Archive | January 20th, 2013

नयी योजना संचालित करने का निर्णय लिया

Posted on 20 January 2013 by admin

उत्तर प्रदेश सरकार ने शहरों की अल्पसंख्यक बाहुल्य एवं अन्य मलिन बस्तियों में मार्गों व सड़कों की जर्जर हालत को सुधारने के लिए एक नयी योजना संचालित करने का निर्णय लिया है। इस योजना के तहत इन बस्तियों में सीसी रोड या इंटरलॉकिंग, नाली, जलनिकासी, पेयजल और मार्ग प्रकाश व्यवस्था जैसी मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराई जायेंगी।
यह जानकारी प्रदेश के नगर विकास एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद आजम खां ने दी। उन्होंने बताया कि नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम विभाग द्वारा संचालित इस योजना के लिए वर्तमान वित्तीय वर्ष में 100 करोड़ रूपये की व्यवस्था की गयी है।
नगर विकास मंत्री ने बताया कि स्थानीय नगर निकायों में इन बस्तियों के संपर्क मार्ग श्रेणी में न आने वाले मार्ग, जिन पर हेवी या कामर्शियल वाहन नहीं चलते हैं, उनकी पूरी चैड़ाई को आच्छादित करते हुए नाली, इंटरलॉकिंग व सीसी रोड का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने ने बताया कि जहाँ पर गलियां बहुत सकरी हैं और हल्के वाहन चलते हैं वहां इंटरलॉकिंग का कार्य कराया जाएगा, ताकि लोगों को सुगम यातायात की सुविधा मिल सके और जल रिचार्जिंग भी हो सके।
श्री खां नेे बताया कि सीसी रोड का निर्माण ऐसे मार्गों पर कराया जाएगा जिन पर जल भराव रहता है और भारी वाहन चलते हैं। इसी प्रकार से पहले से बने खडन्जा मार्गों को भी सीसी रोड में परिवर्तित किया जाएगा क्योंकि भारी वाहनों के आवागमन व खराब किस्म के ईंटों के प्रयोग की वजह से खडंजा मार्ग जल्दी ही क्षतिग्रस्त हो जाते हैं और उन पर आवागमन बाधित हो जाता है।  उन्होंने ने बताया की जल निकासी के लिए इन सड़कों के दोनों किनारों पर नालियाँ भी बनायी जायेंगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सरकार को जिम्मेदार ठहराया

Posted on 20 January 2013 by admin

पुराने लखनऊ में बीते दिन हुई वारदात में दहशतगर्दों की गोलियों ने अब तक दो निर्दोषों को मौत की नींद सुला दिया। कांग्रेस पार्टी ने इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त  करते हुए कड़ी निंदा की है। और एस पूरे माहौल के लिए प्रदेश सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। पार्टी के प्रवक्ता श्री जीशन हैदर ने जारी एक बयान प्रदेश की कानून व्यवथा पर प्रश्न खड़ा किया। उन्होंने कहा कि शासन प्रशासन की लापरवाही की वजह से निर्दोष लोगों की जान जा रही है और सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई है। जिस तरह से प्रदेश में निर्मम हत्याएं हो रही है उससे एक बात तो साफ है की सूबे की सपा सरकार खून की प्यासी है।
श्री जीशान  हैदर ने कहा कि इससे बड़ी दुखद घटना और क्या हो सकती है कि प्रदेश सरकार की नाक के नीचे असामाजिक तत्व बेख़ौफ़ होकर सांप्रदायिक दंगों को लगातार अंजाम दे रहे है। जब प्रदेश की राजधानी ही सुरक्षित नहीं तो पूरे प्रदेश में ध्वस्त कानून  व्यवस्था की सहज परिकल्पना की जा सकती है। सरकार का ख़ुफ़िया तंत्र व प्रशासन तंत्र हर मोर्चे पर उपद्रवियों और अपराधियों पर अंकुश लगाने में पूरी तरह नाकाम साबित हुआ है। वर्तमान सपा की सरकार बनाने के बाद उत्तर प्रदेश लगभग दर्जन भर सामप्रदायिक दंगों की भेट चढ़ चूका है। नतीजा प्रदेश में सम्पदायिक सौहार्द समाप्त होने की स्थिति पैदा हो चुकी है। उन्होंने कहा कि सत्ता के मद में चूर इस सरकार के कठोर ह्रदय में प्रदेश की जनता के दुःख . दर्द को महसूस करने के लिए कोइ जगह नहीं बची हुई है।सूबे के मुखिया बार . बार प्रदेश की कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने की बात कहते है पर सच्चाई ये है कि मुख्यमंत्री कानून व्यवस्था को लेकर गम्भीर दिखने के बजाय चुनावी रणनीति  तैयार करने में ज्यादा व्यस्त है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

शराब के खिलाफ अभियान में तेजी के लिये समितियों का गठन शुरू

Posted on 20 January 2013 by admin

लक्ष्य समिति लखनऊ के संयोजक बने पी0एन0 मिश्रा

बलात्कार, भष्ट्राचार जैसे जघन्य अपराधों की जननी शराब की जगह-जगह हो रही बिक्री पर प्रतिबन्ध और शराब से होने वाली बुराईयों से अवगत कराने के लिये शुरू किये गये शराब हटाओ समाज बचाओ जन जागरूकता अभियान में मजबूती लाने के लिये लक्ष्य जागरूकता समिति ने शहर में उप समितियों के गठन की प्रक्रिया शुरू करते हुये पी0एन0 मिश्रा को नगर संयोजक नियुक्त किया है। समिति शीघ्र ही हर स्तर पर छोटी-छोटी उपसमितियों को भी गठित कर देगी ताकि शराब हटाओ समाज बचाओ अभियान में पुरजोर के साथ तेजी लायी ला सके। उल्लेखनीय है कि बीते 13 जनवरी से जीपीओ पार्क से तेजी के साथ जगह-जगह खुल रहे माडर्न शाॅप और शराब ठेकों पर रोक लगाने व उससे उत्पन्न होने वाली बुराईयों से अवगत कराने के लिये जागरूकता अभियान की शुरूआत की थी। समिति के महासचिव पंकज तिवारी ने शहर में काम कर रही स्वयंसेवी संस्थाओं और समाजसेवियों से अपील की है कि अपने क्षेत्रों में खुले माडर्न बीयर शाॅप और शराब ठेकों को हटवानें एवं इसकी बुराईयों से आमलोगों को अवगत कराने के लिये एकजुट हो, ताकि माडर्न बीयर शाॅप और शराब ठेकों से क्षेत्र में महिलाओं एवं लड़कियों के साथ छेड़खानी जैसी हो रही आम घटनाओं में कमी लायी जा सके। शराब के खिलाफ शुरू जन जागरूकता अभियान में शामिल होने के लिये मोबाइल नम्बर 9839012624 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

लूट एवं वारदातांें से जनपदवासी कांपे, कैसे रूकेगें अपराध

Posted on 20 January 2013 by admin

जनपदवासी लूट की वारदातों से जनता को झकझोर कर रख दिया। अपराध दरवारदातें दिन पर दिन बढ़ती जा रही हैं। कल की घटना कोतवाली शहर मोहल्ला ऊंचाथोक निवासी मीना सिंह बावन ब्लाक के भिठारी प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका है। स्कूल से वापसी पर अपने घर के सामने रिक्शे से उतर कर रिक्शा चालक को उसका किराया देने लगीं उसी समय दो बाइक सवार नौ जवान उनकी पर्स लेकर भाग गए। शोर मचाया गया। अपराधी नजरोे से ओझल हो गए। कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में उन्होने अवध ग्रामीण बैंक की पास बुकें चेक बुक निकाले गए वजीफा का 30 हजार रूपा मिड-डे मील का 20 हजार स्वयं का निकाला हुआ रूपया 20 हजार सहित लगभग 1 लाख की धनराशि एटीएम कार्ड पुत्री के नाम की पास बुक सभी कुछ पर्स में मौजूद रहा। कोतवाली इंचार्ज वीके मिश्र मामले की तफ्तीश स्वयं कर रहे है। इसी प्रकार कासिमपुर थाना क्षेत्र जरियारी निवासी अरविन्द पुत्र श्याम अपने भतीेजे अंकित के साथ धान विक्रय का रूप्यार लेकर जो लगभग 60 हजार था। लखनऊ रोड़ झाला के पास आठ-दस लोगों ने मिलकर लूट लिया। लोनार थाना क्षेत्र बहुरवा निवासी सुरेन्द्र पुत्र छोटे का टैªैक्टटर सहित 15 हजार रूपये की लूट की गई। टैªक्टर बाद मंें उसी रोड़ पर खड़ा मिला। जिसमंे भूसा लदा हुआ था। डीजल डालकर आग लगा दी गई। लालपालपुर लखनऊ में एक शिक्षिका का भी पर्स छीना गयां उसमें उन्होने वेतन का 20 हजार रूपया बताया। जनपद नागरिक परेशान है कैसे रूकेगा अपराध अपराधियों पर जिला प्रशासन का कोई नियंत्रण होगा या नहीं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

आसमान से गिरी गाज चार की मौत, तीन झुलसे

Posted on 20 January 2013 by admin

हरदोई के कछौना कस्बे के निकट बालामऊ के बाण गांव मंे सैनिक शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान है गुरूवार की दोपहर हल्की बरिश शुरू हुई पानी के साथ वहीं पर बिजली गिरने से सीतापुर जनपद का बालक मुंशीगंज निवासी 19 वर्षीय पुत्र अंकित आत्मज वेद प्रकाश मिश्र की मौत हो गई। घटना की सूचना पर बाण गांव में परिजन मिलने आए। एसओ अल्ताफ अंसारी ने पोस्टमार्टम करवाया। अंकित द्वारा 16 दिसम्बर को ही प्रशिक्षण संस्थान में एड़मिशन लिया गया था। सण्डीला एसडीएम सीओ विधायक अनिल वर्मा द्वारा परिजनों पर दैवी आपदा का कोप प्रकट कर सांत्वना दी। इसी प्रकार बेनींगज थाना क्षेत्र ममरेजपुर निवासी राधेश्याम मौर्य का 28 वर्षीय पुत्र संजय गांव के बलराम के साथ अपने गन्ना देखने जा रहा था। दोपहर दो बजे बारिश के साथ बिजली गिरी संजय की मौत हो गई। बलराम भी 60 फीसदी झुलस गया। मल्लावां थाना क्षेत्र सरसैया निवासी रघुवीर का 12 वर्षीय पुत्र सोनू बुआ का लड़का मनोज घास काटने गया। बिजली गिरने से दोनो की मौत हो गई। पाली थाना क्षेत्र में एक अज्ञात लड़के की मृत्यु हुई। तीन अन्य झुलस गए।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

बाल सम्प्रेक्षण गृह नशेबाजी का अड्डा यह गोरख धंधा कहना मुश्किल

Posted on 20 January 2013 by admin

हरदोई में बाल सम्प्रेक्षण गृह में आपत्तिजनक वस्तुएं जो बरामद हुई उससे यही साबित हुआ कि यह गोरखधंधा काफी समय से फल फूल रहा था। मंहगी से मंहगी चीजें बगैर सुरक्षाकर्मियों के मारफत कोई नहीं पहुंचा सकता। यहां पर सुधारने के लिए बच्चे आए या बिगडने की पाठशाला समझ कर भेजे जाते थे। समय-समय पर निरीक्षण में कैसे सबकुछ ठीक-ठाक मिलता रहा। इसके पूर्व 2011 मंे उपद्रव होने पर उस बवाल की संज्ञा मीडिया का मुंह करके सुविधा की बात कही गई। सुविधाओं को लेकर बवाल किया गया था। उस मामले को प्रवोशेन अधिकारी ने रफा दफा किया था। अबकी बार प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा विभागीय अधिकारियों की आख्या शासन स्तर पर मांगी गई है। अगर सही जांच की गई तो कई जिम्मेदार बच नहीं पाएंगे। क्योंकि यह सुविधाएं बाहरी व्यक्ति नहीं दे सकता। सिटी मजिस्टेªट अशोक शुक्ला के सामने बच्चों ने बताया कि नशीली सिगरटें जबरदस्ती पिलाई जातीं है। बुधवार की घटना में चार घंटे के ड्रामें विभागीय नुकसान के साथ आस-पास के खोखे रखे दुकानदारों की भी काफी क्षति हुई। पान की दुकान वाला गुड्डू किराए की दुकान वाला रामदास का कहना है कि हमने जीवन में इतना हंगामा फोर्स के सामने पहली बार देखा। भागे हुए बच्चों में तीन अभी फरार हैं। लखीमपुर का एक किशोर शादी शुदा है जबकि वह साढ़े तीन साल से पत्नी की हत्या के जुर्म मंे बंद है। प्रोवेशन अधिकारी योगेश सक्सेना कह रहे हैं कि 18 साल के नीचे वाले ही बाल कैदी कहे जाते है तो क्या उस किशोर की बाल विवाह मंे सलिप्तता का केस क्यों नहीं चलाया गया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

केजीबीबी भवन के लिए बजट आवंटित

Posted on 20 January 2013 by admin

किराए पर चल रहे कस्तूरबा गांधी स्कूल परियोजना कार्याल की तरफ से बजट जारी हो गया। जिले के 9 कस्तूरबा गांधी विद्यालय निजी भवन में संचालित है। इनमें लाखों रूपये किराया बकाया है। भवन स्वामी अपना किराया वसूलने के लिए विभागीय अफसरों के साथ प्रशासनिक अधिकारियों को नोटिस दे चुके है। इसीलिए परियोजना विभाग से बजट मांगा गया। परियोजना के विशेषज्ञ वरिष्ठताक्रम में कस्तूरबा भवनों हेतु बावन के लिए 1 लाख भरखनी के लिए 1.80 लाख बिलग्राम के लिए 1.50, हरपालपुर के लिए 1.50, कछौना के लिए 1.80, सांडी के लिए 1.10, माधौगंज के लिए 2.16, सुरसा के लिए 2.16, मल्लावां 2.14, का बजट आ गया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

भाजपा प्रदेश अध्क्ष ने कहा कि पाकिस्तान पर हमला करके भारत चुकाए बदला

Posted on 20 January 2013 by admin

उत्तर प्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ लक्ष्मीकांत बाजपेई ने केन्द्र सरकार एवं प्रदेश की सरकारों को महंगाई के लिए दोष प्रदान किया। उन्होने यह भी कहा कि जिस दिन केन्द्र में भाजपा की सरकार बनेगी। रसोई गैस सिलेण्डर पहले की भांति मिलेगा। किसानों को ब्याज मुक्त कर्जा भी दिया जाएगा। उन्होने कहा कि सीमा पर कर्नल स्तर की बातचीत की विफलता केन्द्र की ढुलमुल रीति का परिचायक है। अब बातचीत मंे समस्या का हल निकलने से रहा। हमला करके उसको उसकी औकात बताई जाए। उनके साथ जिलाध्यक्ष राजीव रंजन मिश्र, अखिलेश पाठक भी मौजूद रहे। इस अवसर पर उन्होने कहा कि 21 जनवरी को लखनऊ में अटन श्ंाखनाद पर भाजपा की हो रही रैली में आप सभी जरूर आएं। उन्होने जिला स्तर पर हो रही गुटबाजी को खत्म करके पार्टी हित में काम करने की सलाह भी कार्यकर्ताओं को दी। प्रदेश अध्यक्ष को हरदोई जनपद में आने पर जिला स्तर पर जो गुटबाजी देखने को मिली वह उनके चेहरे पर स्पष्ट दिखाई दे रही थी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

January 2013
M T W T F S S
« Dec   Feb »
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031  
-->









 Type in