आज़म खाॅं सख्त नाराज़, प्रधान मंत्री को लिखा पत्र
इलाहाबाद में चल रहे कुम्भ के दौरान आज शाही स्नान के दिन बी.एस.एफ. के एक उच्च अधिकारी द्वारा उच्च न्यायालय के आदेशों व अन्य नियमों का उल्लंघन किये जाने पर प्रदेश के नगर विकास मंत्री मोहम्मद आज़म खाॅं ने कड़े शब्दों में आपत्ति जताते हुए प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है।
प्रधानमंत्री को सम्बोधित अपने पत्र श्री आज़म खाॅं ने लिखा है कि उच्च न्यायालय ने निर्देंश दिये हैं कि शाही स्नान के दिन या विशेष मौकों पर कोई वी.आई.पी. मेला परिसर तथा स्नान स्थल पर नहीं जायेंगे और न ही उनके वाहन जायेंगे। लेकिन आज शाही स्नान के दिन प्रातःकाल बी.एस.एफ. के एक उच्च अधिकारी द्वारा उच्च न्यायालय के इस आदेश का उल्लंघन किया गया और उत्तर प्रदेश सरकार को एक नयी परेशानी का सामना करने के लिए विवश किया गया। इतना बड़ा अधिकारी अपने रूतबे और पद का दुरूपयोग करेगा तो क्या स्थिति उत्पन्न होगी, इसका अंदाज़ा लगाया जा सकता है। रेलवे स्टेशन पर हुयी दुर्घटना के बाद यह दूसरी घटना है जिसके फलस्वरूप मेला प्रशासन व प्रदेश सरकार को अप्रिय हालात का सामना करना पड़ा है।
अपने पत्र में श्री आज़म खाॅं ने प्रधानमंत्री से अनुरोध किया है कि वह तत्काल इलेक्ट्राॅनिक मीडिया अथवा जो भी माध्यम वह उचित समझें उसके ज़रिये यह संदेश देने का कष्ट करें कि मेला परिसर में वी.आई.पी.,वी.वी.आई.पी., नेतागण, पूॅजीपति, कार्पोरेट जगत के लोग, अधिकारी व ब्यूरोके्रट सभी उच्च न्यायालय के आदेशों का पालन करें और कुम्भ मेला परिसर व स्नान स्थलों पर प्रदेश सरकार को सुचारू व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग दें।
श्री खाॅं ने लिखा है कि कुम्भ मेले में बहुत बड़ी संख्या में श्रद्धालु स्नान के लिए आते हैं, जिनके लिए सुचारू व्यवस्था करना, स्नान कराना और हिफ़ाजत के साथ उन्हें वापस लौटाना एक बहुत बड़ी चुनौती है। विगत 10 फरवरी को इलाहाबाद स्टेशन पर हुयी अप्रिय घटना का जि़क्र करते हुए उन्होंने कहा कि इस घटना ने प्रदेश सरकार की सारी मेहनत पर पानी फेर दिया है। इसलिए यह बहुत ही ज़रूरी है कि कुम्भ के सिलसिले में उच्च न्यायालय के आदेशों व अन्य प्रचलित नियमों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित कराया जाये।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com