सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के सांस्कृतिक पाण्डाल में चल रहे कार्यक्रमों का श्रीमंत प्रयास भजन कीर्तन दल द्वारा कार्यक्रमों का शुभारम्भ करके उपस्थित जनमानस का मनोरंजन कराया गया। सर्वेष्वर कला मंच लखनऊ के कलाकारों के कलाकार भी पीछे नहीं रहे। तरंग सेवा संस्थान कानपुर द्वारा पण्डाल के मंच पर भी गंगा को साफ रखने का संदेष देते हुए एक नाटक की प्रस्तुति देकर लोगों को भी गंगा की गहरी आस्था पैदा करने का कार्य किया। इनके अलावा इन कलाकारों ने अपने नाटक के माध्यम से शराब न पीने का संकल्प दिलाया। वाराणसी से लोकगीत गायक श्री दीपक सिंह एण्ड पार्टी द्वारा भोजपुरी लोकगीतों से दर्षकों का मन मोह लिया।
कार्यक्रमों की श्रंखला में बिजनौर जनपद से आये हुए एन0ए0 पासा जादूगर द्वारा बहुत ही सुन्दर जादू के कार्यक्र्रमों की प्रस्तुति देकर लोगों को मनोरंजन कराया वही प्रदेष सरकार की नीतियों की जानकारी भी दर्षकों को दिया। जादू के कार्यक्र्रमों को लोगों ने भूरि-भूरि प्रषंसा की। मथुरा वृन्दावन से आये बृजवाणी सांस्कृतिक केन्द्र से कलाकारों ने ’’इन्दल हरण’’ नौटंकी मंचन किया गया। इस नौटंकी को दर्षकों ने खूब सराहा। मथुरा की वीणा सांस्कृतिक केन्द्र पार्टी द्वारा अमर सिंह राठौर नौटंकी का भाव पूर्ण मंचन करते हुए लोगों को मध्य भारत के इतिहास की यादें ताजा कर दी। आकाषवाणी के कलाकारों द्वारा संगीत संध्या के आयोजन में शास्त्रीय संगीत को पेष करते हुए दर्षकों को मत्र मुग्ध कर दिया।
सूचना विभाग के प्रदर्षनी पंण्डाल में विभिन्न विभागों की लगी प्रदर्षनी दर्षकों के आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है। प्रतिदिन हजारों की संख्या में दर्षक आते है और प्रदर्षनी देखकर उसका लाभ उठा रहे है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com