लखनऊ: दिनांक: 22 फरवरी, 2013
प्रदेश में रबी क्रय योजना वर्ष 2012-13 में कुल 50.62 लाख मी0टन गेहूॅ की खरीद की गयी है, जिसमें 50.49 लाख मी0टन गेहूॅ की डिलीवरी भारतीय खाद्य निगम को की जा चुकी है।
प्रदेश के खाद्य एवं रसद मंत्री श्री रघुराज प्रताप सिंह ’राजा भइया’ ने आज विधान सभा में श्री मुकेश श्रीवास्तव उर्फ ज्ञानेन्द्र प्रताप द्वारा पूछे गये तारांकित प्रश्न के उत्तर में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 0.13 लाख मी0टन गेहूॅ की डिलीवरी अभी तक भारतीय खाद्य निगम को किया जाना अवशेष है तथा इस संबंध में 23 कर्मचारियों के साथ-साथ 33 आढ़तियों के विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी है। एक पूरक प्रश्न के उत्तर में खाद्य मंत्री ने बताया कि एफ0सी0आई0 को गेहूॅ की डिलीवरी न करने वाले आढ़तियों के लाइसेंस निरस्त कर दिये गये हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com