उत्तर प्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ लक्ष्मीकांत बाजपेई ने केन्द्र सरकार एवं प्रदेश की सरकारों को महंगाई के लिए दोष प्रदान किया। उन्होने यह भी कहा कि जिस दिन केन्द्र में भाजपा की सरकार बनेगी। रसोई गैस सिलेण्डर पहले की भांति मिलेगा। किसानों को ब्याज मुक्त कर्जा भी दिया जाएगा। उन्होने कहा कि सीमा पर कर्नल स्तर की बातचीत की विफलता केन्द्र की ढुलमुल रीति का परिचायक है। अब बातचीत मंे समस्या का हल निकलने से रहा। हमला करके उसको उसकी औकात बताई जाए। उनके साथ जिलाध्यक्ष राजीव रंजन मिश्र, अखिलेश पाठक भी मौजूद रहे। इस अवसर पर उन्होने कहा कि 21 जनवरी को लखनऊ में अटन श्ंाखनाद पर भाजपा की हो रही रैली में आप सभी जरूर आएं। उन्होने जिला स्तर पर हो रही गुटबाजी को खत्म करके पार्टी हित में काम करने की सलाह भी कार्यकर्ताओं को दी। प्रदेश अध्यक्ष को हरदोई जनपद में आने पर जिला स्तर पर जो गुटबाजी देखने को मिली वह उनके चेहरे पर स्पष्ट दिखाई दे रही थी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com