Posted on 19 January 2013 by admin
उत्तर प्रदेश सरकार ने फर्रूखाबाद नगर की पेयजल पुनर्गठन योजना के तहत तृतीय किश्त के रूप में 50 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत कर दी है।
यह जानकारी विशेष सचिव नगर विकास श्री प्रकाश सिंह ने दी है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 19 January 2013 by admin
Khwaja Muinnuddin Chishti (KMC) Urdu, Arabi-Farsi University has decided to hold the meeting of selection committee for selection of assistant professors from February 04 next. The very first day on February 4, process will commence for selection of assistant professors in Persian Department. The candidates have been informed by post and through varsity’s website to reach the university’s campus at Hardoi-Sitapur by-pass road, Lucknow at 9:00 AM on February 04 next along with their original certificates and mark-sheets.
Vice Chancellor of the University, Dr. Anis Ansari, gave this information here today.
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 19 January 2013 by admin
प्रदेश में गरीबी उन्मूलन हेतु स्वरोजगार योजना के रूप में स्वर्ण जयन्ती ग्राम स्वरोजगार योजना संचालित की जा रही है। दिसम्बर 2012 तक कुल उपलब्ध धनराशि 536.22 करोड़ रूपये के सापेक्ष 242.70 करोड़ रूपये व्यय करके कुल 186893 स्वरोजगारियों को रोजगार में स्थापित किया गया। इनमें अनुसूचित जाति/जन जाति के 86765 लोग शामिल हैं।
यह जानकारी देते हुए राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री अरविन्द कुमार सिंह गोप ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2012-13 हेतु 531.02 करोड़ रूपये के परिव्यय से 348314 स्वरोजगारियों को लाभान्वित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक स्वरोजगारी को प्रतिमाह 2000 रूपये के ऊपर की आय के सृजन हेतु सक्षम बनाना है। उन्होंने बताया अब इस योजना को पुनर्गठित कर ग्रामीण आजीविका मिशन योजना के नाम से संचालित किया जायेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 19 January 2013 by admin
रबी में उगाई जाने वाली सब्जियों में आलू का प्रमुख स्थान है, जिसमें कीटों/रोगों के प्रकोप के फलस्वरूप उत्पादन प्रभावित होता है। इसलिए यह आवश्यक है कि फसलों की नियमित निगरानी करते रहें कीट/रोग के प्रकोप की स्थिति में तत्काल उनके रोकथाम के उपाय अपनायें। आलू की फसल में लगने वाले प्रमुख कीटों/रोगों माहू एवं कटवर्म कीट, अगेती-पछेती झुलसा, मोजैक रोग प्रमुख है।
कृषि निदेशक श्री डी0 एम0 सिंह से प्राप्त जानकारी के अनुसार आलू के कीटों में कीट पत्तियों एवं तनों का रस चूसकर नुकसान पहुॅंचाता है। यदि कीट का प्रकोप आर्थिक क्षति स्तर 5 प्रतिशत प्रभावित पौधे से अधिक हो तो एजाडिरैक्टिन 0.15 प्रतिशत ई0 सी0-2.5 लीटर, डाईमेथोएट 30 प्रतिशत ई0सी0-1.0 लीटर, मिथाइल-ओ-डिमेटान 25 प्रतिशत ई0 सी0 1.0 लीटर में से किसी एक को प्रति हे0 की दर से 500-600 ली0 पानी में घोल कर छिड़काव करें।
श्री सिंह ने बताया कि कटवर्म भूमिगत कीट है। कीट की सूडि़याॅं रात के समय छोटे-छोटे पौधों को जमीन की सतह से काट देती हैं। कीट के प्रकोप की स्थिति में क्लोरपाइरीफास 20 प्रतिशत ई0सी0 की 1.0 से 1.5 लीटर मात्रा को 600-700 लीटर पानी में घोल कर छिड़काव करना चाहिए। उन्होंने बताया कि आलू की फसल में अगेती/पछेती झुलसा रोग का प्रकोप होने पर पत्तियों पर भूरे एवं काले रंग के धब्बे बनते हैं तथा तीव्र प्रकोप होने पर सम्पूर्ण पौधा झुलस जाता है। रोग के प्रकोप की स्थिति में मैन्कोजेब 75 प्रतिशत डब्ल्यू0पी0-2.0 कि0ग्रा0, जिनेब 75 प्रतिशत डब्ल्यू0पी0-2.5 कि0 ग्रा0 रसायनों में से किसी एक को प्रति हे0 की दर से 600-800 ली0 पानी में घोल कर छिड़काव किया जाये। श्री सिंह ने बताया कि यह रोग विषाणुओं द्वारा फैलता है जिसका प्रमुख वाहक कीट सफेद मक्खी है, जिसकी रोकथाम हेतु रोग ग्रसित पौधों को उखाड़ कर नष्ट कर देना चाहिए। रोग वाहक कीटों को नष्ट करने के लिए डाईमेथोएट 30 प्रतिशत ई0 सी0-1.0 लीटर, फास्फामिडान 40 प्रतिशत एस0एल0-500 मि0ली0 रसायनों में से किसी एक को प्रति हे0 की दर से 600-700 ली0 पानी में घोल कर छिड़काव करें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 19 January 2013 by admin
भारतीय जनता पार्टी द्वारा 21 जनवरी को स्थानीय झूलेलाल मैदान में आयोजित ‘अटल शंखनाद रैली की सफलता को लेेकर पार्टी ने अपनी तैयारियों और तेज कर दी है। पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधानसभा के विधायक कलराज मिश्र ने रैली को सफल बनाने में जुटे पार्टी के पार्षदों, मण्डल अध्यक्षों व प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर उनका उत्साहवर्धन किया। बैठक में विशेष रूप से उपस्थित पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा0 लक्ष्मीकान्त वाजपेई ने पार्टी कार्यकर्ताआंे का आवाह्न किया कि वे पार्टी की रैली को सफल बनाने के लिए अपने प्रयासों को ओर तेज करते हुए बड़ी संख्या मंे लोगों के साथ रैली में पहुंचे।
पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं विधायक कलराज मिश्र ने कार्यकर्ताओं को रैली की सफलता में पूरे मनोयोग से जुड़ने का आवाह्न करते हुए कहा कि यू0पी0ए0 सरकार के भ्रष्टाचार, मंहगाई और सपा सरकार के राज में बढ़ती अनाचार, दुराचार की घटनाओं से आम आदमी आहत है। पार्टी कार्यकर्ताओं को चाहिए जनहित में जुड़ी समस्याओं को लेकर संघर्ष के लिए आगे बढ़ें। उन्होंने कहा कि उ0प्र0 विकास की दौड़ में पिछड़ रहा है। तुष्टिकरण की नीति के चलते जिन सरकारी योजनाओं का लाभ समाज के सभी वर्गों को मिलना चाहिए था उन योजनाओं लाभ सपा सरकार सिर्फ वर्ग विशेष के लोगों को दे रही है। श्री मिश्र ने कहा कि केन्द्र की यू0पी0ए0 सरकार जनता पर बोझ बन गयी है। रोजमर्रा की जरूरत की वस्तुओं के दाम दिनोंदिन बढ़ रहे हंै। कांग्रेस-सपा-बसपा ने मिलकर आमजन को ठगा है।
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा0 लक्ष्मीकान्त वाजपेई ने कहा कि सपा सरकार में उ0प्र0 की जनता खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है। केन्द्र में यू0पी0ए0 सरकार को समर्थन दे रही सपा, बसपा आपस में मिली भगत करके बडे़ पैमाने पर सरकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार करके जन-धन की लूट कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता भाजपा की तरफ आशा भरी निगाहों से टकटकी लगाये देख रही है। ऐसे में हमारा दायित्व बनता है कि आमजन की आवाज को उठायें। डा0 लक्ष्मीकान्त वाजपेई ने कहा कि राजधानी की रैली की सफलता पार्टी कार्यकर्ताओं की मेहनत व परिश्रम से होगी। ऐसे में पार्टी कार्यकर्ताओं को चाहिए कि वे अपने-अपने प्रयासों से अधिक से अधिक से संख्या में लोगों को रैली में शामिल होने के लिए प्रेरित करें।
बैठक में पार्टी के प्रदेश सहमीडिया प्रभारी एवं पूर्व पार्षद दिलीप श्रीवास्तव, नगर अध्यक्ष मनोहर सिंह, पूर्व अध्यक्ष प्रदीप भार्गव, मान सिंह, मनीष शुक्ला, पार्षद राकेश सिंह, देवेन्द्र वर्मा, दिनेश यादव, अखिलेश गिरि, मण्डल अध्यक्ष देवजीत पाण्डेय, रामचन्द्र चैरसिया, अरूण तिवारी, संजय सिंह राठौर, भृगुनाथ शुक्ला, राजेश सिंह गब्बर, रामकुमार वर्मा, तारावती शुक्ला सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 19 January 2013 by admin
ऽ अगले एक अरब ग्राहकों को सूचना और इंटरनेट से जोड़ने की रणनीति को हकीकत में बदलने के लिए नोकिया 114 पेश
ऽ नोकिया की अनोखी ईजी स्वैप टेकनोलाॅजी के कारण उपभोक्ता फोन को बिना बंद किए एक सिम से दूसरे सिम में जाने में समर्थ
नोकिया इंडिया ने आज नोकिया 114 बाजार में उतारा क्योंकि यह अगले एक अरब ग्राहकों को इंटरनेट से जोड़ने की रणनीति पर अमल करने में जी-जान से जुटा है। यह युवा वर्ग और हाइपर सोशल उपभोक्ताओं को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है जो फास्ट और किफायती आॅनलाइन अनुभव का आनंद लेना चाहते हैं। यह फोन नए, क्लाउड-एक्सेलरेटिड नोकिया एक्सप्रेस ब्राउजर के साथ उपलब्ध है इसलिए आप 85 प्रतिशत ज्यादा असरदार मोबाइल ब्राउजिंग का आनंद ले सकते हैं।
नोकिया 114 होम स्क्रीन से सीधे फेसबुक और ट्विटर एक्सेस करने की सुविधा के साथ समूचे सोशल नेटवर्क से संवाद करने के लिए बेहतरीन फोन है। यह डिवाइस स्टाइलिश, मेटालिक की मैट के साथ आता है जिसमें आसानी से टाइपिंग के लिए काफी जगह है। नोकिया 114 की कीमत 2,549/- रुपये है।
नोकिया 114 को बाजार में उतारने के अवसर पर नोकिया इंडिया के सेल्स निदेशक वी. रामनाथ ने कहा, ” नया नोकिया 114 ऐसो हाइपर-सोशल ग्राहकों को शानदार और किफायती ब्राउजिंग अनुभव देता है जो चुटकी बजाते ही फेसबुक और ट्विटर एक्सेस करना चाहते हैं तथा इसके साथ ही चलते-फिरते भी इंटरनेट से कनेक्ट रहना चाहते हैं। यह अनोखा डिवाइस नोकिया एक्सप्रेस ब्राउजर के कारण ज्यादा तेज इंटरनेट एक्सेस के जरिए 24-7 कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। इसलिए इस कीमत पर भी आप बेहतरीन इंटरनेट अनुभव का लुत्फ उठा सकते हैं। ”
दिन-रात मनोरंजन के लिए उत्तम
ऽ नोकिया 114 की बैटरी ज्यादा लंबे समय तक चलती है। यह 10 घंटे तक काम करती है और लगभग एक महीने का स्टैंडबाई समय है। इसका मतलब है कि उपभोक्ता दिन पर कनेक्ट रहकर मनोरंजन का लुत्फ ले सकते हैं।
ऽ इस डिवाइस में अपलोडिंग कंटेंट के दौरान बहुत कम डाटा खपत के साथ सोशल नेटवर्किंग के लिए श्रेष्ठ कैमरा भी उपलब्ध है। यह शार्प और क्लीयर पिक्चर लेने में सक्षम है और 32 जीबी बाहरी मेमॅरी तक सपोर्ट करता है जो 90,000 से अधिक पिक्चर या 6000 गाने स्टोर करने के लिए काफी है। इसका उन्नत कैमरा यूजर्स को दोस्तों के फोटो खींचने और इन्हें पर्सनलाइज्ड कंटैक्ट लिस्ट के लिए इस्तेमाल करने या सोशल नेटवर्क और ब्लूटूथ के जरिए शेयर करने की सुविधा देता है।
ऽ उपभोक्ता अपने पसंदीदा रेडियो स्टेशन का भी आनंद ले सकते हैं और ब्लूटूथ के जरिए अपने पसंदीदा कंटेंट को दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हैं।
ऽ नोकिया 114 में शब्दकोश, डिजिटल क्लाॅक, आॅडियो रिकार्डर और कैलकुलेटर जैसी निजी जानकारी की व्यवस्था के साथ प्री-लोडेड खूबियां भी हैं। यही नहीं इसमें नोकिया स्टोर के जरिए कई दिलचस्प गेम्स और एप्लिकेशन्स का आनंद भी लिया जा सकता है।
ड्युअल सिम क्षमता
नोकिया 114 ड्युअल सिम फोन है जिसमें नोकिया की अनोखी और उद्योग की अग्रणी ईजी स्वैप टेकनोलाॅजी की खूबी मौजूद है। इसलिए उपभोक्ता बैटरी निकाले बिना या फोन को बंद किए बिना चुटकियों में एक सिम से दूसरे सिम में जा सकते हैं। ईजी स्वैप टेकनोलाॅजी पांच अलग-अलग सिम कार्ड तक पर्सनलाइज और याद रख सकती है और उपभोक्ता का अपने मोबाइल बिल पर पूरा नियंत्रण रहता है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 19 January 2013 by admin
पुराने लखनऊ में एक समुदाय के दो वर्गों के बीच हुए विवाद मंे घायल जो कि मेडिकल काॅलेज के ट्रामा सेन्टर में भर्ती हैं का हालचाल लेने हेतु उत्तर प्रदेश कांग्र्रेस अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल खत्री जी, सांसद के निर्देश पर आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी चिकित्सा प्रकोष्ठ के चेयरमैन डाॅ0 जियाराम वर्मा के नेतृत्व में चिकित्सकों के एक दल ने किंग्स जाॅर्ज मेडिकल विश्वविद्यालय के ट्रामा सेन्टर पहुंचकर उनका कुशलक्षेम लिया और उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।
डाॅ0 जियाराम वर्मा ने ट्रामा सेन्टर से लौटकर बताया कि सबसे दुखद यह रहा कि गंभीर रूप से घायल वजीरगंज के गौस नगर निवासी श्री वेद प्रकाश यादव की आज मृत्यु हो गयी। यह दल स्व0 यादव के घर भी गया तथा शोक संतत्प परिजनों को ढांढस बधाया। कांग्रेसजनों ने स्व0 यादव की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
डाॅ0 जियाराम वर्मा के नेतृत्व में गये इस दल में प्रदेश कांग्रेस कमेटी चिकित्सा प्रकोष्ठ के को-चेयरमैन डाॅ0 पी.के. त्यागी, संयोजक श्री डाॅ0 एन.जैदी, लखनऊ शहर अध्यक्ष डाॅ0 अरशद, श्री शशिकान्त चैबे, इन्द्रजीत आदि शामिल थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 19 January 2013 by admin
समाजवादी पार्टी की कार्यसमिति की बैठक सिर्फ और सिर्फ राज्य सरकार की विफलता और प्रदेश की जनता को एक बार फिर गुमराह करने में ही सीमित रह गयी है।
समाजवादी पार्टी द्वारा कल प्रदेश के राजनैतिक हालात पर चिंतन के लिए बुलायी गयी कार्यसमिति की बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव द्वारा प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर विफलता, चुनाव के दौरान घोषणा पत्र में किये गये वादों को अब तक पूरा न कर पाने तथा एक बार फिर सपा कार्यकर्ताओं, विधायकों एवं मंत्रियांे को अनुशासन का पाठ पढ़ाने एवं राज्य सरकार मंे व्याप्त भ्रष्टाचार को दूर करने के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जी के कार्यक्रम प्रभारी तथा पूर्व एम.एल.सी. श्री हरीश बाजपेयी ने कहा कि एक ओर जहां सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष खुद ही अपने बयानों से बार-बार प्रदेश सरकार की विफलता स्वीकार करते हैं और सरकार की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगाते हुए पूरी सरकार को कठघरे में खड़ा करतें हैं और इसके बाद बार-बार मुख्यमंत्री जी द्वारा सफाई देना हास्यप्रद ही नहीं बल्कि एक गंभीर मामला है।
श्री बाजपेयी ने कहा कि प्रदेश की जनता वर्तमान सरकार से विकास चाहती है, भयमुक्त माहौल, छात्रों की अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य के सम्बन्ध में केन्द्र सरकार द्वारा चलायी गयी योजनाओं का तत्काल क्रियान्वयन चाहती है, न कि रोज समाजवादी पार्टी का हर मोर्चे पर विफल होने का रोना।
श्री बाजपेयी ने कहा कि कई बार राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदेश सरकार एवं प्रदेश के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को अगाह कर चुकें हैं, फिर भी कार्यप्रणाली में सुधार न होता देख बार-बार आगाह करने का ढोंग कर प्रदेश सरकार की विफलताओं पर पर्दा डालने का प्रयास करते हैं, जिसको उत्तर प्रदेश की जनता पूरी तरह से जान चुकी है। पार्टी कार्यकर्ताओं के नाम पर जनता को भ्रमित करने का कार्य बंद करें, क्योंकि लगातार सरकार अपनी विश्वसनीयता खोती जा रही है।
श्री बाजपेयी ने कहा कि बजट में मात्र दो माह बचे हैं लेकिन केन्द्र सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं में जो धन उपलब्ध कराया गया है, उसमें प्रदेश सरकार द्वारा आधा भी खर्च नहीं किया गया है, जो कि प्रदेश सरकार की विकास के प्रति की जा रही लापरवाही को दर्शाता है।
श्री बाजपेयी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी यह मांग करती है कि प्रदेश सरकार/समाजवादी पार्टी के नेताओं को अपने चुनाव घोषणा पत्र में जनता से किये गये वादों के प्रति श्वेत पत्र जारी करके पूरी जानकारी उपलब्ध करानी चाहिए, जिससे कि जनता यह जान सके कि जिस विश्वास के तहत इस पार्टी को जिम्मेदारी सौंपी थी, उस पर उसे धोखा ही धोखा मिला है, इसका हिसाब आगामी 2014 में होने संसदीय चुनाव मंे जनता लेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 19 January 2013 by admin
राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेष अध्यक्ष मुन्ना सिंह चैहान ने सरकार को घेरते हुये कहा कि सपा सरकार सत्ता में आते ही इसके पदाधिकारी कार्यकर्ता, मंत्री, विधायक लोकतंत्र का गला घोट देंते हैं इसका ताजा मिसाल बिजनौर के जिला पंचायत के वोटरों को जोर जबरदस्ती करते हुये चुनाव के पहले सपा के गुण्डे माफिया व अपराधी उठा ले गये। राष्ट्रीय लोकदल इस घटना की घोर निंन्दा करता है। इस घटना ने सरकार की नीति और नियत पर सवाल खड़ा कर दिया है।
श्री चैहान ने प्रदेष चुनाव आयुक्त से इस घटना से षिकायत कर तत्काल जांच की मांग की साथ ही साथ बिजनौर के जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को आगाह करते हुये कहा कि वह संविधान के दायरे में रहकर कार्य करें न कि सपा के कार्यकर्ताओं की तरह।
उन्होेंने आगे बताया कि बिजनौर जिला कलेक्ट्रेट पर इस अलोकतांत्रिक घटना को लेकर राष्ट्रीय लोकदल के पूर्व सांसद व पष्चिमी उ0प्र0 के अध्यक्ष मुंषीराम पाल ने अपने सैकड़ों साथियों के साथ धरने पर बैठकर इस अलोकतांत्रिक घटना की जांच की मांग सरकार से कर रहे हैं साथ ही साथ भारतीय जनता पार्टी, काॅग्रेस पार्टी, किसान यूनियन के कार्यकर्ता, जिलाधिकारी पर दबाव बनाकर वोटरों को मुक्त कराने की गुहार लगा रहे हैं।
श्री चैहान ने राज्यपाल से गुहार लगायी है कि बिजनौर की घटना को संज्ञान में लेते हुये तत्काल बिजनौर के जिला पंचायत के वोटरों को सपा के गुण्डों व माफियाओं से मुक्त कराने का सरकार को आदेष दे वरना राष्ट्रीय लोकदल अपने कार्यकर्ताओं के साथ सड़क पर उतरने के लिए बाध्य होगा।
यह जानकारी प्रदेष प्रवक्ता प्रो0 के0के0 त्रिपाठी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में दी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com