लखनऊ
कांग्रेस विधायक मुकेश श्रीवास्तव उर्फ ज्ञानेन्द्र प्रताप के प्रश्न के उत्तर में विजय कुमार मिश्र राज्यमंत्री स्वतत्र प्रभार अतिरिक्त उर्जा स्रोत्र विभाग ने बताया है कि भारत सरकार की वैकल्पिक ऊर्जा की विभिन्न योजनाओं के अन्तगर्त वित्तीय वर्ष 2012-13 में केन्द्रीय सहायता हेतु निम्न परियोजना प्रस्ताव भारत सरकार को भेजे गये है। 1ः-ग्रामों में मार्ग प्रकाश हेतु सोलर स्ट्रीट लाईट योजना के अंतगर्त 32473 सोलर स्ट्रीट लाईट संयंत्रों की स्थापना कराये जाने के प्रस्ताव। 2ः- ऐसे अविद्युतीकृत ग्रामों, जिनका पारम्परिक विद्युत ग्रिड से विद्युतीकरण किया जाना सम्भव नहीं है, उनमें रिमोट ग्राम विद्युतीकरण कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रदेश के 300 से अधिक एवं 3 कि.मी. ग्रिड से दूर के 61 मजरों एवं 100 से कम आबादी के 161 के प्रस्ताव, 4ः- बायोगैस पर आधारित विद्युत उत्पादन कार्यक्रम (बीपीजीपी) के अन्तर्गत 3 कि.मी. से 250 कि.वा. क्षमता के संयत्रों पर अनुमन्य रू.40000 से रू.30000 प्रति कि.वाट तक परियोजना प्रस्ताव भारत सरकार को केन्द्रीय सहायता की स्वीकृत हेतु भेजे गये है।
रिमोट ग्राम विद्युतीकरण, सोलर स्ट्रीट लाइट एवं मिनीग्रिड सोलर पावर की स्थापना हेतु राज्य द्वारा सब्सिडी पूर्व से दी जा रही है।
ऊर्जा ग्रिड से समायोजित लघु जल विद्युत परियोजनाओं के निजी क्षेत्र में विकास को प्रोेत्साहित करने हेतु राज्य की नीति पूर्व से ही लागू है। सौर ऊर्जा की ऐसी परियोजनाओं को प्रोत्साहित करने के लिए प्रदेश की सौर ऊर्जा नीति-2013 जारी की गयी है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com