जनपदवासी लूट की वारदातों से जनता को झकझोर कर रख दिया। अपराध दरवारदातें दिन पर दिन बढ़ती जा रही हैं। कल की घटना कोतवाली शहर मोहल्ला ऊंचाथोक निवासी मीना सिंह बावन ब्लाक के भिठारी प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका है। स्कूल से वापसी पर अपने घर के सामने रिक्शे से उतर कर रिक्शा चालक को उसका किराया देने लगीं उसी समय दो बाइक सवार नौ जवान उनकी पर्स लेकर भाग गए। शोर मचाया गया। अपराधी नजरोे से ओझल हो गए। कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में उन्होने अवध ग्रामीण बैंक की पास बुकें चेक बुक निकाले गए वजीफा का 30 हजार रूपा मिड-डे मील का 20 हजार स्वयं का निकाला हुआ रूपया 20 हजार सहित लगभग 1 लाख की धनराशि एटीएम कार्ड पुत्री के नाम की पास बुक सभी कुछ पर्स में मौजूद रहा। कोतवाली इंचार्ज वीके मिश्र मामले की तफ्तीश स्वयं कर रहे है। इसी प्रकार कासिमपुर थाना क्षेत्र जरियारी निवासी अरविन्द पुत्र श्याम अपने भतीेजे अंकित के साथ धान विक्रय का रूप्यार लेकर जो लगभग 60 हजार था। लखनऊ रोड़ झाला के पास आठ-दस लोगों ने मिलकर लूट लिया। लोनार थाना क्षेत्र बहुरवा निवासी सुरेन्द्र पुत्र छोटे का टैªैक्टटर सहित 15 हजार रूपये की लूट की गई। टैªक्टर बाद मंें उसी रोड़ पर खड़ा मिला। जिसमंे भूसा लदा हुआ था। डीजल डालकर आग लगा दी गई। लालपालपुर लखनऊ में एक शिक्षिका का भी पर्स छीना गयां उसमें उन्होने वेतन का 20 हजार रूपया बताया। जनपद नागरिक परेशान है कैसे रूकेगा अपराध अपराधियों पर जिला प्रशासन का कोई नियंत्रण होगा या नहीं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com