उत्तर प्रदेश सरकार ने शहरों की अल्पसंख्यक बाहुल्य एवं अन्य मलिन बस्तियों में मार्गों व सड़कों की जर्जर हालत को सुधारने के लिए एक नयी योजना संचालित करने का निर्णय लिया है। इस योजना के तहत इन बस्तियों में सीसी रोड या इंटरलॉकिंग, नाली, जलनिकासी, पेयजल और मार्ग प्रकाश व्यवस्था जैसी मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराई जायेंगी।
यह जानकारी प्रदेश के नगर विकास एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद आजम खां ने दी। उन्होंने बताया कि नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम विभाग द्वारा संचालित इस योजना के लिए वर्तमान वित्तीय वर्ष में 100 करोड़ रूपये की व्यवस्था की गयी है।
नगर विकास मंत्री ने बताया कि स्थानीय नगर निकायों में इन बस्तियों के संपर्क मार्ग श्रेणी में न आने वाले मार्ग, जिन पर हेवी या कामर्शियल वाहन नहीं चलते हैं, उनकी पूरी चैड़ाई को आच्छादित करते हुए नाली, इंटरलॉकिंग व सीसी रोड का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने ने बताया कि जहाँ पर गलियां बहुत सकरी हैं और हल्के वाहन चलते हैं वहां इंटरलॉकिंग का कार्य कराया जाएगा, ताकि लोगों को सुगम यातायात की सुविधा मिल सके और जल रिचार्जिंग भी हो सके।
श्री खां नेे बताया कि सीसी रोड का निर्माण ऐसे मार्गों पर कराया जाएगा जिन पर जल भराव रहता है और भारी वाहन चलते हैं। इसी प्रकार से पहले से बने खडन्जा मार्गों को भी सीसी रोड में परिवर्तित किया जाएगा क्योंकि भारी वाहनों के आवागमन व खराब किस्म के ईंटों के प्रयोग की वजह से खडंजा मार्ग जल्दी ही क्षतिग्रस्त हो जाते हैं और उन पर आवागमन बाधित हो जाता है। उन्होंने ने बताया की जल निकासी के लिए इन सड़कों के दोनों किनारों पर नालियाँ भी बनायी जायेंगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com