लखनऊ: दिनांक 07 फरवरी, 2013
राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन द्वारा प्रस्तावित ग्रामीण पेयजल स्रोतों की जी.आई.एस. आधारित मैपिंग एवं पेयजल गुणवत्ता परीक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रदेश के ग्राम्य विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री अरविन्द कुमार सिंह ‘गोप’ द्वारा विधान सभा स्थित तिलक हाल में किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की उच्च प्राथमिकता गांव के अन्तिम व्यक्ति तक शुद्ध पानी पहंुचाना है। इसकी एक अच्छी पहल जल निगम एवं एजेन्सी की सहायता से की जा रही है। इस कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी ईमानदारी से होनी चाहिए, ताकि परिणाम अच्छे हांे।
इस अवसर पर श्री गोप नेे कहा कि इस कार्य केा कराने से यह लाभ होगा कि उ0प्र0 जल निगम, जल संस्थान, उ0प्र0 एग्रो इत्यादि द्वारा लगाये गये समस्त पेयजल स्रोतांे (हैण्ड पम्प, पाइप जलापूर्ति इत्यादि) की संख्या स्थापित हो जायेगी। पेयजल स्रोतों के द्वारा अच्छादित ग्रामों की स्थिति स्पष्ट होगी तथा पेयजल गुणवत्ता की समस्या से प्रभावित क्षेत्रों को चिन्हित किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि इसके आधार ज्ञात पेयजल स्रोतों की सही स्थिति के अनुसार नई पाइप जल आपूर्ति एवं अन्य योजनाओं को कार्यान्वित किया जा सकेगा। साथ ही दूषित जल से प्रभातिव स्रोतों के स्थान पर नये पेयजल स्रोतों पर आधारित जलापूर्ति की योजनाओं को कार्यान्वित करने में सहायता मिलेगी।
इस कार्य को लखनऊ जोन (लखनऊ, बाराबंकी, फैजाबाद, देवीपाटन मण्डल) में सम्पादित करने हेतु मेसर्स ए.डी.सी.सी. इन्फोेकैड, नागपुर तथा गोरखपुर जोन ( गोरखपुर, बस्ती एवं आजमगढ मण्डल) मंे सम्पादित करने हेतु ़ रिमोट सेसिंग एप्लीकेशन सेन्टर उ0प्र0 लखनऊ के साथ श्री राकेश कुमार ओझा अधिशासी निदेशक, राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन द्वारा अनुबन्ध पर हस्ताक्षर किये गये। इस कार्य को चयनित संस्था द्वारा ग्राम प्रधान तथा ग्राम पेयजल एवं स्वच्छता समिति के द्वारा सहयोग से सम्पन्न कराया जायेगा।
इस अवसर पर श्री ए0के0सिंह विशेष सचिव ग्राम विकास, श्री आर0एस0त्रिपाठी, मुख्य अभियन्ता ग्रामीण पेयजल, श्री आर0एम0त्रिपाठी संयुक्त निदेशक, सी0पी0यू0, श्री पी0एन0शाह निदेशक रिमोट सेंसिग ऐप्लीकेशन सेन्टर, गोरखपुर, श्री अमित सोमानी ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर नागपुर, डा0 जी0पी0सिंह, एन0आई0सी0 के साथ ही राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन तथा उ0प्र0 जल निगम मुख्यालय के अधिकारी, क्षेत्रीय मुख्य अभियन्ता एवं अधिशासी अभियन्ता, उत्तर प्रदेश जल नियम तथा जिला विकास अधिकारी आदि उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com