वर्ष 2012 मे भी आइ.एम. आर. को मिला था फ्रांस का प्रतिष्ठित अवार्ड।
श्री प्रमिल द्विवेदी सहित 14 विभूतियों को मिला संम्मान।
लखनऊ:
सारेगामा भारतीय संगीत,सामाजिक एंव सांस्कृतिक वेल्फेयर संस्थान के तत्वावधान मंे स्थानीय राय उमानाथ बली प्रेक्षाग्रह मंे अलंकरण समारोह मे देश की प्रमुख जनसंपर्क कम्पनी इण्डिया मीडिया रिलेशंस के म्ुाख्य कार्यपालक अधिकारी, श्री प्रमिल द्विवेदी को अपने क्षेत्र मे उत्कृष्ट सेवाओं एवं प्रदर्शन के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की संस्कृति राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार श्रीमती अरूण कुमार कोरी ने अंगवस्त्र व स्मृति-चिन्ह देकर भरतश्री सम्मान से सम्मानित किया। इससे पूर्व मे भी श्री द्विवेदी व इनकी कं0 को बेहतर सेवाओं के लिए कई पुरस्कार हासिल हो चुके हैं।
संम्मान समारोह के अन्तर्गत नवनीत सिकेरा, प्रमिल द्विवेदी, नंदिनी रावत ,बीपी डिमरी,राधा कृष्ण त्रिपाठी,रमन लाल अग्रवाल,सरिता श्रीवास्तव, भावना श्रीवास्तव, बीपी तिवारी आदि 14 विभूतियों को संमानित किया गया।
इसके पूर्व मे लखनऊ से संचालित अखिल भारतीय जनसम्पर्क कम्पनी इंडिया मीडिया रिलेशंस को कानकार्ड कनवेंशन हाल, पेरिस फ्रांस में बीआईडी क्वालिटी का वर्ष 2012 का प्रतिष्ठित गोल्ड कैटेगरी का इंटरनैशनल स्टार फार लीडरशिप इन क्वालिटी अवार्ड प्रदान किया गया था। ग्लोबल बिड क्वालिटी कनवेंशन में आएएमआर भारत की प्रथम कम्पनी है जिसे यह पुरस्कार अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाओं एवं प्रदर्शन हेतु प्राप्त हुआ है।
एक दशक से अधिक जनसम्पर्क के क्षेत्र में कार्य करने वाली आएएमआर के पास कई राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय कम्पनियो का कार्य है जो कई वर्षों से उससे जुडी हुईं है। कम्पनी की सेवाओं के चलते क्लायंट ने अपनी नई ऊचाँईयों को छुआ, छवि में सुधार हुआ है एवं व्यवसाय में बढौतरी के साथ-साथ कई राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मनित किया गया है।
आएएमआर की भविष्य की योजनाओं के बारे में बताते हुए प्रमिल द्विवेदी ने कहा, ‘‘भविष्य में हम अपने क्लायंट्स को बेहतर सेवाएं सुनिश्चित कराने के साथ-साथ अपनी कम्पनी का विविधीकरण करेंगें। हमारी कम्पनी कई कारर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व में भी लगी हुई है। जैसे समाज के कमजोर वर्ग का उत्थान, लोगों में न्याय एवं सशक्तिकरण के प्रति जागरूकता पैदा करना यानि भारतीय नागरिक होने के उनके मौलिक कर्तव्यों एवं अधिकारों के प्रति जागरूक करना।’’
आए एम आर लखनऊ की प्रथम जनसम्पर्क कम्पनी है जिसे श्री प्रमिल द्विवेदी ने शुरू किया। उन्होनें एक विश्व प्रसिद्ध जनसम्पर्क कम्पनी से अपने करियर की शुरूआत करते हुए लखनऊ में जनसम्पर्क सेवाओं की पहल की और आज इसके कार्यालय देश के कई शहरों में है। आए एम आर एक बहुत बड़ी विशेषता है संकट प्रबंधन जिससे उसने अपने कई क्लायंट्स को अनावश्यक बद्नामी एवं मुसीबतों से उबारनें में मदद की।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com