सरकार के निर्देशो का खामियाजा अभिभावक व छात्रभुगत रहे है जिले मे स्टाम्प के लिये मारा मारी है तो तहसील मे भी स्टाम्प का अभाव हो गया है ।
तहसील लम्भुआ परिसर मे १०रु० का स्टाम्प मनमानी दामो पर मिल रहा है इसके पीछे स्टाम्प कमी का बहाना लिया जा रहा है । यही नही नोटरी टिकट के बजाय रेवन्यू स्टाम्प लगाकर नोटरी शपथ पत्र प्रमाणित कराने को अभिभावक व छात्र मजबूर है तहसील परिसर मे अभिभावक व छात्र किसी तरह शपथ पत्र बनवाने की जुगाड मे शोषण का शिकार हो रहे है ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com