पुलिस व परिवहन विभाग की शह पर चलते है डग्गामार वाहन ‘प्रतिमाह परिवहन विभाग को लग रहा लाखों का चूना’

Posted on 23 February 2013 by admin

सुलतानपुर  २२ फरवरी

पुलिस व परिवहन विभाग की मिली भगत से धड़ल्ले से दौड़ रहे है डग्गामार वाहन।
बिना परमिट दौड़ने वाले इन वाहनों सें सड़क यात्री और सरकार तीनो को नुकसान हो रहा है । स्थानीय थाना क्षेत्र के अन्तर्गत विभिन्न मार्गो पर कमांडर टाटा मैजिक,जीप, बोलेरों, पिकअप आदि गांडियां पुलिस के रहमोे करम पर बे खौफ दौड़ रही है ।
इस तरह की ज्यादा तर गाडियो के पास परमिट की तो छोडिये यहॉं तक की ड्राइवरो के पास ड्राइविगं लाइसेंस तक नही होता और ये सवारियो को भूसे की तरह भरते ही है  और यात्रियो से मनमाना किराया भी वसूलते है इतना ही नही वाहनो के अगल बगल लटककर वेखौफ फर्राटा भरते है । शासन प्रशासन से बेखौफ है ये न ही इनसे कोई पूछने वाला होता है । नाबालिक लडके जिन की उम्र्र पढ़ने लिखने की होती है  वै भी बगैर ड्राइविग लाइसेंस के डग्गा मार वाहनो को चलाने व खलासी का कार्य करते है । जिसके कारण आये दिन दुर्घटनाए बढ़ती जा रही है ।
ये खलासी किराया वसूलने के नाम पर यात्रियो के एक दो रुपये कम होने पर हाथा पाई और साथ-साथ छीटा कशी भी करते है  डग्गामारी के चलते परिवहन विभाग को हर महीने लाखों रुपये क्षति उठानी पड़ती है ।
क्षेत्र के विभिन्न मार्गो पर ऐसे हमेशा देखने को मिल जायेगे  कि वाहनो का दायें बांए व पीछे यात्री लटक कर यात्रा करते है ।
स्थानीय बाजार लम्भुआ चादॉ सवारियां निकलने से और रोडबेज बसो का समय पर ही मिलना इस डग्गामार वाहनो के लिए फायदेमंद साबित हो रहा है ।
पुलिस व परिवहन विभाग का लचरात्मक रवैया तो इनके लिए और भी फायदे मंद हो रहा है ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

March 2025
M T W T F S S
« Sep    
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
31  
-->









 Type in