किराए पर चल रहे कस्तूरबा गांधी स्कूल परियोजना कार्याल की तरफ से बजट जारी हो गया। जिले के 9 कस्तूरबा गांधी विद्यालय निजी भवन में संचालित है। इनमें लाखों रूपये किराया बकाया है। भवन स्वामी अपना किराया वसूलने के लिए विभागीय अफसरों के साथ प्रशासनिक अधिकारियों को नोटिस दे चुके है। इसीलिए परियोजना विभाग से बजट मांगा गया। परियोजना के विशेषज्ञ वरिष्ठताक्रम में कस्तूरबा भवनों हेतु बावन के लिए 1 लाख भरखनी के लिए 1.80 लाख बिलग्राम के लिए 1.50, हरपालपुर के लिए 1.50, कछौना के लिए 1.80, सांडी के लिए 1.10, माधौगंज के लिए 2.16, सुरसा के लिए 2.16, मल्लावां 2.14, का बजट आ गया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com