लखनऊ: दिनांक: 22 फरवरी, 2013
उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा बुद्ध के परिनिर्वाण स्थल कुशीनगर में एक अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का निर्माण किया जाना है। इस दिशा में विभाग द्वारा तेजी से कार्यवाही की जा रही है। पर्यटन विभाग द्वारा कुशीनगर एयरपोर्ट को बनाने के लिये निविदाएं आमंत्रित की गयी थीं, इसी क्रम में एयरपोर्ट को बनाने और विकसित करने के लिये विभाग को 15 निविदाएं प्राप्त हुईं हैं। इन खोली गयी निविदाओं में कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड, गैमन इन्फ्रास्ट्रक्चर, बीएससीपीएल इन्फ्रास्ट्रक्चर, एसआरईआई इन्फ्रास्ट्रक्चर, एसेल इन्फ्रास्ट्रक्चर, जीकेसी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड, जीआर इन्फ्रास्ट्रक्चर, पटेल इंजीनियरिंग एटलान्टा लिमिटेड, ट्रान्सट्री लिमिटेड, एसआर प्रोजेक्ट विन्सी कन्सेशन, सुप्रीम इन्फ्रास्ट्रक्चर तथा जीएमआर इन्फ्रास्ट्रक्चर, जैसी बड़ी कम्पनियों ने पर्यटन विभाग की इस परियोजना में रूचि दिखायी है।
विभाग द्वारा परीक्षणोपरांत तकनीकी मानकों पर खरी उतरने वाली कम्पनियां ही वित्तीय निविदा में भाग ले सकेंगी। इस एयरपोर्ट को पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत विकसित किया जायेगा। इस परियोजना पर लगभग 354 करोड़ रूपये की लागत आयेगी।
सम्पर्क सूत्र:
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com