स्टाम्प मनमानी दामो पर मिल रहा है इसके पीछे स्टाम्प कमी का बहाना लिया जा रहा है । यही नही नोटरी टिकट के बजाय रेवन्यू स्टाम्प लगाकर नोटरी शपथ पत्र प्रमाणित कराने को अभिभावक व छात्र मजबूर है तहसील परिसर मे अभिभावक व छात्र किसी तरह शपथ पत्र बनवाने की जुगाड मे शोषण का शिकार हो रहे है ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

February 2013
M T W T F S S
« Jan   Mar »
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728  
-->









 Type in