मनरेगा संचालन में लगे कर्मचारियो ने जंतर मंतर पर ११ से १३ फरवरी तक तीन दिवसीय प्रदर्शन किया था परंतु मांगे नही माने जाने पर नियमितीकरण की मांग के समर्थन मे २१ व २२ फरवरी तक अखिल भारतीय कलम बंद हडताल के आवाहन पर जनपद के मनरेगा कर्मचारियो ने कलम बंद हड़ताल की।
आल इंडिया मनरेगा इम्प्लाइज एसोसियेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरिकृष्ण राय ने जंतर मंतर मैदान पर हुई केन्द्रीय कमेटी की बैठक मे कहा कि जब तक सरकार मनरेगा के संविदा कर्मचारियो को नियमित करने की कार्यवाही के संबंध मे ठोस कदम नही उठाती तब तक हम आन्दोलन करते रहेगे ।
आल इंडिया मनरेगा इम्प्लाइज एसोसियेशन के राष्ट्रीय महासचिव मुश्ताक अली अंसारी ने कहा कि २२ फरवरी २०१० की लोक लेखा समिति की रिपोर्ट मे मनरेगा संविदा कर्मचारियो को नियमित करने का प्रस्ताव किया गया था जो दो वर्षो से संसद के दोनो पटलो पर लंबित है ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com